आज के समय में दुनिया विज्ञान के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चुकी है जिसकी मदद से बहुत से कार्य सफल हो सके हैं उसके साथ साथ चिकित्सा क्षेत्र में भी काफी हद तक तरक्की हो चुकी है।
जिसकी वजह से उन बीमारियों के इलाज भी होने लगे हैं, जिनके इलाज पहले के समय में नहीं हो पाते थे। चिकित्सक बहुत से प्रकार के होते हैं इनमें से कोई आंखों का डॉक्टर होता है तो कोई दिल का डॉक्टर होता है इसी प्रकार दिमाग के डॉक्टर भी होता है।
आप सभी को यह भी बता दें कि दिमाग के डॉक्टर को न्यूरोलॉजिस्ट के नाम से भी जाना जाता है। क्या आपने इससे पहले कभी EEG के बारे में सुना है। तो क्या आप EEG full form जानते है ?
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
अगर नहीं तो आपको चिंता करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आप सभी को इस लेख के जरिए EEG के बारे में बहुत सी जानकारी प्रदान करने वाले हैं जैसे कि EEG क्या होता है और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है
Article Contents
EEG का फुल फॉर्म क्या होता है ?
EEG की फुल फॉर्म कुछ इस प्रकार है
- The full form of EEG in english – ELECTROENCEPHALOGRAM
- ईईजी की फुल फॉर्म हिंदी में कुछ इस प्रकार है – इलेक्ट्रोएन्सेफालोग्राम
ईईजी क्या होता है ?
सबसे पहले तो आप सभी को यह बता दे की ईईजी की फुल फॉर्म ELECTROENCEPHALOGRAM होती है। इसको हिंदी में इलेक्ट्रोएन्सेफालोग्राम के नाम से जाना जाता है। आप सभी को यह बता दे की इलेक्ट्रोएन्सेफालोग्राम एक टेस्ट को कहा जाता है।
जिसमे दिमाग यानि के मस्तिष्क की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जाता है। जिसकी मदद से यह पता चलता है की व्यक्ति की दिमागी हालत ठीक है की नहीं।
इस टेस्ट के दौरान बहुत से तारों को व्यक्ति के सर पर लगाए जाते है। उन तारो की आगे की ओर एक डिस्क लगी होती है जिसको इलेक्ट्रोड भी कहा जाता है। उन इलेक्ट्रोड को सर पर लगाने के बाद ही दिमाग की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जाता है।
जिसकी मदद से ही दिमाग की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जाता है। उस रिकॉर्ड की हुई गतिविधियों को ध्यान में रखकर ही डॉक्टर बताते है की व्यक्ति की दिमागी हालत कैसी है। आप सभी को यह भी बता दे की ELECTROENCEPHALOGRAM टेस्ट को न्यूरोलॉजिस्ट के द्वारा किया जाता है।
जब किसी व्यक्ति को अचानक से हार्ट अटैक आ जाता है तो उसको प्राथमिक चिकत्सा के रूप में सीपीआर दिया जाता है जिससे उसकी जान को बचाया जा सके।
ईईजी टेस्ट क्यों किया जाता है | Why is an EEG test done?
- यह टेस्ट खास करके उन लोगों का किया जाता है जो मस्तिष्क से संबंधित बीमारी से पीड़ित होते हैं उनके दिमाग के उतार-चढ़ाव को जांचने के लिए यह टेस्ट किया जाता है ताकि उनके दिमाग की रिकॉर्डिंग की जा सके और पता लगाया जा सके कि उस व्यक्ति की दीमागी हालत कैसी है।
- जिन लोगों के दिमाग में कुछ अंदरूनी बीमारी या फिर जख्म होते हैं उनके दिमागी हालत को जांचने के लिए भी इस टेस्ट का प्रयोग किया जाता है ताकि यह जान सके कि वह ठीक है कि नहीं।
- यह टेस्ट उन लोगों का भी किया जाता है जिन लोगों को अल्जाइमर व मनोविकार जैसी बीमारी होती है।
- इसके साथ साथ इस टेंस का प्रयोग तब भी किया जाता है अगर किसी व्यक्ति की दिमाग की सर्जरी की गई हो और उसके दिमाग में खून के भागो जांचने के लिए भी इस टेस्ट को किया जाता है।
- जो लोग कोमा में होते हैं उनका भी बार-बार यह टेस्ट किया जाता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह दिमागी तौर पर जिंदा है या फिर नहीं यानी कि उनका दिमाग अभी भी काम कर रहा है या फिर नहीं।
नार्को भी एक टेस्ट है यह एक प्रकार का परीक्षण है जो अपराधियों से सच निकलवाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
EEG से सम्बंधित कुछ प्रश्न व उनके उत्तर
EEG की फुल फॉर्म कुछ इस प्रकार है
The full form of EEG in english – ELECTROENCEPHALOGRAM
ईईजी की फुल फॉर्म हिंदी में कुछ इस प्रकार है – इलेक्ट्रोएन्सेफालोग्राम
इलेक्ट्रोएन्सेफालोग्राम एक टेस्ट को कहा जाता है जिसमे दिमाग यानि के मस्तिष्क की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जाता है।
दिमाग के डॉक्टर को Neurologist के नाम से जाना जाता है।
किसी व्यक्ति की मानसिक स्थिति को जांचने के लिए ईईजी टेस्ट किया जाता है।