तो दोस्तों आप लोगो आज तक ज़िन्दगी में कभी न कभी तो आईसीयू (ICU) का नाम तो सुना ही होगा और कई लोग तो आईसीयू (ICU) में गए भी होंगे किसी को देखने के लिए या उनका हाल चाल पूछने के लिए तो क्या आप में से किसी को आईसीयू का फुल फॉर्म मालूम है? आईसीयू का मतलब पता है? आईसीयू में क्या होता है? अगर आपको ये सब जानकारी नहीं पता तो चिंता मत करिये क्योंकि आज हम इस लेख में यह ही बताने वाले है की – आईसीयू (ICU) का फुल फॉर्म क्या है (ICU Full Form in Hindi)? आईसीयू में किसी को कब भर्ती किया जाता है? अगर आप ऐसी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े –
इसको भी देखे – OPD Full Form In Hindi & English
ICU का फुल फॉर्म क्या है | ICU Full Form in Hindi
आईसीयू (ICU) full form in English – Intensive Care Unit
ICU Full Form in Hindi – गहन चिकित्सा केंद्र
I | Intensive | गहन |
C | Care/Treatment | ध्यान/चिकित्सा |
U | Unit | विभाग |
आईसीयू क्या है ?
जैसा की आपको यह पता है की आईसीयू को ”गहन चिकित्सा केंद्र” कहते है तो इसका मतलब यह है की इसमें किसी भी मरीज को तब लाया जाता है जब उसकी हालत कुछ ज्यादा ही नाजुक या ज्यादा गंभीर हो आईसीयू आपको हर हॉस्पिटल में आसानी से मिल जाएगा इसके अंदर मरीज का बहुत ध्यान रखा जाता है और उसका विशेष इलाज बी ही होता है ताकि उसकी जान बच सके क्योंकि मरीज को आईसीयू में तब ही लाया जाता जब उसकी हालत कुछ ज्यादा ही गंभीर हो। यहाँ पर कई ख़ास मशीन होती है। इसमें मरीज का इलाज हॉस्पिटल के बड़े डॉक्टरों द्वारा किया जाता है क्योकि उस समय मरीज को अच्छे ट्रीटमेंट की आवश्यकता होती है।
आईसीयू (ICU) में कौन कौन से खास उपकरण होते हैं ?
- Mechanical Ventilators
- Syringe Pump
- Infusion Pump
- Anesthesia Machine
- ECG
- Defibrillator
- Blood Warmer
- Patient Monitor
- Feeding Tubes ,Suction Tubes
- External Pacemakers
- Dialysis Machine
- BPAP System etc
आईसीयू (ICU) में किसी को कब भर्ती किया जाता है ?
आईसीयू (ICU) में किसी भी व्यक्ति को तब भर्ती किया जाता है :-
- अगर कोई व्यक्ति कोमा में पहुँच जाए तो मरीज को आईसीयू में रखा जाता है। ताकि उसका ख़ास ध्यान रख सके
- जब किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आया हो तो भी उसको आईसीयू में रखा जाता है।
- जब किसी व्यक्ति का कोई एक्सीडेंट हो जाता है और उसकी हालत अगर कुछ ज्यादा गंभीर हो तो तब भी मरीज को आईसीयू में रखा जाता है।
- जब किसी व्यक्ति के शरीर कई ऐसे हिस्से काम करना बंद करदेते हैं तो भी मरीज को आईसीयू में रखा जाता है जैसे की लिवर, किडनी आदि।
आईसीयू के प्रकार :-
आईसीयू के प्रकार होते हैं :-
- Mobile Intensive Care Unit (MICU)
- Psychiatric Intensive Care Unit (PICU)
- Pediatric Intensive Care Unit (PICU)
- Coronary Care Unit (CCU)
- Neonatal Intensive Care Unit (NICU)
- Surgical Intensive Care Unit (SICU)
- Trauma Intensive Care Unit (TICU)
ICU Full Form in Hindi से जुड़े प्रश्न :-
आईसीयू को हिंदी में गहन चिकित्सा केंद्र कहते है।
आसीयू में मरीज को तब रखा जाता है जब मरीज की हालत कुछ ज्यादा गंभीर हो जाती है।
आईसीयू में मरीज को ले जाने के बाद मरीज का ख़ास ध्यान रखा जाता है ताकि वो जल्द से जल्द ठीक ही सके।
आईसीयू में कुछ ख़ास ऐसे उपकरण होते है जिसकी मदद से मरीज का इलाज किया जाता है ताकि वो जल्द ही ठीक हो सके।