आप सभी यह तो जानते ही है की आज के समय में लोग बहुत सी भाषाओँ का प्रयोग करने लगे है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है की वह किसी अन्य भाषा के कुछ शब्दों का प्रयोग तो करते है लेकिन उनको उस शब्द का अर्थ मालूम नहीं होता है। वैसे ही एक शब्द है जिसका आजकल काफी उपयोग किया जाता है वह शब्द है Habibi .आप सभी ने इस शब्द के बारे में तो सुना ही होगा।
आप सभी को यह बतादे की वैसे तो यह एक अरबी शब्द है। लेकिन इसका अर्थ अधिकतर लोगो को मालूम नहीं है। तो दोस्तों क्या आप भी उन्ही में से एक है जिनको यह नहीं पता है की हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है ? तो दोस्तों अगर आप भी उन्ही में से एक है तो आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम आपको आज Habibi Meaning In Hindi के बारे में बताने वाले है।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
तो दोस्तों अगर आप भी इस शब्द का अर्थ जानना चाहते है। तो उसके लिए आप सभी को हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि इस लेख में ही हमने Habibi Meaning In Hindi और इससे सम्बंधित अन्य जानकारी के बारे में बताया है। जिसको पढ़ने से ही आप इसके बारे में जान सकोगे। इसलिए दोस्तों कृपया करके हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े व इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करें।
Habibi Meaning In Hindi – हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है ?
तो दोस्तों सबसे पहले तो आप सभी को यह बतादे की Habibi एक पुल्लिंग अरबी शब्द है जिसको प्रयोग अधिकतर अरब के लोगो के द्वारा किया जाता है। लेकिन आजकल इंटरनेट के जरिये यह शब्द भी काफी वायरल हुआ है। लेकिन लोगो को इसका अर्थ नहीं पता।
तो इसलिए आज हम आप सभी को यह बतादे की इस हबीबी शब्द का अर्थ होता है – मेरे प्रिय, मेरी दिलरुबा, मेरी जानेमन, मेरे प्यार, मेरी डार्लिंग आदि जैसे शब्दों अरबी भाषा में हबीबी शब्द का उपयोग किया जाता है। इससे यह पता चलता है की इस शब्द का प्रयोग अपने किसी प्रिय व्यक्ति के लिए किया जाता है।
जैसा की हमने आप सभी को बताया है की यह एक अरबी शब्द है जिसको हिंदी में कई प्रकार से लिखा जा सकता है जैसे की – मेरे प्रिय, मेरे प्रिय, मेरी दिलरुबा, मेरी जानेमन, मेरे प्यार, मेरी डार्लिंग आदि।
उसी प्रकार से इसको उर्दू में حَبيبي ऐसे लिखा जाता है। तो दोस्तों आप सभी को यह बतादे की इस शब्द का उपयोग अपने किसी परिवार वाले व्यक्ति के लिए व किसी ऐसे व्यक्ति के लिए किया जाता है जो आपके काफी प्रिय हो।
Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
इसके साथ साथ आपको यह भी बतादे की इस शब्द के साथ साथ कई बार Wallah (वल्लाह) शब्द का उपयोग भी कहा जाता है। यह पूर्ण शब्द Wallah Habibi से काफी मशहूर है। अब हम आपको इसका अर्थ बताने वाले है।
कश्मीर की समस्या इतिहास विद्रोह एवं घटनाक्रम
वल्लाह हबीबी का हिंदी मतलब – Wallah Habibi Meaning in Hindi
तो दोस्तों जैसा की हमने आप सभी को यह बताया है की वल्लाह शब्द का प्रयोग भी हबीबी के साथ किया जाता है। लेकिन अगर बात केवल वल्लाह शद्ब की करें तो इसका अर्थ होता है – ईश्वर की शपथ लेना।
यानि के अगर अंग्रेजी की बात करें तो Wallah meaning in English – I Swear to God होता है जिसका अर्थ हिंदी में होता है – ईश्वर की शपथ लेना। लेकिन अगर इस शब्द का प्रयोग हबीबी शब्द के साथ किया जाता है तो इस शब्द का भिन्न अर्थ आता है जिसके बारे में हम वाले है।
- Wallah Habibi Meaning in English – I swear on my love
- Wallah Habibi Meaning in Hindi – मैं अपने प्यार की कसम खाता हूँ ।
Habibi का प्रयोग रोजाना ज़िन्दगी में कैसे किया जा सकता है ?
तो जैसा की आप सभी जानते है की हम रोजाना ज़िन्दगी में बहुत से शब्दों का उपयोग करते है लेकिन अब हम आप सभी को यहाँ पर यह बताने वाले हैकि Habibi शब्द का रोजाना ज़िन्दगी में किस प्रकार से उपयोग किया जा सकता है। तो अगर आप भी इस प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कृपया दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़िए।
- Mabrook habibi (congratulations)
हिंदी में अर्थ – मुबारक हो। - Shukran habibi (thank you)
हिंदी में अर्थ – धन्यवाद - Weenak habibi? (where are you?)
हिंदी में अर्थ – तुम कहाँ हो ? - Kefak habibi? (how are you?)
हिंदी में अर्थ – तुम कैसे हो ? - Wallah habibi (when you swear to god)
हिंदी में अर्थ – जब आप भगवान की कसम खाते हैं
अल हबीबी का हिंदी मतलब – AL Habibi Meaning in Hindi
तो दोस्तों आप सभी को यह भी बतादे की अल शब्द का उपयोग हबीबी शब्द के साथ काफी किया जाता है। लेकिन कुछ लोगो को इसका अर्थ नहीं पता होता है। तो आज हम आप सभी को यहाँ पर AL Habibi Meaning in Hindi के बारे में बताने वाले है। तो दोस्तों आप सभी को यह बतादे की इसके भी बहुत से अर्थ होते है जो कुछ इस प्रकार है –
- बहुत प्यारा
- बहुत पसन्द करने वाला
- बहुत प्रिय
- अति प्रियतम
- अति प्यारा
अगर बात अंग्रेजी भाषा की करें तो इस शब्द के अंग्रेजी में भी बहुत से अर्थ हो सकते है जो कुछ इस प्रकार है।
- My extreme love
- My great affection
- Too much love
- Extreme love and affection
Habibi Meaning In Hindi से सम्बंधित कुछ प्रश्न व उनके उत्तर
आज हम आप सभी को यह बतादे की इस हबीबी शब्द का अर्थ होता है – मेरे प्रिय, मेरी दिलरुबा, मेरी जानेमन, मेरे प्यार, मेरी डार्लिंग आदि।
तो दोस्तों सबसे पहले तो आप सभी को यह बतादे की Habibi एक पुल्लिंग अरबी शब्द है जिसको प्रयोग अधिकतर अरब के लोगो के द्वारा किया जाता है। लेकिन आजकल इंटरनेट के जरिये यह शब्द भी काफी वायरल हुआ है।
Wallah Habibi Meaning in English – I swear on my love
Wallah Habibi Meaning in Hindi – मैं अपने प्यार की कसम खाता हूँ ।
तो दोस्तों आप सभी को यह बतादे की इसके भी बहुत से अर्थ होते है जो कुछ इस प्रकार है –
बहुत प्यारा
बहुत पसन्द करने वाला
बहुत प्रिय
अति प्रियतम
अति प्यारा