PAN कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला 10 अंको का Alphanumeric कार्ड है जिसके द्वारा वित्त से संबंधित सभी लेन-देन के कार्य किये जाते है। इसके द्वारा व्यक्ति को एक Unique Permanent Account Number(PAN) प्रदान किया जाता है किया जाता है जिससे व्यक्ति टैक्स और वित के लेन-देन संबंधित सभी कार्य कर सकता है। अगर किसी कारणवश आपका PAN कार्ड खो जाये या चोरी हो जाये तो इस स्थिति में आप Duplicate Pan Card कैसे Online Download कर सकते है यह इस लेख में बताया गया है साथ ही डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन के अतिरिक्त आप इससे संबंधित अन्य बिंदुओं से भी परिचित होंगे।
List RTO Offices in Uttarakhand with Codes
PAN कार्ड के खो जाने की स्थिति में आप E-Pan Card कैसे डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको इस लेख के माध्यम से बिंदुवार जानकारी दी जाएगी।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
Article Contents
e pan card download process
अगर किसी कारणवश आपका PAN कार्ड गुम हो जाता है या चोरी, डैमेज या कुछ अन्य समस्या हो तो आप इस स्थिति में E-Pan Card डाउनलोड कर सकते है। आप इसकी कॉपी को हर जगह वैध-दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते है। PAN कार्ड के माध्यम से आयकर विभाग को व्यक्तियों के द्वारा किये जा रहे लेन-देन के बारे में पता चलता है साथ ही यह अवैध धन पर रोक लगाने में भी सहायक है।
लेख | Duplicate Pan Card Download |
उद्देश्य | E-Pan Card ऑनलाइन डाउनलोड प्रोसेस |
लाभ | डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे |
लाभार्थी | समस्त पैन कार्ड धारक |
संबंधित विभाग | आयकर विभाग, भारत सरकार |
माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | onlineservices.nsdl.com www.utiitsl.com |
ऐसे करें E-Pan Card ऑनलाइन डाउनलोड
अगर आप भी पैन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो निम्न चरणों का पालन करे।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.onlineservices.nsdl.com या इस लिंक www.onlineservices.nsdl.com पर जाए। यहाँ पर आपको कुछ इस तरह का होमपेज प्रदर्शित होगा।
- आपको यहाँ पर Acknowledgement Number तथा PAN नंबर से आधार डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा। आप अपनी सुविधानुसार विकल्प का चुनाव करे।
- इसके बाद अपना Acknowledgement Number या PAN नंबर(जो भी आपने चुना है) भर दे और जन्मतिथि/ आधार तथा कैप्चा कोड भरकर सहमति पर टिक करके इसे Submit पर क्लिक करे।
- आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर आपको OTP भेजने का विकल्प आएगा। इसे क्लिक करे और अगले पेज पर vaildiate OTP पर क्लिक करे।
- आपके सामने E -PAN कार्ड को PDF में डाउनलोड करने का विकल्प होगा। इन आसान चरणों से आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
यह यह ध्यान रखना आवश्यक है की इस सेवा का उपयोग करके आप 3 बार फ्री में अपना e-PAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हो परन्तु इसके पश्चात आपको PAN कार्ड निकलने के लिए कुछ शुल्क भुगतान करना पड़ेगा।
आप चाहें तो E-पैन कार्ड www.utiitsl.com वेबसाइट के माध्यम से भी निकाल सकते है।
पैन कार्ड डाउनलोड utiitsl वेबसाइट द्वारा
अगर आप utiitsl वेबसाइट जो की सरकार के अधीन एक कंपनी है से E-पैन डाउनलोड करने चाहते है तो निम्न चरणों का पालन करे।
- सबसे पहले इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट www.utiitsl.com पर जाए। आपको होमपेज पर PAN Card Services का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करे। आपको Apply PAN Card विकल्प पर क्लिक करे। आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
- नए पेज पर आपके सामने Download e-PAN का विकल्प होगा। इस पर क्लिक करे।
- नए पेज पर आपके सामने पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए PAN नंबर, जन्मतिथि, GSTIN Number तथा कैप्चा भरने का विकल्प होगा। आप इन्हे भरकर Submit पर क्लिक कर दे।
- नए पेज पर आपके सामने मोबाइल नंबर, E-Mail तथा कैप्चा कोड भरने का विकल्प आएगा। इन्हे भरकर मैं सहमत हूँ पर टिक करे एवं Get OTP पर क्लिक कर दे।
- अगले पेज पर आपके सामने OTP भरने का विकल्प आएगा। इसे भरकर जमा दे।
- आगे आपके सामने पेमेंट करने का विकल्प होगा आप सभी चरणों को पूरा करके पेमेंट कर दे ।
- इसके पश्चात आपके ईमेल पर E-PAN को डाउनलोड करने का लिंक भेज दिया जाएगा।
- आप अपने ईमेल बॉक्स पर जाकर संबंधित लिंक से अपना e-PAN कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।
इन आसान चरणों का पालन करके आप अपना E-PAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।
डुप्लीकेट पैन कार्ड कौन-कौन बनवा सकते है
डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाने के लिए पात्र
- AOPs
- हिन्दू अविभाजित परिवार (Hindu Undivided Families)
- कंपनीज (Companies)
- सीमित दायित्व साझेदारी / फर्म
- नागरिक
आइये अब जाने है की अगर आप डुप्लीकेट पैन कार्ड निकलना चाहते है तो आपको किन-किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।
आवश्यक दस्तावेज डुप्लीकेट पैन कार्ड हेतु
अगर आप डुप्लीकेट पैन कार्ड निकालना चाहते है तो आपके पास आपके पैन कार्ड की जानकारी जैसे पैन नंबर, उसमे पंजीकृत मोबाईल और ईमेल आईडी आदि पता होनी चाहिए।
किन-किन परिस्थितियों बना सकते डुप्लीकेट पैन कार्ड
निम्न स्थितियों में लोग डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए के लिए डाउनलोड करते है।
- गुम होने पर- अधिकांश स्थितियों में पैन कार्ड गुम होने पर व्यक्तियों द्वारा डुप्लीकेट पैन डाउनलोड किया जाता है।
- चोरी – डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अधिकाँश व्यक्तियों द्वारा उनके पैन कार्ड के चोरी होने पर आवेदन किया जाता है।
- डैमेज होने पर- जब भी किसी व्यक्ति का पैन कार्ड डैमेज हो जाता है तो इस स्थिति में व्यक्ति द्वारा डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया जाता है।
- पैन कार्ड विकृत होने पर-अगर किसी व्यक्ति का पैन कार्ड विकृत हो जाता है जिससे की उनके पैन कार्ड नंबर या अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिट जाती है तो इस स्थिति में भी लोगो द्वारा डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन किया जाता है।
इन सबके अतिरिक्त अन्य कारण भी है जब किसी व्यक्ति के द्वारा डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया जाता है।
क्या है पैन कार्ड के उपयोग
पैन कार्ड के निम्न उपयोग है।
- पैन कार्ड के द्वारा व्यक्ति अपना आयकर का रिटर्न फाइल कर सकते है।
- सभी प्रकार की लेन-देन संबंधित गतिविधियों के लिए इनकम टैक्स आवश्यक दस्तावेज है।
- बैंकों में बड़ी धनराशि के के आदान-प्रदान से संबंधित गतिविधियों के लिए पैन कार्ड का होना आवश्यक है।
- पैन कार्ड से ही सरकार को देश में आयकर भरने वाले व्यक्तियों का डाटा पता चलता है।
- पैन कार्ड के उपयोग से ही आयकर विभाग द्वारा व्यक्तियों के लेन-देन पर नजर रखी जाती है।
- पैन कार्ड से ही इनकम टैक्स अवैध लेनदेन संबंधित गड़बड़ियों को पकड़ सकता है।
- कालेधन को रोकने एवं अन्य अवैध धनराशि को रोकने के लिए पैन कार्ड का ही उपयोग किया जाता है।
आप चाहें तो ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करके पैन कार्ड में संसोधन या त्रुटि सुधार भी करवा सकते है। इसके लिए आपको www.utiitsl.com पर जाना होगा। यहाँ पर आपको पैन कार्ड वाले सेक्शन में करेक्शन करने का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप आगे के चरणों को फॉलो करके अपने पैन कार्ड में करेक्शन भी करवा सकते है।
PAN कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर (FAQ)
पैन कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा नागरिको को दिया जाने वाला 10 अंको का कार्ड है जिससे वित् सम्बंधित सभी लेन-देन किये जाते है।
पैन कार्ड के खोने या गुम होने की स्थिति में आप डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
डुप्लीकेट पैन कार्ड पूरी तरह से वैध दस्तावेज है और इसका हर जगह उपयोग किया जा सकता है। इसको ओरिजिनल पैन कार्ड की ही तरह उपयोग कर सकते है।
आप डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिया गया लेख पढ़े। इस लेख में डुप्लीकेट पैन कार्ड को प्राप्त करने के लिए हर चरण का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया है।
हाँ आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपने पैन कार्ड का ऑनलाइन स्टेटस जान सकते है।
अगर आप डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com तथा www.utiitsl.com है।