List RTO Offices in Rajasthan with Code

मित्रों नमस्कार, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं राजस्थान के परिवहन विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाले आरटीओ से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी। हमारे इस आर्टिकल में आप RTO की विभिन्न सेवाओं और राजस्थान के विभिन्न जिलों हेतु RTO के द्वारा जारी कोड की सूची की जानकारी (List RTO Offices in Rajasthan with Code) प्राप्त करेंगे। यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं तो यह आर्टिकल आपके मतलब का हो सकता है। यह तो आप सभी जानते ही हैं की आप RTO से ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, लाइसेंस का नवीनीकरण आदि सेवाओं के लिए Apply कर सकते हैं।

List RTO Offices in Rajasthan with Code
List RTO Offices in Rajasthan with Code
  • देश की केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर देश के नागरिकों को एक अच्छे और सुगम परिवहन सिस्टम की सुविधा प्रदान करने के लिए देश के अलग – अलग राज्यों में RTOs की स्थापना की जिससे यातायात की यात्राओं को आसान बनाया जा सके ।
  • यदि आप राजस्थान RTO की किसी भी सेवा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप राजस्थान RTO की आधिकारीक वेबसाईट transport.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
  • आपसे अनुरोध है की राजस्थान RTO से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए कृपया आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Rajasthan RTO List का संक्षिप्त परिचय

  • हम आपको बता दें की मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अंतर्गत राजस्थान के परिवहन विभाग के द्वारा राजस्थान RTO की स्थापना की गई।
  • आर टी ओ का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों के लिए आसान एवं कुशल परिवहन सेवाएँ सुनिश्चित करना है ।
  • राजस्थान RTO के द्वारा राज्य के नागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं में DL जारी करना, विभिन्न वाहनों का पंजीकरण करना, परमिट जारी करना आदि कुछ मुख्य सेवाएँ हैं।
  • परिवहन सेवाओं को सुचारू रूप से संचालन के लिए राजस्थान के परिवहन विभाग ने परिवहन सेवाओं को 12 संभागों और 54 जिलों में विभाजित किया हुआ है।
  • राजस्थान राज्य सरकार ने अपने परिवहन विभाग को 7 क्षेत्रीय भागों में विभाजित किया हुआ है। नीचे हम आपको प्रादेशिक परिवहन मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले राज्यों की सूची दे रहे हैं –
क्रम संख्या क्षेत्र जिलों की संख्या परिवहन जिलों के नाम
1जयपुर 5जयपुर, दूदू, कोटपुतली, चौमू , शाहपुरा
2दौसा3दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली
3सीकर5 सीकर, झुंझुनू , चूरू, सुजानगढ, खेतड़ी
4अजमेर 7अजमेर, टोंक, नागौर, ब्यावर, डीडवाना, किशनगढ, केकडी
5अलवर 3अलवर, भिवाडी, शाहजंहापुर (कर संग्रह केन्द्र)
6जोधपुर5जोधपुर, बाडमेर, जैसलमेर, बालोतरा, फलौदी
7पाली5पाली, सिरोही, जालौर, आबूरोड, भीनमाल
8उदयपुर5उदयपुर, बांसवाडा, डूंगरपुर, राजसमंद, रतनपुर (कर संग्रह केन्द्र)
9चित्तौडगढ4चित्तौडगढ, प्रतापगढ, भीलवाडा, शाहपुरा
10कोटा5कोटा, बूंदी, झालावाड, बारां, रामगंज मण्डी
11बीकानेर5बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ, नोहर, नोखा
12भरतपुर2भरतपुर, धौलपुर

इसके अलावा राजस्थान की अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर 37 कर संग्रह केंद्र अपना कार्य कर रहे हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राजस्थान के परिवहन विभाग की संरचना

यहाँ हमने चित्र के माध्यम से आपको बताने की कोशिश की है कि राजस्थान परिवहन विभाग किस तरह से कार्य करता है और इसके अंतर्गत कौन-कौन से अधिकारी पद आते हैं –

राजस्थान के RTO के द्वारा दी जाने वाली परिवहन सेवाओं की सूची

राजस्थान के RTO के द्वारा दी जाने वाली परिवहन सेवाओं की सूची को हमने यहाँ टेबल के माध्यम से आपको बताया है –

क्रम संख्या परिवहन सेवा से संबंधित
1वाहनों का पंजीकरण
2पंजीकरण के प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण
3ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना
4राष्ट्रीय परमिट जारी करना
5ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण
6Temporary (अस्थायी ) परमिट जारी करना
7सड़क मार्गों के टैक्स का संग्रह करना
8मालवाहक वाहन , संस्थान की बसों के लिए परमिट जारी करना
9राज्य के बॉर्डरों के टोल टैक्स का संग्रह करना
10यातायात के सुरक्षा संबंधी उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करना
11प्रदूषण नियंत्रण संबंधी उपायों का कार्यान्वयन करना

List RTO Offices in Rajasthan with Code

अभी वर्तमान समय में राजस्थान राज्य के अंदर 45 RTO कार्यालय राज्य के नागरिकों को अपनी सेवाएँ दे रहे हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
क्रम संख्या RTO कार्यालय का नाम संबंधित RTO कोड
1RTO & DTO AjmerRJ-01
2RTO & DTO AlwarRJ-02
3DTO BanswaraRJ-03
4DTO BarmerRJ-04
5DTO BharatpurRJ-05
6DTO BhilwaraRJ-06
7RTO,ARTO & DTO BikanerRJ-07
8DTO BundiRJ-08
9RTO & DTO ChittorgarhRJ-09
10DTO ChuruRJ-10
11DTO DholpurRJ-11
12DTO DungarpurRJ-12
13DTO SriganganagarRJ-13
14RTO,ARTO & DTO Jaipur (South)RJ-14
15DTO JaisalmerRJ-15
16DTO, JaloreRJ-16
17DTO JhalawarRJ-17
18DTO JhunjhunuRJ-18
19RTO,ARTO,& DTO JodhpurRJ-19
20RTO,ARTO & DTO KotaRJ-20
21DTO NagaurRJ-21
22RTO & DTO PaliRJ-22
23RTO, ARTO & DTO SikarRJ-23
24DTO, SirohiRJ-24
25DTO Sawai Madhopur.RJ-25
26DTO TonkRJ-26
27RTO & DTO UdaipurRJ-27
28DTO BaranRJ-28
29RTO & DTO Dausa.RJ-29
30DTO RajsamandRJ-30
31DTO HanumangarhRJ-31
32DTO KotputliRJ-32
33DTO RamganjmandiRJ-33
34DTO KarauliRJ-34
35DTO PratapgarhRJ-35
36DTO BeawarRJ-36
37DTO DidwanaRJ-37
38DTO Abu RoadRJ-38
39DTO BalotraRJ-39
40DTO BhiwadiRJ-40
41DTO ChomuRJ-41
42DTO KishangarhRJ-42
43DTO PhalodiRJ-43
44DTO SujangarhRJ-44
45RTO,ARTO & DTO Jaipur (North)RJ-45

RTO पंजीकरण नंबर के लिए लिया जाने वाले शुल्क

यदि आप अपने वाहन के पंजीकरण नंबर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपने संबंधित RTO कार्यालय में जाकर पंजीकरण नंबर के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को सादे सफेद पेपर के साथ ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। पंजीकरण नंबर के लिए आप जिला परिवहन अधिकारी के नाम डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर शुल्क जमा करवा सकते हैं –

विशिष्ट पंजीकरण नंबर के लिए शुल्क

यदि आप अपने वाहन के लिए विशिष्ट पंजीकरण नंबर चाहते हैं तो निम्नलिखित शुल्क धनराशि को जमाकर अपने वाहन के लिए विशिष्ट पंजीकरण नंबर प्राप्त कर सकते हैं –

क्रम संख्या विशिष्ट पंजीकरण नंबर से संबंधित शुल्क की धनराशि
1दुपहिया वाहनों के लिए :-
1. पंजीयन क्रमांक 1, 9, 786 एवं 9999 के आवंटन के लि‍ए
2. उपरोक्त क्रमांकों को छोड़कर बाकी बचे शेष क्रमांकों के आवंटन के लिए
3. पुराने वाहनों के लिए आवंटित हुए क्रमांकों के नवीनीकरण के लिए
₹10,000/-

₹5,000/-

₹5,000/-
2दुपहिया वाहनों के अलावा अन्य किसी वाहन के लिए :-
1. पंजीयन क्रमांक 1 एवं 786 के आवंटन के लिए
2. पंजीयन क्रमांक 2 से लेकर 9 तक एवं 11, 101, 1111 तथा 9999 के आवंटन के लिए
3. पंजीयन क्रमांक 1111 तथा 9999 को छोडकर ऐसे तीन एवं चार अंक वाले पंजीयन क्रमांक, जिनमें सभी अंक समान हो
4.उपरोक्त क्रमांकों को छोड़कर बाकी बचे शेष क्रमांकों के आवंटन के लिए
5.पुराने वाहनों के लिए आवंटित हुए क्रमांकों के नवीनीकरण के लिए

₹1,01,000/-
₹51,000/-
₹21,000/-



₹11,000/-


₹21,000/-

राजस्थान वाहन पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  • रजिस्टर आवेदन फॉर्म 20
  • फॉर्म 21 सेल सर्टिफिकेट
  • फॉर्म 22 सर्टिफिकेट
  • फॉर्म 22 A यदि वाहन की बॉडी फेब्रिकेटेड है
  • वाहन का खरीद बिल
  • वाहन का इन्श्योरेन्स डॉक्यूमेंट
  • वाहन के मालिक का पैन कार्ड
  • जमा शुल्क रसीद की प्रति
  • आवेदक का आईडी प्रूफ (जैसे :- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड आदि )
  • आवेदक की दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • फर्म 34 यदि जब वाहन के लिए बैंक से लोन लिया गया हो
  • वाहन आयात की स्थिति में कस्टम बिल की कॉपी

वाहन पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  1. फॉर्म 25
  2. वाहन के प्रदूषण का सर्टिफिकेट
  3. आधार कार्ड
  4. RC बुक

RC खोने की स्थिति में Duplicate RC के आवेदन हेतु आवशयक दस्तावेज :-

  • पुलिस FIR की कॉपी
  • आधार कार्ड
  • वाहन के इन्श्योरेन्स पॉलिसी की Attested कॉपी
  • वाहन के प्रदूषण की Attested कॉपी
  • वाहन के मालिक का एड्रैस प्रूफ
  • पैन कार्ड की Attested कॉपी हेतु (फॉर्म 60 और फॉर्म 61)
  • टैक्स क्लीरन्स की रसीद

RC में एड्रैस बदलवाने हेतु आवशयक दस्तावेज :-

  • फॉर्म 33
  • वाहन पंजीकरण का सर्टिफिकेट
  • वाहन के मालिक का एड्रैस प्रूफ
  • जमा शुल्क रसीद को कॉपी

राजस्थान परिवहन विभाग से संबंधित :- Rajasthan RTO List

क्रम संख्या परिवहन विभाग के बारे में संबंधित महत्व पूर्ण जानकारियाँ
1राजस्थान परिवहन की आधिकारीक वेबसाईट https://transport.rajasthan.gov.in/
2परिवहन विभाग की फोन हेल्पलाइन सेवा 141-2850619
0141-2740021
2850600
3विभाग के कार्यालय का पता Transport Department
Parivahan Bhawan, Sahkar Marg,
Jaipur-302 005 (Rajasthan)
INDIA
4विभाग की आधिकारीक ईमेल आईडी [email protected]
[email protected]

राजस्थान परिवहन विभाग के सभी फॉर्म्स और उनके डाउनलोड लिंक्स :-

FormsDownload लिंक्स
लर्निग लाईसेंस जारी करना (Learner’s Licence)Form-2
स्‍थायी लाईसेंस जारी करना (Fresh Driving Licence)  Form-4
स्‍थायी लाईसेंस का नवीनीकरण (Renewal of Licence)Form-9
द्वितीय प्रति (Duplicate Licence )  Form-2.3
परिवर्द्वन (Addition of Another Class of vehicle)Form-8
अर्न्‍तराष्‍ट्रीय ड्राईविंग परमिट (International Driving Licence)Form-4A
च‍िकित्सीय प्रमाण पत्र ( Medical Certificate – Self declaration)Form-1
च‍िकित्सीय प्रमाण पत्र (Medical Certificate)Form-1A
Application for temporary registrationForm-RS-4.1
Application for registration of a motor vehicleForm-20
Form of application for renewal of certificate of registration of motor vehicle, other than a Transport vehicleForm-25
Application for the issue of duplicate certificate of registrationForm-26
Application for assignment of new registration mark to a motor vehicle  Form-27
Application for re-registration of transport vehicleForm-RS-4.1A
Application and grant of no objection certificateForm-28
Notice of transfer of ownership of a motor vehicleForm-29
Application for intimation and transfer of ownership of a motor vehicleForm-30
Intimation of change of address for recording in the Certificate of registration and office recordsForm-33
Application for making an entry of an agreement of hire-purchase/ lease/ hypothecation subsequent to registration  Form-34
Notice of termination of an agreement of hire- purchase / lease/ hypothecationForm-35
Application for certificate of fitnessForm-RS-4.6
Application for renewal of certificate of fitnessForm-RS-4.7
Application for a permit in respect of a particular stage carForm-RS-5.1
Application for a permit in respect of a particular stage carriageForm-RS-5.2

आशा करते हैं की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा । यदि आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो आप कमेन्ट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं । हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने का भरपूर प्रयास करेंगे । धन्यवाद

List RTO Offices in Rajasthan with Code FAQs

क्या रोड टैक्स के भुगतान के लिए NOC आवश्यक है ?

नहीं , रोड टैक्स के भुगतान के लिए एनओसी आवश्यक नहीं है। NOC की आवश्यकता आपको तब होगी जब आपने वाहन किसी अन्य राज्य से खरीद है और वाहन पंजीकरण के लिए राजस्थान परिवहन विभाग में अप्लाइ किया है।

राजस्थान परिवहन विभाग के अंतर्गत कितने जिले आते हैं ?

राजस्थान परिवहन विभाग की राज्य के 45 जिलों में RTO की शाखाएँ कार्यरत हैं।

राजस्थान परिवहन विभाग का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

राजस्थान परिवहन विभाग का हेल्पलाइन नंबर है –
141-2850619
0141-2740021
2850600

वाहन पंजीकरण को कैसे नवीनीकृत करवा सकते हैं ?

वाहन पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए फॉर्म 25 को भरकर और आवशयक दस्तावेजों को सलंगन कर अपने क्षेत्र के RTO कार्यालय में फॉर्म को जमा कारवाना होगा ।

राजस्थान परिवहन विभाग की आधिकारीक वेबसाईट क्या है ?

राजस्थान परिवहन विभाग की आधिकारीक वेबसाईटhttps://transport.rajasthan.gov.in/ है।

पंजीकरण प्रमाण पत्र खोने की दशा में मैं क्या कर सकता हूँ ?

RC खोने की दशा में आवेदक Duplicate RC के लिए आवेदन कर सकते हैं। Duplicate RC से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की सूची हमने ऊपर आर्टिकल में दी हैं। आप इसके बारे में आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

यह भी देखें :-

Leave a Comment