प्रतिशत कैसे निकालें – How to Calculate Percentage

जैसा की आप सभी जानते है हमें दैनिक जीवन में गणनाओ से होकर गुजरना ही पड़ता है जिसकी आवश्यकता हमें दैनिक जीवन में प्रत्येक जगह गणनाओ की आवश्यकता होती ही होती है जैसे स्कूल कॉलेजेस मॉल्स शॉप या को परीक्षार्थी हो हॉस्पिटल हो सब्जी की दुकान आदि।

अनेक जगह पर इसकी आवश्यकता होती है। जैसे स्कूल कॉलेज के बच्चो से कहा जाता है आपकी Percentage (प्रतिशत) कितनी आयी या शॉप्स मॉल्स में आपने देखा होगा डिस्काउंट ऑफर दिया जाता है गणित के सब्जेक्ट प्रतिशत का जिक्र तो आपने अवश्य सुना होगा। स्कूल समय में LCM और HCF निकालने के लिए भी दिए जाते है

तो आज हम आपको एक ऐसे इंट्रस्टिंग टॉपिक से आपको रूबरू कराने जा रहे है जिसे जानकर आपको काफी इंटरस्ट आयेगा और आप आसानी से जान सकेंगे। How to Calculate Percentage जरूरत पड़ने पर आपके दैनिक जीवन में काम आयेगा तो आइये जानते है प्रतिशत क्या होता है, प्रतिशत कैसे निकालें,

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

अगर आप भी Percentage को कैसे Calculate किया जाता है आर्टिकल के बारे में जानने के इच्छुक है तो आप हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे जिससे आपको जानकारी मिल सके और आप भी जानकारी लेकर इसका लाभ ले सके उम्मीद करते है आपके लिए यह जानकारी लाभप्रद साबित होगा और आप जरूरत पड़ने प्रतिशत निकाल सकेंगे।

प्रतिशत कैसे निकालें - How to Calculate Percentage
How to Calculate Percentage

प्रतिशत क्या होता है

आज हम आपको प्रतिशत के बारे में बताने जा रहे है। प्रतिशत क्या होता है प्रतिशत दो शब्दों से मिलकर बना है यह लैटिन भाषा के एक शब्द परसेंटम से बना है प्रतिशत शब्द का संधि विछेद है प्रति +शत प्रति का अर्थ होता है प्रत्येक शत का अर्थ है सौ प्रतिशत का मतलब है प्रत्येक 100 गणित में किसी भी रेसिओ को व्यक्त करने का ट्रिक है गणित में हम प्रतिशत के लिए प्रत्येक का प्रयोग किया जाता है प्रतिशत का साइन % होता है।

प्रतिशत कैसे निकालें | Percentage kaise nikaale ?

आइये अब हम जानते है प्रतिशत कैसे निकाला जाता है उदाहरण के माध्यम से हम आपको Percentage केलकुलेट करने की सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है।
प्रतिशत निकालने के लिए आपको प्राप्त भाग को तो कुल भाग से भाग करना होता है फिर कनकलयूशन को 100 से मल्टीप्लाई करना होता है

उदाहरण – अगर आपके पास 5 विषय है जैसे हिंदी इंग्लिश ,फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी हिंदी में आपके 89 इंग्लिश में 92 फिजक्स में 95 केमिस्ट्री में 99 बाइलोजी में 75 अंक आये तो सबसे पहले आपको सबका टोटल एड करना होगा 89+92 +95 +99 +75 = 450 हुए आपका प्राप्त अंक का टोटल हुआ 450 आपके 5 सब्जेक्ट के हिसाब से आपका टोटल 500 हुआ क्यूंकि प्रत्येक पेपर 100 मार्क्स का होता है .

टोटल 500 में से आपके 450 मार्क्स आये तो अब आपको प्राप्त अंको को कुल अंको से विभाजित करना होगा जैसे कुल प्राप्तांक 450 टोटल 500 है 450 /500 = 0 .9 अब आपका उत्तर 0.9 आया है अब आपको इसे 100 से मल्टीप्लाई करना होगा 0.9*100 =90 प्रतिशत होती है।

(Formula) सूत्र = प्राप्त अंक / टोटल अंक X 100 

इस प्रकार आप आसानी से प्रतिशत निकाल सकते है।

Percentage Calculator – प्रतिशत कैल्क्युलेटर

  का   कितना % है


उत्तर: %

 
 % कितना है    का
 
 
 
उत्तर:

एमएस एक्सल में Percentage kaise nikaale

एमएस एक्सेल में सूत्रों के माध्यम से आप परसेंटेज कैसे केलकुलेट कर सकते है आइये जानते है अगर आप भी जानना चाहते है तो नीचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक देखे जिससे आप इसे आसानी से समझ सके।

email letter

Subscribe to our Newsletter

Sarkari Yojana, Sarkari update at one place

एक्सेल में प्रतिशत निकालने के लिए आपको एक्सेल पर जाना होगा आपको अंकतालिका एड करनी होगी आपको उदाहरण – देने जा रहे है जिसके माध्यम से आप एमएस एक्सेल प्रतिशत निकाल सकते है। जैसे हमने आपको टेबल पर छात्र की अंतालिका दी है किस किस विषय में उनके कितने नंबर आये है टोटल कितना है प्रतिशत कैसे निकाला जाता है हम आपको एक टेबल दे रहे है टेबल के माध्यम से आप इस टेबल को आसानी से समझ पायेंगे।

S.L छात्र /छात्रा का नाम हिंदी इंग्लिश गणित विज्ञान सा. विकुल प्रा.प्रतिशत
1 ममता 45 65 64 75 82 331 66.2%
2 अर्चना76 87 86 56 64 369 73.8%
3 मोनिका 45 55 45 87 64 296 59.2%
4 शिवानी 84 76 86 57 67 370 74.0%
5 प्रीति 74 65 57 76 76 348 69.6%
Percentage kaise nikaale
  • जैसे कि हमने ऊपर आपको एक टेबल दी है सबसे पहले आपको सब्जेक्ट का टोटल करना होगा जैसे ममता के प्राप्तांक 331 है
  • आपको परसेंटेज वाले कॉलम में जाना होगा इक्वल का साइन(=) लगाना है कुल प्राप्तांक वाले बॉक्स को सेलेक्ट करना है 100 से गुना करनी है और टोटल नंबर से भाग देना है। प्राप्तांक*100/500 (टोटल नंबर 500 है क्योंकि 5 सब्जेक्ट है और प्रत्येक सब्जेक्ट के 100 नंबर है)
  • प्राप्तांक*100/टोटल नंबर
  • अगर आप इनमे से और छात्र छात्राओं की भी परसेंटेज निकलना चाहते है तो आप 1 नम्बर वाले छात्र छात्रा की आँकतालिका परसेंटेज में जाना होगा आपको करसर 1 से लास्ट तक लाना होगा आपके स्क्रीन पर सभी छात्र छात्राओं की परसेंटेज निकल कर आ जायेगी।

फार्मूला =obtained marks *100/ total marks

इस प्रकार आप MS Excel में प्रतिशत निकाल सकते है सूत्र के माध्यम से आप आसानी से प्रतिशत percentage निकाल सकते है।

अंको का 25 प्रतिशत 15 प्रतिशत कैसे निकाला जाता है

अब हम आपको अंको का प्रतिशत निकालना बताने जा रहे है आइये जानते है अंको के प्रतिशत कैसे निकालते है आइये जानते है अगर आप भी जानने के इच्छुक है तो नीचे दी गयी प्रोसेसको फॉलो करें।

उदाहरण 1 . अगर आपको 400 का 25 प्रतिशत निकलना हो तो कैसे निकाले

सबसे पहले आपको 400 को 25 से मल्टिप्लाई करना होगा अब आपको 100 से डिवाइड करना होगा 400 *25 /100 जैसा की आप जानते है शून्य से शून्य कट जाता है 25 को 4 से मल्टीप्लाई करके 100 आता है 400 का 25 प्रतिशत 100 होता है।
इस प्रकार आप 400 का 25 प्रतिशत निकाल सकते है।

उदाहरण 2. अगर आपको 600 का 15 प्रतिशत निकालना हो तो कैसे निकालेंगे

सबसे पहले आपको 600 को 15 से मल्टीप्लाई करना होगा अब आपको 100 से भाग करना होगा 600X15 /100 आप सभी जानते ही होंगे शुन्य से शुन्य कट जाता है 15 को 6 से मल्टीप्लाई करने पर 90 आता है तो 600 का 15 प्रतिशत 90 होता है।
इस प्रकार 600 का 15 प्रतिशत आसानी से निकाल सकते है।

आशा हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको काफी पसदं आयी होगी प्रतिशत निकालना तो आप जान ही गये होंगे अगर आप भी इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताये जिससे आपको जानकारी मिल सके।

CGPA एक एजुकेशन ग्रेडिंग सिस्टम है। जिसका उपयोग स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों की overall academic performance को मापने के लिए किया जाता है। क्या आप जानते है CGPA की फुल फॉर्म क्या है ?

Percentage kaise nikaale से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रतिशत का शाब्दिक अर्थ क्या है ?

प्रति+शत प्रत्येक सौ दो शब्दों से मिलकर बना है।

प्रतिशत शब्द कौन सी भाषा से बना है ?

प्रतिशत शब्द लैटिन भाषा के एक शब्द परसेंटम शब्द से बना है।

हमारे जीवन में प्रतिशत का क्या महत्व है ?

प्रतिशत हमारे जीवन में प्रत्येक जगह पर काम आता है स्कूल कॉलेजेस मॉल्स शॉप्स अस्पताल आदि अनेक जगह पर प्रयोग किया जाता है।

प्रतिशत कैसे निकालें ?

प्रतिशत प्राप्त अंक / टोटल अंक X 100 से निकाला जाता है।

600 का 15 प्रतिशत कितना होगा ?

600 का 15 प्रतिशत 90 होगा।

एमएस एक्सल के माध्यम से प्रतिशत कैसे निकाल सकते है ?

G1X100 /500 सूत्र के अनुसार एमएस एक्सल के माध्यम से प्रतिशत निकाल सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram