दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की आज के समय में अधिकतर लोग किसी अन्य की नौकरी करने से अच्छा अपना खुद का छोटा सा स्टार्टअप करने में दिलचस्पी रखते है। क्योंकि उन सभी के मन में यह आता है की उनको आगे जाकर Entrepreneur बनना है। दोस्तों आप सभी ने आज के समय इस शब्द का उपयोग काफी अधिक होते देखा होगा।
लेकिन क्या आप यह जानते है की Entrepreneurship क्या है ? लेकिन दोस्तों क्या आप यह जानते है की entrepreneurship का अर्थ क्या होता है और इंटरप्रेन्योर का अर्थ क्या होता है या फिर और इनकी परिभाषा क्या है।
दोस्तों अगर आप भी इनके बारे में नहीं जानते है। तो इसमें आपको परेशान होने की आवश्कयता नहीं है। क्योंकि आज हम आप सभी को हमारे इस लेख में इसी के बारे में बहुत सी जानकारी प्रदान करने वाले है।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
तो दोस्तों अगर आप भी यह जानना चाहते है की Entrepreneurship क्या है और Entrepreneur किसे कहते है (Entrepreneur in hindi)? तो उसके लिए आप सभी को हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।
क्योंकि इस लेख में ही हमने इंटरप्रेन्योर के बारे में बहुत सी जानकारी प्रदान की हुई है। जिसको पढ़ने से ही आप इसके बारे में जान सकोगे। इसलिए दोस्तों कृपया कर हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े व इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करें।
Entrepreneurship क्या है ?
Entrepreneurship उसको कहा जाता है जब कोई व्यक्ति किसी आईडिया, जमीन, श्रम, या फिर प्राकृतिक संसाधनों के द्वारा पैसा कमाने की क्षमता रखता है। उसके बाद अगर वह व्यक्ति उस आईडिया या फिर किसी चीज के जरिये अपने बिज़नेस को काफी बड़ा बना देता है। उसी को entrepreneurship कहा जाता है।
आपको यह बतादे की ऐसा जरूरी नहीं है की इसके अंतर्गत व्यक्ति को केवल लाभ ही प्राप्त हो कई बार बहुत से लोगो के आईडिया असफल भी हो जाते है। जिससे उनको काफी भारी नुक्सान उठाना पढता है। जिस भी व्यक्ति का वह आईडिया, जमीन, या फिर श्रम जो व्यक्ति उनके जरिये बिज़नेस की शुरुआत करना चाहता है। उसी व्यक्ति को इंटरप्रेन्योर कहा जाता है।
उदाहरण – उदहारण के तौर पर हम आपको बताने वाले है भारत के मशहूर व्यक्ति का नाम जिनका नाम – अलख पांडेय आप सभी ने इनका नाम तो सुना ही होगा। आपको बतादे की अलख पांडेय एक आम टीचर थे जो की शुरू में एक छोटे से कमरे में बच्चों को ट्यूशन देते थे।
लेकिन आज के समय में उनके इस आईडिया ने उनको भारत के यूनिकॉर्न स्टार्टअप बना दिया। आज के समय में इनकी कंपनी करीब 8000 करोड़ रुपये की है। आपको बतादे की इस उदहारण में बताये गए आईडिया को ही entrepreneurship कहा जायेगा।
Entrepreneur किसे कहते है ?
सबसे पहले तो आप सभी को यह बतादे की Entrepreneur का अर्थ हिंदी में उद्यमिता होता है। इंटरप्रेन्योर एक ऐसे व्यक्ति को कहा जाता है। जो की खुद का कारोबार शुरू करता है।
Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
जिसको आजकल के समय में Startup भी कहा जाता है। जो व्यक्ति अपने खुद के कारोबार के जरिये प्रॉफिट कमाने की क्षमता रखता है। ऐसे व्यक्ति को ही इंटरप्रेन्योर कहा जाता है।
इंटरप्रेन्योर ही उस बिज़नेस के लाभ व नुक्सान का हकदार होता है। जब कोई व्यक्ति किसी भी चीज का निर्माण कर उसका चीज का धंदा करने लग जाता है। उसी को इंटरप्रेन्योर भी कहा जाता है।
उदहारण – जैसा की हमने आपको ऊपर अलख पांडेय का उदहारण बताया है। तो उस उदाहरण के मुताबिक़ अलख पांडेय Enterpreneur है।
Types of Entrepreneurship in Hindi
आप सभी को यह बतादे की entrepreneurship कई प्रकार की होती है। जिनके बारे में हम आप सभी को यहाँ पर जानकारी प्रदान करने वाले है। तो अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते है तो कृपया कर दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े।
1. लघु व्यवसाय उद्यमिता | Small Business Entrepreneurship
आप सभी को बतादे की इस प्रकार के बिज़नेस को आप छोटा बिज़नेस भी कह सकते है। क्योंकि इस प्रकार का बिज़नेस अधिक बड़ा नहीं होता है।
इसलिए इस बिज़नेस के अंतर्गत व्यक्ति या तो खुद से ही कार्य करता है या फिर वह अपने परिवार के सदस्यों या फिर दोस्तों के साथ मिलकर करता है। क्योंकि इस स्तर के बिज़नेस में व्यक्ति के अंदर इतनी क्षमता नहीं होती है की वह उस बिज़नेस में कर्मचारी रख सकें।
लघु व्यवसाय उद्यमिता के उदाहरण – हेयरड्रेसर, किराना स्टोर, ट्रैवल एजेंट, सलाहकार, बढ़ई, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन आदि।
2. स्केलेबल स्टार्टअप उद्यमिता | Scalable Startup Entrepreneurship
इस प्रकार के बिज़नेस में व्यक्ति के पास कोई अनोखा आईडिया होता है। जिससे उसको यह लगता है की उसके उस आईडिया के जरिये समाज में काफी बदलाव आ सकते है।
लेकिन इस प्रकार के बिज़नेस में व्यक्ति इन्वेस्टर को ढूंढ़ता है क्योंकि उस आईडिया में काफी investment की आवश्यकता होती है। इस प्रकार के बिज़नेस में व्यक्ति के पास काफी अनोखे आईडिया होते है। जिससे काफी मदद भी मिल सकती है। जैसे की – Facebook, Instagram and Uber.
3. बड़ी कंपनी उद्यमिता | Large Company Entrepreneurship
इस प्रकार के बिज़नेस का स्तर काफी बड़ा हो सकता है। इस Large Company Entrepreneurship के अंतर्गत वह कंपनियां आती है जोकि पहले से ही मार्किट में काफी नामी हो और वह समय अनुसार लोगो की डिमांड के मुताबिक़ अपने प्रोडक्ट या आईडिया में समयानुसार बदलाव करते रहते है।
इस प्रकार के बिज़नेस के उदाहरण के तौर पर आप Google, Microsoft and Samsung का नाम जान सकते है। क्योंकि यह कंपनियां लोगो की आवश्यकता को समझते है फिर उसके बाद यह अपने प्रोडक्ट में बदलाव करते है।
4. सामाजिक उद्यमिता | Social Entrepreneurship
जैसा की आप सभी जानते है की कोई भी बिज़नेस की शुरुआत इसलिए होती है। ताकि बिज़नेस का मालिक लाभ कमा सकें। लेकिन इस प्रकार के बिज़नेस के अंतर्गत व्यक्ति लाभ के बारे में न सोचकर समाज के सुधार के बारे में सोचता है।
यानि के इस बिज़नेस में व्यक्ति का उद्देश्य लाभ कमाना नहीं होता है। इस प्रकार के बिज़नेस के उदहारण के तौर पर आप Grameen Bank का नाम भी जान सकते है।
Entrepreneurship से सम्बंधित कुछ प्रश्न व उनके उत्तर
आप सभी को बतादे की इस प्रकार के बिज़नेस को आप छोटा बिज़नेस भी कह सकते है। क्योंकि इस प्रकार का बिज़नेस अधिक बड़ा नहीं होता है। इसलिए इस बिज़नेस के अंतर्गत व्यक्ति या तो खुद से ही कार्य करता है या फिर वह अपने परिवार के सदस्यों या फिर दोस्तों के साथ मिलकर करता है
स्केलेबल स्टार्टअप उद्यमिता कुछ इस प्रकार होती है – Facebook, Instagram and Uber
Entrepreneurship उसको कहा जाता है जब कोई व्यक्ति किसी आईडिया, जमीन, श्रम, या फिर प्राकृतिक संसाधनों के द्वारा पैसा कमाने की क्षमता रखता है। उसके बाद अगर वह व्यक्ति उस आईडिया या फिर किसी चीज के जरिये अपने बिज़नेस को काफी बड़ा बना देता है। उसी को entrepreneurship कहा जाता है।
Entrepreneurship चार प्रकार की होती है :-
लघु व्यवसाय उद्यमिता
स्केलेबल स्टार्टअप उद्यमिता
बड़ी कंपनी उद्यमिता
सामाजिक उद्यमिता