आप सभी यह तो जानते है की भारत देवताओं की भूमि है। इसलिए भारत में लगभग हर शहर व गाँव में आप सभी को बहुत से मंदिर देखने को मिल जाएंगे। भारत में मंदिरों की काफी अधिक संख्या है। हमारे देश में आप सभी को एक से बढ़कर एक मंदिर देखने को मिलेंगे। ऐसे ही मंदिरों में से आप सभी ने ISKCON मंदिर का नाम तो सुना ही होगा। जी हाँ दोस्तों ISKCON मंदिर का नाम भारत में काफी जाना माना नाम है। आप सभी को यह बतादे की इस मंदिर की बहुत सी शाखाएं है जो न की केवल भारत में स्थित है। इस मंदिर की शाखाएं भारत देश से बाहर दूसरे देशों में भी है। आप सभी ने इंटरनेट पर ऐसे बहुत से विदेशी लोग देखे होंगे जोकि कृष्ण भगवान् की भक्ति में लीन होकर उनके भजन व कीर्तन करते है। वह सभी लोग ISKCON मंदिर से जुड़े हुए होते है। तो दोस्तों आइये आज हम Meaning of ISKCON जानते है
तो दोस्तों अगर आप सभी ने इस्क्कोन मंदिर का नाम सुना है और आप उसके बारे में जानते है। तो आप सभी को इस मंदिर के नाम का अर्थ तो जानते ही होंगे। अगर नहीं तो आप को चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आप सभी को हमारे इस लेख में ISKCON मंदिर के बारे में बहुत सी जानकारी बताने वाले है। जैसे की – Meaning of ISKCON: ISKCON (इस्कॉन) ka full form | ISKCON की पूरी जानकारी? आदि। तो दोस्तों अगर आप भी Meaning of ISKCON के बारे में इस प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आप सभी को हमारे इस लेख को अंत तक तक पढ़ना होगा। क्योंकि इस लेख में ही हमने इससे सम्बंधित जानकारी के बारे में बताया हुआ है। जिसको पढ़ने से ही आप इसके बारे में जान सकोगे। इसलिए कृपया करके हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
इसपर भी गौर करें :- भारत का सबसे अमीर मंदिर कौन सा है 2023?
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
ISKCON (इस्कॉन) ka full form kya hai ?`
तो दोस्तों अब हम आप सभी को यहाँ पर इस्कॉन मंदिर की फुल फॉर्म बताने वाले है। तो अगर आप भी इसकी फुल फॉर्म जानना चाहते है तो उसके लिए दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े।
इस्कॉन मंदिर की फुल फॉर्म कुछ इस प्रकार है :-
- ISKCON Full Form in English – International Society for Krishna Consciousness
- ISKCON Full Form in Hindi – इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस / कृष्णा चेतना के लिए इंटरनेशनल सोसायटी
Meaning of ISKCON | इस्कॉन मंदिर का अर्थ क्या है ?
तो दोस्तों जैसा की हमने आप सभी को यहाँ पर यह बताया है की इस्कॉन मंदिर की फुल फॉर्म International Society for Krishna Consciousness है जिसको हिंदी में कृष्णा चेतना के लिए इंटरनेशनल सोसायटी भी कहा जाता है। आप सभी को यह बतादे की यह एक धार्मिक संगठन है। जिसकी स्थापना सन 1966 में न्यूयॉर्क में श्रीमूर्ति श्री अभयचरणारविन्द भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपादजी के द्वारा की गयी थी। आप सभी को यह बतादे की इस मंदिर की बहुत सी शाखाएं है जो की दुनियाभर में फैली हुई है। इस मंदिर की कुछ शाखाएं भारत में भी स्थापित है। यह संगठन यानि के ISKCON मंदिर दुनिया भर में शिर कृष्ण भगवान की भक्ति को प्रचारित और प्रसारित करता है।
पहले इस संगठन की शुरुआत छोटे स्तर से हुई थी लेकिन आज के समय में यह विश्व में कृष्ण भगवान की भक्ति के सबसे बड़े संगठन में से एक है। इस संगठन की करीब विश्व में 850 से भी अधिक शाखाएं है। आज के समय में इस संगठन के अंतर्गत लाखों व करोडो लोग जुड़े हुए है। इस संगठन में न केवल भारतीय बल्कि इस संगठन में बहुत से विदेशी लोग भी जुड़े हुए है। इस संगठन के सभी लोग इस संगठन की परम्पराओं का पालन करते है। इस संगठन से जुड़े हुए लोगो का एक महामंत्र है जिसको यह खाली समय में उच्चारण करते रहते है। जो की कुछ इस प्रकार है –
Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
हरे रामा-हरे रामा, राम-राम हरे हरे,
हरे कृष्ण-हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण हरे हरे
यह भी जानिए :- माता वैष्णो देवी मंदिर का इतिहास
इस्कॉन मंदिर के सिद्धान्त | Principels of ISKCON Temple
जैसा की आप सभी जानते है की इस मंदिर से दुनियाभर के लोग जुड़े हुए है जिसका सबसे मुख्य कारण है इस मंदिर से प्राप्त होने वाली असीम शान्ति है। इसी शांति को पाने के लिए दुनिया भर के लोग गीता को पढ़ने लगे है व मानने लगे है। इस शांति को प्राप्त करने के लिए इस मंदिर के कुछ सिद्धांत है जिनको सभी को अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार है।
इस्कॉन मंदिर के सिद्धान्त – तप, शौच, दया तथा सत्य
- तप – तप का अर्थ होता है किसी भी प्रकार का नशा न करना जैसे की – मदिरा का सेवन, चाय व कॉफी भी नहीं पीना आदि।
- शौच – इसके अंतर्गत होता है की किसी भी गैर व्यक्ति व महिला से गमन न करना।
- दया – सभी मांसाहारी चीजों का सेवन न करना उन सभी का त्याग कर देना। यानि के जानवरों ओर दया करना। ‘
- सत्य – हमेशा सत्य का सहारा लेना / जुआ न खेलना और न ही शेयर मार्किट में निवेश करना।
ISKCON मंदिर के कुछ नियम
अगर आप भी ISKCON मंदिर से जुड़े हुए है या फिर जुड़ना चाहते है तो उसके लिए कुछ नियम होते है जिनका पालन करना अनिवार्य होता है। नियम कुछ इस प्रकार है।
- इस मंदिर का सबसे प्रमुख नियम है की शाकाहारी होना होगा। इसके साथ साथ प्याज, लहसुन, मांस, मदिरा आदि जैसी चीजों के सेवन से बचना होगा।
- इस मंदिर का दूसरा नियम यह है की जुआ, पब, वेश्यालय आदि जैसी जगहों से भी दूर रहना होगा।
- रोजाना करीब एक घंटे तक शास्त्राध्ययन करना होगा। उसके साथ साथ भारत के इतिहास व शास्त्रों के बारे में जानना होगा।
- यह नियम इस मंदिर का सबसे महत्वपूर्ण नियम है वो यह है की रोजाना हरे कृष्णा-हरे कृष्णा नाम की 16 बार माला करनी होगी।
यह भी जानिए :- भारत में 12 ज्योतिर्लिंग – भगवान शिव के मंदिर
Meaning of ISKCON से सम्बंधित कुछ प्रश्न व उनके उत्तर
ISKCON Full Form in English – International Society for Krishna Consciousness
ISKCON Full Form in Hindi – इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस / कृष्णा चेतना के लिए इंटरनेशनल सोसायटी
इस्कॉन मंदिर के सिद्धान्त – तप, शौच, दया तथा सत्य
इस्कॉन संगठन की स्थापना सन 1966 में न्यूयॉर्क में श्रीमूर्ति श्री अभयचरणारविन्द भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपादजी के द्वारा की गयी थी।
इस्कॉन मंदिर का मुख्यालय मायापुर में स्थित है।