झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना : ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन

आज हम बात करने जा रहे हैं, झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना की जिसे झारखण्ड सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों से कोरोना महामारी के चलते अपने राज्य में वापस लौटने वाले बेरोजगार प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए जारी किया गया है, इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा राज्य के गरीब बेरोजगार प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा की तर्ज पर वर्ष में 100 दिन काम दिए जाने की गारंटी प्रदान की जाएगी, जिससे गरीब अकुशल परिवारों को योजना के माध्यम से रोजगार प्राप्त हो सकेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आ सकेगा, राज्य के वह सभी श्रमिक जो मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं और योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता,आवेदन प्रक्रिया आदि प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना : ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन
झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना : ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़िए :- झारखण्ड फ्री मोबाइल टैबलेट योजना

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना

मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना का आरम्भ झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा 15 अगस्त को किया गया था, योजना के माध्यम से सरकार शहर में रहने वाले उन सभी अकुशल श्रमिकों को रोजगार प्रदान करेगी जो लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हो चुके थे, जिसके कारण कमाई का कोई जरिया ना होने की वजह से उन्हें अपने अपने राज्यों में वापस लौटना पड़ा था, उनकी इसी समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा सभी श्रमिकों को योजना के अंतर्गत रोजगार प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना के माध्यम से सरकार राज्य के पाँच लाख परिवारों को योजना का लाभ प्रदान करेगी, इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों को महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना (MGNREGA) की ही तरह 100 दिन श्रमिक योजना से जुड़े कार्यों में रोजगार प्रदान किये जाने की गारंटी दी जाएगी और यदि किसी आवेदक को योजना में 15 दिनों के भीतर रोजगार प्रदान नहीं किया जाता, तो उसे सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।

सरकार द्वारा राज्य के सभी प्रवासी श्रमिकों को झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड के वित्तरण किये जाएँगे, जिससे इन श्रमिकों को इनके ही राज्य में जॉब कार्ड के माध्यम से सरकारी योजनाओं में आसानी से रोजगार प्राप्त हो सकेगा और इन्हे रोजगार प्राप्त करने हेतु अन्य राज्यों में भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी , मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना जॉब कार्ड आवेदन हेतु राज्य के इच्छुक श्रमिक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसके आधिकारिक पोर्टल msy.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं जिससे वह भी योजना के अंतर्गत रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य योजना के माध्यम शहरी क्षेत्रों से वापस राज्य में आये बेरोजगारी प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्रदान करना है, जिससे राज्य के वह सभी मजदूर जो लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हो गए थे और उनके पास जीवन यापन हेतु कमाई का कोई जरिया नहीं बचा वह सभी मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना के माध्यम से अपने ही राज्य में योजना के अंतर्गत मिलने वाले जॉब कार्ड के जरिये सरकारी योजनाओं में आसानी से रोजगार प्राप्त कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकेंगे और अपने परिवार का भरण पोषण कर आपने जीवन यापन हेतु अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेंगे।

update : झारखण्ड में कोरोना काल के दौरान वापस लौटे श्रमिकों को मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना के तहत जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया।  जिस से उन्हें राज्य में कोरोना के दौरान अपने घर से आस पास ही रोजगार मिलने की सुविधा हो गयी।  इसके साथ ही हाल ही में  मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात कही है और ये निर्देश दिए हैं की मनरेगा के काम में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी श्रमिकों को काम दिया जाना चाहिए। जैसा कि हम जानते हैं कि कोरोना के दौरान न सिर्फ राज्य में श्रमिकों का रोजगार छूटा बल्कि दूसरे प्रदेशो से भी श्रमिक अपने राज्य में वापस आये। इस की वजह से उन्हें  भरण पोषण के लिए इस योजना के तहत रोजगार के लिए जॉब कार्ड प्रदान किये गए। 

Jharkhand Mukhyamantri Shramik Rojgar Yojana : Details

योजना का नाम झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना
किनके द्वारा जारी की गई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा
साल 2024
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
संबंधित विभाग रोजगार श्रम विभाग
योजना के लाभार्थी बेरोजगार शहरी प्रवासी श्रमिक
उद्देश्य श्रमिकों को रोजगार प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट msy.jharkhand.gov.in

मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना से जुड़े लाभ

झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, योजना में मिलने वाले लाभ आवेदक नीचे दी गयी जानकारी को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

  • योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों से अपने घर वापस आये सभी बेरोजगार प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदना किया जाएगा।
  • आवेदक योजना के अंतर्गत ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
  • सरकार द्वारा राज्य में बेरोजगारी की दरों को कम करने हेतु योजना का आरम्भ किया गया है।
  • योजना के माध्यम से सरकार सभी आवेदकों को MGNREGA योजना की तरह ही साल में 100 दिन रोजगार प्रदान करने की गारंटी प्रदान करती है।
  • योजना के अंतर्गत आवेदक को यदि 15 दिनों के भीतर यदि कोई रोजगार प्रदान नहीं किया जाता तो उन्हें सरकार की तरफ से बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने का प्रावधान है।
  • श्रमिकों को मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता पहले महीने में न्यूनतम मजदूरी का एक चौथाई दिया जाएगा, दूसरे महीने भी नौकरी न मिलने पर आधा और तीसरे महीने में भी रोजगार न मिलने पर की जाने वाली मजदूरी के बराबर का लाभ दिया जाएगा।
  • आवेदनकर्ता को योजना के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने हेतु जॉब कार्ड जारी करवाए जाएँगे।
  • जॉब कार्ड वाले आवेदक सरकार द्वारा जारी योजनाओं में आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकेगा।
  • योजना का लाभ प्राप्त कर आवेदक अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना से जुडी पात्रता

योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है, जिसे पूरा करने वाले पात्र नागरिकों को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • Jharkhand मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला आवेदक झारखण्ड का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन हेतु आवेदक की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी आवश्यक है।
  • आवेदक यदि पहले से ही मनरेगा के भीतर रोजगार प्राप्त कर रहे हों तो वह इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
  • आवेदक यदि एक अप्रैल 2015 से यदि शहरी क्षेत्रों में रह रहे हैं तो वह योजना के पात्र होंगे।
  • योजना के आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है।
  • अन्य राज्य के श्रमिक इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते।
योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएँ

योजना के अंतर्गत आवेदक श्रमिकों को सरकार कार्य के दौरान कुछ सुविधाएँ भी उपलब्ध करवाती है जिससे श्रमिकों को श्रम कार्य करने में किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े जैसे :-

  • श्रमिकों के स्वास्थय का ध्यान रखते हुए फर्स्ट ऐड बॉक्स की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
  • कार्य हेतु सभी उपकरण उपलब्ध होंगे।
  • श्रमिकों के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था दी जाएगी।
  • महिला श्रमिकों के बच्चों को रखने हेतु सुरक्षित स्थान की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे वह निश्चिंत होकर अपना कार्य कर सकेंगी।
श्रमिक रोजगार योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है, आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

यह भी पढ़े :- झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2024

झारखण्ड श्रमिक रोजगार योजना की आवेदन प्रक्रिया

योजना के आवेदन प्रक्रिया को जनाने हेतु आवेदक नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को झारखण्ड श्रमिक रोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट msy.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।
  • झारखण्ड-श्रमिक-योजना
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको एप्लीकेशन वाले विकल्प पर अप्लाई फॉर जॉब कार्ड वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    झारखण्ड-एप्लीकेशन-फॉर्म
  • अब आपके सामने नए पेज पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। मुख्यम्नत्री-श्रमिक-योजना
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आपका पता, जिला, शहरी स्थानीय निकाय, वार्ड, पिन कोड आदि आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • सारी जानकरी भरने के बाद आपको I Agree to above Declaration/ मैं उपरोक्त घोषणा से सहमत हूँ वाले विकल्प पर क्लिक करन होगा। मुख्यमंत्री-श्रमिक-फॉर्म
  • अब दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके आपको सबमिट कर देना होगा।
  • इसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको एप्प्लिकेशन रेफ़्रेन्स नंबर प्राप्त हो जाएगा, जिससे आप अपने जॉब कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।

पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपकी योजना में लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार जॉब कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

जिन भी आवेदकों ने योजना के अंतर्गत आवेदन किया है, वह एप्लीकेशन जॉब कार्ड को नीचे दी गयी जानकारी को पढ़कर डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ होम पेज में एप्लीकेशन वाले विकल्प पर डाउनलोड जॉब कार्ड वाले विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन रेफ़्रेन्स नंबर और आधार कार्ड नंबर डालकर, दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा। जॉब-कार्ड-डाउनलोड
  • जिसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपने जॉब कार्ड को डाउनलोड कर सकते है

यह भी जानिए :- झारखण्ड बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना 2024

मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार माँग के लिए आवेदन प्रक्रिया

योजना के अंतर्गत काम की माँग हेतु आवेदक नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ होम पेज में एप्लीकेशन वाले विकल्प पर डिमांड एम्प्लॉयमेंट वाले विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको अपना जॉब कार्ड संख्या, आधार नंबर, कार्य के दिनों की माँग और कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट कर देना होगा। मुख्यमंत्री-डिमांड-वर्क-फॉर्म
  • जिसके बाद आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

योजना से जुडी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

आवेदक यदि योजना से जुडी कोई भी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो वह नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहाँ होम पेज पर आपको ग्रीवेंस का विकल्प दिखाई देगा, जिसमे आपको रिकॉर्ड ग्रीवेंस वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। grivence-form-download
  • अब नए पेज पर पूछी गयी सभी जानकरी जैसे आपका जॉब कार्ड नंबर, आधार नंबर, ग्रीवेंस टाइप, विवरण आदि दर्ज करके कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा और इसे सबमिट कर देना होगा। ग्रीवेंस-फॉर्म-हेयर
  • जिसके बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

शिकायत की स्थिति देखने की प्रक्रिया

आवेदक आपनी शिकायत की स्थिति नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर देख सकते है।

  • सबसे पहले आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको ग्रीवेंस का विकल्प दिखाई देगा, जिसमे आपको चेक ग्रीवेंस स्टेटस वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको ग्रीवेंस रेफ़्रेन्स नंबर दर्ज करके इसे सबमिट कर देना होगा।शिकायत-दर्ज-करें
  • जिसके बाद आपकी शिकायत की स्थिति आपके सामने आ जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर

वैसे तो हमने लेख के माध्यम से आपको झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना से जुडी सभी जानकारी उपलब्ध करवा दी है, परन्तु फिर भी यदि आपको योजना से जुडी कोई अन्य समस्या या जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर 0651-2401955 पर संपर्क करके अपनी अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना क्या है ?

झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना, झारखण्ड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा जारी की गयी योजना है, जिसके अंतर्गत सरकार प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तर्ज पर 100 दिन रोजगार प्रदान करेगी और यदि किसी को 15 दिन के भीतर रोजगार प्रदान नहीं होता तो उन्हें सरकार की तरफ से बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु कहाँ जाना होगा ?

मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://msy.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योजना को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

योजना को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य योजना के माध्यम से राज्य में लौटे अकुशल बेरोजगार प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्रदान करना है, जिससे उनकी जीविका आसानी से चल सकेगी और वह जीवन यापन हेतु अपने बच्चों का भरण-पोषण कर सकेंगे, इससे राज्य में बेरोजगारी की दरों को भी कम किया जा सकेगा।

jharkhand श्रमिक रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक की क्या पत्राता होनी चाहिए ?

योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक झारखण्ड के स्थाई निवासी होने चाहिए, जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए और यदि वह एक अप्रैल 2015 से शहरी क्षेत्रों में रह रहे हैं तो वह योजना के पात्र होंगे।

योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ?

आवेदक के पास आवेदन हेतु उसका आधार कार्ड, आवसीय प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, बैंक की पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज होना आवश्यक है।

यदि मुझे योजना से जुडी कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी हो तो इसके लिए मैं क्या कर सकता हूँ ?

यदि आपको योजना से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है, तो इसके लिए आप इसके हेल्पलाइन नंबर 0651-2401955 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना के जॉब कार्ड को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है ?

मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना से जुडी सभी जानकरी हमने लेख में उपलब्ध करवा दी है, आप ऊपर दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर अपने जॉब कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment