राशन कार्ड एक ऐसा महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है जिससे की आप सरकारी सस्ते-गल्ले की दुकान से सस्ती दरों पर गेहूँ, चावल और अन्य खाद्यान खरीद सकते है. सरकार द्वारा देश के गरीब परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाता है ताकि उन्हें खाद्यान की कोई दिक्कत ना हो. हमे बहुत बार राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम जोड़ना पड़ता है परन्तु बहुत सारे लोगो को इस बारे में जानकारी नहीं होता की राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ा जाता है जिससे की उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से ये काम कर सकते है. चलिए आज आपको बताते है MP Ration Card में परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ने की आसान प्रक्रिया
Article Contents
MP Ration Card, गरीबो को सस्ता राशन
MP Ration Card मध्य प्रदेश सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राज्य के पात्र लोगो को जारी किया जाता है. इस कार्ड के माध्यम से राज्य के निर्धन परिवारों के लोगो को सरकारी दुकानों से सस्ती दरों पर गेहूँ, चावल, दाल जैसे खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराई जाती है. कोरोना के दौरान भी केंद्र द्वारा गरीबो को मुफ्त राशन दिया गया था. आपको बता दे की इसके अलावा भी राशन कार्ड कई सरकारी योजनाओं का फायदा लेने और पहचान पत्र के रूप में भी यूज़ किया जाता है.
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
परिवार में किसी नए सदस्य के आ जाने से आपको उसका नाम राशन कार्ड में जोड़ना जरुरी हो जाता है क्यूंकि राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के नाम होना जरुरी है. घर में नवजात का जन्म होने या नववधू के आ जाने से हमे राशन कार्ड में नए सदस्यों को ऐड करना होता है. MP Ration Card में नए सदस्यों का नाम मध्य प्रदेश सरकार के समग्र पोर्टल पर जाकर जोड़ा जा सकता है.
जरुरी है ये दस्तावेज
MP Ration Card में सदस्यों का नाम जोड़ने के लिए इन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है.
- नवजात के जन्म होने पर
- माता-पिता के आधार कार्ड
- बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट
- परिवार के मुखिया का राशन कार्ड
- नववधू का नाम जोड़ने के लिए
- मैरिज सर्टिफिकेट
- वधू का आधार कार्ड
- पति का राशन कार्ड
- मायके के राशन कार्ड से नाम हटाने का सर्टिफिकेट
MP Ration Card में नए सदस्य जोड़ने का ऑनलाइन तरीका
सबसे पहले मध्य प्रदेश सरकार के आधिकारिक पोर्टल samagra.gov.in पर जायें. आपको बता दे की जो भी लोग पहले से पंजीकृत नहीं है पहले इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाना पड़ेगा. अब ये स्टेप्स फॉलो करें.
- होमपेज पर जाकर लॉगिन कर दें.
- अब नए सदस्य का नाम जोड़े पर क्लिक करें.
- आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा.
- इसमें मांगी सभी जानकारी भर दें.
- जरुरी दस्तावेजों को भी अपलोड कर दें.
- अब इसे फाइनल सबमिट कर दें.
- आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा.
- इसे आगे के लिए सुरक्षित रख ले.
मध्य प्रदेश राशन कार्ड, नए सदस्य का नाम जोड़ने का ऑफलाइन तरीका
अगर आप राशन कार्ड में ऑफलाइन तरीके से परिवार के मेंबर का नाम जोड़ना चाहते है तो आपको इसके लिए सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति केंद्र में जाना होगा. यहाँ से राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने का फॉर्म ले लें और इसे अच्छे से भर दे साथ ही जरुरी दस्तावेज भी संलग्न कर दें. अब इसे काउंटर पर जमा करके शुल्क भी जमा कर दें. यहाँ से आपको रसीद दे दी जाएगी इसे आगे के लिए सुरक्षित रख लें.