ITI Full Form in Hindi | आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?

आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आईटीआई का फुल फॉर्म से जुड़ी जानकारी को एवं आईटीआई से संबंधित अन्य प्रकार की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करने जा रहे है आप हमारे इस पोस्ट में देख सकते है की ITI FULL FORM IN HINDI। एवं आईटीआई क्या होता है। ITI में प्रवेश लेने पर छात्र-छात्राएं किस तरह के कोर्स का अध्ययन कर सकते है यह सभी जानकारी इस लेख में मौजूद है। ITI से अपना ट्रेड कोर्स पूरा करने के बाद अभ्यार्थियों को NCVT नाम का एक सर्टिफिकेट दिया जाता है।

ITI Full Form in Hindi | आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?
ITI Full Form in Hindi

ITI Full Form in Hindi ?

ITI का पूरा नाम Industrial Training Institute है। जिसे हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के रूप में जाना जाता है। जिसे दुनिया भर में आईटीआई के नाम से जाना जाता है। यह एक सरकारी प्रशिक्षण संगठन है। जो दसवीं के विद्यार्थियों को उद्योग से संबंधित शिक्षा प्रदान करने में सहायक है। ITI संस्थान की स्थापना रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीईटी), कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए की जाती है। विशेष रूप से आईटीआई संस्थानों की स्थापना उन सभी स्टूडेंट के लिए की जाती है जिनके द्वारा हाल वर्ष में दसवीं परीक्षा पास की गयी हो और वह उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बजाय तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने में विशेष रूप से रूचि रखते हो।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी अवश्य पढ़िए

NCVT Full Form in Hindi | एनसीवीटी का क्या मतलब होता है ?

भारत में कितने आईआईटी (IIT) व आईआईएम (IIM) कॉलेज है

B.Tech Full Form in Hindi

ITI पाठ्यक्रम की अवधि

आईटीआई का मुख्य लक्ष्य अपने प्रवेश लेने वाले सभी उम्मीदवारों को उद्योग हेतु प्रशिक्षित करना है। इस प्रशिक्षण के दौरान उन्हें काम के लिए तैयार करना है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को इसे संभव बनाने के लिए आईटीआई प्रशिक्षुता कार्यक्रम भी संचालित करते है। छात्र-छात्राओं को आईटीआई ट्रेड प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करते है। प्रत्येक ट्रेड एक कौशल विकास एवं विशेष क्षेत्र पर आधारित होता है। आईटीआई पाठ्यक्रमों की समय सीमा –6 माह से लेकर 2 वर्ष तक होती है। पाठ्यक्रम की अवधि उस ट्रेड की प्रकृति पर निर्भर करती है।

ITI full form in HindiIndustrial Training Institute (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान)
ITI योग्यता उम्र 14 से 40 वर्ष
दसवीं कक्षा में 35% अंक
ITI की अवधि2 वर्ष
वेबसाइट Click Here
ITI Full Form in Hindi

आईटीआई कोर्स के प्रकार | Types of ITI

मुख्य रूप से आईटीआई में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के लिए ITI पाठ्यक्रम को दो भागों में बांटा गया है। दोनों भागों का विवरण नीचे दिया गया है।

  • इंजीनियरिंग व्यापार (Engineering trades)- यह ट्रेड मुख्य तौर पर तकनीकी इंजिनियर ट्रेड पर केंद्रित है। इस ट्रेड के अनुसार उम्मीदवार विज्ञान ,गणित ,और प्रौद्योगिकी अवधारणाओं पर फोकस करते है।
  • गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड (Non-engineering trades)- पाठ्यक्रम तकीनीकी डिग्री से संबंधित नहीं होते है। यह उम्मीदवारों को भाषाओँ ,सॉफ्ट स्किल्स और अन्य क्षेत्र के विशेष कौशल और विशेषज्ञता पर ध्यान केंद्रित करते है।

आईटीआई में प्रवेश हेतु योग्यता

ITI में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए सभी पात्रता शर्तों का पालन करना आवश्यक है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आईटीआई में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड के माध्यम से दसवीं परीक्षा पास करनी आवश्यक है।
  • आईटीआई संस्थान में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार को दसवीं कक्षा में 35% अंक हासिल करना आवश्यक है।
  • प्रवेश लेने के दौरान आवेदक की उम्र 14 से 40 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है।

ITI में प्रवेश प्रक्रिया

सरकारी एवं प्राइवेट शिक्षण संस्थानों दोनों में उम्मीदवारों को प्रवेश उनके मेरिट के आधार पर दिया जाता है। योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए संस्थानों के माध्यम से लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यदि उम्मीदवार के द्वारा यह प्रवेश परीक्षा पास की जाती है तो उन्हें आईटीआई संस्थानों में प्रवेश दिए जाते है। कुछ निजी आईटीआई संस्थानों के माध्यम से डायरेक्टली उम्मीदवारों को बिना लिखित परीक्षा के प्रवेश दिया जाता है।

Top 10 ITI Courses In India

  1. बिजली मिस्त्री (Electrician)
  2. फिटर (Fitter)
  3. बढ़ई (Carpenter)
  4. फाउंड्री मान (Foundry Man)
  5. बुक बाइंडर (Book Binder)
  6. नलसाज (Plumber)
  7. प्रतिमान निर्माता (Pattern Maker)
  8. मेसन बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर (Mason Building Constructor)
  9. उन्नत वेल्डिंग (Advanced Welding)
  10. वायरमैन (Wireman)

10th के बाद किये जाने वाले ITI Courses

दसवीं के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए कोर्स हेतु आईटीआई में प्रवेश ले सकते है।

S.NO course namestreamPeriod
1Tool & Die Maker इंजीनियरिंगEngineering3 Year
2Draughtsman (Mechanical) इंजीनियरिंगEngineering2 Year
3 Draughtsman (Civil) इंजीनियरिंग Engineering 2 Year
4 Fitter इंजीनियरिंग Engineering 2 Year
5 Turner इंजीनियरिंग Engineering 2 Year
6 Information Technology & E.S.M. इंजीनियरिंग Engineering 2 Year
7 Refrigeration इंजीनियरिंग Engineering 2 Year
8 Mech. Instrument इंजीनियरिंग Engineering 2 Year
9 Electrician इंजीनियरिंग Engineering 2 Year
10 Mechanic Motor Vehicle इंजीनियरिंग Engineering 2 Year
11 Mechanic Radio & T.V. इंजीनियरिंग Engineering 2 Year
12 Mechanic Radio & T.V. इंजीनियरिंग Engineering 2 Year
13 Mechanic Electronics इंजीनियरिंग Engineering 2 Year
14 Surveyor इंजीनियरिंग Engineering 2 Year
15Diesel Mechanic इंजीनियरिंगEngineering1 Year
16 Sheet Metal Worker इंजीनियरिंग Engineering 1 Year
17 Foundry Man इंजीनियरिंग Engineering 1 Year
18 Machinist इंजीनियरिंग Engineering 1 Year
19 Motor Driving-cum-Mechanic इंजीनियरिंग Engineering 1 Year
20Pump OperatorEngineering1 Year
21Dress Making Non-engineering 1 Year
22 Hand Compositor Non-engineering 1 Year
23Manufacture Foot Wear Non-engineering 1 Year
24 Commercial Art Non-engineering 1 Year
25Secretarial Practice Non-engineering 1 Year
26 Bleaching & Dyeing Calico Print Non-engineering 1 Year
27Hair & Skin Care Non-engineering 1 Year
28 Letter Press Machine Mender Non-engineering 1 Year
29Fruit & Vegetable Processing Non-engineering 1 Year
30 Leather Goods Maker Non-engineering 1 Year
ITI Full Form in Hindi

ITI Full Form से संबंधित प्रश्न उत्तर (FAQs)

आईटीआई कॉलेज संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए कौन से उम्मीदवार आवेदन कर सकते है ?

तकीनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले वह सभी उम्मीदवार आईटीआई संस्थानों में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है जो दसवीं एवं आठवीं कक्षा पास कर चुके है।

आईटीआई के पाठ्यक्रमों को कितने वर्गों में विभाजित किया गया है ?

दो वर्गों में आईटीआई पाठ्यक्रमों को विभाजित किया गया है जिसमें है Engineering trades , Non-engineering trades .

आईटीआई संस्थानों में छात्राएं कौन सा कोर्स कर सकती है ?

फैशन डिजाइनिंग कोर्स ,हेल्थ केयर ,स्किन केयर ,कंप्यूटर आदि का कोर्स छात्राएं आईटीआई संस्थानों में प्रवेश लेके प्राप्त कर सकती है।

Leave a Comment