तो दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही है की आज के समय में दुनिया कितनी विकसित हो चुकी है। आज के समय में टेक्नोलॉजी काफी अधिक बढ़ चुकी है। जिसकी मदद से हम अपने बहुत से महत्वपूर्ण कार्य आसानी से घर बैठे कर सकते है जिसके लिए हमें कही भी जाने की आवश्यकता नहीं है। जैसे की – अगर हमें किसी को कुछ सन्देश पहुंचना है तो हम आसानी से केवल एक SMS के जरिये हम किसी को भी कही पर भी सन्देश भेज सकते ऐसी ही कई अन्य सुविधाएं भी है जिसकी मदद से हम बहुत से कार्य आसानी से कर सकते है जैसे की – MMS (एमएमएस) .तो दोस्तों क्या आप जानते है की एमएमएस क्या होता है full form of MMS अगर नहीं तो आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से एमएमएस के बारे में बहुत सी जानकारी प्रदान करेंगे।
इसको भी अवश्य पढ़े :- 14344 का मतलब और फुल फॉर्म क्या होता है?
जैसे की – एमएमएस का क्या मतलब होता है और Full form of MMS क्या होती है आदि जैसी बहुत सी जानकारी आपको इस लेख में प्रदान करेंगे तो दोस्तों अगर आप भी इससे सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आप सभी को हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा तब ही आप इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकोगे। इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
एमएमएस का फुल फॉर्म क्या होता है | What is the full form of MMS ?
- MMS full form in english – Multimedia Messaging Service
- एमएमएस का फुल फॉर्म हिंदी में – मल्टीमीडिया संदेश सेवा
यह भी पढ़े :-CCTV Full Form in Hindi
एमएमएस का क्या मतलब होता है | What does MMS mean?
तो दोस्तों जैसा की हमने आपको यहाँ पर बताया है की full form of MMS Multimedia Messaging Service होती है जिसको हिंदी में मल्टीमीडिया सन्देश सेवा भी कहा जाता है। एमएमएस एक ऐसी सुविधा है जिसकी मदद से हम किसी भी व्यक्ति को मैसेज के साथ साथ उसको कोई फोटो, वीडियो, आदि जैसी चीजे भी भेज सकते है। आपको यह भी बता दे की एमएमएस भेजने के लिए किसी भी सेलुलर नेटवर्क की आवश्यकता नहीं होती है एमएमएस भेजने के लिए आईपी का इस्तेमाल किया जाता है। और हम बहुत सी चीजों के जरिये एमएमएस भेज सकते है जैसे की – whatsapp, facebook, Instagram आदि। वैसे तो इसका इस्तेमाल एक अच्छे उद्देश्य के लिए किया जाता है परन्तु आज के समय में भी इसके कई दुरूपयोग भी किये जाते है।
Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
कई लोग किसी का गलत एमएमएस भी इंटरनेट पर अपलोड कर देते है जो की बहुत शर्मनाक बात होती है। उसके बाद वह एमएमएस पूरी दुनिया में इंटरनेट के जरिये फेल जाता है। जिसकी वजह से कई लोगो को शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है। इसलिए अगर किसी के पास किसी का कोई एमएमएस हो तो उस व्यक्ति को उसको इंटरनेट पर अपलोड करने से पहले बहुत बार सोचना चाहिए की इसका हश्र क्या होगा यह गलत है की सही है।
इसपर भी गौर करें :- full form of LED & LCD?
MMS का प्रयोग कहाँ हो सकता है | Where can MMS be used?
तो दोस्तों आप सभी को यह बता यह दे की MMS का प्रयोग केवल आप कुछ ही चीजों में कर सकते हो यानि के एमएमएस जिस भी डिवाइस में सपोर्ट होता है उसी में इसका प्रयोग हो सकता है। वैसे तो आज के समय में आने वाले मोबाइल में MMS सपोर्ट होते है इसके अलावा भी की अन्य डिवाइस है जिसमे MMS का प्रयोग हो सकता है जैसे की – Smartphone, Laptop, Computer, Tablet, Handheld Device, Personal Digital Cellular आदि जैसे डिवाइस में कोई भी व्यक्ति MMS का प्रयोग आसानी से कर सकता है।
एमएमएस से सम्बंधित कुछ प्रश्न व उनके उत्तर यहाँ पर जानिए
MMS full form in english – Multimedia Messaging Service
एमएमएस का फुल फॉर्म हिंदी में – मल्टीमीडिया संदेश सेवा
एमएमएस एक ऐसी सुविधा है जिसकी मदद से हम किसी भी व्यक्ति को मैसेज के साथ साथ उसको कोई फोटो, वीडियो, आदि जैसी चीजे भी भेज सकते है। आपको यह भी बता दे की एमएमएस भेजने के लिए किसी भी सेलुलर नेटवर्क की आवश्यकता नहीं होती है एमएमएस भेजने के लिए आईपी का इस्तेमाल किया जाता है।
आप सभी को यह बता यह दे की MMS का प्रयोग केवल आप कुछ ही चीजों में कर सकते हो यानि के एमएमएस जिस भी डिवाइस में सपोर्ट होता है उसी में इसका प्रयोग हो सकता है। वैसे तो आज के समय में आने वाले मोबाइल में MMS सपोर्ट होते है इसके अलावा भी की अन्य डिवाइस है जिसमे MMS का प्रयोग हो सकता है जैसे की – Smartphone, Laptop, Computer, Tablet, Handheld Device, Personal Digital Cellular आदि
MMS के बहुत से लाभ होते है जिनके बारे में हम आपको यहाँ पर बताने वाले है।
1. इसकी मदद से हम किसी को भी आसानी से मसाज के साथ साथ वीडियो व फोटो भी भेज सकते है।
2. इसकी मदद से आप कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स आदि जैसी चीजों का आदान प्रदान कर सकते है।