PFMS की Full Form क्या है? Check Your Payment Status 2023

PFMS Full Form :- PFMS को योजना आयोग की एक केंद्र योजना के रूप में 2009 के दौरान पेश किया गया था। इसकी शुरुवात इन 4 राज्यों मिजोरम, पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश में 4 योजनाओं जैसे NRHM, SSA, MGNREGS, PMGSY के लिए वर्ष 2008-09 में योजना आयोग की केंद्रीय योजना के रूप में प्रायोगिक तौर पर की गई थी। PFMS एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जो की वेब आधारित है, जिसे वित्त मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित और विकसित किया गया है। पहले PFMS को Central Plan Schemes Monitoring System (CPSMS) कहा जाता था।

PFMS की Full Form क्या है? Check Your Payment Status
PFMS की Full Form क्या है? Check Your Payment Status

कोई भी नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा दी गई राशि चेक कर सकता है। सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली की सुविधा को इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान किया जाएगा। इस पोर्टल द्वारा वित्तीय तथा लेखो गतिविधियों के डिजिटलीकरण को प्राप्त किया जाएगा। PFMS क्या है? इसके क्या लाभ है, और PFMS की ऑनलाइन पेमेंट स्टेटस को चेक कैसे करे ? ये सब जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी पढ़े

प्रिवेंशन ऑफ़ डैमेज पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट क्या है | PDPP Act in hindi

एक देश एक राशन कार्ड योजना: ऑनलाइन आवेदन, One Nation One Ration Card

PFMS की Full Form

PFMS की फुल फॉर्म PUBLIC FINANCIAL MANAGEMENT SYSTEM (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा) है।

आर्टिकल का नाम PFMS की फुलफॉर्म क्या है
PFMS की फुल फॉर्म PUBLIC FINANCIAL MANAGEMENT SYSTEM
PFMS का पूर्व नाम CPSMS (CENTRAL PLAN SCHEME MONITORING SYSTEM)
उद्देश्य पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकतें है
पेमेंट स्टेटस चेक करने का माध्यम ऑनलाइन
सम्बंधित विभाग वित्त मंत्रालय
PFMS पोर्टल की शुरुवात 2009
योजना की शुरुवात 2016
आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in

PFMS (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा) के लाभ

PFMS (PUBLIC FINANCIAL MANAGEMENT SYSTEM ) के लाभ क्या है , क्या सुविधा प्राप्त की जा सकती है ये सब नीचे लेख में दिया गया है।

  • नागरिकों को PFMS के माध्यम से सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी।
  • उपयोगकर्ता के बैंक खाते में इसके माध्यम से पैसे डाले जाएंगे।
  • ऑनलाइन सुविधा मिलने से अब लोगों का कीमती समय बचेगा।
  • अब PFMS पोर्टल के माध्यम से देश का कोई भी व्यक्ति अब घर बैठे ऑनलाइन अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकता है।
  • नागरिकों को किसी भी दफ्तर के अब चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • सभी डाटा ऑनलाइन होने से भ्रष्टाचार में कमी आएगी।
  • ऑनलाइन होने से अब कामों में पारदर्शिता आएगी।
  • सरकारी योजनाओं का लाभ अब PFMS योजना की सहायता से तुरंत मिलेगा जिससे समय पर लोगों को लाभ प्राप्त होगा।
  • इस सिस्टम का इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम पर आधारित होने की वजह से हर प्रकार की धोखेबाज़ी से बचा जा सकेगा।
  • DBT (DIRECT BANK TRANSFER) के तहत उपयोगकर्ता के बैंक खाते में धनराशि का लाभ प्रदान किया जाता है।

PFMS से मिलने वाली सब्सिडी

PFMS के माध्यम से भारत सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभ को नागरिकों के बैंक खाते जाता है। PFMS द्वारा मिलने वाली धनराशि का लाभ किस योजना के माध्यम से लिया जाता है, आइये जानते है-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
  • वृद्धा पेंशन योजना का पैसा
  • किसान को दिए जाने वाले कर्जमाफी के पैसे
  • छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति (SCHOLARSHIP)
  • MNREGA के तहत काम करने वाले श्रमिकों / मजदूरों का पैसा
  • गैस सिलिंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ
  • सरकार द्वारा समय-समय पर चलाई जा रही योजनाओं का धन लाभ

PFMS पेमेंट स्टेटस 2023 कैसे चेक करे।

PFMS की ऑनलाइन पेमेंट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया को बड़ी ही आसानी से PFMS की सहायता से चेक किया जा सकता है क्योकि PFMS एक तरह का यूजर जनरेटेड सॉफ्टवेर है। नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से नागरिक आराम से अपना ऑनलाइन पेमेंट स्टेटस चेक कर सकतें है ।

  • सबसे पहले नागरिकों को अपना पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए PFMS (PUBLIC FINANCIAL MANAGEMENT SYSTEM) की आधकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया है।
PFMS Full Form
  • अब होम पेज पर आपको KNOW YOUR PAYMENTS के विकल्प का चयन करना है।
PFMS Full Form
  • KNOW YOUR PAYMENTS पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जोकि नीचे फोटो में दिखाया गया है।
  • अब आपसे इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, कन्फर्म अकाउंट नंबर, वर्ड वेरिफिकेशन (कॅप्टचा कोड) दर्ज करना होगा।
  • अब इसके बाद send otp on registered mobile number के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp आएगा उसको दर्ज करके प्रक्रिया को पूरा करें।

PFMS पर NSP पेमेंट कैसे ट्रैक करें ?

PFMS पर अपना NSP पेमेंट ट्रैक करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • NSP पेमेंट ट्रैक करने के लिए सबसे पहले आपको PFMS की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा।
  • अब होम पेज पर आपको TRACK NSP PAYMENTS वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको एक फॉर्म मिलेगा जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है।
  • अब इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, NSP एप्लीकेशन ID, वर्ड वेरिफिकेशन (कॅप्टचा कोड ) को सही से दर्ज करना होगा।
  • अब आपको इसके बाद SEARCH के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सर्च करने के बाद अब आपके सामने NSP PAYMENT का पूरा विवरण आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • बस इन्ही कुछ स्टेप्स से NSP PAYMENT चेक करने की आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

PFMS Full Form से जुड़े कुछ जरुरी प्रश्न

PFMS की फुल फॉर्म क्या है ?

PFMS की फुल फॉर्म है PUBLIC FINANCIAL MANAGEMENT SYSTEM .

PFMS का हिंदी नाम क्या है ?

PFMS को हिंदी में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा कहते है।

PFMS क्या है ?

PFMS एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जो की वेब आधारित है , जिसे वित्त मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित और विकसित किया गया है। पहले PFMS को Central Plan Schemes Monitoring System (CPSMS) कहा जाता था।

PFMS पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

pfms पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक पूरी प्रक्रिया ऊपर लेख में दी गई है।

PFMS की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

PFMS की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in है।

हेल्पलाइन नंबर

PFMS से जुडी सभी जानकारी ऊपर लेख में प्रदान की गई है , इसके आलावा जानकारी या शिकायत से जुडी कोई भी दिक्कत आती है तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर 1800 118 111 पर संपर्क कर सकतें हैं।

Leave a Comment