Krishi Yantra Subsidy Yojana: अब सभी कृषि यन्त्र आधी कीमत में मिलेंगे, जानें कैसे

Krishi Yantra Subsidy Yojana: देश में कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार नई योजनाओं की शुरुआत कर लघु एवं सीमान्त किसानों को आर्थिक रूप से सहयोग करती है। ऐसे में किसानों की आय को दोगुनी करने व उन्हें आधुनिक खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले महँगे उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर किसान जो कृषि कार्य के लिए कृषि यंत्र खरीदने में असमर्थ होते हैं उन्हें योजना के तहत श्रेणी के अनुसार 50% सब्सिडी कृषि यंत्रों की खरीद पर प्रदान की जा सकेगी।

Krishi Yantra Subsidy Yojana: अब सभी कृषि यन्त्र आधी कीमत में मिलेंगे, जानें कैसे
Krishi Yantra Subsidy Yojana

यह भी जाने :- मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में आधी कीमत में मिलेंगे सभी कृषि यन्त्र

केंद्र सरकार द्वारा देश में किसानों को आधुनिक खेती के लिए प्रोत्साहन देने और बेहतर फसलों के उत्पादन हेतु महँगे कृषि उपकरणों की खरीद पर कृषि यंत्र योजना में छोटे व लघु किसानों को 50% और अन्य मध्यम आय वर्ग किसानों को 40% सब्सिडी पर कृषि यंत्र प्रदान किए जाएँगे, इससे उन किसानों को अधिक लाभ पहुँच सकेगा जिन्हे खेती के लिए उपयोग होने वाले यंत्रों को किराए पर लेने या खरीदने के लिए बैंकों से ऋण लेकर खेती करनी पड़ती है, ऐसे सभी किसानों को राहत पहुँचाने के लक्ष्य से सरकार द्वारा इस योजना का संचालन किया गया है।

Krishi Yantra Subsidy Yojana का उद्देश्य

कृषि यंत्र अनुदान योजना का उद्देश्य सभी किसानो को आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध करना है जिससे उनको म्हणत भी कम करनी पड़े और लाभ के लिए फसल भी अच्छे से ऊगा सके। जब किसानो को पास उपकरण खेती के आवश्यक उपकरण उपलब्ध होंगे तो उनको खेती करने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

कृषि यंत्र सब्सिडी के लाभ

आवेदक किसानों को कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत दिए जाने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • इस योजना में आवेदक किसानों को खेती के लिए उपकरणों की खरीद पर 40 से 50% सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदक किसान घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • छोटे व सीमान्त किसानों को यंत्रों की खरीद के लिए बाहर से ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • किसानों की आय में वृद्धि हो सकेगी।
  • Krishi Yantra Subsidy Yojana के माध्यम आवेदक किसान आधुनिक खेती द्वारा बेहतर फसलों का उत्पादन कर सकेंगे।
  • देश के आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के जीवन स्तर में सुधार हो सकेगा और वह भी बेहतर आय अर्जित कर सकेंगे।

यह भी देखे :- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

KYSY में किन्हे मिल सकेगा लाभ

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए इन नागरिकों को मिल सकेगा योजना का लाभ।

  • योजना में देश के सभी वर्गों के एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के किसान योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदक किसान का किसी भी बैंक में बचत खाता होना आवश्यक है।
  • आवेदक किसान के पास योजना में आवेदन हेतु सभी महत्त्वूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।

क्या होंगे आवश्यक दस्तावेज

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास जरुरी दस्तावेज जैसे:

  • आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक,
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • पैन कार्ड
  • कृषि भूमि
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए जाति प्रमाण पत्र

जानिए अब कैसे आधी कीमत में मिलेंगे सभी कृषि यन्त्र

देश के जी भी किसान कृषि यंत्रों की खरीद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह अब अपने-अपने राज्य के कृषि पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सभी राज्यों के लिए पोर्टल विकसित किए गए हैं। जिनमे किसान के लिए कई प्रकार के यंत्रों जैसे रिपर ट्रेक्टर संचालित स्पेयर, टेबल/चावल ड्रायर, धान ट्रांसप्लांटर, उर्वरक ब्रॉडकास्टर, रोटावेटर, बाइंडर आदि उपकरणों की खरीद पर 50% राशि किसानों को बैंक में जमा करनी होगी और बाकी की 50% राशि पर उन्हें सब्सिडी का लाभ सरकार द्वारा योजना के तहत दिया जाएगा।

यह भी पढ़े :- यूपी किसान कल्याण मिशन

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.crpfindia.com को बुकमार्क जरूर करें ।

KYSY से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

कृषि यंत्र अनुदान योजना क्या है ?

इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा सभी किसानो को खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों पर सब्सिडी दी जाएगी।

किन किसानो को मिलेगा योजना का फायदा ?

सभी वर्ग के किसानो को इस योजना का फायदा मिलेगा।

KYSY योजना के तहत यंत्रो पर कितनी छूट है ?

KYSY योजना के तहत यंत्रो पर 50% तक की सब्सिडी दी जाएगी।

किसानो को अनुदान का भुगतान कैसे किया जायेगा ?

अनुदान की राशि किसानो के बैंक खातों में डाल दी जाएगी।

Leave a Comment