हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, लॉगिन व स्टेटस

हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हरियाणा के लोगो को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए हरियाणा मुख्यमंत्री समृद्धि योजना का शुभारम्भ किया गया। इस योजना के तहत राज्य के हर घर को सालाना 6000 रूपये की धनराशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। इस योजना के तहत दी जाने वाली सालाना 6000 रूपये की धनराशि – सामाजिक सुरक्षा जीवनबीमा, आकस्मिक बीमा और पेंशन लाभ के रूप में प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को यह सालाना धनराशि 12 हिस्सों में 500 रूपये करके दी जाएगी। जो भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है उनके परिवार की वार्षिक आय 1,80,000 से ऊपर नहीं होनी चाहिए और अगर परिवार कृषि क्षेत्र से सम्बन्ध रखता है तो उसके पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि नहीं होनी चाहिए।

आत्मनिर्भर हरियाणा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना - Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में मुआवजा

महामारी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने विभिन्न योजनाओ का आरम्भ किया है तथा योजनाओ में संशोधन किया जा रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में भी संशोधन किया गया है और यह निर्णय लिया गया है की वह सभी बीपीएल परिवार जिनकी आय 1,80,000 या फिर इससे कम है और जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है और अगर उनकी मृत्यु हो जाती है तो उनको मुआवजे की राशि प्रदान की जाएगी। यदि उनकी मृत्यु 1 मार्च 2021 से 31 मई 2021 के बीच महामारी से हुई है तो 200000 का सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाएगा और यदि मृत्यु 31 मई 2021 के बाद किसी प्राकृतिक कारण से हुई है तो भी हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना के अंतर्गत 200000 का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

योजना का नाममुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना
शुरू की गयीमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी 
लाभार्थीहरियाणा के नागरिक
वर्ष 2024
वेबसाइटcm-psy.haryana.gov.in

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2024 से होने वाले लाभ।

  • इस योजना के अंतर्गत सिर्फ परिवार के मुखिया को ही लाभार्थी माना जाएगा।
  • ऊपर से सभी योजनाओ के लिए MMPSY के तहत लाभार्थी को हरियाणा सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ हरियाणा के परिवारों को दिया जाएगा।
  • हरियाणा परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत 6000 प्रति वर्ष हरियाणा के परिवारों को सहायता के रूप में दिए जाएंगे।
  • यदि किसी कारणवश घर के मुखिया की जान चली जाती है। तो लाभार्थी के परिवार वालो को 2,00,000 की भुगतान राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत वर्ष 18-70 आयु तक के पात्र आयु वर्ग के सभी पात्र सदस्यों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के माध्यम से दुर्घटना बीमा की राशि पर हर साल 12 रुपये का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़िए :- हरियाणा विकलांग पेंशन योजना

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

योजना के तहत आने वाली योजनाए

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना – इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु वाले लोगो को हर माह 3000 रुपये की धनराशि प्राप्त कराई जाएगी। और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत बैंक खाते से 55 से 200 रुपये का प्रीमियम भुगतान काट लिया जाएगा।
  • दुर्घटना बीमा लाभ (प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना)मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत परिवार से एक व्यक्ति को दुर्घटना बीमा के लिए 12 रुपये का भुगतान करना होगा, और बीमित व्यक्ति की की मृत्यु के बाद उसके परिवार को 2 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – इस योजना के तहत परिवार को 500 रुपये की प्रतिमा प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत 18 से 50 वर्ष तक की आयु के परिवार के लोग को कम से कम 330 रुपये का वार्षिक भुगतान करना होगा जो की सीधा उनके बैंक अकाउंट से काट लिया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना – इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु होने के बाद आवेदक को 3000 रुपये पेंशन प्रतिमाह सहायता मिलेगी।
जरुरी दस्तावेज : परिवार समृद्धि योजना 2024
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फ़ोन नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2024 में ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आवेदक को MMPSY की ऑफिसियल वेबसाइट (cm-psy.haryana.gov.in) पर जाना होगा। उसके बाद आपके सामने HOME PAGE खुलकर आएगा।
  • अब इस पेज पे OPERATOR LOGIN का ऑप्शन आएगा। अब इस ऑप्शन पर क्लिक करें और अब नया पेज खुलकर आजाएगा।
  • अब इस पेज पर अपनी CSC ID डालनी होगी अब इसके बाद NEXT के बटन पर क्लिक करो फिर अपना पासवर्ड डालना होगा और उसके बाद SIGN IN पे क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद आपका SIGN IN होगया होगा। अब आपको योजना के लिए APPLY करना होगा इसलिए APPLY SCHEME पर क्लिक करो और फिर आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब इस पेज पर आपके सामने DO U HAVE FAMILY ID का ऑप्शन आएगा, अगर है तो YES करे नहीं है तो NO करे। YES के बाद आपको FAMILY ID भरनी होगी और फिर SEARCH पे क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने अपनी FAMILY ID खुली होगी अब उसके नीचे अपना हाउस नंबर, डिस्ट्रिक्ट नंबर, ब्लॉक, पता अदि भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पे क्लिक करना होगा।
  • आपको अगर अपनी FAMILY DETAILS जाननी है तो उसपर क्लिक करो। अब अगर आपके पास FAMILY ID नहीं है तो आपके सामने FAMILY FORM खुलकर आएगा उसमे सब जानकारी भरकर सेव करे।
  • अब आपको फैमिली मेंबर्स के हिसाब से जानकारी भरनी होगी जिसके फॉर्म आपको नीचे मिलेंगे इसके बाद बैलेंस धनराशि के लिए विकल्प चुने और फिर सेव कर दे।
  • अब आपके सामने फॉर्म प्रिंट होकर आएगा। अब इसको प्रिंट आउट निकालकर इसको अपलोड करे फिर अपलोड करने के बाद FILE NAME है यहाँ पर फाइल सेलेक्ट कर दे और फाइनल सबमिट कर दे और फाइनल प्रिंटआउट निकल ले।

यह भी पढ़े :- हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजन

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana ऑफलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सीएससी केंद्र जाना होगा।
  • अब आपको सीएससी केंद्र में इस योजना में आने वाले सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स देने होंगे।
  • अब इसके बाद आपको सीएससी केंद्र में अपना हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का आवेदन फॉर्म भरवाना होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद सीएससी केंद्र से आपको एक रिफरेन्स नंबर दिया जाएगा।
  • अब आपको ये रिफरेन्स नंबर संभाल के रखना होगा इस नंबर से आवेदन स्थिति चेक की जा सकती है।

आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2024 की आधिकारिक वेबसाइट cm-psy.haryana.gov.inपर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज खुलकर आएगा।
  • अब होम पेज पर आपको आवेदन स्थिति के लिंक पे क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुला अब इसमें आपको अपना रिफरेन्स नंबर डालना है और कैप्चा कोड लिखना होगा।
  • अब इसके बाद आवदेन स्थिति देखे के लिंक पे क्लिक करना होगा।
  • आवेदन स्थिति आपकी स्क्रीन पर होगी।

ऑपरेटर लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको हरियाणा परिवार समृद्धि योजना 2024 की आधिकारिक वेबसाइट cm-psy.haryana.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब होम पेज पर आपको ऑपरेटर लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब अपना यूजरनेम डालना होगा।
  • अब इसके बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कारण होगा और पासवर्ड डालना होगा।
  • इसके बाद लॉगिन के बटन पे क्लिक करना होगा।

इसपर भी गौर करें :- मेरा पानी मेरी विरासत योजना हरयाणा

श्रेणी वार पात्र लाभार्थी और उनके लाभ

CATEGORY 1 : AGE 18 TO 40 YEARS – 4 OPTION

  • पहले विकल्प में 6000 रुपये3 किस्तों में वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • दूसरे विकल्प में लाभार्थी परिवार नॉमनी सदस्य के 5 साल बाद 36,000 रुपये मिलेंगे।
  • तीसरे विकल्प में लाभार्थी की 60 वर्ष की आयु होने पर, मासिक आधार पर 3,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच पेंशन मिलेगी।
  • चौथे विकल्प में परिवार के नामित सदस्यों को 5 साल बाद 15,000 से रु 30,000 एक बीमा कवर का विकल्प मिलेगा, जिसमें राज्य सरकार प्रीमियम का भुगतान करेगी।

CATEGORY 2 : AGE 40 TO 60 – 2 OPTION

विकल्प 1 प्रतिवर्ष 6000 रुपये 2000 की 3 किस्तों में
विकल्प 2 5 साल बाद 36000 रुपये

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना से सम्बंधित प्रश्न

हरियाणा परिवार समृद्धि योजना में आवेदन किस प्रकार करे ?

हरियाणा परिवार समृद्धि योजना में आवदेन आधिकारिक वेबसाइट
https://cm-psy.haryana.gov.in/#/
या किसी भी CSC CENTER से पंजीकरण करा सकते हैं।

60 वर्ष की आयु होने पर कितनी पेंशन मिलती है ?

मासिक आधार पर 3000 से 15000 तक के बीच पेंशन मिलती है।

इस योजना के लिए कोन से डाक्यूमेंट्स होने चाहिए ?

आधार कार्ड ,पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, फ़ोन नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो

अगर FAMILY ID ना हो तो क्या करे ?

NO वाले विकल्प को चुने और फिर FAMILY FORM में जानकारी भरकर सेव करे।

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना किसके द्वारा शुरू की गयी ?

Mukhyamantri pariwar smradhi yojna हरियाणा के मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू की गयी है।

Leave a Comment