ICT Full Form in Hindi? आईसीटी किसे कहते है एवं इसका पूरा नाम क्या है

वर्तमान समय में डिजिटलीकरण का दौर चल रहा है। इस युग में इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बहुत अधिक संख्या में बढ़ता जा रहा है। आज हमारे बहुत से काम टेक्नोलॉजी पर निर्भर है। टेक्नोलॉजी को बनाया ही इसलिए गया है ताकि लोगो के कार्य को सरल बनाया जा सके, जिससे मनुष्य अपना काफी समय बच सके। आज हम आपको बतायेगे ICT Full Form in Hindi? आईसीटी किसे कहते है एवं इसका पूरा नाम क्या है और ICT से सम्बंधित और भी बहुत सी जानकारी आपके साथ साँझा करेंगे। टेक्नोलॉजी मनुष्य जीवन अहम भूमिका निभता है। अब टेक्नॉलजी इतनी आगे बढ़ गयी है कि ये हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन गयी है अब तो लगता है अगर टेक्नॉलजी ना हो तो हमारी ज़िंदगी अधूरी रह जाएगी। आने वाले समय में हम टेक्नोलॉजी के बिना शायद कुछ नहीं कर सकते। ICT Full Form in Hindi में जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।

ICT Full Form in Hindi?
ICT Full Form in Hindi

ICT Full Form in Hindi?

  • ICT Full Form in Hindi :- Information and Communication Technology को हिंदी में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी/सूचना सम्प्रेषण तकनीक कहते है।

आईसीटी किसे कहते है ?

यह एक ऐसी तकनीक है जो उपकरणों और संसाधनों से सम्बंधित है जो संचार उपकरणों के बारे में बताता है। इनफार्मेशन और कम्युनिकेशन के लिए जिन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है वे सब ICT के अंतर्गत आती है। यदि आप भी इंटरनेट का उपयोग करते है तो इसके पीछे भी ICT का ही योगदान है। ICT के ही माध्यम से हम किसी भी डिवाइस में इंटरनेट का उपयोग कर पाते है। यदि वर्तमान समय में आईसीटी न हो तो कोई भी व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पायेगा क्योंकि किसी भी डिवाइस में इंटरनेट जोड़ने का कार्य आईसीटी द्वारा ही किया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आईसीटी का पूरा नाम सूचना एवं संचार माध्यम है। ICT कंप्यूटर आधारित एक सूचना प्रणाली का आधार है जिसके अंतर्गत सूचनाओं का आदान-प्रदान, सूचनाओं का संग्रह, परिवर्तन करना, प्रसारण मीडिया तथा सभी प्रकार के ऑडियो एवं वीडियो प्रक्रमण शामिल होते है। इसमें कई प्रकार की अलग अलग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है जिस कारण ये बहुत से काम करने में सक्षम होती है। सभी प्रकार की टेक्नोलॉजी ICT के अंतर्गत आती है।

आसान भाषा में कहे तो आप टेलीविज़न, मोबाइल, कंप्यूटर, रेडियो, शिक्षण मशीन या अन्य कोई भी उपकरण यूज़ करते है या नेटवर्क, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, स्टोरेज आदि किसी प्रकार की अप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हो तो आपको यह सभी प्रकार की सुविधा ICT के माध्यम से ही प्राप्त होती है। उदाहरण के लिए मोबाइल फ़ोन से कोई भी फोटो, वीडियो या अन्य कोई इनफार्मेशन किसी को भेजने या प्राप्त करने के लिए जिस सिग्नल की आवश्यकता होती है वो कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के तहत आते है।

ICT का महत्त्व

ICT किसी एक क्षेत्र में महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण है। यहाँ हम आपको आईसीटी की कुछ अहम भूमिका बतायेगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • तकनीक विस्तार में आईसीटी की विशेष भूमिका रही है।
  • कृषि व्यापार में भी आईसीटी ने अपनी विशेष भूमिका निभाई है।
  • शिक्षा की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए और छात्रों के शैक्षिक स्तर को बढ़ाने में ICT का विशेष महत्त्व है।
  • व्यवासय संगठन में ये बहुत जरुरी है।
  • ऑनलाइन पढाई करने में भी आईसीटी का महत्वपूर्ण योगदान है।
  • विज्ञानं एवं प्रोद्योगिक क्षेत्रों में होने वाले व्यावहारिक गतिविधियों में होने वाले बदलाव के लिए उपयोगी है।
  • दूरसंचार को बढ़ाने के लिए ये एक उपयोगी तकनीक है।
  • बैंकिंग सेवाओं को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए ICT अहम भूमिका अदा करता है।
  • शिक्षा क्षेत्र में ICT का बेहद महत्वपूर्ण स्थान है।

ICT की आवश्यकता

  • मनुष्य को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सूचना सम्प्रेषण तकनीक की आवश्तकता होती है।
  • किसी प्रकार की इनफार्मेशन भेजने और प्राप्त करने के लिए इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की आवश्यकता होती है।
  • विभिन संस्थानों और विभागों में समन्वय स्थापित करने के लिए इसकी आवश्यकता होती है।
  • इसकी सहायता से वस्तुओ का लेनदेन, उपभोग्ताओ की आवश्यक की पूर्ति, संसाधनों की उपलब्धता जैसी जरुरी सूचनाओं का आदान प्रदान आसानी से किया जाता है।
  • परस्पर विचारो एवं भावो का आदान-प्रदान करने के लिए आवश्यक है।

सूचना तकनीक के विभिन्न उपकरण

मोबाइल (Mobile) :- मोबाइल फ़ोन में इनफार्मेशन का आदान प्रदान बोलकर या सुनकर होता है या इंटरनेट की सहायता से सुचना को दृश्य रूप में भेजकर होता है। मोबाइल की मदद से हम कभी भी और किसी भी जगह से कोई भी इनफार्मेशन का आदान प्रदान आसानी से कर सकते है।

टेलीविज़न (Television) :– टेलीविज़न तो हर घर में होता है। टेलीविज़न पर विभिन्न चैनल्स तरह तरह की जानकारी टेलीविज़न के माध्यम से हमको देते रहते है। टेलीविज़न की उपयोगिता का उदहारण ये भी है कि चुनाव के टाइम पर जब रिजल्ट आता है तो टेलीविज़न पर तुरंत आम जनता को दिखा दिया जाता है। कई प्रकार के खेलो का प्रसारण और महत्वपूर्ण जानकारिया भी हमे यही से मिलती रहती है।

कंप्यूटर (Computer):- विभिन्न सूचनाओं को कंप्यूटर में संग्रहित किया जा सकता है और उनकी आवश्यकता पड़ने पर उनको उपयोग में लाया जा सकता है। कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल करके हम सूचना का आदान प्रदान ध्वनि और लिखित किसी भी माध्यम से कर सकते है।

टेलीफोन (Telephone) :– टेलीफोन से हम सूचना का आदान प्रदान ध्वनि के माध्यम से कर सकते है। एक स्थान से दूसरे स्थान पर सूचना पहुचाने का एक सरल तरीका है। टेलीफोन में तार जुड़े होते है जिस कारण आप इसको एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा सकते।

फैक्स (Fax) :- फैक्स में हम लिखित रूप से किसी को सूचना भेज सकते है या किसी के द्वारा भेजी गयी सूचना को प्राप्त कर सकते है। फैक्स भेजने वाला व्यक्ति लिखित इनफार्मेशन को फैक्स मशीन में डालकर प्राप्तकर्ता का फैक्स नंबर भरता है जिसके बाद प्राप्तकर्ता को अपनी फैक्स मशीन में सूचना का प्रिंट प्राप्त होता है।

विभिन्न क्षेत्रों में ICT की फुलफॉर्म

ICT की फुल फॉर्म अलफ-अलग क्षेत्रों में अलग अलग है

समय क्षेत्र में

  • समय क्षेत्र में अगर कोई समय के बाद ICT बोले तो उसका मतलब होता है इंडोचाइना टाइम
  • IndoChina Time

व्यापर क्षेत्र में

  • व्यापर क्षेत्र में जब ICT बोला जाता है तो उसका अर्थ होता है इंडिपेंडेंट कॉन्ट्रैक्टर्स एग्रीमेंट
  • Independent Contractor Agreement

कैंसर क्षेत्र में

  • कैंसर क्षेत्र में अगर ICT बोला जाता है तो उसका अर्थ होता है इम्मुनोरेअक्टिव कीमो थेरेपी
  • Immunoreactive ChemoTheropy

साइबर सुरक्षा क्षेत्र में

  • साइबर सुरक्षा क्षेत्र में अगर कोई ICT का जिक्र करता है तो उसका अर्थ होता है इंस्टेंट सेंटर ट्रैकिंग
  • Instant Centre Tracking

पुलिस क्षेत्र में

  • आतंकवाद से सम्बंधित बात हो या पुलिस क्षेत्र से जुडी कोई बात हो तो उसमे ICT का मतलब होता है इंस्टिट्यूट फॉर काउंटर टेररिज्म
  • Institute For Counter Terrorism

रसायन विज्ञान के क्षेत्र में

  • रसायन विज्ञानके क्षेत्र में अगर ICT बोला जाता है तो उसका अर्थ होता है इंटरनल चार्ज ट्रांसफर
  • Internal Charge Transfer

शिपिंग क्षेत्र में

  • शिपिंग से जुडी कोई बात की जाये और वहाँ ICT का जिक्र हो तो समझ जाना कि उसका मतलब इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल है
  • International Container Terminal

इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में

  • इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में भी ICT का प्रयोग किया जाता है जिसका अर्थ होता है इन सर्किट टेस्ट
  • In-Circuit Test

शिक्षण संस्थान में ICT का मतलब

  • यदि आप शिक्षण संसथान में ICT शब्द सुनते हो तो उसका अर्थ होता है इंटर कॉलेज ट्रांसफर
  • Inter College Transfer

मेडिकल क्षेत्र में

  • मेडिकल क्षेत्र में ICT का अर्थ होता है इन्फेक्शन कंट्रोल टीम
  • Infection Control Team

यह भी देखे :-

UPI full form in English & Hindi

आईक्यू (IQ) फुल फॉर्म, आईक्यू (IQ ) क्या है?

ICT Full Form in Hindi से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर

ICT की फुल फॉर्म क्या है ?

ICT की फुल फॉर्म सूचना एवं संचार प्रोद्योगिक/ सूचना सम्प्रेषण तकनीक है।

ICT का अर्थ क्या है ?

सुचना एवं संचार के लिए उपयोग की जाने वाली तकनीक को ICT कहते है।

आईसीटी की शुरुआत कब हुई ?

आईसीटी की शुरुआत 2004 में हुई थी।

ICT का मुख्य लक्ष्य क्या है ?

ICT का मुख्य लक्ष्य छात्रों को कुशल एवं आत्मविश्वासी बनने में सहायता करना है।

Leave a Comment