Ladli Laxmi Yojana– लाडली लक्ष्मी योजना की घोषणा एमपी राज्य सरकार के द्वारा वर्ष 2007 में की गयी। यह योजना बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच एवं लिंग अनुपात में सुधार एवं बेटियों के शैक्षणिक स्तर और स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश राज्य में शुरू की गयी है। राज्य के वह सभी परिवार बालिका के जन्म के समय में इस योजना हेतु आवेदन कर सकते है जो बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते है। योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी बालिका का जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। वर्तमान समय में राज्य की 39 लाख 81 हजार बालिकाएं इस योजना से जुड़ी हुई है।
एमपी लॉन्च पैड योजना 2023 रजिस्ट्रेशन करें
लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 | Ladli Laxmi Yojana
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा बेटियों को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस शुरुआत के माध्यम से विशेष कर बेटियों के लिए कौशल प्रशिक्षण एवं विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी शिक्षा,उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु एवं उन्हें रोजगार दिलाने हेतु जोर दिया जायेगा। उच्च शिक्षण संस्थानों में बालिकाओं को प्रवेश लेने के पश्चात छात्रवृति का लाभ प्रदान किया जायेगा।
लाडली योजना से मिलने वाली राशि का विवरण
- लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत योजना में आवेदन करने के पश्चात बालिका के नाम से 5 वर्ष की अवधि तक 6 हजार रूपए की राशि को लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किया जायेगा।
- यह राशि कुल मिलाकर 5 वर्ष की अवधि तक 30 हजार रूपए बालिका के नाम से जमा किये जायेंगे।
- इसके साथ ही कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने पर 2 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।
- 9वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर बालिका को 4 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।
- इसके साथ ही 11वीं एवं 12 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 6-6 हजार रूपए की राशि बालिका को प्रदान की जाएगी।
- 1 लाख रूपए की धनराशि को बालिका के 21 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदान किया जायेगा।
लाडली लक्ष्मी योजना आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बालिका जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता का पहचान पत्र
- बैंक अकॉउंट पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2023
ऐसे करें लाडली लक्ष्मी योजना का ऑनलाइन आवेदन
- लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभार्थी नागरिक http://ladlilaxmi.mp.gov.in के तहत ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है।
- आवेदन करने के लिए दी गयी वेबसाइट में विजिट करें।
- वेबसाइट में विजिट करने के पश्चात होम पेज में आवेदन के विकल्प में क्लिक करें।
- नए पेज में दिए गए विकल्प में से सामान्य के विकल्प का चयन करें।
- अगले पेज में दी गयी सभी जानकारी को भरें एवं जानकारी सुरक्षित करें के विकल्प में क्लिक करें यदि आप योजना हेतु पात्र है तो आपको आगे आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा।
- आवेदन फॉर्म प्राप्त होने के पश्चात फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें। और फॉर्म को सबमिट करें।
- इस तरह से लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
लाडली लक्ष्मी योजना से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर
Ladli Laxmi Yojana क्या है ?
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा बेटियों को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 शुरू करने का फैसला लिया गया है।
Ladli Laxmi Yojana किस राज्य के द्वारा शुरू की गयी है ?
Ladli Laxmi Yojana मध्यप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए किस वेबसाइट पर जाना होगा ?
लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए http://ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाना होगा।