दोस्तों तो आप सभी में से कुछ व्यक्ति तो ऐसे भी होंगे जो की अपने पैसो को इन्वेस्ट करना पसंद करते होंगे आप अपने पैसे बहुत सी जगहों पर इन्वेस्ट करते होंगे जैसे की – Shares, Mutual Funds, Bonds और कुछ लोग अपना पैसा गोल्ड यानि सोने पर भी इन्वेस्ट करते होंगे। तो जो लोग अपना पैसा Shares या Bonds पर Invest करते हैं तो उनके बहुत ख़ुशी की बात है क्योंकि आज हम आपको सरकारी बॉन्ड स्कीम के बारे में बताने वाले हैं और आपको इससे जुडी बहुत सी जानकारी के बारे में भी बताने वाले हैं, सरकारी बॉन्ड स्कीम एक ऐसी योजना है जो की उन व्यक्तिओं के लिए बहुत लाभदायक है जो की शेयर्स या बॉन्ड में कम राशि इन्वेस्ट करते हैं यानि के Retail investors क्योंकि इस स्कीम में Retail investors को फायदा होने की बहुत अधिक सम्भावना है, तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Govt Bond Scheme के बारे में बहुत सी जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
इसको भी पढ़े :- उद्योगिनी स्कीम लोन योजना
जैसे की Govt Bond Scheme क्या है? इसकी क्या योग्यताएं है? आदि जैसी जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़िए क्योंकि हमने आपको इस लेख में सरकारी बॉन्ड के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की है।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
सरकारी बॉन्ड स्कीम योजना क्या है ?
Govt Bond Scheme वैसे तो ये एक पुरानी स्कीम है परन्तु सरकार ने इसमें कुछ बदलाव किये हैं। जिसमे व्यक्ति को इसमें बॉन्ड के बदले ब्याज दिया जाएगा। यानि के जो भी व्यक्ति इसमें (सरकारी बॉन्ड) में invest करेगा तो उस व्यक्ति को तो उस राशि (जितनी राशि उसने बॉन्ड में इन्वेस्ट की गयी है) उसको उस का सालों ब्याज करीब 7.75% तक ब्याज दिया जाएगा। इस बॉन्ड द्वारा जो राशि सरकार को प्राप्त होगी उस धनराशि को सरकार के द्वारा सरकारी योजनाओं में लगाया जायेगा। इस Govt Bond Scheme में बॉन्ड की कीमत करीब 1000/- रुपये से आरम्भ की गयी है। एक हजार रुपये आज के समय कोई भी बड़ी बात नहीं है तो इसका मतलब यह है की कोई भी आम व्यक्ति इस बॉन्ड में पैसा invest कर सकता है। और अगर बात सुरक्षा की आये तो यह बिलकुल सुरक्षित बॉन्ड है क्योंकि यह एक सरकारी बॉन्ड है।
Govt bond scheme के कुछ मुख्य बिंदु
स्कीम का नाम | सरकारी बॉन्ड स्कीम |
न्यूनतम बॉन्ड की कीमत | 1000/- रुपये |
सालाना ब्याज दर | 7.75% |
बॉन्ड का समय | सात वर्ष |
किसके द्वारा स्कीम की शुरुआत हुई | भारत सरकार द्वारा |
क्या बदलाव किया गया | ब्याज दर 8%से घटाकर 7.75% कर दिया गया है |
सरकारी बॉन्ड स्कीम की योग्यता
अगर आप भी सरकारी बॉन्ड स्कीम के लिए आवेदन करना चाहतें है तो उसके लिए यह आवश्यक है की पहले आप इसके आवेदन के लिए योग्यताएं जान ले।
- अगर आप इसमें आवेदन करने की सोच रहें तो इसके लिए सबसे आवश्यक यह है की सबसे पहले तो आप भारत देश के नागरिक होने चाहिए।
- अगर आप भारत के नागरिक नहीं हैं तो आप इस स्कीम में आवेदन नहीं कर सकेंगे।
- यह केवल retail investors के लिए ही है।
- Govt bond scheme में केवल आप 1 ही बॉन्ड खरीद सकोगे।
यह भी पढ़े :- IPO Meaning? IPO Full Form in Hindi
Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
Govt bond scheme सुरक्षित है या नहीं
अगर आप भी इसमें यानि के सरकारी बॉन्ड स्कीम में इन्वेस्ट कर रहे हैं और आप यह सोच रहे हैं की Govt bond scheme सुरक्षित है या नहीं तो आप बिलकुल निश्चिंत हो जाइये क्योंकि सरकार द्वारा जो भी बॉन्ड जारी किये जाते वह बिलकुल सुरक्षित होते हैं, क्योंकि इसमें हमारे बॉन्ड की गारंटी सरकार के द्वारा ली जाती है। आपको यह भी बता दू के जिन बॉन्ड को सरकार के द्वारा जारी किया जाता है उन बॉन्ड को ही सरकारी बॉन्ड कहा जाता है और इनमे इन्वेस्ट करना बिलकुल सुरक्षित होता है। और तो और सरकारी बॉन्ड में पैसा डूबने की संभावना बहुत ही कम होती। सरकारी बॉन्ड में पहले से ब्याज दर पहले से ही बता दिया जाता है की इस बॉन्ड में कितना ब्याज दर आपको दिया जाएगा।
सरकारी बॉन्ड स्कीम के कुछ मुख्य तथ्य
जानिए सरकारी बॉन्ड स्कीम के कुछ तथ्य
- सरकारी बॉन्ड स्कीम योजना एक पुरानी योजना है जिसमे सरकार के द्वारा कुछ बदलाव किये गए हैं
- इस स्कीम में investors (निवेशकों) को साल का ब्याज दर 7.75% तक दिया जाएगा।
- इस स्कीम यानि के Govt Bond Scheme के अंतर्गत एक व्यक्ति केवल 1 ही बॉन्ड में इन्वेस्ट कर सकेगा।
- इस स्कीम में बदलाव करके इस स्कीम को दुबारा वित्त मंत्रालय के द्वारा किया गया हैं।
- अगर आप इसमें आवेदन करने की सोच रहे हो तो आप भी इसमें आवेदन कर सकते हो परन्तु आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है वरना आप इसके लिए आवेदन नहीं कर सकोगे।
- यह बॉन्ड बिलकुल सुरक्षित है।
- इस बॉन्ड की कीमत 1000/- रुपये जिसको कोई भी आम व्यक्ति जुटा सकता है।
- इस बॉन्ड में invest करने वाला व्यक्ति इस बॉन्ड को किसी न तो बेच सकता है और न ही किसी को ट्रांसफर कर सकता है।
यह भी जाने :- पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023
Govt bond scheme से सबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
नई सरकारी बॉन्ड स्कीम व पुरानी सरकारी बॉन्ड स्कीम में यह अंतर है की पुरानी स्कीम में बॉन्ड का सालाना ब्याज 8% था और नई स्कीम में इस ब्याज दर को घटा दिया गया है और घटाकर 7.75% कर दिया गया है,और तो और पुरानी स्कीम में इस स्कीम का समय 6 वर्ष था जिसको बढाकर 7 वर्ष कर दिया गया है।
सरकारी बॉन्ड स्कीम में बॉन्ड की कीमत 1000/- रुपये है।
इस स्कीम में व्यक्ति केवल एक ही बॉन्ड के लिए निवेश कर सकता है।
इस बॉन्ड पर टैक्स जरूर लागू होगा।
इसमें कोई भी व्यक्ति invest कर सकता है लेकिन उस व्यक्ति का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य हैं अन्यथा वह इस बॉन्ड में invest नहीं कर सकेगा।