राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल क्या है – NVSP Voter ID Card Portal

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल NVSP (नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल) है, जिसे नागरिकों को उनके वोटर आईडी कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन माध्यम से एक ही जगह सुविधा प्रदान करने हेतु जारी किया गया है, इस पोर्टल के माध्यम से आवेदक अपने पहचान पत्र को बनवाने, उसमे सुधार करवाने या डुप्लीकेट वोटर आईडी बनवाने जैसे आदि कार्यों को आसानी से NVSP की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर ऑनलाइन माधयम से कर सकेंगे।

यदि आप भी राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से जुडी सभी आवश्यक जानकारी जैसे पोर्टल को जारी करने का उद्देश्य, लाभ, पोर्टल के अंतर्गत वोटर आईडी कार्ड बनवाने की प्रक्रिया से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल क्या है - NVSP Voter ID Card Portal
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल क्या है – NVSP Voter ID Card Portal

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल क्या है?

जैसा की आप सब जानते हैं की आज के समय में व्यक्ति के पास उसका वोटर आईडी कार्ड होना कितना आवश्यक है, यह व्यक्ति को मतदान देने के साथ-साथ उसके पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल हेतु काम आता है, वोटर आईडी कार्ड Election Commission of India (ECI) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये जाते हैं।

पहले के समय में व्यक्ति को अपने वोटर आईडी कार्ड बनवाने हेतु सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे उनका काफी समय बर्बाद होता था।

लोगों की इसी परेशानी को हल करने हेतु राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल nvsp.in का आरम्भ किया गया, जिससे आवेदक पोर्टल पर अब ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही अपने पहचान पत्र बनवाने हेतु आवेदन कर सकेंगे, पोर्टल के अंतर्गत आवेदक अपने वोटर आईडी कार्ड सम्बंधित सभी जानकरी प्राप्त कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल से सम्बंधित जानकारी

पोर्टल का नाम NVSP नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल
किसके द्वारा जारी किया गया राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड
सम्बंधित सुविधा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की विशेषताएँ व लाभ

NVSP नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल से जुडी विशेषताओं व लाभ को आवेदक नीचे दी गयी जानकारी को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

  • राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से आवेदक अब आसानी एक घर बैठे ही वोटर आईडी कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • पोर्टल पर आवेदक वोटर आईडी कार्ड सम्बंधित सभी कार्य कर सकेंगे जैसे :-
  • वोटर आईडी कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण करना
  • पंजीकरण की स्थिति की जाँच करना
  • डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बनवाने हेतु आवेदन करना
  • मतदाता सूची में अपना नाम देखना
  • कार्ड में सुधार करवाना।
  • पोर्टल द्वारा आवेदक वोटर आईडी कार्ड सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • आवेदक पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर अपने समय की बचत कर सकेंगे और उन्हें कार्यालयों में घंटो इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

National Voters Service Portal पर उपलब्ध सुविधाएँ

nvsp.in पोर्टल पर सरकार द्वारा वोटर आईडी कार्ड से सम्बंधित बहुत सी सेवाएँ उपलब्ध करवाई गयी,पोर्टल पर दी गयी सेवाओं से आवेदक आसानी से घर बैठे ही अपने वोटर आईडी कार्ड की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

लॉगिन/रजिस्टर में उपलब्ध सेवाएँ

  • रजिस्टर फॉर न्यू इलेक्टर – (निर्वाचक नामावली में नए नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन) nvsp पोर्टल पर वोटर आईडी कार्ड बनवाने हेतु यदि आपने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आप रजिस्टर फॉर न्यू इलेक्टर वाले विकल्प का इस्तेमाल लॉगिन/ रजिस्टर पर लॉगिन करके अपने वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन ऑफ़ ओवरसीज इलेक्टर (किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन) जो भी आवेदक देश से दूर विदेश में रहते हैं, वह ओवरसीज एलेक्टर के रूप में पंजीकरण करने के लिए, Form 6A को भरकर वोटर आईडी कार्ड बनवा सकेंगे।
  • डिलीशन और ऑब्जेक्शन इन इलेक्टोरल रोल– (निर्वाचक नामावली में नाम की प्रिविष्टि कर आक्षेप या प्रविष्टि नाम को हटाये जाने हेतु आवेदन) वोटर आईडी कार्ड नामवाली सूची से अपना नाम हटवाने या इससे उससे जुडी कोई आप्पति दर्ज करने हेतु आवेदक फॉर्म 7 को भरकर इलेक्टोरल रोल से अपना नाम हटा सकते हैं।
  • करेक्शन ऑफ़ एन्टरीस– (निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि विशिष्टियों की शुद्धि के लिए आवेदन) प्रशिष्टियों में सुधार हेतु आवेदक करेक्शन ऑफ़ एन्टरीस के लिंक पर अपनी मल्टीप्ल एन्टेरिएस को हटाने के लिए फॉर्म 8 को भरकर उसमे सुधार कर सकते हैं।
  • ट्रांसपोर्टेशन विद इन AC– (निर्वाचक नामावली में प्रिविष्टि को अन्यत्र रखने के लिए आवेदन)यदि व्यक्ति विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही परिवहन होते है, तो भी वह नए वोटर कार्ड के लिए फॉर्म 8 A को भरकर आवेदन कर सकते हैं।
  • माइग्रेशन टू अंडर AC– विधानसभा क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान में प्रवास करने वाले आवेदक नए वोटर कार्ड हेतु लॉगिन/रजिस्टर पर माइग्रेशन टू अंडर AC में आवेदन कर सकते हैं।
  • डाउनलोड e-EPIC – नए वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हेतु आवेदक घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं।

राष्ट्रीय-मतदाता-सेवा-पोर्टल

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर उपलब्ध लिंक

  • e-EPIC डाउनलोड लिंक – यह लिंक पोर्टल पर नया जारी किया गया है, e-EPIC डाउनलोड लिंक के माध्यम से वह आवेदक जिन्होंने अपने वोटर कार्ड को बनवाने हेतु आवेदन किया है, वह वह अब घर बैठे ही अपने वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।
  • सर्च इन इलेक्टोरल रोल – यदि आवेदक का वोटर आईडी कार्ड किसी कारणवर्ष खो जाता है, या फट जाता है तो वह अपना डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड को सर्च इन इलेक्टोरल रोल वाले लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, आवेदक दो तरीके से अपने डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। पहला- अपने EPIC नंबर द्वारा, दूसरा– बिना EPIC नंबर के अपने और परिवार के विवरण द्वारा
  • वोटर पोर्टल– वोटर कार्ड के आवेदन हेतु आवेदक वोटर पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे, यहाँ आप लॉगिन करने के बाद पोर्टल पर
  • रजिस्टर फॉर न्यू इलेक्टर
  • करेक्शन इन वोटर आईडी
  • शिफ्टेड टू अदर प्लेस
  • रिप्लेसमेंट ऑफ़ वोटर आईडी कार्ड
  • डिलीशन ऑफ़ वोटर आईडी
  • डाउनलोड e-EPIC जैसी सुविधाएँ प्राप्त हो सकेगी। nvsp-पोर्टल
  • डाउनलोड इलेक्टोरल रोल पीडीएफ – वोटर आईडी कार्ड हेतु आवेदन करने वाले सभी आवेदक अपने राज्य की मतदाता सूची में अपना नाम देखने के डाउनलोड इलेक्टोरल रोल पीडीएफ के लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे वह अपने राज्य की पीडीएफ लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे।
  • know your – आवेदक know your लिंक पर
  • संसद/सभा क्षेत्र की जानकारी
  • BLO/ इलेक्टोरल ऑफिसर की जानकरी
  • राजनीकित दल के प्रतिनिधि सम्बंधित जानकारी इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।
  • ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस – जिन भी आवेदकों ने वोटर आईडी कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है, वह अपने आवेदन की स्थिति की जाँच ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस लिंक पर अपने रेफ़्रेन्स नंबर के माध्यम से देख सकेंगे।

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

आवेदक अपने वोटर आईडी कार्ड को बनवाने हेतु NVSP पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। NVSP Voter ID Card Portal
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • अब आप लॉगिन रजिस्टर वाले विकल्प पर जाकर अपना अकाउंट बनाये।
  • अपना यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा। NVSP Voter ID Card Portal
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको फ्रेशर एनरोलमेंट का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमे माँगी गयी सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आप अपने फॉर्म की अच्छे से जाँच कर लें, इसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
  • जसिके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप अपनी आवेदन स्थिति की जाँच पोर्टल पर दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। NVSP Voter ID Card Portal
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस वाला विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर अपना रेफ़्रेन्स नंबर डालकर ट्रैक स्टेटस वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।NVSP Portal Login - Voter ID Registration
  • अब आपके सामने आपके फॉर्म की आवेदन स्थिति खुलकर आ जाएगी।

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

यदि आवेदक का वोटर आईडी कार्ड कही खो जाए या आवेदन के पश्चात वोटर लिस्ट में नाम आ जाने के बाद भी यदि आपको आपका वोटर आईडी कार्ड प्राप्त नहीं होता, तो आप इसे खुद ही नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर डाउनलोड कर सकते हैं।

बिना EPIC नंबर द्वारा डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया 

  • सस्बे पहले आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको सर्च इन इलेक्टोरल रोल वाला विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।VOTER-ID-CARD-DOWNLOAD
  • अब आपके सामने नए पेज पर विवरण द्वारा खोजें/ Search By Details वाला फॉर्म खुल जाएगा।
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, उम्र, पिता या पति का नाम, अपना राज्य, जिला, विधानसभा आदि आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी। नेशनल-वोटर्स-फॉर्म
  • इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर आपको सर्च वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर सर्च रिजल्ट्स वाले विकल्प पर करके आपको अपना नाम और EPIC नंबर दोनों मिल जाएँगे ।
  • इसके बाद आपको व्यू डिटेल्स वाले विकल का चयन करन होगा, जिसके बाद आप अपने वोटर आईडी कार्ड से जुडी सभी जानकारी देख सकेंगे।
  • अब नीचे मतदाता सूची प्रिंट वाले विकल्प पर क्लिक करके आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

EPIC नंबर द्वारा डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको सर्च इन इलेक्टोरल रोल वाला विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको (Search by EPIC no.) पहचान पत्र द्वारा खोजे वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे आपका EPIC no. और अपने राज्य का चयन कर कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।वोटर-आईडी-कार्ड-डाउनलोड-प्रक्रिया
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपको सर्च पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर व्यू डिटेल्स के विकल्प का चयन करके आपको अपने वोटर आईडी कार्ड से जुडी सभी जानकारी मिल जाएगी।
  • जिसे आप मतदाता सूची प्रिंट वाले विकल्प पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से वोटर आईडी कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन प्रक्रिया

यदि आपके वोटर आईडी कार्ड में किसी तरह की कोई गलती हो जाती है तो आप इसे ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा कैसे सही करवा सकते हैं, इसकी जानकारी आप नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ आपको होम पेज पर फॉर्मस का ऑप्शन दिखाई देगा। NVSP Voter ID Card form
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको अपना यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन करना होगा। राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल
  • इसके बाद आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से आपको प्रारूप 8/फॉर्म 8 वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर करेक्शन इन पर्सनल डिटेल्स वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे सेल्फ और फैमिली आपको जिस का भी करेक्शन करवाना है, आपको उस एक विकल्प का चयन करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने करेक्शन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
    राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल NVSP-फॉर्म-8
  • सारी जानकारी भर देने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी करेक्शन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल सूची पीडीएफ डाउनलोड करने की प्रक्रिया

मतदाता सूची पीडीएफ डाउनलोड करने हेतु आवेदक नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहाँ होम पेज पर आपको डाउनलोड इलेक्टोरल रोल पीडीएफ वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल
  • अब आपके नए पेज पर अपने राज्य का चयन कर Go के विकल्प पर क्लिक करना होगा। राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल
  • इसके बाद आपके राज्य की मतदाता सूची आपके सामने खुलकर आ जाएगी।
  • जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से जुड़े प्रश्न/उत्तर

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल nvsp.in क्या है ?

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल nvsp.in (नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल) है, जिसके अंतर्गत आवेदक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अपने वोटर आईडी कार्ड को बनवाने या उससे जुडी और भी अन्य जानकारी एक ही जगह पर पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

NVSP पोर्टल को जारी करने हेतु सरकार का क्या मुख्य उद्देश्य है ?

NVSP पोर्टल को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को पहचान पत्र बनवाने हेतु ऑनलाइन माध्यम से सुविधा उपलब्ध करवाना है, जिससे सभी लोग ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर अपने वोटर आईडी कार्ड पोर्टल पर बनवा सकेंगे, इसके लिए उन्हें कार्यालय के चक्कर बार-बार नहीं काटने पड़ेंगे और उनके समय की भी बचत हो सकेगी।

नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल की क्या क्या विशेषताएँ हैं ?

वोटर आईडी कार्ड हेतु ऑनलाइन पंजीकरण करना
पंजीकरण की स्थिति की जाँच करना
डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बनवाने हेतु आवेदन करना
मतदाता सूची में अपना नाम देखना
कार्ड में सुधार करवाना

यदि मेरा वोटर आईडी कार्ड खो जाता है तो क्या मै पोर्टल पर डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड हेतु आवेदन कर सकता हूँ ?

हाँ, यदि आपका वोटर आईडी कार्ड खो जाता है तो आप इसके लिए पोर्टल पर डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं।

NVSP का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

NVSP का हेल्पलाइन नंबर 1800111950 है।

Leave a Comment