बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करें –बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी एक माध्यम का चुनाव कर सकते हैं। मोबाइल फ़ोन या लेपटॉप की सहायता से ऑनलाइन खाताधारक अपने आधार को बैंक खाता (bank account) से कुछ आसान प्रक्रिया को अपनाकर जोड़ सकते हैं। खाताधारक इंटरनेट बैंकिंग या बैंक की मोबाइल एप्लीकेश की सहायता से अपना अकाउंट आधार से लिंक कर सकेंगे। यदि आप अपना बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपका उस बैंक में रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है।
आधार को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें
आज के इस लेख में हम आपको बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से लिंक कैसे तथा Aadhaar Card Bank Account से लिंक करने के लिए अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे। यदि आप भी अपना बैंक अकाउंट आधार से लिंक करना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
Article Contents
बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें ?
खाताधारक अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यमों से बड़ी ही आसान प्रक्रिया से कर सकते हैं। नेट बैंकिंग ,एसएमएस एटीएम या ऑफिसियल साइट के माध्यम से उम्मीदवार अपना बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं। आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक होने से खाताधारकों को कई सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा। डीबीटी माध्यम से लाभार्थी नागरिकों को पैसे उनके बैंक अकाउंट में पंहुचा (ट्रांसफर) दी जाती है। साथ ही साथ आपको सरकार की योजनाओं का लाभ भी प्राप्त हो सकेगा। आज के इस लेख में हम आपको ऑनलाइन माध्यम तथा ऑफलाइन अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड लिंक कैसे करना है उसके बारें में बताने जा रहे हैं।
Link Aadhaar Card to Bank Account
सरकार के दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार बैंक को आधार कार्ड से लिंक कराना आवश्यक कर दिया गया है। यदि आप Aadhaar Card को अपने bank Account से लिंक नहीं कराते हैं तो आपका बैंक अकाउंट बंद कर दिया जायेगा और आप जरुरी बैंकिंग सेवाओं से वंचित रह जायेंगे।
आर्टिकल | बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक कैसे करें |
बैंक से आधार लिंक का माध्यम | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
Aadhaar को bank account से Online लिंक कैसे करें ?
आप अपना आधार कार्ड से बैंक अकाउंट को ऑफिसियल वेबसाइट की सहायता से घर बैठे बड़ी ही आसान प्रक्रिया के माध्यम से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यक है आप दिए गए स्टेप को ध्यानपुरक पढ़ कर उसे फॉलो करें। हमारे द्वारा आर्टिकल की सहायता से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई ) के बारे में बताया जा रहा है। उम्मीदवार का खाता जिस बैंक में है उसी बैंक से सम्बंधित ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया से अपना अकाउंट आधार से लिंक कर सकते है। आइये अब जानते हैं की कैसे खाताधारक नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Bank Account को आधार कार्ड से लिंक कर सकेंगे –
- इसके लिए पहले खाताधारक को अपनी लॉगिन आईडी बनानी होगी।
- अब एसबीआई के खाताधारकों को एसबीआई की वेबसाइट onlinesbi.com पर जाकर लॉग-इन करना है।
- अब आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को सही से डालना है।
- इसके बाद “My Account” वाले सेक्शन पर जाना होगा जहाँ “Update Aadhaar with Bank accounts(CIF)” वाले विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है।
- अब अपने आधार रजिस्ट्रेशन के लिए अपना प्रोफ़ाइल पासवर्ड को दर्ज कर लें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको अपना आधार नंबर को दो बार दर्ज करना है।
- अपना आधार नंबर दर्ज करने के बाद बटन वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना होगा।
- जैसे ही आप बटन पर क्लिक करते हैं आपका आधार लिंक होने पर आपको एक संदेश के माध्यम से इसकी सुचना स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी।
- इस प्रकार से आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक कर सकेंगे।
बैंक अकाउंट को मोबाइल ऐप से आधार लिंक कैसे करें?
आप अपने बैंक अकाउंट को मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते है। कई बैंकों द्वारा ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा को आसान बनाने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा आधार लिंक की सुविधा को प्रदान किया जाता है। किसी भी राज्य के नागरिक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अपने बैंक को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं। यहाँ हमारे द्वारा एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक )बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने बैंक अकॉउंट को मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से घर बैठे आधार कार्ड से लिंक कर सकेंगे –
- इसके लिए सबसे पहले खाताधारकों को अपने मोबाइल फोन से गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को खोलना होगा।
- अब आपको गूगल प्ले स्टोर पर सर्च ऑप्शन पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की मोबाइल एप्लीकेशन SBI Anywhere Personal को इंस्टाल करना होगा।
- जैसे ही आपकी यह एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जाएगी इस एप्लीकेशन को ओपन कर लें।
- अब आपको इस एप्लीकेशन में रिक्वेस्ट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको आधार के विकल्प का चयन कर लेना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आधार लिंकिंग का विकल्प आ जायेगा इसका चयन करें।
- अब ड्रापडाउन मेन्यू पर सीआईएफ (CIF ) नंबर का चयन करें।
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर सही से दर्ज कर लेना है।
- इसके बाद दिए गए दिशा-निर्देश को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़कर और टिक वाले निशान पर टिक कर दें।
- अब आपको सब्मिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- सब्मिट पर क्लिक करने के बाद अब आपके फोन में एक मैसेज आयेगा जिसमे आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो गया है का संदेश आपको प्राप्त होगा।
- सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के उपरांत आपको अब ओके के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से आप मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से भी अपना बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
SMS द्वारा बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कैसे करें ?
सभी बैंक खाताधारक यदि मोबाइल एप्लीकेशन ,नेट बैंकिंग के अलावा SMS सन्देश के माध्यम से भी बड़ी ही आसान प्रक्रिया द्वारा अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। खाताधारक को उसी नंबर से मेसेज करना होगा, नंबर आपका बैंक खाते में रजिस्टर हुआ हो अन्य नंबर से एसएमएस नहीं किया जा सकता। किन्तु ध्यान दें सभी बैंकों द्वारा यह सुविधा प्रदान नहीं की जाती है। हमारे द्वारा आर्टिकल के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक को आधार से कैसे लिंक (जोड़ें ) इसके बारे में नीचे स्टेप-बाई-स्टेप बताया गया है-
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल के SMS बॉक्स में जाना है।
- अब आपको अपने एसएमएस को UID आधार नंबर खाता नंबर, UID<space><Aaadhar Number<Account Number> इस फ़ॉरमेट में लिखकर इसे इस नंबर पर 567676 भेज देना होगा।
- जैसे ही आप सन्देश सेंड करते हैं आपको वहां से “आपका लिंक अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है इस प्रकार का मैसेज आपको आएगा।
- अब बैंक द्वारा UIDAI के साथ उपलब्ध जानकारियों का मिलान किया जाता है।
- यदि आपका वेरिफिकेशन नहीं हो पाता तो आपको एक सन्देश प्राप्त होगा जिसमें आपको अपने मूल आधार के साथ आपने निकटतम भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई ) शाखा में जाने का अनुरोध किया गया होगा।
कॉल द्वारा बैंक खाते को आधार से लिंक कैसे करें?
ग्राहक अपने बैंक अकाउंट को कॉल के जरिये आधार से लिंक करा सकेंगे। कई बैंको द्वारा ग्राहकों को कॉल के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ने की सुविधा दी जाती है। हर बैंक का अपना-अपना अलग नंबर होता है जिसकी सहायता से ग्राहक कॉल करके अपने अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकेंगे –
- यदि आपका बैंक फोन पर आधार लिंक की सुविधा प्रदान करता है, तो इसके लिए आपको अपने बैंक द्वारा दिए गए नंबर पर मिस कॉल देनी होगी।
- अब आपको उस बैंक से कॉल आएगा जिसमें आप IVR से विकल्प का चयन कर सकते हैं।
- अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और इसके बाद इसकी पुष्टि करें।
- इसके बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा जब आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट (खाते) से लिंक होगा।
बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से ऑफलाइन ऐसे लिंक करें –
ATM द्वारा बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक ऐसे करें –
खाताधारक अपने नजदीकी बैंक ATM की सहायता से भी अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक (जोड़ ) सकते हैं खाताधारक एटीएम के द्वारा अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले खाताधारक को अपने बैंक ATM कार्ड को एटीएम मशीन पर स्वाइप करना।
- अब अपना अपना पिन सही से दर्ज़ करना होगा।
- अब आपके सामने “Services” मेन्यू में “Registrations“ के विकल्प आएगा इस पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद “Aadhaar Registration” के विकल्प का चयन करें।
- अब अपने खाते का प्रकार (Saving/ Current) को चयनित करें और अपना 12 अंकों वाला का आधार नंबर यहाँ दर्ज करें।
- इसके बाद अपना आधार नंबर को फिर से दर्ज करें और “OK“ वाले बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको बैंक खाते से आपके आधार की लिंक हो जाने के बाद आपको आपके मोबाइल पर सन्देश प्राप्त हो जायेगा।
- इस प्रकार एटीएम से भी आप अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकेंगे।
बैंक जाकर बैंक खाते को आधार से लिंक ऐसे करें
निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके खाताधारक अपने बैंक अकाउंट को बैंक शाखा में जाकर आधार से लिंक करा सकेंगे खाताधारकों को नीचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा –
- अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाये वहां आधार को बैंक खाते से लिंक (Link Aadhaar Card to Bank Account) करने वाले फॉर्म को सही से भरें।
- आप यह फॉर्म ऑनलाइन बैंक की वेबसाइट से डाउनलोड करके भी भर सकते हैं।
- अब इस फॉर्म में अपने बैंक खाते से सम्बन्धित जानकारी तथा आधार नंबर को दर्ज करें।
- अब इस फॉर्म के साथ में अपने आधार कार्ड की सेल-अटेस्ट कॉपी को सलंग्न करें।
- अब इसे फ़ॉर्म, आधार फ़ोटोकॉपी को बैंक के काउंटर पर जमा कर दें।
- अब आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना मूल आधार कार्ड दिखाना होगा।
- इस प्रक्रिया के बाद बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक होने में कुछ दिनों का समय लगेगा आधार कार्ड के बैंक अकाउंट से लिंक हो जाने के पश्चात आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसकी जानकारी के लिए सन्देश प्राप्त हो जायेगा।
बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें FAQ –
इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा जहाँ पर आप बैंक खाते के साथ आधार लिंक है या नहीं आसानी से जान सकते हैं।
जी हाँ बिलकुल आप अपने आधार से कई बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं।
आधार लिंक के लिए लिए हर एक बैंक ने अपनी वेबसाइट है आपका जिस भी बैंक में खाता (ACCOUNT) है आपको उस बैंक की वेबसाइट पर विजिट करना है ।
आधार कार्ड से बैंक अकाउंट को लिंक करना सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया है नागरिकों को अपने बैंक को आधार कार्ड से लिंक करना आवश्यक है। लिंक न होने पर बैंक अकाउंट का सञ्चालन रोका जायेगा।
आशा करते हैं आपको बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक कैसे करें से सम्बन्धित जानकारी हासिल हुई होगी। बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से ऑनलाइन या ऑफलाइन लिंक से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।