MP Online KIOSK : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन, एमपी कियोस्क हेतु आवेदन

मध्य प्रदेश सरकार समय-समय पर नई योजनाओं व पोर्टल की शुरुआत कर नागरिकों को लाभान्वित करती है, ऐसी ही एक योजना की शुरुआत राज्य के बोजगारी की समस्या से परेशान युवाओं को उनके स्वरोजगार की स्थापना व सरकार द्वारा जारी बहुत सी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की सुविधा नागरिकों को देने के लिए सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस पोर्टल के माध्यम से MP KIOSK Registration की शुरूआत की गई है, जिसके अंतर्गत आवेदन के लिए राज्य के वह युवा जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार हैं, वह सभी अपने कियोस्क सीएससी केंद्र की स्थापना कर नये रोजगार की शुरूआत कर सकेंगे। इसके लिए जो नागरिक MP Online KIOSK के लिए पंजीकरण करवाना चाहते हैं और इससे जुड़े लाभ, दस्तावेज या पात्रता की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

मध्य प्रदेश पंचायत दर्पण पोर्टल : सैलरी, कार्य सूची

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
मध्य प्रदेश ऑनलाइन कियोस्क रजिस्ट्रेशन । Madhya Pradesh Online KIOSK registration
MP KIOSK Registration

वह इसे हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। राज्य के वह सभी इच्छुक आवेदक जो एमपी कियोस्क सीएससी सेंटर खुलवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा सकेंगे, ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदक को उनके क्षेत्रों के अनुसार निर्धारित शुल्क भुगतान करके इस पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही उन्हें कियोस्क जारी किये जाएँगे।

MP KIOSK Registration

दोस्तों जैसे की हम सब जानते है, की देश में बेरोजगारी के कारण बहुत से युवा शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार है जिसके चलते उन्हें व उनके परिवार को बहुत सी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, ऐसे सभी नागरिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए बहुत सी राज्य सरकारें अपने-अपने राज्यों में नए रोगजार के अवसर उपलब्ध करवाकर उन्हें लाभान्वित करती है। ऐसी ही एक सुविधा कियोस्क पोर्टल के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार आईटी कंसल्टेसी फर्म TCS के साथ मिलकर राज्य के नागरिकों को प्रदान करवा रही है।

जिसके लिए सरकार द्वारा पोर्टल पर KIOSK के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिए गए है, इससे वह युवा जो अपने रोजगार की स्थापना करना चाहते हैं, वह KIOSK सीएससी सेंटर शुरू करने के लिए आवेदन कर राज्य के आम नागरिकों तक सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करवा सकेंगे, इसके लिए राज्य में सरकारी सेवाओं को लाभ देने के लिए 28 हजार कियोसिक भी स्थापित किए गए हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

MP Online KIOSK : Details

आर्टिकलMP Online KIOSK
शुरुआत की गईमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
साल2023
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीराज्य की श्रेणी
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्ययुवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइटmponline.gov.in

कियोस्क ऑनलाइन शुल्क भुगतान हेतु आवश्यक निर्देश

  • ऑनलाइन कियोस्क हेतु किए गए आवेदन पर नागरिक को आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम करना होगा।
  • ऑनलइन शुल्क शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग तय किया गया है।
  • जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को 1000 रूपये का आवेदन शुल्क और शहरी क्षेत्र के नागरिकों को 3000 रूपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
  • जिसके बाद उन्हें उन्हें उनकी ईमेल आईडी और पासवर्ड उनके मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगा।
  • अब आवेदक को एमपी ऑनलाइन कियोस्क के साथ 500 रूपये के ई स्टाम्प पर KIOSK अनुबंध (Aggrement) करवाना आवश्यक होगा।
  • आवेदक द्वारा अनुबंध पूरा हो जाने के बाद ऑनलाइन हस्ताक्षर की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए क्लास 2 के डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • जिसके बाद आवेदक के समझौते से जुडी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • अब KIOSK संचालक नागरिकों तक आसानी से उनके क्षेत्रों में ऑनलाइन माध्यम से सरकारी सेवाएँ प्रदान करवा सकेंगे।

एमपी ऑनलाइन KIOSK के लाभ

राज्य के जो भी आवेदक ऑनलाइन KIOSK बनने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह लाभ की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • एमपी कियोस्क के माध्यम से आम नागरिकों को ऑनलाइन सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।
  • ऑनलाइन किस्योस्क स्थापित करने के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
  • 350 से अधिक तहसीलों में राज्य के सभी 51 जिलों में समक्षता के साथ ऑनलाइन कियोस्क द्वारा सरकारी सेवाओं का लाभ नागरिकों को प्रदान किया जाएगा।
  • पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवा कियोस्क खोलकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
  • राज्य में बेरोजगारी की समस्या को कम किया जा सकेगा।

MP ऑनलाइन कियोस्क के लिए सामान

ऑनलाइन कियोस्क खोलने के लिए आवेदक के पास सभी सामान होना आवश्यक है, जिनकी सूची कुछ इस प्रकार है।

  • इंटरनेट कनेक्शन
  • कंप्यूटर सेटअप
  • प्रिंटर
  • बायोमेट्रिक डिवाइस
  • स्कैनर

एमपी ऑनलाइन कियोस्क के दस्तावेज

Online KIOSK के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, क्योंकि बिना पूरे दस्तावेजों के आवेदन प्रक्रिया पूरी नही हो सकेगी, इसके लिए आवेदक सभी दस्तावेजों की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।

1. आवेदक का आधारकार्ड5. ईमेल आईडी
2. दुकान के कागजात6. दुकान की स्थापना का पंजीकरण प्रमाण पत्र
3. पैन कार्ड7. बैंक की पासबुक
4. दुकान के बिजली का बिल8. मोबाइल नंबर

ऑनलाइन कियोस्क की पात्रता

कियोस्क के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करा आवश्यक है, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • ऑनलाइन KIOSK आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक है।
  • आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है, इसके साथ ही उन्हें कंप्यूटर टाइपिंग भी आनी चाहिए।
  • ऑनलइन एक ही कियोसिक का आवंटन एक आवेदक को उसके पैन कार्ड के आधार पर किया जाएगा।
  • कियोस्क को शुरू करने के लिए आवेदक कम से कम 10 वीं पास होने चाहिए।
  • आवेदक के पास सभी दस्तावेजों के साथ उनके दुकान के दस्तावेज व दुकान का बिल होना भी आवश्यक है।

एमपी ऑनलाइन कियोस्क का उद्देश्य

सरकार द्वारा ऑनलाइन कियोस्क आवेदन के प्रक्रिया को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ाकर आम नागरिकों तक सभी सरकारी सेवाओं का लाभ KIOSK केंद्र के माध्यम से उपलब्ध करवाना है, जिससे राज्य में ऐसे युवा जो शिक्षित है और नौकरी की तलाश दिन रात परिश्रम करते हैं या वह जो अपने रोजगार को शुरु करना चाहते हैं परन्तु आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण वह अपना स्वरोजागर की स्थापना नहीं कर पाते ऐसे सभी नागरिकों को KIOSK स्थापित कर बेहतर आय अर्जित करने व आम नागरिकों तक उनके क्षेत्र में सरकार द्वारा जारी बहुत सेवाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवा सकेंगे।

MP KIOSK Registrationमप कियोस्क हेतु आवेदन कैसे करे?

कियोस्क खोलने के लिए जो उमीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह दी गई प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकेंगे।

  1. आवेदक को सबसे पहले एमपी ऑनलाइन कियोस्क की आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर विजिट करना होगा।
  2. अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  3. यहाँ आपको कियोस्क हेतु आवेदन का लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद अगले पेज में आपको एमपी ऑनलाइन KIOSK अलॉटमेंट से जुड़े कुछ दिशा-निर्देश पढ़कर वेरीफाई के बटन पर क्लिक करना होगा।
  5. अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। एमपी-ऑनलाइन-KIOSK-एप्लीकेशन-फॉर्म
  6. यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे एप्लिकेंट डिटेल्स, शॉप डिटेल्स, एसेट डिटेल्स, डॉक्यूमेंट अटैचमेंट सभी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी।
  7. सारी जानकारी भरकर और आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करके आपको ओटीपी के बटन पर क्लिक करना होगा।
  8. जिसके बाद आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  9. अब आपको ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  10. इस तरह आपकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आवेदन पत्र प्रिंट करने की प्रक्रिया

नागरिक अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकलवाने के लिए दी गई प्रर्किया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को एमपी ऑनलाइन कियोस्क की आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको KIOSK/नागरिक हेतु के लिंक में आवेदन प्रिंट करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।एप्लीकेशन-फॉर्म-प्रिंट
  • अब अगले पेज में आपको अपनी आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी।
  • आवेदन संख्या दर्ज करके आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड करके उसके प्रिंट निकलवा सकेंगे।

ऑनलाइन KIOSK की आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

आवेदक अपने आवेदन स्थिति की जाँच भी पोर्टल पर कर सकेंगे, इसके लिए वह दी गई प्रक्रिया को पढ़कर इसे देख सकेंगे।

  1. सबसे पहले आवेदक को एमपी ऑनलाइन कियोस्क की आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर विजिट करना होगा।
  2. अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  3. यहाँ होम पेज पर आपको KIOSK/नागरिक हेतु के लिंक में कियोस्क पंजीयन शुल्क का भुगतान के विकल्प पर क्लिक करना होगा। एमपी-ऑनलाइन-स्टेटस-चेक
  4. अब अगले पेज पर आप एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए Application No. दर्ज करके Get Status के बटन पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन स्थिति की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
पोर्टल पर भुगतान की स्थिति देखने की प्रक्रिया

ऑनलाइन पेमेंट भुगतान की स्थिति देखने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को एमपी ऑनलाइन कियोस्क की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम आ जाएगा, जिसमे आपको KIOSK/नागरिक हेतु के लिंक में भुगतान की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको Transaction Id दर्ज करके सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सर्च पर क्लिक करने के बाद आपकी भुगतान की स्थिति आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।

MP KIOSK Registration शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

ऑनलाइन कियोस्क आवेदन के लिए किसी तरह की समस्या होने पर आवेदक इसके इससे सम्बंधित शिकायत भी पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे, इसके लिए वह दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आवेदक को एमपी ऑनलाइन कियोस्क की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  3. यहाँ होम पेज पर आपको शिकायतें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद अगले पेज पर आपको शिकायत दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  5. अब आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शिकायत की भाषा, शिकायत की जानकारी आदि दर्ज करना होगा।
  6. इसके बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  7. इस तरह आपकी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पुनः भुगतान सत्यापन की जाँच करने की प्रक्रिया

जिन आवेदकों द्वारा पुनः सत्यापन किया गया है, वह अपने सत्यापन की जाँच दी गई प्रक्रिया को पढ़कर कर सकेंगे।

  • सबसे पहले आवेदक एमपी ऑनलाइन कियोस्क की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम आ जाएगा, जिसमे आपको नागरिक हेतु के लिंक में पुनः भुगतान सत्यापन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको एमपी ऑनलाइन रेफ़्रेन्स नंबर दर्ज करके Verify के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज पर आप पुनः भुगतान सत्यापन की जाँच कर सकेंगे।

MP KIOSK Registration से जुड़े प्रश्न/उत्तर

मध्य प्रदेश ऑनलाइन कियोस्क का आरम्भ क्यों किया गया है ?

एमपी ऑनलाइन कियोस्क का आरम्भ राज्य सरकार द्वारा युवाओं को उनके रोजगार की शुरुआत कर कियोस्क सेंटर्स की स्थापना करने में सहयोग देने के लिए किया गया है, जिससे नागरिकों तक सरकारी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन पहुँचाया जा सकेगा।

एमपी ऑनलाइन कियोस्क आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

एमपी ऑनलाइन कियोस्क के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in है।

कियोस्क की स्थापना करने के लिए आवेदक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है ?

KIOSK की स्थापना के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम हाई स्कूल पास होनी चाहिए इसके साथ ही उसे कंप्यूटर का ज्ञान और हिंदी/ इंग्लिश टाइपिंग आनी चाहिए।

ऑनलाइन KIOSK के लिए आवेदन के साथ आवेदक को कितने शुल्क का भुगतान करना होगा ?

ऑनलाइन KIOSK के लिए आवेदन के साथ आवेदक यदि शहरी क्षेत्र से हैं तो उन्हें 3000 रूपये और ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो 1000 रूपये के शुल्क का भुगतान उन्हें करना होगा।

आवेदक नागरिक को ऑनलाइन कियोस्क करके क्या लाभ प्राप्त हो सकेगा ?

कियोस्क की स्थापना कर आवेदक रोजगार प्राप्त कर सकेंगे और इससे नागरिकों तक सभी सेवाओं को उपलब्ध करवाकर वह महीने में 15 से 20 हजार रूपये की कमाई कर सकेंगे।

एमपी ऑनलाइन KIOSK से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment