ED full form in Hindi – ED का फुल फॉर्म क्या है? ed ki puri jankari Hindi Me

ED वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन एक विशेष वित्तीय भारत सरकार की जांच एजेंसी है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। ED के पांच मुख्य कार्यालय भी हैं, जो मुंबई, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली में स्थित है। कोई वैज्ञानिक या कोई ऐसा व्यक्ति जो किसी भी मामले को आसानी से सुलझा देता हो उसका IQ लेवल काफी अच्छा होता है लेकिन क्या आप जानते है IQ क्या होता है और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है।

ED full form in Hindi - ED का फुल फॉर्म क्या है? ed ki puri jankari Hindi Me
ED full form in Hindi

ED के 16 क्षेत्रीय कार्यालय है जो अहमदाबाद, पटना, चंडीगढ़, चेन्नई, कोच्चि, जालंधर, पणजी, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, गुवाहाटी और श्रीनगर, बेंगलुरु में स्थित है। क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख को संयुक्त निर्देशक कहा जाता है और 11 उप क्षेत्रीय कार्यालय है जो भुबनेश्वर, मदुरै, नागपुर, प्रयागराज, कोजीकोड, रायपुर, देहरादून, इंदौर, रांची, सूरत व शिमला में स्थित है। इनके प्रमुख अधिकारी को उप निर्देशक कहा जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ED full form in Hindi

ED full form in Hindi – DIRECTORATE OF ENFORCEMENT और हिंदी में प्रवर्तन निदेशालय के नाम से जाना जाता है। यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन एक विशेष वित्तीय भारत सरकार की जांच एजेंसी है। प्रवर्तन निदेशालय एक आर्थिक ख़ुफ़िया एजेंसी और एक कानून प्रवर्तन एजेंसी जो भारत में आर्थिक कानूनों को लागू करती है, यह आर्थिक कानून है :

  1. PREVENTION OF MONEY LAUNDERING ACT, 2002 ( PMLA ).
  2. FOREIGN EXCHANGE MANAGEMENT ACT, 1999 ( FEMA ).

अगर कोई व्यक्ति PREVENTION OF MONEY LAUNDERING ACT, 2002 ( PMLA ), FOREIGN EXCHANGE MANAGEMENT ACT , 1999 ( FEMA ) का उलंघन करता है तो उसके खिलाफ जांच करने का अधिकार और उसे गिरफ्तार करने अधिकार ED प्रवर्तन निदेशालय को दिया जाता है। भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय कॉर्पोरेट कानून सेवा, संयुक्त अधिकारी भारतीय राजस्व सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी इस विशेष वित्त्य एजेंसी में काम करते है।

यह भी अवश्य जानिए

RAW क्या होता है? RAW का फुल फॉर्म क्या होता है?

CBI KA FULL FORM क्या होता है – CBI क्या है?

CID का फुल फॉर्म क्या है? CID Full Form in Hindi

ED ( Enforcement Directorate) का इतिहास

ED full form in Hindi - ED का फुल फॉर्म क्या है? ed ki puri jankari Hindi Me
  • Enforcement Directorate संगठन की स्थापना और गठन नई दिल्ली में 1 मई 1956 में हुई थी, जब विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम 1947 के अंतर्गत विनिमय नियंत्रण विधियों के उल्लंघन को रोकने के लिए आर्थिक कार्या विभाग के नियंत्रण में एक ‘प्रवर्तन इकाई’ गठित की गई थी।
  • वर्ष 1957 में इसका नाम  ‘प्रवर्तन निदेशालय’ कर दिया गया था तथा मद्रास में इसकी एक और शाखा खोल दी गई।
  • नई दिल्ली के मुख्यालय के आलावा प्रवर्तन निदेशालय के पास चंडीगढ़ , मुंबई ,कोलकाता , हैदराबाद आदि में विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालय है।
  • ED के पास अलग अलग शहरों में भी कई उपक्षेत्र आधारित कार्यालय है।
  • भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय कॉर्पोरेट कानून सेवा, संयुक्त अधिकारी भारतीय राजस्व सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ED प्रवर्तन निदेशालय  में काम करते है।

ED का संचालन

Enforcement Directorate के संचालन और कार्य प्रक्रियाएं है :

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  1. ED ख़ुफ़िया संगठन की रिपोर्ट विभिन्न स्रोतों जैसे की ख़ुफ़िया विभागों और राज्य, शिकायतों आदि को FEMA उल्लंघन , 1999 से सम्बंधित जानकारी इकट्ठी करना , स्थापित करने और प्रसारित करने के लिए प्रदान की जाती है।
  2. ED ने पूर्व FEMA 1999 के FERA 1973 के उल्लंघनों से सम्बंधित मामलो को सुनाया।

फेमा 1999 नियमों के संदिग्ध उल्लंघनों की ED ने जांच की जिसमे निर्यात आय का गैर-प्राप्ति, हवाला विदेशी मुद्रा रैकिंग, फेमा उल्लंघन, 1999  और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का गैर-प्रत्यावर्तन आदि के अन्य रूप शामिल है।

  • PML संदिग्धों के खिलाफ ED जांच, सजा, मुकदमा, तलाश, निरिक्षण आदि का संचालन करता है।
  • ED पूर्व FERA 1973 हैंडलिंग के तहत अपील और कानूनी कार्यवाही के लिए जिम्मेदार है।
  • ED गैरकानूनी गतिविधि को हटाने और PML ए के तहत कथित अपराधियों के हस्तांतरण से संबंधित ठेका राज्यों से संयुक्त कानूनी सहायता प्रदान करता है और प्राप्त करता है।
  • फॉरेन एक्सचेंज से जुड़े मामलों की जांच करता है।
  • ED विदेशों में कोई भी संपत्ति खरीदने पर उसकी भी जांच करता है।

ED ( Enforcement Directorate) के उद्देश्य

  • फेमा 1999 और PML ए 2002 जैसे दो प्रमुख भारतीय सरकारी कानूनों को लागू करना Enforcement Directorate का उद्देश्य है। यह ED का प्राथमिक उद्देश्य है।
  • ED  (इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट) की आधिकारिक वेबसाइट कुछ अन्य लक्ष्यों को सूचीबद्ध करती है विशेष रूप से भारत में मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ लड़ाई से सम्बंधित है।
  • ED विशेष रूप से खोजी निकाय के रूप में काम करता है और सार्वजनिक डोमेन पर पूरी जानकारी जारी करना जीओआई दिशानिर्देशों के विपरीत है।

ED के अधिकार क्या है ?

  • वित्तीय रूप से देश में हो रहे गैर क़ानूनी कामो पर ED प्रवर्तन निदेशालय  कार्यवाई कर सकता है।
  • भारत सरकार की सभी तरह की वित्तीय जांच करने का अधिकार  फेरा 1973 और फेमा 1999 यह दो अधिनियम के तहत प्रवर्तन निदेशालय को प्राप्त है।
  • विदेश में किसी भी संपत्ति पर कार्यवाही करके रोकथाम करने का अधिकार ED प्रवर्तन निदेशालय को प्रदान किया गया है।
  • प्रवर्तन निदेशालय के पास मनी लांड्रिंग के आरोप में पाए गए लोगो के खिलाफ गिरफ्तारी जब्ती और खोज लड़ने का अधिकार भी है।
  • ED प्रवर्तन निदेशालय को इसके आलावा सरकार ने विदेशी मुद्रा अधिनियम के तहत उल्लंघन से निपटने की भी पूरी छूट प्रदान कर रखी है।

ED Full Form in Hindi से जुड़े कुछ जरुरी प्रश्न / उत्तर

ED full form क्या है ?

ED की फुलफॉर्म है DIRECTORATE OF ENFORCEMENT OR Directorate General of Economic Enforcement.

हिंदी में ED को क्या कहते है ?

हिंदी में ED को प्रवर्तन निदेशालय कहते है।

ED का क्या कार्य है ?

ED आर्थिक ख़ुफ़िया संगठन और कानून प्रवर्तन एजेंसी या संगठन के रूप में काम करता है।
Enforcement Directorate (इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट) खुफिया संगठन भारत में आर्थिक अपराधों से लड़ने और आर्थिक कानूनों को लागू करने के लिए जिम्मेदार है। Enforcement Directorate (इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग के हिस्से के रूप में भी काम करता है।

मनी लॉन्ड्रिंग में ED क्या है?

ED Enforcement Directorate भारत में मनी लॉन्ड्रिंग मामले जैसे आर्थिक मामलो की जांच करता है।

दो आर्थिक कानून कौन – से है जिसपर ED काम करता है ?

1 -PREVENTION OF MONEY LAUNDERING ACT, 2002 ( PMLA ) / विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 (FEMA)
2 -FOREIGN EXCHANGE MANAGEMENT ACT , 1999 ( FEMA ) / धन शोधन निरोधक अधिनियम, 2002 (PMLA)

Leave a Comment