नाबार्ड योजना 2024 रजिस्ट्रेशन: डेयरी फार्मिंग योजना ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

नाबार्ड योजना 2024 रजिस्ट्रेशन: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवेलपमेंट (NABARD) योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है। इस योजना के माध्यम से देश में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए सरकार बेरोजगार युवाओं को डेयरी फार्मिंग के व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए कम ब्याज दरों पर ऋण की सुविधा प्रदान करवा रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी की समस्या से परेशान नागरिक अपने रोजगार की शुरुआत से आत्मनिर्भर होकर बेहतर जीवन यापन कर सकेंगे। इसके लिए देश के जो नागरिक डेयरी फार्मिंग के व्यवसाय को शुरू करने के लिए NABARD Yojana में आवेदन करना चाहते हैं, वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

SBI Kisan Credit Card: 3 लाख रुपये तक ले सकते हैं

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
नाबार्ड योजना रजिस्ट्रेशन: डेयरी फार्मिंग योजना ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म
नाबार्ड योजना रजिस्ट्रेशन: डेयरी फार्मिंग योजना ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

NABARD योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को इसमें आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा। इसके लिए योजना में पंजीकृत नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त होगा, योजना में आवेदन हेतु उन्हें इसकी किन पात्रता व दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इसकी पूरी जानकारी आवेदक इस लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

NABARD योजना 2024

नाबार्ड योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा डेयरी फार्मिंग के क्षेत्र को अधिक विक्सित करने के लिए किया गया है, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी फार्म के व्यवसाय को शुरुआत करने के इच्छुक नागरिकों को प्रोत्साहन देकर डेयरी फार्म के क्षेत्र में अधिक विकास किया जा सकेगा, इसके लिए इच्छुक व बेरोजगार नागरिक जिनके पास रोजगार नहीं है वह योजना में आवेदन कर डेयरी फार्मिंग एक लिए ऋण और सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर या पिछड़े वर्ग के नागरिकों को सब्सिडी में आरक्षण का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

नाबार्ड योजना के माध्यम से नागरिक बिना किसी आर्थिक समस्या के अपने रोजगार की शुरुआत कर अन्य बेरोजगार नागरिकों को भी रोजगार की सुविधा प्रदान कर बेहतर लाभ अर्जित कर सकेंगे। इसके लिए नाबार्ड योजना को बेहतर व व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए सरकार द्वारा पशुपालन विभाग के साथ-साथ मत्सय पालन विभाग को भी शामिल कर दिशा निर्देश दिए गए हैं। इससे ना केवल नागरिक अपने खुद के रोजगार की शुरुआत कर आत्मनिर्भर हो सकेंगे बल्कि इससे देश में बेरोजगारी की दरों में भी कमी लाइ जा सकेगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

NABARD Yojana 2024 : Details

योजना का नाम नाबार्ड योजना
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
साल 2024
आवेदन माध्यम ऑनलाइन/ऑफलाइन
योजना के लाभार्थी देश के बेरोजगार नागरिक
उद्देश्य नागरिकों को डेरी फार्मिंग की शुरुआत के
लिए ऋण व सब्सिडी की सुविधा प्रदान करना
श्रेणी केंद्र सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org

NABARD योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

योजना में आवेदक नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • नाबार्ड योजना के माध्यम से बेरोजगार नागरिकों को डेयरी फार्मिंग के व्यवसाय की शुरुआत के लिए सरकार द्वारा ऋण की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
  • योजना के तहत ग्रामीण परिवारों के किसानों को डेयरी फार्मिंग की शुरुआत के लिए प्रोत्साहन मिल सकेगा।
  • NABARD योजना में पंजीकृत जो नागरिक दुग्ध उत्पादन प्रोसेसिंग के लिए मशीन की खरीद करना चाहते हैं, तो मशीन के लिए आपको सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • डेयरी फार्मिंग मशीन के लिए आपका कम से कम 13.20 लाख तक का खर्चा आ सकता हैं, जिस पर योजना के तहत आपको 25% की सब्सिडी यानी 3.30 लाख रूपये तक का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अंतर्गत आने वाले नागरिकों को मशीन की खरीद के लिए 4.40 लाख रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • नाबार्ड योजना के तहत पंजीकृत नागरिक डेयरी फार्मिंग की शुरुआत यदि पाँच गायों से करते हैं तो उन्हें पशुओं का पूरा विवरण देना होगा, जिसके लिए उन्हें 50% सब्सिडी केंद्र सरकार की और से दी जाएगी और 50% किश्त का भुगतान उन्हें खुद से बैंक को करना होगा।
  • योजना के तहत लोन राशि बैंक द्वारा नागरिकों को प्रदान की जाएगी, जिसमे कुल राशि का 25% का भुगतान आवेदक को खुद से करना होगा, इसके लिए वह सीधे बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
  • नागरिक योजना के तहत मशीन की खरीद कर दुग्ध से घी, दही व मक्खन का उत्पादन कर बेहतर लाभ अर्जित कर सकेंगे।

योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी एवं बैंक

नाबार्ड योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए देश के संगठित समूह, गैर सरकारी संगठन, उद्यमी, कंपनियाँ, किसान, असंगठित क्षेत्रों से जुड़े श्रमिक लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा इसके लिए उन्हें किन बैंकों से ऋण की सुविधा प्राप्त हो सकेगी, इसकी जानकारी निम्नानुसार है।

  • ग्रामीण विकास बैंक
  • राज्य सहकारी बैंक
  • क्षेत्रीय बैंक
  • राज्य सहकारी कृषि
  • व्यावसायिक बैंक
  • संस्थाएँ

नाबार्ड योजना में डेयरी फार्मिंग के लिए दी जाने वाली सब्सिडी

योजना के अंतर्गत डेयरी फार्मिंग के लिए पशुओं की अलग-अलग नस्ल अनुसार लाभार्थी को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।

  • पहली योजना – पहली योजना के माध्यम यदि आप गिर लाल सिंधी, राठी, साहीवाल जैसी 10 गायों से अपने डेयरी की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपको 2 से 10 पशुओं के लिए 10 वर्ष तक 5 लाख रूपये का निवेश करना होगा। इसके लिए सरकार द्वारा आम नागरिकों को 25% तक की सब्सिडी यानी यानी लगभग 1.25 लाख रूपये और अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को 33.33% यानी 1.67 लाख रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • दूसरी योजना – योजना के अंतर्गत 5 से 20 बछिया, बछड़ों के पशुपालन के लिए आम नागरिकों को अधिकतम 25% यानी 1 लाख 25 हजार रूपये की सब्सिडी और एससी, एसटी वर्ग के नागरिकों को 30% यानी 1.67 लाख रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • तीसरी योजना – इस योजना के तहत गाय व अन्य पशुओं को छोड़कर वर्मीकम्पोस्ट और खाद के लिए आप इसमें 20 हजार रूपये तक का निवेश कर सकते हैं। जिसके लिए आम नागरिक यदि योजना में 4.50 लाख रूपये तक का निवेश करते हैं, तो सरकार द्वारा आपको 25% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा एससी, एसटी वर्ग के नागरिक यदि योजना में 6 लाख रूपये तक निवेश करते हैं तो उन्हें 33.33% तक की सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • चौथी योजना – डेयरी उत्पादन के लिए परिवहन सुविधाओं के लिए सरकार अधिकतम 7.5 लाख रूपये तक के ऋण की सुविधा प्रदान करेगी, जिसमे सरकार द्वारा आपको लोन पर 25% तक की सब्सिडी दी जाएगी, वही एससी, एसटी वर्ग के नागरिकों को 10 लाख तक के लोन पर 33.33% सब्सिडी दी जाएगी।

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवेलपमेंट योजना की पात्रता

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही वह योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

  • नाबार्ड योजना में आवेदन के लिए आवेदक भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • योजना में एक परिवार के एक से अधिक सदस्य आवेदन कर सकेंगे, जिसके लिए सरकार द्वारा उन्हें अलग-अलग घटनाओं के आधार पर सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत डेयरी फार्मिंग स्थापना के लिए संगठित समूह, कंपनियाँ, गैर सरकारी संगठन, उद्यमी, असंगठत क्षेत्रों के किसान आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • योजना में एक व्यक्ति केवल एक ही बार आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।
  • यदि एक परिवार के दो सदस्य योजना में आवेदन कर डेयरी फार्म को स्थापित करते हैं तो उन दोनों के बीच की दूरी कम से कम 500 मीटर से अधिक होनी चाहिए।
  • नाबार्ड योजना के तहत आने वाले घटकों में निवेश के लिए सब्सिडी का लाभ प्राप्त किया जा सकता है, जिसके लिए एक ही बार इन घटकों का लाभ लिया जा सकता है।

नाबार्ड योजना 2024 में ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जो नागरिक नाबार्ड योजना का लाभ प्राप्त करने लिए योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर योजना में आवेदन कर सकेंगे।

  • इसके लिए आवेदक को सबसे पहले नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवेलपमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको सूचना केंद्र के लिंक पर क्लिक करना होगा।NABARD-Yojana-registration
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको योजना के आधार पर पीडीएफ फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके इसका प्रिंटआउट निकलवा लेना होगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर उसमे माँगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म को जिले के नाबार्ड कार्यालय में जमा कर देना होगा।
  • इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

नाबार्ड योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

योजना में ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • नाबार्ड डेयरी फार्म स्थापित करने के लिए आवेदक को सबसे पहले अपने बैंक में जाना होगा।
  • यहाँ आपको योजना से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
  • अब आपको अपने जिले के नाबार्ड कार्यालय में जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • इसके साथ ही अपने बैंक में जाकर सब्सिडी फॉर्म को भर दें।
  • लोन की राशि बड़ी होने पर आपको नाबार्ड में अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करवानी होगी।
  • जिसके बाद आपको डेयरी फार्म की शुरुआत के लिए सब्सिडी राशि प्राप्त हो जाएगी।
  • इस तरह आप योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

टेंडर देखने की प्रक्रिया

टेंडर के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवेलपमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Tender के लिंक पर क्लिक करना होगा। NABARD-yojana-tender-check
  • इसके बाद अगले पेज में आपको साल और महीने का चयन करना होगा।
  • अब आपको Click Here to View Archives of Tender के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर टेंडर से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।

सर्कुलर्स चेक करने की प्रक्रिया

  • आवेदक सबसे पहले नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवेलपमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Circulars के लिंक पर क्लिक करना होगा। nabard-yojana-circular-check
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको डिपार्टमेंट, कैटगरी, साल व महीने का चयन करना होगा।
  • अब आपक Go के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सर्कुलर्स की जानकारी खुलकर आ जाएगी।

नाबार्ड योजना 2024 से जुड़े प्रश्न एवं उत्तर

नाबार्ड योजना क्या है ?

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवेलपमेंट योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसके माध्यम से बेरोजगार नागरिकों को उनके डेयरी फार्मिंग की स्थापना के लिए सरकार कम ब्याज दरों पर ऋण के साथ सब्सिडी का लाभ प्रदान करवाती है।

NABARD योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

NABARD योजना में आवेदन के लिए आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://www.nabard.org/ पर आवेदन कर सकेंगे।

नाबार्ड योजना के माध्यम से नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त हो सकेगा ?

योजन के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी की समस्या कम हो सकेगी, डेयरी फार्मिंग को विकसित किया जा सकेगा और योजना के तहत दिए जाने वाले ऋण और सब्सिडी से नागरिक बेहतर लाभ अर्जित कर सकेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकेगी।

नाबार्ड योजना से संबंधित जानकारी या समस्या होने पर इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

योजना से संबंधित जानकारी या समस्या होने पर आवेदक इसके हेल्पलाइन नंबर : (91) 022-26539895/96/99 पर संपर्क कर सकेंगे।

Leave a Comment