तो दोस्तों आप सभी लोगो को यह तो मालूम होगा की भारत में कई बीमा कंपनी है। और हर किसी कंपनी के अपने टर्म्स एंड कंडीशंस होते हैं। और कई लोग बीमा खरीदते भी है क्योंकि बीमा एक बहुत अच्छी चीज है जो की आपको आगे जाकर फायदा देती है। बीमा सरकार द्वारा भी बेचे जाते है आज हम इसी के ऊपर चर्चा करने वाले है। हाल ही भारतीय डाक द्वारा एक बीमा लांच किया गया है जिसका नाम है ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना। इस बीमा के दौरान ग्रामीण लोगो को बीमा के प्रीमियम के लिए ज्यादा राशि नहीं चुकानी होगी।
तो आइये इसके बारे कुछ और जानकारी प्राप्त करते है जैसे की – ग्रामीण डाक जीवन बीमा क्या है ? Gramin Dak Jeevan Bima Yojana के लाभ ,इस बीमा के लिए आवेदन कैसे करें , बीमा के लिए पात्रता आदि जानकारी आज हम आपको इस लेख द्वारा देने वाले है अगर आप भी इस ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कृपया इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़िए।
इसपर भी गौर करें :-ग्रामीण डाक सेवक भर्ती रिजल्ट
ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Rural Postal Life Insurance) क्या है ?
जीवन बीमा के बारे में तो आप सभी लोग जानते ही होंगे ,पहली बार 1995 में डाक घर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों को कम प्रीमियम में जीवन बीमा उपलब्ध करवाया था।यह एक ऐसी योजना है जहा पर आपको प्रीमियम पर ज्यादा रिटर्न के साथ जीवन बीमा कवर दिया जाता है। इन्इ क्षेत्रों में डाक घर के फैले हुए नेटवर्क की वजह से सरकार का इन्न क्षेत्रों में बीमा करना ज्यादा आसान था। बीमा में आपको महीने में कुछ राशि प्रीमियम के रूप में प्रदान करनी होगी फिर वो राशि आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार वालों को देदी जाती हैं।
Gramin Dak Jeevan Bima Yojana का फायदा कमजोर वर्ग की महिलाएं भी उठा सकती हैं इस पालिसी की शुरुआत इसलिए की गयी है ताकि हर कोई व्यक्ति बहुत ही कम राशि को प्रीमियम के रूप में प्रदान कर जीवन बीमा का फायदा उठा सके। इस भर्ती के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हो। इन जीवन बीमाओं को आप अपने पास के डाक घर से भी खरीदा जा सकता है। अगर जाना चाहते हो की इसके लिए आवेदन कैसे करें तो इस लेख में हमने आवेदन करने की प्रक्रिया भी बताई है तो कृपया उस प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढियेगा।
ग्रामीण डाक जीवन बीमा के कुछ मुख्य बिंदु :-
योजना का नाम | ग्रामीण डाक जीवन बीमा |
लाभार्थी | ग्रामीण क्षेत्र के वासी |
बीमा की राशि | 10 लाख |
विभाग का नाम | भारतीय डाक विभाग |
किस सरकार द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी |
वर्ष | 2023 |
उद्देश्य | कमजोर वर्गों के व्यक्तियों को पालिसी बेचना ताकि वह इसका लुफ्त उठा सके। |
आधिकारिक वेबसाइट | indiapost.gov.in |
Rural Postal Life Insurance की विशेषताएं :-
ग्रामीण डाक जीवन बीमा की कुछ विशेषताए :-
- अगर कोई व्यक्ति इस बीमा के दौरान लोन लेना चाहता है तो वह व्यक्ति पालिसी को गिरवी रखकर लोन भी ले सकता हैं।
- अगर किसी व्यक्ति के दस्तावेज गुम हो जाते है या खो जाते है तो एक दूसरी डुप्लीकेट पालिसी के दस्तावेज के साथ लागू किये जाते हैं ।
- अगर इस पालिसी के दौरान कोई व्यक्ति इस पालिसी के तीन साल के अंदर अदंर अगर उसने 6 क़िस्त न देने पर ये पालिसी ख़तम यानि के निरस्त भी हो सकती है।
- इस योजना के दौरान बीमा धारक किसी और लाभार्थी किसी ओर को भी नॉमिनेट कर सकता है और इस पालिसी को किसी और के नाम भी कर सकता है।
- इस पालिसी के दौरान जब इस पालिसी 3 वर्ष से अधिक हो जाएंगे और अगर पालिसी धारक के 12 क़िस्त नहीं देने पर उस व्यक्ति की यह पालिसी समाप्त भी हो सकती है।
- इस पालिसी यानी के ग्रामीण डाक जीवन बीमा को सम्पूर्ण जीवन बीमा पालिसी से बंदोबस्ती बीमा पालिसी में भी परिवर्तित किया जा सकता है।
- इस पालिसी यानि के Gramin Dak Jeevan Bima पालिसी को केवल कुछ ही स्तिथि में पुनर्जीवित (revived) किया जा सकता है।
- Rural Postal Life Insurance को चुकाने पर यहाँ पर उसके खिलाफ लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।
- अगर किसी व्यक्ति (पालिसी धारक ) के दस्तवेज जल जाते हैं ,या फट जाते हैं और उससे अगर डुप्लीकेट दस्तावेज की जरुरत हो तो वह यानि पालिसी धारक अपने दस्तावेज को दुबारा जारी करवा सकता है।
- अगर पालिसी धारक चाहे तो वह endowment insurance पालिसी को नियमो के अनुसार अपनी पुरानी पालिसी को नई endowment insurance पालिसी में भी परिवर्तिति कर सकता है।
ग्रामीण डाक जीवन बीमा के प्रकार :-
इस योजना के 7 प्रकार की पालिसी उपलब्ध हैं
- बाल नीति /बाल जीवन बीमा योजना
- परिवर्तनीय बंदोबस्ती आश्वासन योजना
- बंदोबस्ती आश्वासन योजना
- संयुक्त जीवन बंदोबस्ती आश्वासन योजना
- सम्पूर्ण जीवन बीमा योजना
- ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में बोनस की डरे
- प्रत्याशित बंदोबस्ती आश्वासन योजना
ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए मापदंड /पात्रता :-
अगर आप भी इस बीमा के लिए आवेदन करना चाहते है तो पहले जान ले की आप इसके पात्रता को पूर्ण करते है या नहीं :-
- इस बीमा को करवाने के लिए आपकी आयु न्यूनतम 19 वर्ष होनी अनिवार्य है।
- इस बीमा के लिए आपकी आयु अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए इससे अधिक आयु वालों का यह बीमा नहीं किया जाएगा।
- इस योजना यानि के ग्रामीण डाक जीवन बीमा में कम से कम 10000 रुपये तक का बीमा करवा सकते हैं।
- इस बीमा में अधिक से अधिक 10 लाख तक का बीमा किया जा सकता हैं।
- पालिसी धारक किसी कमर्शियल बैंक का एम्प्लोये होना चाहिए।
- पॉलिसी धारक इस विभाग से अलग किसी विभाग का एजेंट भी हो सकता है।
- पालिसी धारक केंद्र सरकार द्वारा संविदा पर appoint किया गया हो और उसका व्यक्ति का कार्यकाल बढ़ाया सकता हो।
- पालिसी धारक किसी co-operative सोसाइटी से जुड़ा हो जो की सरकार द्वारा रजिस्टर्ड हो।
- पालिसी धारक किसी सरकारी मेडिकल काउन्सिल ,शैक्षणिक संसथानो का मेंबर हो।
- पालिसी धारक RBI , SBI , NABARD ,राज्य सरकार ,केंद्र सरकार ,के द्वारा वित्त पोषित किया जाता हो।
Rural Postal Life Insurance के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
Gramin Dak Jeevan Bima Yojanaके लिए आपके पास यह दस्तावेज होने आवश्यक है वरना आप इसके लिए आवेदन नहीं करन पायेंगे।
- आधार कार्ड
- टेलीफोन बिल
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट
- आयु प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- एसएसएलसी मार्कशीट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बिजली का बिल /पानी का बिल
- मेडिकल कौंसिल अनाउंसमेंट
- आवेदक के अनपढ़ होने की घोषणा
- एड्रेस प्रूफ
- राशन कार्ड
- मेडिकल रिपोर्ट
ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए Registration की प्रक्रिया :-
अगर आप भी इस पालिसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो कृपया करके दिए गए निर्देशों का पालन कीजिये
- सबसे पहले तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाना होगा।
- फिर आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
- होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको वहाँ पर डाक जीवन बीमा का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा।
- आपको उस डाक जीवन बीमा के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलकर आजायेगा।
- नए पेज पर आपको Register का ऑप्शन दिखाई देगा।
- फिर आपको उस बटन को क्लिक करना होगा
- Register के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको वह दो ऑप्शन दिखाई देंगे 1 Retail और 2 Corporate .
- उनमे से आपको Retail वाले विकल्प का चयन करना होगा।
- चयन करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलकर आयेगा।
- नए पेज पर आपसे आपके बारे में कुछ जानकारी पूछी जाएंगी जैसे की यूजर आईडी ,नाम ,पता देश ,राज्य आदि जैसी जानकारी पूछी जाएंगी।
- फिर आपको अपनी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरदेना है।
- जानकारी भरने के बाद आपको Register के बटन को क्लिक करदेना होगा इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा।
ग्रामीण डाक जीवन बीमा को कैसे खरीदे जानिये :-
अगर आप भी डाक ग्रामीण जीवन बीमा खरीदने के बारे में सोच रहे और यह जानना चाहते है की उसको कैसे खरीदे तो निचे दिए गए निर्देशों का पालन करें :-
- सबसे पहले जब आप एक बार राशि के खिलाफ वांछित प्रीमियम कोट प्राप्त कर लेते हैं तो आपको सेलेक्ट के बटन को क्लिक करना होगा।
- उसके पश्चात आपको अपने निकट के H.O का चयन करना होगा।
- अपने निकटम H.O के चयन करने के बाद आपको ओके पर क्लिक करना होगा।
- फिर वहा पर आपको आपकी जानकारी भरने को कहा जाएगा।
- फिर आपको आपकी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर देना होगा। जानकारी भरने के बाद आपको नेक्स्ट के बटन पर टच करना होगा।
- उसके बाद वहां पर पत्राचार के विवरण ,नामांकित व्यक्ति की जानकारी ,आपका रोजगार विवरण ,बीमा का इतिहास और मेडिकल हिस्ट्री के बारे में फॉर्म भरे जाते हैं।
- फिर वहां आपसे आवश्यक Base Coverage डालने को कहा जाएगा जहाँ पर आपको monthly(महीना ), quaterly (त्रेमासिक ), half-yearly (अर्ध वार्षिक ) और Yearly (सालाना ) प्रीमियम दर (टैक्स सहित) दिखाए जाएंगे।
- फिर उनमे से आपको अपने मुताबिक़ सही विकल्प का चयन करना होगा।
- अपने विकल्प का चयन करने के बाद आपको नेक्स्ट के बटन को क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशन ( नियम व शर्ते ) को पढ़लेना हॉग और घोषणा को भरदेना होगा।
- फिर आपको उस भुगतान विवरण की जानकारी भरदेनी होगी और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करदेना होगा।
Rural Postal Life Insurance का उद्देश्य :-
इस योजना यानि के Gramin Dak Jeevan Bima Yojana का मुख्य उद्देश्य यह है की इसकी मदद से जो व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर है और जो महिलायें भी आर्थिक रूप से कमजोर है इस बीमा से उनकी मदद की जाएगी। इस योजना के दौरान सभी को को इस बात के लिए जागरूक करना किस हर किसी व्यक्ति के लिए जीवन बीमा जरुरी है। क्युकी यह पालिसी बहुत अछि है और इसको कमजोर वर्ग के लोग भी इसको खरीदने का सामर्थ्य रखते है तो इससे लोग ज्यादा से ज्यादा खरीद सकेंगे।
इस योजना यानि ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना की शुरुआत इसलिए की गयी है क्योंकि इस बीमा में कम से कम प्रीमियम दर के साथ लोगो को जीवन बीमा सुरक्षा प्रदान की जा रही है। जिसकी मदद से कमजोर वर्ग के व्यक्ति भी इसका लुफ्त उठा सकेंगे। इस योजना के मुताबिक़ जो कमजोर वर्ग के व्यक्ति है उन् लोगो को यह बीमा प्रदान किया जाएगा।
Gramin Dak Jeevan Bima Yojana से सम्बंधित प्रश्न :-
इस योजना यानि के ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में बीमा की राशि 10 लाख रुपये तक की है।
इस ग्रामीण डाक जीवन बीमा के 7 प्रकार है जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं
1. बाल नीति /बाल जीवन बीमा योजना
2. परिवर्तनीय बंदोबस्ती आश्वासन योजना
3. बंदोबस्ती आश्वासन योजना
4. संयुक्त जीवन बंदोबस्ती आश्वासन योजना
5. सम्पूर्ण जीवन बीमा योजना
6. ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में बोनस की डरे
7. प्रत्याशित बंदोबस्ती आश्वासन योजना
Gramin Dak Jeevan Bima योजना के प्रीमियम की पेमेंट महीने ,सालाना ,अर्ध वार्षिक भी कर सकते है।
ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं ऑफलाइन खरीदने के लिए आपको अपने निकटम डाक घर जाना होगा और ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट यानि के indiapost.gov.in पर जाना होगा।
जी, हाँ कोई प्राइवेट सेक्टर का व्यक्ति भी इस Gramin Dak Jeevan Bima योजना को खरीद सकता हैं।
नहीं ,कोई शहर में रहने वाला व्यक्ति भी इस ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना का लाभ उठा नहीं सकता है।