कृषि इनपुट सब्सिडी योजना: किसानों को मिलेगा 18000 रुपये, 20 नवंबर से पहले कर लें आवेदन

कृषि इनपुट सब्सिडी योजना : बिहार सरकार द्वारा राज्य के उन सभी आपदा प्रभावित किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर जारी की गई है, जिनकी खरीफ फसलें अत्यधिक बारिश या सूखे की वजह से बर्बाद हो गई हैं। ऐसे सभी किसान भाइयों की ख़राब फसलों की भरपाई के लिए बिहार सरकार कृषि इनपुट सब्सिडी योजना (Krishi Input Subsidy Yojana) के माध्यम से उन्हें अनुदान दे रही है। जिसके तहत राज्य के सिंचित या असिंचित (Irrigated & Non Irrigated) फसलों के आधार पर किसानों को अनुदान राशि प्रदान की जाएगी, इससे किसानों को फसलों के होने वाले नुक्सान से किसी तरह की आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पडेगा।

कृषि इनपुट सब्सिडी योजना:
Krishi Input Subsidy Scheme

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो भी किसान अपनी फसल के हुए नुक्सान पर अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें योजना में 20 नवम्बर से पहले पहले आवेदन कर लेना होगा, क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएँगे। कृषि इनपुट योजना में किसानों को कितना लाभ मिल सकेगा इसकी पूरी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना लिस्ट

कैसे और किन किसानों को मिलेगा 18000 रुपये सब्सिडी का लाभ

राज्य के आवेदक किसानों को कृषि इनपुट योजना के तहत होने वाले नुक्सान पर 18000 रूपये तक की अनुदान राशि प्राप्त हो सकेगी, यह लाभ किसानों को सिंचित और असिंचित दोनों ही फसलों के लिए प्रति हेक्टेयर भूमि के अनुसार प्रदान किया जाएगा।

  • जिसमे असिंचित भूमि के लिए किसानों को 6 हजार 800 रूपये प्रति हेक्टेयर अनुदान प्राप्त हो सकेगा।
  • सिंचित भूमि के लिए किसानों को 13 हजार 500 रूपये प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा।
  • गन्ना सहित (शाश्वत फसल) हेतु 18000 रूपये प्रति हेक्टेयर अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • इसके अलावा योजना में 1000 रूपये अनुदान फसल क्षेत्र के लिए भी दिया जाएगा।

Highlights of कृषि इनपुट सब्सिडी योजना

योजना का नामकृषि इनपुट अनुदान योजना
इनके द्वारा शुरू किया गया हैबिहार सरकार द्वारा 
लाभार्थीराज्य के किसान
विभागप्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटdbtagriculture.bihar.gov.in

राज्य के इन 30 जिलों के किसान कर सकेंगे आवेदन

कृषि इनपुट योजना में राज्य के 30 जिलों के किसान योजना में आवेदन कर सकेंगे, इन जिलों के आवेदक किसानों को उनकी फसलों की क्षति से राहत देने के लिए इन्हे योजना में अनुदान राशि प्रदान की जाएगी, जिसमे शामिल किए गए जिलों की सूची यहाँ दी गई है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

भोजपुर, भभुआ, बक्सर, नालंदा, कटिहार, पटना, सारण, गया, पूर्वी चम्पारण, जहानाबाद, सिवान, गोपालगंज, बेगुसराय, पश्चिमी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, मुंगेर, शेखपुरा, खगड़िया, भागलपुर, मेधपुरा, सुपौल, सहरसा, लखीसराय, अररिया और मधुबनी के किसान आवेदन कर सकेंगे।

Krishi Input Yojana में पंजीकरण करने की प्रक्रिया

अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है। तो उसके लिए हमने यहाँ पर कुछ जानकारी प्रदान की हुई है। जिसको फॉलो करने से आप भी इसमें आसानी से आवेदन कर सकेंगे। इसलिए कृपया कर दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े।

  • सबसे पहले तो आप सभी को बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप इसके होम पेज पर पहुंच जाओगे।
  • उसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करे का विकल्प दिखाई देगा। कृषि इनपुट सब्सिडी योजना: किसानों को मिलेगा 18000 रुपये,
  • उसपर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर बहुत सी योजना में आवेदन करने का विकल्प मिलेगा जिसमे से आपको कृषि इनपुट योजना पर होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमे आपसे पंजीकरण संख्या पूछी जायेगी।
  • उसके बाद आपको भर देना होगा। उसके बाद आपको वहां पर सर्च का विकल्प दिखयी देगा। आपको उसपर क्लिक करना होगा। kisan input anudan yojna
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा। जिसमे आपसे आपकी कुछ आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी जैसे की – अपना नाम, उम्र, पता, माता- पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, पंचायत किसान श्रेणी, जन्मतिथि आदि जैसी जानकारी।
  • उसके बाद आपको सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर देना होगा।
  • उसके बाद किसान को कुछ अन्य जानकारी भी भरनी होगी जैसे की – जमीन का क्षेत्रफल, फसल बर्बाद होने का कारण, और किसान की खेती योग्य जमीन की सभी डिटेल्स, और घोषणा भाग आदि।
  • यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको वहां पर send OTP के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा आपको उसको भर देना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसी प्रकार से आप भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म

कृषि इनपुट सब्सिडी योजना से सम्बंधित प्रश्न एवं उत्तर

कृषि इनपुट सब्सिडी योजना क्या है ?

बिहार सरकार द्वारा राज्य के उन सभी आपदा प्रभावित किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर जारी की गई है, जिनकी खरीफ फसलें अत्यधिक बारिश या सूखे की वजह से बर्बाद हो गई हैं। ऐसे सभी किसान भाइयों की ख़राब फसलों की भरपाई के लिए बिहार सरकार कृषि इनपुट सब्सिडी योजना (Krishi Input Subsidy Yojana) के माध्यम से उन्हें अनुदान दे रही है

किन किसानों को मिलेगा 18000 रुपये सब्सिडी का लाभ

जिसमे असिंचित भूमि के लिए किसानों को 6 हजार 800 रूपये प्रति हेक्टेयर अनुदान प्राप्त हो सकेगा।
सिंचित भूमि के लिए किसानों को 13 हजार 500 रूपये प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा।

कृषि इनपुट सब्सिडी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किस वेबसाइट पर जाना होगा ?

कृषि इनपुट योजना में आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

इस योजना में किस किस जिलों के किसान आवेदन कर सकेंग ?

इस योजना में करीब 30 जिलों के किसान आवेदन कर सकेंगे। – भोजपुर, भभुआ, बक्सर, नालंदा, कटिहार, पटना, सारण, गया, पूर्वी चम्पारण, जहानाबाद, सिवान, गोपालगंज, बेगुसराय, पश्चिमी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, मुंगेर, शेखपुरा, खगड़िया, भागलपुर, मेधपुरा, सुपौल, सहरसा, लखीसराय, अररिया और मधुबनी

Leave a Comment