NREGA Job Card List MP | एमपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखें @nrega.nic.in

आप सभी Mahatma Gandhi National Rural Employemnet Guarantee Act के बारे में तो जानते ही होंगे।यह योजना भारत के लगभग हर राज्य में लागू होती हैं। NREGA के अनुसार सरकार सभी बेरोजगारों को 100 दिन तक रोजगार यानि के काम देने की गारंटी देती है। NREGA Job Card List MP जारी हो चुकी है। इस लिस्ट की मदद से मध्यप्रदेश राज्य के नागरिक घर बैठे बैठे अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते है।

तो दोस्तों अगर आप ने भी इसके लिए आवेदन किया है और आप भी इस लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए हमने आपको इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है तो कृपया करके इस लेख को अंत तक पढ़िए ताकि आप भी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट MP (मध्य प्रदेश) में अपना नाम चेक कर सकेंगे।

NREGA Job Card List MP | एमपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
NREGA Job Card List MP

इसको भी अवश्य ही पढ़े :- प्रधानमंत्री आवास योजना में आपका नाम है यह नहीं यहां लिस्ट चेक करें।

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

Article Contents

NREGA Job Card List MP

NREGA यानि के Mahatma Gandhi National Rural Employemnet Guarantee Act की शुरुआत 2005 में हुई थी। NREGA के अनुसार सरकार सभी बेरोजगारों को 100 दिन के लिए रोजगार देने की गारंटी देती है। इस लिस्ट में उन सभी श्रमिक लोगो के नाम दर्शाये जिन्होंने रोजगार के लिए आवेदन किया है। इस योजना का लाभ बहुत से राज्यों में और बहुत से लोग उठा रहे हैं। ऐसे ही मध्यरादेश के भी बहुत से लोग भी इस योजना का रहे हैं। तो उन सभी लोग जिन्होंने Mahatma Gandhi National Rural Employemnet Guarantee Act मे आवेदन किया है उसके लिए सरकार ने NREGA Job Card List MP जारी की है अगर आप ने भी इस के लिए आवेदन किया है और आप भी इस लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो कृपया इसस लेख को ध्यान से पढ़िए।

Highlights of NREGA Job Card List MP

आर्टिकल का विषय NREGA Job Card List MP
राज्य मध्य प्रेदश (MP)
विभाग का नाम ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
Ministry Of Rural Development, Government Of India
लाभार्थी मध्यप्रदेश राज्य के गरीब नागरिक
वर्ष 2023
आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में सूची

तो दोस्तों इधर हमने आपको NREGA Job Card List MP में सभी जिलों के नाम लिखे हुए हैं जिसमे नरेगा योजना लागु है।

क्र संख्याजिलों के नामक्र संख्याजिलों के नाम
1AgarMalwa (आगर मालवा)28Umaria (उमरिया)
2Mandla (मंडला)29Sehore (सीहोर)
3Alirajpur (अलीराजपुर)30Seoni (सिवनी)
4Ashok Nagar (अशोकनगर)31Shahdol (शहडोल)
5Anuppur (अनूपपुर)32Ujjain (उज्जैन)
6Balaghat (बालाघाट)33Sheopur (श्योपुर)
7Gwalior (ग्वालियर)34Shivpuri (शिवपुरी)
8Harda (हरदा)35Sidhi (सीधी)
9Singrouli (सिंगरौली)36Katni (कटनी)
10Tikamgarh (टीकमगढ़)37Satna (सतना)
11Shajapur (शाजापुर)38Dhar (धार)
12Jhabua (झाबुआ)39Panna (पन्ना)
13Bhopal (भोपाल)40Rewa (रीवा)
14Chhatarpur (छतरपुर)41Rajgarh (राजगढ़)
15Ratlam (रतलाम)42Dindori (डिंडौरी)
16Damoh (दमोह)43Indore (इंदौर)
17Sagar (सागर)44Vidisha (विदिशा)
18Dewas (देवास)45Jabalpur (जबलपुर)
19Hoshangabad (होशंगाबाद)46Khargone (खरगौन)
20Khandwa (खण्‍डवा)47Mandsaur (मंदसौर)
21Guna (गुना)48Neemuch (नीमच)
22Narsinghpur (नरसिंहपुर)49Niwari (निवाड़ी)
23Balaghat (बालाघाट)50Raisen (रायसेन)
24Barwani (बड़वानी)51Betul (बैतूल)
25Burhanpur (बुरहानपुर)52Morena (मुरैना)
26Bhind (भिण्‍ड)53Datia (दतिया)
27Chhindwara (छिंदवाड़ा)54Neemuch (नीमच)

एमपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखें

तो दोस्तों अगर आप भी NREGA Job Card List MP में अपना नाम देखना चाहते हो तो उसके लिए हमने यहाँ पर कुछ स्टेप्स दिए हैं तो कृपया करके उन स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और उनको फॉलो करें

  • अगर आप NREGA Job Card List MP में अपना नाम देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आप इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाओगे।
  • फिर आपको इसके होम पेज पर Quick Access का ऑप्शन दिखाई देगा। NREGA Job Card List MP
  • आपको फिर उस Quick Access के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने बहुत से ऑप्शन खुल कर आ जायेंगे।
  • फिर आपको उन सभी ऑप्शन में से State Reports का विकल्प दिखाई देगा। NREGA Job Card List MP
  • उसके बाद आपको उस विकल्प का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलकर आजायेगा।
  • उस पेज पर आपको बहुत से राज्यों के नाम दिखाई देंगे आपको उनमे से मध्यप्रदेश का चयन करना होगा। मध्यप्रदेश
  • उसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा।
  • उस पेज पर आपको Panchayat GP/PS/ZP का विकल्प दिखाई देगा। check name in job list
  • फिर आपको उस विकल्प का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा जहाँ पर आपको Gram panchayat का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक और पेज ओपन होगा।
  • उस पेज पर आपको Generate Reports के सामने Job Card का विकल्प दिखाई देगा।नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
  • उसके बाद आपको उस Job Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। उस पेज पर आपको फिर से बहुत से राज्यों के नाम दिखाई देंगे।
  • उसमे से आपको अपने राज्य यानि के मध्यप्रदेश का चयन करना होगा।
  • फिर एक नए पेज पर आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिनका आपको जवाब बड़े ही ध्यान से भरना होगा।
  • सभी जानकारी को ध्यान से भरने के बाद आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको बहुत से ऑप्शन दिखायी देंगे।
  • उनमे से आपको Job Card / Employement Register के विकल्प का चयन करना होगा। NREGA Job Card List MP
  • फिर आपके सामने सभी नामों की सूची दिखा दी जाएगी जिसमे से आप अपना नाम देख सकते हो।
  • इसी प्रकार से एमपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया पूर्ण होती है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट से सम्ब्नधित पूछे जाने वाले प्रश्न व उनके उत्तर

NREGA क्या है ?

नरेगा के अनुसार सरकार देश के लोगो को को जो की बेरोजगार हैं उन सभी को सरकार के द्वारा 100 दिन का रोजगार प्रदान करने की गारंटी सरकार के द्वारा दी जाती हैं।

NREGA की आधिकारिक वेबसाइट का क्या नाम हैं ?

NREGA की आधिकारिक वेबसाइट का नाम यह है – nrega.nic.in

NREGA कौनसे विभाग द्वारा संचालित किया जाता है ?

NREGA ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है।

NREGA की फुल फॉर्म क्या है ?

NREGA की फुल फॉर्म है – Mahatma Gandhi National Rural Employemnet Guarantee Act

Leave a Comment

Join Telegram