Paparazzi meaning in Hindi : क्या है पैपराजी का मतलब, पैपराजी कौन हैं?

अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को देखना तो हर किसी को पसंद होता है। आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है। आप सभी ने कई बार कुछ सेलिब्रिटी की कुछ फोटो या फिर वीडियो वायरल होते हुए देखि होगी।

तो दोस्तों क्या आप सभी यह जानते है की इस प्रकार की फोटो व वीडियो को किसके द्वारा खींची जाती है। अगर नहीं तो आप सभी को बता दे की इस प्रकार की फोटो या फिर वीडियो को पैपराजी के नाम से जाना जाता है।

तो दोस्तो अब आप सभी यह सोच रहे होंगे की यह Paparazzi meaning in Hindi क्या होता है। तो दोस्तो क्या आप इनके बारे में नहीं जानते है। अगर नहीं तो आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

Paparazzi meaning in Hindi :
Paparazzi meaning in Hindi

क्योंकि आज हम आप सभी को इस लेख के जरिये Paparazzi के बारे में बहुत सी जानकारी प्रदान करने वाले है जैसे की – Paparazzi meaning in Hindi क्या होती है और क्या है पैपराजी का मतलब और पैपराजी कौन होते है और पेपराजी बनने के लिए क्या करना पढता है।

तो क्या आप भी इसके बारे में इस प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है अगर हाँ। तो उसके लिए आप सभी को हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि इस लेख में ही हमने इससे सम्बंधित जानकारी के बारे में बताया हुआ है।

जिसको पढ़ने से ही आप इसके बारे में जान सकोगे। तो दोस्तों इसलिए कृपया करके हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

इंटरनेट का उपयोग तो लगभग सभी करते है। आप सभी ने इंटरनेट पर ऐसे बहुत से शब्द देखे होंगे जिनका अर्थ और फुल फॉर्म आपको पता नहीं होगा। ऐसा ही एक शब्द है LMAO तो क्या आप इसकी फुल फॉर्म जानते है ?

Paparazzi meaning in Hindi | पैपराजी का अर्थ हिंदी में

तो दोस्तों अब हम आप सभी को यहाँ पर पेपराजी के अर्थ के बारे में बताने वाले है। तो अगर आप भी इसका अर्थ जानना चाहते है तो कृपया दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़िए।

पैपराजी का अर्थ कुछ इस प्रकार है –

  • Paparazzi meaning in Hindiस्वतंत्र मीडिया
  • Paparazzi meaning in Englishindependent media

क्या है पैपराजी का मतलब ?

तो दोस्तों आप सभी को यह बतादे की पेपराजी को independent media या फिर photographer कहते है। जिसको हिंदी में स्वतंत्र मीडिया के नाम से भी जाना जाता है। तो दोस्तों आप सभी को यह बता दे की Paparazzi उन लोगो को कहा जाता है।

जो की स्वंतंत्र फोटोग्राफर होते है। यह वही लोग होते है जो की सेलिब्रिटीज के आसपास घुमते रहते है और सेलिब्रिटीज की फोटो व वीडियो को शूट करते है और उसके बाद यह सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर उन वीडियो व फोटो को वायरल कर देते है।

आपको यह भी बतादे की कई बार तो यह ख़ुफ़िया तरीके से भी कुछ सेलिब्रिटीज की फोटो या वीडियो को शूट कर लेते है। आपको यह भी बता दे की जिस प्रकार से पत्रकारों को बहुत सी चीजों पर पाबंधी होती उस प्रकार की पाबंधी इन पैपराजी को नहीं होती है। यह पूर्ण रूप से स्वतंत्र होते है।

यह लोग कई बार सेलिब्रिटीज की फोटो को क्लिक करके उन पर आर्टिकल भी लिखते और उनको सोशल मीडिया के जरिये वायरल कर देते है। सिर्फ इन्ही के जरिये हम सभी लोगो को हमारे पसंदीदा सेलिब्रिटी को अलग अलग रूप में देखने का मौका मिलता है।

पैपराजी को घुसपैठिया के नाम से भी जाना जाता है ?

तो दोस्तों आप सभी को यह भी बता दे की पैपराजी को कई बार लोग घुसपैठिया के नाम से भी जानते है जिसके पीछे भी कारणहै जो की कुछ इस प्रकार है – इसका कारण यह है की कई बार यह लोग बड़े ही ख़ुफ़िया तरीके से किसी भी सेलिब्रिटी की फोटो क्लीक कर लेते है।

उसके साथ साथ यह कई बार मॉल, मूवी थिएटर फिल्म सिटी, व एयरपोर्ट जैसी कई जगहों पर तैनात रहते है क्योंकि अधिकतर सेलिब्रिटी करि बार ऐसे ही स्थानों पर देखने को मिलते है इसलिए यह लोग वही पर खड़े रहते है।

क्योंकि पैपराजी सेलिब्रिटी की निजी ज़िन्दगी में घुसपैठ करते है इसलिए इनको घुसपैठिया के नाम से भी जाना जाता है। आप सभी को यह भी बता दे की अगर कोई सेलिब्रिटी इन लोगो को देख ले तो वह सेलिब्रिटी भी इन लोगो को देखकर इग्नोर नहीं कर सकते है। क्योंकि सेलिब्रिटीज को भी इनकी वजह से कई बार काफी फायदा भी होता है।

क्योंकि यह लोग जो भी फोटो खींचते है वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी होती है। इसलिए कोई भी सेलिब्रिटी इन लोगो को इग्नोर नहीं करते है।

Paparazzi meaning in Hindi से सम्बंधित प्रश्न

Paparazzi meaning in Hindi क्या होता है ?

पैपराजी का अर्थ कुछ इस प्रकार है –
Paparazzi meaning in Hindiस्वतंत्र मीडिया
Paparazzi meaning in Englishindependent media

पैपराजी किसे कहते हैं ?

तो दोस्तों आप सभी को यह बता दे की Paparazzi उन लोगो को कहा जाता है जो की स्वंतंत्र फोटोग्राफर होते है। यह वही लोग होते है जो की सेलिब्रिटीज के आसपास घुमते रहते है और सेलिब्रिटीज की फोटो व वीडियो को शूट करते है और उसके बाद यह सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर उन वीडियो व फोटो को वायरल कर देते है।

क्या पैपराजी का काम आसान काम होता है ?

तो दोस्तों आप सभी को यह बतादे की पैपराजी का काम बिलकुल भी आसान नहीं होता है। क्योंकि कई बार इन लोगो को रात भर व बारिश कड़ी धुप और ठण्ड में केवल सेलिब्रिटीज की कुछ झलक के लिए खड़े रहना पढता है।

पैपराजी को और किस नाम से जाना जाता है ?

पैपराजी को घुसपैठिया के नाम से भी जाना जाता है।

Leave a Comment

Join Telegram