Dream 11 पर टीम कैसे बनाएं? Dream11 पर टीम बनाने का सही तरीका क्या है ?

भारत में क्रिकेट की दीवानगी कितनी है यह शायद आपको बताने की आवश्यकता भी नहीं है। यहाँ आपको गली-गली में क्रिकेट के दीवाने मिल जायेंगे। IPL को तो देश का त्यौहार भी कहा जाने लगा है। देश में क्रिकेट की दीवानगी के बीच ड्रीम-11 (Dream 11) लोकप्रिय फैंटसी स्पोर्ट एप्प के रूप में उभरा है जो हर दिन लोगों को करोड़ों रुपए जीतने का मौका देता है। जी हाँ ! आप बिल्कुल सही सुन रहे है। ड्रीम-11 (Dream 11) आपको प्रतिदिन करोड़ों रुपए जीतने का मौका देता है जहाँ आप सिर्फ 49 रुपए में अपनी टीम बनाकर मैच से सम्बंधित प्रिडिक्शन (Prediction) या अनुमान के द्वारा प्रतिदिन करोड़ों रुपए जीत सकते है।

वर्तमान समय में देश में सैकड़ों लोग इस एप्प का इस्तेमाल करके करोड़पति बन चुके है तथा प्रतिदिन कई लोग इस एप्प पर मैच सम्बंधित प्रिडिक्शन (Prediction) कर अपनी किस्मत आजमाकर करोड़पति बन रहें है। अगर आपको भी क्रिकेट में रुचि है और आप क्रिकेट के बारे में अच्छी-खासी जानकारी रखते है तो आप भी ड्रीम-11 (Dream 11) पर अपनी टीम बनाकर करोड़पति बन सकते है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको (Dream-11 par Team Kaise Banaye) Dream 11 पर टीम कैसे बनाएं?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
Dream 11 पर टीम कैसे बनाएं ?
Dream 11 पर टीम कैसे बनाएं ?

यह भी पढ़े :- रणजी ट्रॉफी कैसे खेलें | रणजी ट्रॉफी में सिलेक्शन कैसे होता है ?

Dream-11 क्या है ? (What is Dream 11 Application)

अगर आप क्रिकेट को फॉलो करते है तो संभवतः आप ड्रीम-11 (Dream 11) से भली-भाँति परिचित होंगे। आईपीएल (IPL) मैचों के दौरान करोड़ों लोगों ने Dream 11 पर प्रतिभाग करके अपनी किस्मत आजमाई है। प्रायः सोशल-मीडिया साइट्स एवं अखबारों के माध्यम से Dream-11 पर अपनी किस्मत आजमाकर करोड़पति बनने की खबरें आती रहती है ऐसे में यह प्लेटफार्म लोगों के बीच अच्छा-ख़ासा लोकप्रिय हुआ है। Dream-11 एक फेंटेसी स्पोर्ट्स एप्लीकेशन (Fantasy Sports Application) या प्लेटफार्म है जिसकी स्थापना वर्ष 2008 में भारत की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में भावित सेठ तथा हर्ष जैन द्वारा की गयी थी। वर्ष 2019 में Dream-11 भारत की प्रथम इंडियन गेमिंग कंपनी बनी है जो यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुयी है।

Dream-11 लोगों को विभिन्न खेलों जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, हैंडबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बेसबॉल, रग्बी एवं अन्य खेलो में अपनी पसंद की टीम का चयन करके करोड़पति बनने का मौका देता है। भारत में इस एप्प के उपयोगकर्ताओं की संख्या करोड़ों में है।

Dream-11, करोड़पति बनने का मौका

Dream-11 भारत में क्रिकेट प्रेमियों के बीच अच्छा-खासा लोकप्रिय है। क्रिकेट में रुचि रखने वाले लोग Dream-11 पर अपनी पसंद के प्लेयर्स की टीम बनाकर 5 करोड़ रुपए तक का इनाम जीत सकते है। Dream-11 विभिन्न खेलों के लिए टीम बनाने तथा करोड़पति बनने का मौका देता है हालाँकि क्रिकेट की बात की जाए तो यहाँ लोग मात्र 49 रुपए की एंट्री फ़ीस के द्वारा 5 करोड़ के प्राइज-पूल में सहभागिता कर सकते है। Dream-11 पर आपको सर्वप्रथम अपनी 11 खिलाडियों की टीम का चयन करना होता है जिसके पश्चात खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर आपको पॉइंट्स मिलते है। प्राप्त पॉइंट्स के अनुसार आपकी रैंक लिस्टेड की जाती है जहाँ आपको करोड़ों रुपए जीतने का मौका मिलता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हालाँकि इस प्लेटफार्म पर आपके द्वारा चयनित टीम पर आपकी हार या जीत निर्भर करती है ऐसे में आपको Dream-11 पर अपनी टीम का चयन करने में सावधानी बरतनी पड़ती है। हालाँकि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Dream-11 पर fantastic Player team कैसे बनाएँ सम्बंधित जानकारी प्रदान की गयी है।

Dream 11, क्या है स्कोर पॉइंट्स का खेल

Dream 11 का खेल पूर्णतया आपके द्वारा चुने गए प्लेयर्स के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। ऐसे में आपके लिए आवश्यक है की आप बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर तथा ऑल-राउंडर का चयन अच्छे से सोच समझकर करें। यहाँ आपको विभिन्न प्लेयर्स के लिए निर्धारित अंको की लिस्ट दी जा रही है जिसके माध्यम से आप यह समझ सकते है की कौन सा खिलाड़ी आपको कितने पॉइंट्स दे सकता है जिससे की आप पॉइंट्स टेबल में अच्छा प्रदर्शन करके विजेता बन सकते है। विभिन्न खिलाड़ियों की पॉइंट्स टेबल निम्न है :-

बैट्समैन के पॉइंट (Batsman Points Table)

बैटिंग के अंक (Batting Points)टी-20 (T-20)एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI)टेस्ट (Test)
रन (Run)+1+1+1
बॉउंड्री बोनस (Boundary Bonus (4)+1+1+1
सिक्स बोनस (Six Bonus (6)+1+2+2

गेंदबाज के पॉइंट्स (Bowler Points Table)

गेंदबाज के अंक (Bowling Points)टी-20 (T-20)एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI)टेस्ट (Test)
विकेट (Wicket)+25+25+16
एलबीडब्ल्यू आउट बोनस (LBW Out Bonus)+8+8+8
3 विकेट बोनस (3 Wicket Bonus)+4कोई अंक नहीं कोई अंक नहीं

फील्डर के पॉइंट (Fielder Points Table)

फील्डर के अंक (Fielding Points)टी-20 (T-20)एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI)टेस्ट (Test)
कैच (Catch)+8+8+8
3 कैच बोनस (3 Catch Bonus)+4+4कोई अंक नहीं
स्टंपिंग (Stumping)+12+12+12

Dream 11 पर टीम कैसे बनाएं ?

Dream 11 पर टीम बनाने के लिए आपको सोच-समझकर खिलाड़ियों का चयन करना होगा जिसके पश्चात आप अपनी टीम को क्रिएट कर सकते है। Dream 11 पर टीम बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल पर Dream-11 मोबाइल एप्प इंस्टाल करें। आप गूगल प्ले स्टोर से जाकर इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है। आप चाहें तो यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्टली Dream-11 Mobile App को डाउनलोड कर सकते है:- “यहाँ क्लिक करें
  • एप्प को इंस्टाल करने के पश्चात आपको मोबाइल नंबर या ईमेल अड्रेस की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आप लॉगिन करके होम पेज पर पहुँच जायेंगे।
  • होमपेज पर आपको विभिन्न लीग से सम्बंधित विकल्प दिखाई देंगे। यहाँ आपको क्रिकेट का चयन करके ‘Create Team’ विकल्प के माध्यम से अपनी क्रिकेट टीम का चयन करना होगा। आप निम्न प्रकार से अपनी टीम चुन सकते है:-
प्लेयर का प्रकार (Player Type)न्यूनतम (Minimum)अधिकतम (Maximum)
बैटर 18
बॉलर 18
विकेट कीपर 18
ऑल राउंडर 18
  • आप जिस भी प्लेयर को चुनना चाहते है उसके नाम के आगे बने प्लस आइकॉन (+ icon) पर क्लिक करके सम्बंधित प्लेयर का चुनाव कर सकते है। अपनी टीम चुनने के बाद आपको Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात अगले पेज पर आपको अपनी टीम के कप्तान (Captain) तथा उप कप्तान (Vice-Captain) का चयन करना होगा। कप्तान तथा उप कप्तान का चयन करने के पश्चात Save के विकल्प पर क्लिक करें ।
  • इसके पश्चात आपको एंट्री फ़ीस को जमा करना होगा। एंट्री फ़ीस जमा करने के पश्चात आप इस प्रतियोगिता में भागीदारी करने के लिए तैयार है।

कप्तान और उपकप्तान का चयन है महत्वपूर्ण

Dream 11 में आपकी जीत काफी हद तक आपके द्वारा कप्तान (Captain) तथा उप कप्तान (Vice-Captain) के चुनाव पर भी निर्भर करती है। इस खेल में जहाँ आपको कप्तान (Captain) द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर दुगुने अंक (2x Points) प्राप्त होते है वही उप कप्तान (Vice-Captain) द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर आपको डेढ़ गुणा (1.5x Points) अंक प्राप्त होते है। इसका अर्थ है की कप्तान तथा वाईस-कप्तान के प्रदर्शन पर बहुत हद तक आपकी हार या जीत निश्चित होती है। यहाँ आपको कप्तान तथा उप कप्तान द्वारा प्राप्त अंको का विवरण दिया जा रहा है :-

खिलाड़ी अंक
कप्तान (Captain)दुगुना (2x Points)
उपकप्तान (Vice-Captain)डेढ़ गुणा (1.5x Points)

Dream 11, ऐसे बनाएँ सर्वश्रेष्ठ टीम

Dream 11 में आपकी जीत पूर्ण रूप से आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ियों पर निर्भर करती है ऐसे में आपको अपनी टीम के लिए सभी खिलाड़ियों का चयन अच्छे से सोच समझकर एवं सभी चीजों का अच्छे से विश्लेषण करने के पश्चात करना चाहिए। यहाँ आपको ऐसी टिप्स और ट्रिक्स बतायी गयी है जिसके माध्यम से आप Dream 11 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चुनाव करके अपने जीतने की संभावना को कई गुणा बढ़ा सकते है :-

  • खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन करें – इस खेल में अंत में आपकी जीत आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए प्लेयर्स पर निर्भर करती है ऐसे में किसी भी खिलाड़ी का चयन करने से पूर्व खिलाड़ी के प्रदर्शन का आकलन आवश्यक करें। इसके अंतर्गत आपको यह देखना होगा की:-
    • खिलाड़ी का पिछले मैचों में कैसा प्रदर्शन रहा है ?
    • खिलाड़ी की कुछ समय से फॉर्म कैसी रही है ?
    • विपक्षी टीम के खिलाफ किसी खिलाड़ी ने कैसा प्रदर्शन किया है ?
    • क्या सम्बंधित खिलाड़ी ने कठिन मौको पर टीम को जीत दिलाई है?
  • संतुलित टीम है जीत का आधार- कहा जाता है की संतुलन ही जीवन में जीत दिलाता है ऐसे में आपको ड्रीम-11 के खेल में भी इस नियम को लागू करना होगा। अपनी टीम का चयन करने में आपको बेस्टमैन, बॉलर तथा ऑल-राउंडर का सही मिश्रण बनाना होगा जिससे की हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके आपको जीत दिला सके। आदर्श स्थिति 4 बेस्टमैन, 4 बॉलर तथा 3 ऑल-राउंडर की होती है।
  • कप्तान और उप कप्तान का चुनाव है महत्वपूर्ण- जैसे की आपको पूर्व में बताया जा चुका है की कप्तान (Captain) द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर आपको दुगुने अंक (2x Points) प्राप्त होते है वही उप कप्तान (Vice-Captain) द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर आपको डेढ़ गुणा (1.5x Points) अंक प्राप्त होते है ऐसे में आपको कप्तान और उप कप्तान का चुनाव बहुत अधिक समझदारी से करना होगा। इसके लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का चयन करें।
  • छोटी प्रतियोगिता है फायदेमंद- ड्रीम-11 में अलग-अलग प्राइज-पूल (Prize-Pool) होते है जहाँ अलग-अलग एंट्री फ़ीस में अलग-अलग संख्या में लोग पार्टिसिपेट करते है। बड़े प्राइज-पूल में अकसर अधिक संख्या में लोग पार्टिसिपेट करते है ऐसे में आपकी जीतने की संभावना कम हो जाती है। बेहतर है की आप छोटे प्राइज-पूल से शुरुआत करें जहाँ कम फ़ीस में आपके जीतने की संभावना कई गुणा बढ़ जाती है।
  • यूट्यूब का सहारा लें- वर्तमान समय में यूट्यूब पर विभिन्न चैनल उपलब्ध है जहाँ आप ड्रीम-11 पर टीम बनाने तथा मैच के विश्लेषण से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। ऐसे में अपनी टीम बनाने से पूर्व आप सोशल मीडिया का सहारा भी ले सकते है।
  • ये फैक्टर भी हैं महत्वपूर्ण– खिलाडियों के प्रदर्शन में विभिन्न फैक्टर कार्य करते है ऐसे में आपको अपनी टीम बनाने से पूर्ण इन तथ्यों को भी ध्यान रखना आवश्यक है :-
    • मैच की पिच कैसी है ?
    • पिच बॉलर्स के अनुकूल है या बेस्टमैन के ?
    • इस पिच पर औसत रन स्कोर क्या रहा है ?
    • पिच पर कितने रन बनाये जा सकते है ?

इन बातों का रखें ध्यान

  • ड्रीम-11 के माध्यम से लोगों को करोड़पति बनने का अवसर मिलता है परन्तु यह भी ध्यान रखना आवश्यक है की हमें इस खेल की लत नहीं डालनी चाहिए अन्यथा यह हमें आर्थिक रूप से नुकसान पहुँचा सकता है।
  • प्रतिदिन इस खेल को खेलने से हमारा दैनिक कार्य प्रभावित होता है ऐसे में आवश्यक है की इसे हर दिन ना खेलकर कुछ दिन गैप लेकर ही खेलना चाहिए।
  • अपनी टीम बनाने से पूर्व सभी तथ्यों का अच्छे से अध्ययन कर ले इसके पश्चात ही टीम का चयन करें। इससे आपके इस खेल में जीतने के अवसरों में वृद्धि होती है।

Dream 11 पर टीम कैसे बनाएँ? सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Dream-11 क्या है ?

Dream-11 एक फेंटेसी स्पोर्ट्स एप्लीकेशन (Fantasy Sports Application) या प्लेटफार्म है जहाँ आप प्रतिभाग करके प्रतिदिन करोड़ो रुपए का इनाम जीत सकते है।

Dream-11 पर कौन-कौन सी लीग उपलब्ध है ?

Dream-11 पर क्रिकेट के अतिरिक्त फुटबॉल, बॉलीवॉल, हॉकी, बास्केटबॉल जैसी स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएँ उपलब्ध है।

क्या Dream-11 खेलकर करोड़पति बना जा सकता है ?

हाँ। सही टीम का चयन करके आप ड्रीम-11 पर विजेता बन सकते है एवं करोड़ो के इनाम जीत सकते है।

Dream-11 पर टीम कैसे बनाएँ ?

Dream-11 पर टीम कैसे बनाएँ ? सम्बंधित जानकारी के लिए ऊपर दिया गया आर्टिकल चेक करें। यहाँ आपको Dream-11 par Team Kaise Banaye सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गयी है।

Dream-11 में टीम बनाने से पूर्व किन बातो का ध्यान रखना आवश्यक है ?

Dream-11 में टीम बनाने से पूर्व खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन, संतुलित टीम एवं अन्य तथ्यों का विश्लेषण करना आवश्यक होता है।

Leave a Comment