नेशनल ट्रांसजेंडर पोर्टल transgender.dosje.gov.in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन

नेशनल ट्रांसजेंडर पोर्टल, एक राष्ट्रीय पोर्टल है जिसे भारत सरकार के न्याय और आधिकारिकता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत द्वारा नेशनल पोर्टल फॉर ट्रांसजेंडर पर्सन्स के तहत आरम्भ किया गया है I नेशनल ट्रांसजेंडर पोर्टल का महत्त्वपूर्ण उद्देश्य सभी ट्रांसजेेंडर समुदाय के लोगो को उनकी पहचान दिलाना और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधाएँ प्राप्त कराना है, जिससे वह सभी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे और इसकी आधिकारिक वेबसाइट transgender.dosje.gov.in पर अपने प्रमाण पत्र तथा पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन भी आसानी से कर सकेंगे I

नेशनल-ट्रांसजेंडर-पोर्टल

इस पोर्टल के माध्यम से अब ट्रांसजेंडर व्यक्ति भी अपना लिंग पहचान पत्र प्राप्त करके सरकार द्वारा निकली गयी बहुत सी योजनाओ में भाग ले सकेंगे, आवेदक इस पोर्टल के तहत बिना किसी भौतिक इंटरफ़ेस और कार्यालय जाए बिना ही घर बैठे आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते है, यदि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी आवेदक का प्रमाण पत्र या आईडी कार्ड जारी नहीं किया जाता या निरस्त कर दिया जाता है, तो आवेदक इसकी शिकयत नेशनल पोर्टल फॉर ट्रांसजेंडर पर्सन्स पोर्टल के द्वारा कर सकते है I यदि कोई भी ट्रांसजेंडर अभिभावक इस प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है वह इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढें

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

नेशनल ट्रांसजेंडर पोर्टल से जुडी जानकारी

पोर्टल का नाम नेशनलं ट्रांसजेंडर पोर्टल
मंत्रालयकेंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
योजना के लाभार्थीट्रांसजेंडर्स
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
उददेश्य ऑनलाइन सुविधा देना
आधिकारिक वेबसाइटtransgender.dosje.gov.in

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल

नेशनल ट्रांसजेंडर पोर्टल से जुडी विशेषताए :-

नेशनल ट्रांसजेंडर पोर्टल की कुछ विशेषताएं, जो आवेदकों के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है इसलिए वह इसे जरूर पढेंI

  • नेशनल ट्रांसजेंडर अधिनियम, 2019 की अधिसूचना के अंतर्गत तैयार किया गया है, यह नियम ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक बड़े बदलाव का संकेत है जिससे भविष्य में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगो को अपनी पहचान हासिल करने के लिए अपने प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के ऑनलाइन आवेदन का मौका मिलेगा I
  • यह पोर्टल ट्रांसजेंडर्स के लिए बहुत ही लाभदायक है, इस पोर्टल पर देश का प्रत्येक ट्रांसजेंडर नागरिक आवेदन कर सकता है I
  • लाभार्थी इस पोर्टल के द्वारा घर पर बैठे ही आवेदन कर सकते, इस प्रक्रिया के दौरान अब उन्हें भौतिक इंटरफेस जैसी प्रक्रिया से गुजरने या कार्यालय जाकर समय बर्बाद करने की जरुरत नहीं पड़ेगी I
  • इस पोर्टल के द्वारा अभिभावक अपनी आवेदन संख्या दर्ज करके अपना प्रमाण पत्र खुद ही डाउनलोड कर सकते हैं I
  • सभी आवेदक प्रमाण पत्र जिला अधिकारी द्वारा जारी करने पर प्राप्त कर सकेंगे I
  • यदि आवेदक का प्रमाण पत्र अधिकारियो द्वारा जारी नहीं किया जाता तो वह इस पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है, शिकायत दर्ज करने के बाद अधिकारियों को समय पर प्रमाण पत्र जारी करना होगा I
  • नेशनल ट्रांसजेंडर पोर्टल से प्रणाली में पारदर्शिता आएगी I
  • इस पोर्टल के द्वारा अभिभावक आवेदन स्तिथि की जांच भी कर सकते है I
  • इस पोर्टल के द्वारा प्राप्त पहचान पात्र तथा प्रमाण पत्र से लाभार्थी सरकार द्वारा जारी की गयी बहुत सी योजनाओ का लाभ उठे सकेंगे I

आश्रय गृह:-ए शेल्टर होम फॉर ट्रांसजेंडर्स‘ यह शेल्टर होम ट्रांसजेंडर्स के लिए बनाया गया है, जो की गुजरात के वडोदरा शहर में शुरू किया गया है जिसका संचालन लक्ष्य ट्रस्ट की मदद से किया जाने वाला है , यही आश्रय गृह मे ट्रांसजेंडर्स के रहने की सुविधा, भोजन,और कपडे जैसे बहुत से सुविधाए भी उपलब्ध करायी गयी है I साथ ही कौशल विकास के अवसरों के साथ शारीरिक फिटनेस और लिंग परिवर्तन जैसी अन्य मेडिकल सुविधाएँ भी उपलब्ध करवाई जाएँगी I

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस योजना के तहत देश के अलग अलग शहरों में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए आश्रय स्थल बनाए जा रहे है इसके अलावा जिन 10 शहरों को चुना गया है उनमे पटना, जयपुर, वडोदरा, मणिपुर, नई दिल्ली, मुंबई, भुबनेश्वर, चेन्नई, रायपुर और कोलकाता जैसे शहर शामिल है, सरकार की यह योजना यदि सफल होती है तो देश के अलग- अलग हिस्सों में इसे शामिल किया जायेगा और यह ट्रांसजेंडर्स समुदाय के लिए एक बहुत बड़ी कामयाबी होगी जससे वह भी अपने समुदाय को आगे पेश कर पाएंगे और बाकि सभी की तरह बहुत सी योजनाओ में भाग लेकर देश का भविष्य उज्जवल बनाने में अपना योगदान दे सकेंगे।

नेशनल ट्रांसजेंडर पोर्टल के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज:- आवेदक पंजीकरण हेतु सारे आवश्यक दस्तावेजों का ध्यान रखे जैसे:-

आवेदक का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नम्बर, और आय प्रमाण पात्र होने चाहिए

नेशनल ट्रांसजेंडर पोर्टल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदक सबसे पहले नेशनल ट्रांसजेंडर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ transgender.dosje.gov.in.
national-transgender-portal
  • इसके बाद होम पेज खुल जाएगा I
  • अब होम पेज पर रजिस्टर हेयर लिंक पर क्लिक करें I
  • क्लिक करने के बाद ट्रांसजेंडर एड़ी कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा I
  • यहाँ आवेदक को अपने ईमेल आईडी पर आये “यूज़रनेम और पासवर्ड” भरना होगा I
  • अब आप यह रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करना होगाऔर इस तरह आप पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं I

आवेदक पंजीकरण के समय यह ध्यान रखे की वह सारी जानकारी अच्छे से पढ़ लें और उसे ध्यानपूर्वक भरें, यदि फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है तो प्रमाण में गलती के सुधार के लिये आवेदक को दोबारा आवेदन करना होगा, जिसमे काफी समय लग सकता है इस लिए आवेदनकर्ता सारी जानकारी पढ़कर ही फॉर्म भरे I

National transgender Portal FAQ’s

नेशनल ट्रांसजेंडर पोर्टल के पंजीकरण के लिए कहाँ आवेदन करना होगा ?

लाभार्थी नेशनल ट्रांसजेंडर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.transgender.dosje.gov.in. पर जाकर प्रमाण पत्र और पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते है, इसके लिए अब आपको कार्यालय जाने की जरुरत नहीं है

क्या नेशनल ट्रांसजेंडर पोर्टल को कही भी रह रहे ट्रांसजेंड भर सकते है ?

इस पोर्टल को भरने के लिए लाभार्थी भारत का ही नागरिक होना चाहिए, यह पोर्टल पर देश में रह रहा हर ट्रांसजेंडर नागरिक आवेदन कर सकता है I

क्या ट्रांसजेंडर पोर्टल के लिए कोई नियमित उम्र की सीमा रखी गयी है ?

नहीं इस पोर्टल के लिए उम्र की सीमा नहीं रखी गयी है, किसी भी उम्र का ट्रांसजेंडर व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है I

आवेदन के बाद प्रमाणपत्र कब तक जारी किये जाएँगे और इन्हे कहाँ से प्राप्त किया जा सकता है ?

आवेदन के बाद प्रमाणपत्र आने में थोड़ा समय लगता है और इन्हे जिलाधिकारी जारी करता है I

नेशनल ट्रांसजेंडर पोर्टल क्या है ?

यह हिजड़ा समुदाय से संबंधी लोगों के लिए एक वेब पोर्टल विकसित किया गया है। जिसमें वह आवेदन करके अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment