प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। पीएम किसान योजना की 14 वीं क़िस्त अप्रैल -जुलाई में सभी किसानों को भेजी जाएगी, किन्तु निरंतर पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का KYC करवाना अनिवार्य है, प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि में रजिस्टर्ड किसान ऑनलाइन या कॉमन सर्विस सर्विस सेंटर के माध्यम से ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी कर सकते है। वर्तमान में पूरे देश में योजना के 12 करोड़ से भी अधिक लाभार्थी है।
ई-केवाईसी होगा अनिवार्य
केंद्र द्वारा पात्र किसानो की पहचान के लिए अब PM Kisan eKYC को अनिवार्य कर दिया गया है। बीच में सरकार द्वारा इसे कुछ समय के लिए होल्ड किया गया था परन्तु अब सरकार द्वारा सभी किसानो को अपने पीएम किसान अकाउंट की ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिये गये है। जो भी किसान निर्धारित समय तक ये काम पूरा नहीं करेंगे उन्हें सरकार द्वारा योजना के तहत मिलने वाली 11वीं क़िस्त का लाभ नहीं मिलेगा। किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए किसानो को जल्द से जल्द ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक है।
Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
ऐसे पूरा करे ई-केवाईसी प्रक्रिया
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जायें।
- होमपेज पर दायीं साइड में आपको फार्मर कार्नर में ई-केवाईसी (eKYC) का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज पर आपको सभी मांगी गयी जानकारी दर्ज करनी होंगी।
- इसके बाद अन्य फॉर्मलिटीज पूरी करके आप इसे सबमिट कर दे।
- इस तरह से आप ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरी कर सकते है।
जल्द जारी की जाएगी 11वीं क़िस्त
केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि की 14वीं क़िस्त जारी की जाएगी। फ़रवरी 2023 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा योजना की 13वीं क़िस्त किसानो के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गयी थी ऐसे में अप्रैल-जुलाई माह में पहले हफ्ते में केंद्र द्वारा किसानो के अकाउंट में 14 वीं क़िस्त के पैसे ट्रांसफर किये जा सकते है। गौरतलब है की पीएम किसान निधि के तहत केंद्र सरकार द्वारा पात्र किसानो के बैंक अकाउंट में हर वर्ष 6000 रुपए की आर्थिक सहायता भेजी जाती है जो की 3 समान किस्तों में भेजी जाती है। केंद्र द्वारा योजना की 14 वीं क़िस्त को ट्रांसफर करने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी की जा चुकी है ऐसे में जल्द ही किसानो को खुशखबरी मिल सकती है।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं