PM Kisan Mandhan Yojana: जमा करें 55 रुपए हर महीनें, साल के आखिर में मिलेगा 36000, जानिए इस स्कीम के फायदे

PM Kisan Mandhan Yojana: हमारे देश की सरकार देश के किसानों का कल्याण करने के लिए और उन्हें कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत करती है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत सरकार ने की है। इस योजना को पीएम किसान मानधन योजना कहा जाता है। इसके अंतर्गत किसान प्रत्येक माह एक छोटी सी राशि का निवेश करके बाद में अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आईये आपको पीएम किसान मानधन योजना के विषय में सभी जानकारी देते हैं। यदि आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

PM Kisan Mandhan Yojana:
PM Kisan Mandhan Yojana: जमा करें 55 रुपए हर महीनें, साल के आखिर में मिलेगा 36000, जानिए इस स्कीम के फायदे

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

क्या है PM Kisan Mandhan Yojana

सरकारी कर्मचारी को सेवानिवृति या 60 वर्ष के बाद पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन अब यह सुविधा देश के किसानों के लिए भी शुरू की गयी है। जी हाँ, हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने देश के किसानो के लिए पीएम मानधन योजना की शुरुआत की है। जिसे पीएम किसान पेंशन योजना भी कहा जाता है। इस योजना की शुरुआत सरकार ने काफी पहले कर दी थी। पहले इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6000 रूपये मिलते थे। जो कि 2-2 हजार की तीन किश्तों में मिलते थे। लेकिन अब किसान इस योजना में सलाना 36 हजार तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

55 रूपये के निवेश में पाएं 36 हजार रूपये सालाना

पीएम किसान मानधन योजना एक पेंशन योजना है। जिसके अंतर्गत आप प्रत्येक माह 55 रूपये का निवेश कर सकते हैं। और 60 वर्ष के बाद आपको प्रति माह 3 हजार रूपये की पेंशन प्राप्त होगी। अर्थात आप प्रति माह 55 रूपये का निवेश करके सालाना 36 हजार रूपये तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जो कि वृद्धावस्था में आपकी आर्थिक मदद के रूप में प्राप्त होगी।

उम्र के हिसाब से जमा करनी होगी किश्त

इस योजना के अंतर्गत आपको अपनी उम्र के अनुसार ही इसमें निवेश करना होगा। इस योजना में आप 18 से 40 वर्ष तक की उम्र तक ही निवेश कर सकते हैं। आईये आपको बताते हैं कि कितनी आयु में कितनी धनराशि का निवेश करना चाहिए।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • यदि आप 18 से 29 वर्ष की उम्र में निवेश कर रहे हैं तो आपको 55-109 रुपए के बीच में निवेश करना होगा।
  • यदि आप 30 से 39 वर्ष की उम्र में निवेश करते हैं तो आपको 110 से 199 रूपये के बीच में निवेश करना होगा।
  • और अगर आप 40 वर्ष की आयु में इस योजना में निवेश कर रहे हैं तो आपको 200 रूपये का निवेश करना होगा।

यह भी जाने :- पीएम किसान FPO योजना 2023

PM Kisan Mandhan Yojana में मिलने वाले फायदे

इस योजना के अंतर्गत कई तरह के फायदे हैं, आईये आपको इसमें मिलने वाले कुछ लाभ की जानकारी देते हैं।

  • इसके अंतर्गत आप 18 से 40 वर्ष तक निवेश कर सकते हैं।
  • इसमें आप छोटी सी राशि निवेश करके अच्छी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं
  • इसमें आप 55 से 200 रूपये तक का निवेश कर सकते हैं।
  • इस योजना में निवेश करने पर आपको सालाना 36 हजार रूपये तक की पेंशन प्राप्त होगी।
  • इससे आपको वृद्धावस्था में आर्थिक सहायता प्राप्त होगी, जिससे आप अपना जीवन आसानी से यापन कर सकते हैं।

PMKVY के तहत आयु के अनुसार मासिक योगदान राशि

सीरियल नंबरआवेदक किसान की उम्रप्रतिमहिने प्रीमियम भुगतान राशि
118 साल55 रुपये/महीने
219 साल58 रुपये/महीने
320 साल61 रुपये/महीने
421 साल64 रुपये/महीने
522 साल68 रुपये/महीने
623 साल72 रुपये/महीने
724 साल76 रुपये/महीने
825 साल80 रुपये/महीने
926 साल85 रुपये/महीने
1027 साल90 रुपये/महीने
1128 साल95 रुपये/महीने
1229 साल100 रुपये/महीने
1330 साल105 रुपये/महीने
1431 साल110 रुपये/महीने
1532 साल120 रुपये/महीने
1633 साल130 रुपये/महीने
1734 साल140 रुपये/महीने
1835 साल150 रुपये/महीने
1936 साल160 रुपये/महीने
2037 साल170 रुपये/महीने
2138 साल180 रुपये/महीने
2239 साल190 रुपये/महीने
2340 साल200 रुपये/महीने

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए हमने यहाँ कुछ स्टेप्स दिए हुए है। जिनको फॉलो करने से आप भी इसमे आवेदन कर सकेंगे।

  • सबसे पहले तो आप सभी को अपने नजदीकी CSC सेंटर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को VLE को देना होगा। उसके बाद आपको एक निश्चित धनराशि का भुगतान करना होगा।
  • उसके बाद VLE आपके आवेदन पत्र को आपके आधार कार्ड से जोड़ देगा।
  • फिर VLE उसमे आपके बैंक का विवरण एवं आपकी कुछ आवश्यक जानकारी को भरेगा।
  • जिसके बाद सब्सक्रइबर की आयु के अनुसार देय मासिक अंशदान की ऑटो गणना की जाएगी |
  • उसके बाद आपके नामांकन सहित ऑटो डेबिट जनादेश प्रपत्र मुद्रित किया जायेगा। इसके बाद उसपर आपके हस्ताक्षर करवाए जायेंगे।
  • उसके बाद VLE उस फॉर्म को स्कैन कर अपलोड कर देगा।
  • फिर किसान पेंशन खता संख्या उत्पन्न की जाएगी |और किसान कार्ड मुद्रित किया जायेगा।

PM Kisan Mandhan Yojana से सम्बंधित प्रश्न

क्या है पीएम किसान मानधन योजना

आप सभी जानते हैं कि एक सरकारी कर्मचारी को सेवानिवृति या 60 वर्ष के बाद पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन अब यह सुविधा देश के किसानों के लिए भी शुरू की गयी है। जी हाँ, हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने देश के किसानो के लिए पीएम मानधन योजना की शुरुआत की है।

अगर व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच है। तो उसको कितने रुपये का निवेश करना होगा ?

यदि आप 18 से 29 वर्ष की उम्र में निवेश कर रहे हैं तो आपको 55-109 रुपए के बीच में निवेश करना होगा।

इस योजना में निवेश करने के लिए कितनी आयु होनी आवश्यक है ?

इस योजना में निवेश करने के लिए व्यक्ति की आयु 18 से 40 वर्ष होनी अनिवार्य है।

इस योजना में 40 वर्ष की आयु के लोगो को कितना निवेश करना होगा ?

इस योजना में 40 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति को 200 रुपये का निवेश करना होगा।

Leave a Comment