Finger Mehndi Design : हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी चार गुना, ट्राई करें फिंगर मेहंदी डिजाइन

घर में पार्टी हो या कोई खास फंक्शन, अपनों की ख़ुशी का कोई ख़ास अवसर हो या हो त्यौहारों की रौनक, महिलाएँ प्रमुख फंक्शन के मौकों पर मेहंदी लगाना पसंद करती है। हाथों की खूबसूरती में चार चाँद लगाने वाली मेहंदी हमेशा से ही महिलाओं के श्रृंगार का प्रमुख हिस्सा है। वर्तमान में समय की कमी एवं आसान मेहंदी डिजाईन के कारण लेटेस्ट ट्रेंड में फिंगर मेहंदी डिजाइन (Finger Mehndi Design) का चलन बढ़ रहा है जहाँ पूरे हाथों में मेहंदी लगाने की जगह सिर्फ उँगलियों या उँगलियों पोर को रंगने का चलन है। अगर आप भी फिंगर मेहंदी डिजाइन के नए एवं लेटेस्ट ट्रेंड खोज रहे है तो आपकी खोज खत्म होने वाली है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपसे लेटेस्ट फिंगर मेहंदी डिजाइन (Finger Mehndi Design) के बारे में जानकारी साझा करने वाले है।

101 Most Popular Tattoo Designs and Their Meanings

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यहाँ दिए गए Finger Mehndi Designs को ट्राई करके आप अपने हाथों की खूबसूरती में चार चाँद लगा सकती है। साथ ही मेहंदी में पाए जाने वाले केमिकल के कारण मेहंदी से परहेज करने वाली महिलाएँ भी मेहंदी के ये लेटेस्ट फिंगर मेहंदी डिजाइन (Finger Mehndi Design) ट्राई कर सकती है।

फिंगर मेहंदी डिजाइन
फिंगर मेहंदी डिजाईन

Finger Mehndi Design

वर्तमान में Finger Mehndi Designs ट्रेंड में चल रहे है। कम समय में लगने एवं हाथों की कम जगह को घेरने के कारण महिलाएँ पूरे हाथ पर मेहंदी लगाने की जगह फिंगर मेहंदी डिजाइन को तवज्जो दे रही है जिससे यह फैशन ट्रेंड में भी चल रहा है। साथ ही मेहन्दी में पाए जाने वाले केमिकल के कारण त्वचा को होने वाले नुकसान से बचने के लिए भी Finger Mehndi Design बेस्ट ऑप्शन है चूँकि इसमें पूरे हाथों की जगह सिर्फ उँगलियों या उँगलियों छोर पर मेहंदी लगायी जाती है। यहाँ आपको latest and trendy Finger Mehndi Designs की जानकारी दी गयी है।

सिंपल एंड यूनिक (Simple And Unique)

simple and unique

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सरल मेहंदी डिजाईन हमेशा से ही महिलाओं की पहली पसंद रहा है। कम समय में लगने वाली सिंपल एंड यूनिक Finger Mehndi Design से आप अलग-अलग फंक्शन के लिए जल्दी से तैयार हो सकते है साथ ही यह डिजाईन बनाने में भी आसान है। फूल-पत्तियों, लाइन और डॉट के मिश्रण से बना सिंपल एंड यूनिक फिंगर मेहंदी डिजाइन आपके हाथों में यूनिक मेहंदी डिजाईन प्रदान करता है। साथ ही इसकी सादगी आपके हाथों को भीड़ में अलग पहचान दिलाती है। कम समय में मेहंदी लगाने के लिए सिंपल एवं यूनिक फिंगर मेहंदी डिजाइन सबसे बेस्ट विकल्प है चूँकि यह अपने सरल डिजाईन के बावजूद भी आपके हाथों को खूबसूरती प्रदान करता है।

बैक हैंड फिंगर मेहंदी (Back Hand Finger Mehndi Design)

Back Hand Finger Mehndi Design

अलग-अलग पैटर्न में बनायीं जाने वाली बैक हैंड फिंगर से आपकी उँगलियाँ भरी-भरी से लगती है जो की पूरे हाथ पर मेहंदी लगाने की जरुरत को खत्म कर देता है। इस फिंगर मेहंदी डिजाईन में ट्रेडिशनल एवं मॉडर्न डिजाईन का खूबसूरत कॉम्बिनेशन किया जाता है जिससे की यह आपको यूनिक लुक देता है। बैक हैंड फिंगर मेहंदी में आप अपनी पसंद के अनुसार अलग-अलग डिजाईन का चुनाव भी कर सकती है जो की आपकी पर्सनैलिटी को सूट करती है। अलग-अलग समारोहों के लिए Back Hand Finger Mehndi Design का ऑप्शन बेहतर है चूँकि यह विभिन फंक्शन में उपयोग किया जा सकता है साथ ही इसका यूनिक डिजाईन इसे बैक फिंगर मेहंदी में सबसे अलग बनाता है।

नेट पैटर्न (Net Pattern)

Net Pattern

समय के साथ नेट पैटर्न ने Finger Mehndi Designs में अपनी अलग पहचान बनायीं है। Net Pattern की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसे अलग-अलग एथनिक वेयर के साथ मैच किया जा सकता है जो की इसे अलग मौकों के लिए एक परफेक्ट मेहंदी डिजाईन बनाती है। नेट पैटर्न वाले एथनिक वेयर के साथ अगर आप मैचिंग श्रृंगार को लेकर टेंशन में है तो बिना टेंशन के आप निसंदेह नेट पैटर्न Finger Mehndi Design को ट्राई कर सकते है। यह आपको हाथो को खूबसूरती प्रदान करने के साथ-साथ आपको अलग-अलग फंक्शन के मौके पर जल्दी से रेडी होने की सहूलियत देता है। साथ ही विभिन मौकों पर एथनिक वेयर के साथ परफेक्ट मैचिंग के लिए भी यह डिजाईन सबसे बेहतर विकल्प है।

भरवा मेहंदी डिजाईन (Bharwa Mehndi Design)

Bharwa Mehndi Design

भरवा मेहंदी डिजाईन को अलग-अलग मौकों पर ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ ट्राई किया जा सकता है साथ ही इसे अरेबिक एवं अन्य मेहन्दी डिजाईन का उपयोग करके और भी यूनिक बनाया जा सकता है। विभिन डिजाईन से भरी भरवा Finger Mehndi Design आपकी उँगलियों को पूरी तरह से ढक देती है जो की हाथो को यूनिक लुक प्रदान करती है। साथ ही अलग-अलग ऐसेसिरीज के साथ भी यह आपके हाथों की खूबसूरती में चार चाँद लगाने का कार्य करती है। अगर आप किसी ख़ास फंक्शन में भारी भरकम ऐसेसिरीज पहनने की सोच रही हैं तो Finger Mehndi Design में आप Bharwa Mehndi Design को ट्राई कर सकते है।

मल्टीप्ल डिजाईन (Multiple Designs)

फिंगर मेहंदी डिजाइन

अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहते है और विभिन डिजाईन को मिश्रण करना चाहते है तो मल्टीप्ल डिजाईन आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है। मल्टीप्ल डिजाईन Finger Mehndi Design के सबसे बेहतरीन ऑप्शन में से एक है चूँकि यहाँ आप अलग-अलग डिजाईन के कोलेब से एक यूनिक Finger Mehndi Design प्राप्त कर सकते है। इस डिजाईन में अपनी पसंद के अनुसार भी डिजाईन ऐड किया जा सकते है। अलग-अलग डिजाईन के मिक्सचर से बना Multiple Designs आपको विभिन ऑउटफिट के साथ कम्फर्ट देता है साथ ही इसके यूनिक डिजाईन से आपका मेहंदी डिजाईन भीड़ में सबसे अलग दिखाई देती है।

बोल्ड स्ट्रोक (Bold Strokes)

फिंगर मेहंदी डिजाइन

Finger Mehndi Design में ऐसेसिरीज के साथ बोल्ड स्ट्रोक मेहंदी डिजाईन को ट्राई किया जा सकता है। ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ फिंगर मेहंदी डिजाईन को लेकर टेंशन में है तो Bold Strokes आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। बोल्ड कलर के कारण इस पैटर्न को विभिन ऑउटफिट के साथ ट्राई किया जा सकता है साथ ही ऐसेसिरीज के साथ भी यह डिजाईन परफेक्ट लुक प्रदान करता है। बोल्ड स्ट्रोक मेहन्दी को विभिन फंक्शन के मौके यूज़ किया जा सकता है। अपने बोल्ड डिजाईन एवं यूनिक पैटर्न के कारण यह डिजाईन आपको भीड़ में सबसे अलग लुक प्रदान करता है साथ ही अलग-अलग मौकों पर इसे आसानी से नोटिस भी किया जा सकता है।

इस प्रकार से इस आर्टिकल के माध्यम से आपको फिंगर मेहंदी डिजाइन (Finger Mehndi Design) के विभिन पैटर्न के बारे में जानकारी प्रदान की गयी है जिन्हे आप विभिन मौको पर ट्राई करके अपने हाथों की खूबसूरती में चार चाँद लगा सकते है।

Finger Mehndi Design सम्बंधित प्रश्न एवं उत्तर (FAQ)

फिंगर मेहंदी डिजाइन का क्या लाभ है ?

फिंगर मेहंदी डिजाइन को कम समय में ही लगाया जा सकता है साथ ही विभिन फंक्शन के मौके पर पूरे हाथ पर मेहंदी ना लगाने पर फिंगर मेहंदी डिजाईन ट्राई किए जा सकते है।

Finger Mehndi Design को क्यों ट्रेंड में है ?

Finger Mehndi Design कम समय में लगाए जा सकने एवं यूनिक एवं सरल डिजाईन के कारण ट्रेंड में है। साथ ही इसे पूरे हाथ पर अप्लाई नहीं किया जाता ऐसे में मेहंदी में केमिकल मिले होने के कारण मेहंदी से परहेज करने वाली महिलाएँ भी Finger Mehndi Design ट्राई कर सकती है।

फिंगर मेहंदी डिजाइन के बारे में जानकारी प्रदान करें ?

Finger Mehndi Design के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ऊपर दिया गया आर्टिकल पढ़े। यहाँ आपको फिंगर मेहंदी डिजाइन के लेटेस्ट एंड ट्रेंडी डिजाईन की पूरी लिस्ट दी गयी है।

अलग-अलग मौको के लिए फिंगर मेहंदी डिजाइन का चुनाव कैसे करें ?

फिंगर मेहंदी डिजाइन का चुनाव करने के लिए आप अपनी पसंद के अनुसार डिजाईन का चुनाव कर सकती है। ऊपर दिये गए आर्टिकल में आपको विभिन latest and trendy Finger Mehndi Designs की लिस्ट दी गयी है जहाँ से आप अपनी पसंदनुसार बेहतर फिंगर मेहंदी डिजाइन का चुनाव कर सकती है।

Leave a Comment