पैन कार्ड एक बहुत जरूरी दस्तावेज है पैन कार्ड आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर कार्य करता है। पैन कार्ड के प्रयोग अनेक जगह पर किया जाता है। जैसे- बैंक्स में हाई रेट्स की ज्वैलरी लेने में अकाउंट ओपन कराने में ,शेयर मार्केट में एफडी में बैंक्स लोन में इसकी आवश्यकता होती है। गाडी को खरीदने या सेल करने के लिए पेन कार्ड की जरूरत होती है। पैन कार्ड का अधिकतम प्रयोग टैक्स पे करने के लिए किया जाता हैं। पैन कार्ड को टिन एनएसडीएल और यूटीटीएसएल के द्वारा नागरिको को जारी करवाया जाता है। आज हम आपको टिन एनएसडीएल और यूटीटीएसएल का पैन कार्ड कस्टमर केयर न० (PAN Card Customer Care Number) के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है।
पैन कार्ड (PAN Card) कैसे बनायें
अगर आपके पैन कार्ड से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है आसानी से कर सके। अगर आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
यूटीआईएसएल – एनएसडीएल क्या है
यूटीआई और एनएसडीएल के माध्यम से पैन कार्ड जारी करवाये जाते है एनएसडीएल का हेड आफिस पुणे में है और यूटीआईएसएल का हेड आफिस मुंबई में है। पैन कार्ड वेरिफिकेशन यूटीआईआईएसएल के माध्यम से भी किया जाता है।
पैन कार्ड कस्टमर केयर न० (PAN Card Customer Care Number)
पैन कार्ड कस्टमर केयर न० (PAN Card Customer Care Number) 020 27218080 है। एनएसडीएल की ऑफिसियल साइट www.tin.nsdl.com है, एनएसडीएल की इमेल आईडी [email protected] है एनएसडीएल का कोरोना की महामारी बढ़ते क्रम में देखकर कस्टमर केयर सर्विसेस बंद की गयी थी हाल ही में एनएसडीएल में कस्टमर केयर सर्विस उपलब्ध नहीं है।
अपने आस -पास के पैन कार्ड सेंटर का पता कैसे करें
- अपने नजदीकी पैन सेंटर की जानकारी प्राप्त करने के लिए पहले आपको एनएसडीएल की ऑफिसियल साइट में जाना होगा।
- पेन सेंटर की जानकारी चैक करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- आपके स्क्रीन पर होम पेज ओपन हो जायेगा आपकी स्क्रीन पर पिन कोड स्टेट सिटी का ऑप्शन आयेगा आप पिन कोड़ ,स्टेट सिटी के जरिये पैन सेंटर चैक कर सकते है।
- अब आप अपने स्टेट का डिस्ट्रिक का नाम सेलेक्ट करे जैसे ही आप स्टेट डिस्ट्रिक सेलेक्ट करेंगे ।
- आपकी स्क्रीन पर पैन सेंटर की लिस्ट ओपन हो जायेगी।
इस प्रकार आप ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से पैन सेंटर चैक कर सकते है।
UTIITSL – पैन कार्ड ब्रांच ऑफिस
अब हम आपको अलग अलग राज्यों की पैन कार्ड ब्रांच की जानकारी देने जा रहे है तो आइये जानते है।
मुंबई महाराष्ट्र
- एड्रेस -प्लाट न०. 3, सेक्टर 11, पोस्ट बैग न०. 22, CBD बेलापुर, नवी मुंबई – 400614
- संतिशी निवास, पंजाब नेशनल बैंक के पीछे, शिवाजी पाथ, थाणे (वैस्ट) – 400601
- यूनिट न०. 2, ब्लॉक-B, गुलमोहर क्रोस रोड न०. 9, जेवीपीडी योजना, जेवीपीडी, मुंबई – 400049
मोबाइल नम्बर
- (022) 67931141
- (022) 25400905
- (022) 26200368
फेक्स नम्बर – (022 ) 67 93 1099
Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
ईमेल आईडी [email protected]@utiitsl.com
[email protected]
चेन्नई
- एड्रेस – 6 ए, 6ठी मंजिल, केंसेस टावर्स, #1 रामकृष्ण स्ट्रीट, नॉर्थ उस्मान रोड, टी. नगर, चेन्नई – 600 017
- फेक्स नंबर – (044) 2814 4593
- फ़ोन नम्बर 044) 2814 391718
कोलकाता, पश्चिम बंगाल
- एड्रेस – 29 एन एस रोड, ग्राउंड फ्लोर, गिलांदर हाउस के सामने कोलकाता – 700001
- मोबाइल नम्बर -(033 ) 2242 4775
- ईमेल आईडी [email protected]
नई दिल्ली, दिल्ली
- एड्रेस -111, प्रताप भवन, 5 बहादुर शाह ज़फर मार्ग नई दिल्ली – 110002
- मोबाइल नम्बर -011- 23211285, 011- 23211387011- 23211285, 011- 23211387
- फेक्स नम्बर -011 23741280
- ईमेल आईडी- [email protected]
अहमदाबाद
- एड्रेस – यूनिट नं. 407, चौथी मंजिल, थर्ड आई वन कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को-ऑप. सोसाइटी लिमिटेड , सी. जी रोड, पंचवटी सर्किल के पास, अहमदाबाद, गुजरात- 380006
- मोबाइल नंबर- (079) 2646 1376
- फेक्स नम्बर – (079) 2646 1375
इस प्रकार राज्यों के अनुसार उनका एड्रेस कॉन्टेक्ट नम्बर फेक्स नम्बर मौजूद है जैसा आप देख सकते है।
UTIITSL पैन कस्टमर केयर नम्बर क्या है
UTIITSL पैन कस्टमर केयर नम्बर+91 33 40802999, 033 4080299 जानकारी प्राप्त करने के लिए आप उस आईडी पर मेल भी कर सकते है ईमेल आईडी: [email protected] है।
डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन
फीडबैक कैसे दे सकते है
अगर आप फीडबैक देना चाहते है तो आपको इस स्थिति में आपको क्या करना होगा आइये जानते है अगर आप भी जानने के इच्छुक है तो नीचे दी गयी प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।
- फीडबैक दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट में जाना होगा।
- आपके होम पेज पर कस्टमर केयर का ऑप्शन आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- कस्टमर केयर के ऑप्शन पर जाकर कम्प्लेन कवेरी का ऑप्शन आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आपकी स्क्रीन पर कस्टमर केयर फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- अब आपसे फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी जायेगी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
- अंत में आपकी स्क्रीन पर सब्मिट का ऑप्शन आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार आप फीडबैक दर्ज कर सकते है।
आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको काफी पसंद आयी होगी आर्टिकल के माध्यम से आपको काफी जानकारी मिली होगी अगर आप आर्टिकल से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताये जिससे आपको जानकारी मिल सके।
पैन कार्ड टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर से जुड़े सम्बंधित प्रश्न उत्तर
पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है जिसका प्रयोग समय समय पर किया जाता है।
अधिकतर पैन कार्ड का प्रयोग टैक्स पे करने के लिए किया जाता है।
पैन कार्ड से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नम्बर पर 020 27218080 सम्पर्क करें।
एनएसडील वेबसाइट के माध्यम से आप राज्य के पैन सेंटर की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है।