Krishi Yantra Subsidy Yojana: जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की देश में कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार नई योजनाओं की शुरुआत कर लघु एवं सीमान्त किसानों को आर्थिक रूप से सहयोग करती है। ऐसे में किसानों की आय को दोगुनी करने व उन्हें आधुनिक खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले महँगे उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर किसान जो कृषि कार्य के लिए कृषि यंत्र खरीदने में असमर्थ होते हैं उन्हें योजना के तहत श्रेणी के अनुसार 50% सब्सिडी कृषि यंत्रों की खरीद पर प्रदान की जा सकेगी।
Article Contents
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में आधी कीमत में मिलेंगे सभी कृषि यन्त्र
केंद्र सरकार द्वारा देश में किसानों को आधुनिक खेती के लिए प्रोत्साहन देने और बेहतर फसलों के उत्पादन हेतु महँगे कृषि उपकरणों की खरीद पर कृषि यंत्र योजना में छोटे व लघु किसानों को 50% और अन्य मध्यम आय वर्ग किसानों को 40% सब्सिडी पर कृषि यंत्र प्रदान किए जाएँगे, इससे उन किसानों को अधिक लाभ पहुँच सकेगा जिन्हे खेती के लिए उपयोग होने वाले यंत्रों को किराए पर लेने या खरीदने के लिए बैंकों से ऋण लेकर खेती करनी पड़ती है, ऐसे सभी किसानों को राहत पहुँचाने के लक्ष्य से सरकार द्वारा इस योजना का संचालन किया गया है।
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
कृषि यंत्र सब्सिडी के लाभ
आवेदक किसानों को कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत दिए जाने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- इस योजना में आवेदक किसानों को खेती के लिए उपकरणों की खरीद पर 40 से 50% सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- आवेदक किसान घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से योजना में आवेदन कर सकेंगे।
- छोटे व सीमान्त किसानों को यंत्रों की खरीद के लिए बाहर से ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- किसानों की आय में वृद्धि हो सकेगी।
- Krishi Yantra Subsidy Yojana के माध्यम आवेदक किसान आधुनिक खेती द्वारा बेहतर फसलों का उत्पादन कर सकेंगे।
- देश के आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के जीवन स्तर में सुधार हो सकेगा और वह भी बेहतर आय अर्जित कर सकेंगे।
KYSY में किन्हे मिल सकेगा लाभ
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए इन नागरिकों को मिल सकेगा योजना का लाभ।
- योजना में देश के सभी वर्गों के एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के किसान योजना में आवेदन कर सकेंगे।
- आवेदक किसान का किसी भी बैंक में बचत खाता होना आवश्यक है।
- आवेदक किसान के पास योजना में आवेदन हेतु सभी महत्त्वूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।
क्या होंगे आवश्यक दस्तावेज
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास जरुरी दस्तावेज जैसे: आधार कार्ड, बैंक पास बुक, पसस पोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, कृषि भूमि
जानिए अब कैसे आधी कीमत में मिलेंगे सभी कृषि यन्त्र
देश के जी भी किसान कृषि यंत्रों की खरीद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह अब अपने-अपने राज्य के कृषि पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सभी राज्यों के लिए पोर्टल विकसित किए गए हैं। जिनमे किसान के लिए कई प्रकार के यंत्रों जैसे रिपर ट्रेक्टर संचालित स्पेयर, टेबल/चावल ड्रायर, धान ट्रांसप्लांटर, उर्वरक ब्रॉडकास्टर, रोटावेटर, बाइंडर आदि उपकरणों की खरीद पर 50% राशि किसानों को बैंक में जमा करनी होगी और बाकी की 50% राशि पर उन्हें सब्सिडी का लाभ सरकार द्वारा योजना के तहत दिया जाएगा।
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.crpfindia.com को बुकमार्क जरूर करें ।