पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required For Pan Card

पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज – पैन कार्ड एक परमानेंट अकाउंट नंबर होता है, यह एक आइडेंटिफिकेशन कार्ड है ,इस कार्ड को हर प्रकार के वित्तीय लेनदेन (फाइनेंसियल ट्रांसजेशन) के लिए प्रयोग में लाया जाता है ,यह हर नागरिक के लिए आवश्यक है। पहचान पत्र के रूप में यह एक आवश्यक दस्तावेज है, PAN Card में 10 digit का alphanumeric number (अक्षरांकीय संख्या) होता है जो की आयकर विभाग( income tax department) से मिलता है। बैंक से जुड़े कार्यों के सञ्चालन तथा वित्तीय लेनदेन के लिए इस कार्ड की आवश्यकता होती है।

यह भी जाने :- पैन टैन और टिन के मध्य अंतर |

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required For Pan Card

आज के इस लेख में हम आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक किन दस्तावेज की आवश्यकता होगी ,पैन कार्ड के लाभ और PAN CARD की उपयोगिता के बारें में बताने जा रहे हैं PAN कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें आदि से सम्बन्धित जानकारी पाने के लिए आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

PAN CARD क्या होता है ?

सरकार की तरफ से आपको 10 अंकों का एक कोड प्राप्त किया जाता है जो की पैन कार्ड के ऊपर होता है। PAN का पूरा नाम permanent account number (परमानेंट अकाउंट नंबर) है जिसे हिंदी में स्थायी खाता संख्या कहा जाता है जिसमे 10 डिजिट का यूनीक alphanumeric number (अक्षरांकीय संख्या) होता है। PAN कार्ड पर इस प्रारूप -ABHRA4357G में लिखे नंबर को पैन नंबर कहा जाता है; जो की आयकर विभाग द्वारा एक लेमिनेटेड कार्ड के रूप में जारी किया जाता है, यह वित्तीय लेनदेन के लिए यह बहुत आवश्यक है।

PAN CARD में पहले के पाँच अक्षर अंग्रेजी के alphabets होते हैं, इसके आगे 4 digit का नंबर और इसके बाद अंत में अंग्रेजी का एक alphabet आता है। कुल मिलाकर इसमें 6 अल्फाबेट और 4 डिजिट का नंबर होता है। पैन कार्ड में इन सभी अंको का कोई न कोई अर्थ होता है जो की व्यक्ति के आवश्यक जानकारी को व्यक्त करते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
आर्टिकल पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
PAN जारी आयकर विभाग द्वारा
आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in
अन्य वेबसाइट tin-nsdl.com
PAN संख्या अल्फा न्यूमेरिक
पैन संख्या प्रारूप AARCC6548A

पैन कार्ड के लाभ –

  • वित्तीय लेनदेन के लिए इसका उपयोग होता है।
  • आईडी प्रूफ के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
  • 50 हजार से अधिक राशि के ट्रांजक्शन के लिए यह आवश्यक है।
  • आयकर रिटर्न भरने के लिए आवश्यक होता है।
  • बैंक में खाता खुलवाने के लिए
  • पासपोर्ट बनवाने के लिए
  • डिमेट खाता खुलवाने के लिए
  • टैक्स चोरी को इसके द्वारा आसानी से रोका जा सकता है।

पैन कार्ड की आवश्यकता क्यों पड़ती है ?

सेक्शन 139 -A ऑफ़ इनकम टैक्स एक्ट यह बताता है की पैन कार्ड बनवाने की आवश्यकता कब पड़ती है, पैन कार्ड बनवाने की आवश्यकता निम्नलिखित मामलो के लिए पड़ती है –

  • PAN Card में जिसमे आपका photo, आपका नाम और आपके हस्ताक्षर (signature) होते हैं जो की आपके पहचान पत्र के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।
  • यदि किसी व्यक्ति की इनकम पिछले साल में ढाई लाख से अधिक होती है तो इसके लिए पैन की आवश्यकता होती है।
  • इनकम टैक्स रिटर्न्स के लिए आवश्यक होता है।
  • यदि कोई व्यक्ति अपना बिजनेस या प्रोफेशन करता है और उसकी ग्रॉस इनकम 5 लाख से अधिक की संभावना है तो पैन की आवश्यकता होगी।
  • इनकम टैक्स के नियमानुसार रूल 114-B के अंतर्गत सरकार ने ऐसे बहुत सारे ट्रांजेक्शन बताये गए हैं यदि इन बताये गए किसी भी ट्रांजेक्शन को करते हैं तो वहां पर आपको PAN कार्ड की आवश्यकता होगी।
  • यदि आप कोई घर खरीदना चाहते है। जिसकी वैल्यू 10 लाख से अधिक हो तो इसकी आवश्यकता होगी।
  • क्रेडिट कार्ड के लिए PAN की आवश्यकता होती है।
  • अचल संपत्ति या मोटर वाहन की खरीद या बिक्री पर इसकी आवश्यकता होती है।
  • बैंक अकाउंट में एक बार में यदि आप 50 हजार से अधिक की राशि जमा करते हैं तो इसके लिए भी इसकी आवश्यकता होती है।
  • विदेशी देश की यात्रा के सम्बन्ध में 25 हजार /से अधिक राशि का नकद भुगतान करने के लिए इसकी आवश्यकता होती है।
  • एफडी के लिए जिसकी वैल्यू 50 हजार से आदिक हो तो इसकी आवश्यकता होती है।
  • म्यूच्यूअल फण्ड ,लाइफ इन्शुरन्स प्रीमियम जो की 50 हजार से अधिक हो उसके लिए भी PAN कार्ड की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़े :- आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ।

पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required For Pan Card

यदि आप नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक रूप से आपको पहचान पत्र, पते का प्रमाण पत्र और जन्म तिथि का प्रमाण पत्र जैसे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की आवश्यकता होगी ,आवेदनकर्ता ध्यान दें सभी दस्तावेजों की आवश्यकता अलग अलग आवेदकों के लिए अलग है। आवेदकर्ता की आवासीय स्थिति के आधार पर, आवेदक को फॉर्म 49A या फॉर्म 49AA को भरना होता है और इस फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ आपको जमा करना है।

भारतीय नागरिक होने पर हिन्दू अविभाजित परिवार (HUF )या व्यक्तियों द्वारा पैन कार्ड आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

यदि आप भारतीय नागरिक या हिन्दू अविभाजित परिवार से है और पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र तथा आवासीय प्रमाण पत्र की आवश्यक पड़ेगी इन तीनों ही प्रमाणपत्रों के लिए आयकर विभाग द्वारा निम्नलिखित दस्तावेजों की सूचि दी गयी है –

पहचान पत्र के रूप में स्वीकृत किये जाने वाले दस्तावेज इस प्रकार से हैं –

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • आर्म्स लाइसेंस
  • फोटो आईडी कार्ड (केंद्र या राज्य सरकार या किसी सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम द्वारा जारी किया गया हो )
  • बैंक द्वारा जारी प्रमाण पत्र ( जिसमे आवेदक का फोटो तथा बैंक खाता संख्या हो)
  • भारत सरकार की स्वास्थ्य योजना कार्ड
  • आवेदक की फोटो के साथ पेंशनर कार्ड की कॉपी
  • संसद सदस्य, विधान सभा के सदस्य,नगर पार्षद द्वारा हस्ताक्षर निर्धारित प्रारूप में पहचान प्रमाण पत्र
  • जारीकर्ता अधिकारी के नाम और मोहर के साथ बैंक शाखा से लेटर हेड पर बैंक स्टेटमेंट और आवेदक की अटेस्टेडफोटो , बैंक खाता संख्या
  1. पते के प्रमाण के रूप में स्वीकृत किये जाने वाले दस्तावेज इस प्रकार से हैं –
  • बिजली का बिल
  • फोटो युक्त वोटर आईडी कार्ड
  • जीवनसाथी का पासपोर्ट
  • बैंक खाते कीजानकारी
  • क्रेडिट कार्ड की जानकारी
  • पोस्ट ऑफिस खाते का पासबुक जिस पर आवेदक का पता हो
  • आधार कार्ड
  • प्रॉपर्टी टैक्स के नए दस्तावेज
  • सरकार द्वारा प्राप्त अधिवास प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • लैंडलाइन कनेक्शन बिल
  • ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल
  • पासपोर्ट
  • केंद्र ,राज्य सरकार द्वारा जारी आवास आवंटन पत्र ( तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं होने चाहिए )
  • प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज

नोट – बैंक/ क्रेडिट कार्ड तथ उपयोगिता बिल की जानकारी है तीन महीने से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए।

  1. जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में स्वीकृत किये जाने वाले दस्तावेज इस प्रकार से हैं –
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • भारतीय दूतावास द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र
  • मान्यता प्राप्त समिति से मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र
  • विवाह का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • नगरपालिका प्राधिकरण, द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र
  • पेंशन भुगतान आदेश
  • केंद्र , राज्य सरकार द्वारा जारी अधिवास प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र
  • फोटो पहचान पत्र(केंद्र या राज्य सरकार या केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम द्वारा जारी किया गया हो )

HUF या व्यक्तियों द्वारा पैन कार्ड आवेदन के लिए (भारतीय नागरिक न होने पर )निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

ऐसे आवेदकों को केवल पहचान पत्र प्रमाण तथा पते के प्रमाण की आवश्यकता होगी –

  1. पहचान के प्रमाण के रूप में स्वीकृत किये जाने वाले दस्तावेज इस प्रकार से हैं –
  • पासपोर्ट
  • PIO कार्ड (भारत सरकार द्वारा आवंटित हो )
  • भारत सरकार द्वारा आवंटित OCI कार्ड
  • अन्य नागरिकता आईडी नंबर, राष्ट्रीय आईडी नंबर, करदाता आईडी नंबर (इनमें से कोई भी) – आवेदक के गृह देश में मौजूद“एपोस्टील” या भारतीय दूतावास/उच्चायोग/वाणिज्यदूतावास के किसी भी अधिकारी द्वारा ठीक ढंग से सत्यापित किया जाना चाहिए
  1. आवास प्रमाण पत्र के रूप में स्वीकृत किये जाने वाले दस्तावेज इस प्रकार से हैं –
  • पासपोर्ट
  • भारत में अनिवासी बाहरी बैंक खाता की जानकारी
  • PIO कार्ड (भारत सरकार द्वारा प्राप्त )
  • OCI कार्ड (भारत सरकार )
  • उस देश के बैंक खाते की जानकारी जहां आवेदक रहता हैं
  • रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र ( भारतीय पता के साथ विदेशी रजिस्ट्रेशन कार्यालय द्वारा जारी किया गया हो )
  • वीज़ा (किसी विदेशी देश द्वारा प्रदत्त )
  • नियुक्‍ति पत्र (भारतीय कंपनी द्वारा प्रदत्त )
  • मूल प्रमाण पत्र(भारतीय पते का)
  • अन्य नागरिकता आईडी नंबर अथवा राष्ट्रीय आईडी नंबर (किसी भी भारतीय दूतावास/ वाणिज्यदूतावास द्वारा सत्यापित )।

पैन कार्ड टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर

पैन कार्ड आवेदन के लिए शुल्क

यदि आप अपना पैन कार्ड बनवाने चाहते हैं तो इसके लिए आपको 107 रूपये की राशि का भुगतान करना होगा ,आप इस राशि का भुगतान अपने डेबिट कार्ड या चेक ,क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं।

पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन ऐसे चेक करें

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर जाना होगा। या आप इस लिंक tin.tin.nsdl.com पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा जहाँ आपको Application Type -पर Pan-New/Change request वाले विकल्प का चयन करना है।
  • अब कैप्चा कोड को कैप्चा बॉक्स में भरें और Submit बटन पर क्लिक करें .
  • अब आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको PAN स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपना पैन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन घर बैठे जाएं सकेंगे।

Documents Required For Pan Card FAQ

PAN CARD आने में कितना समय लगता है ?

पैन कार्ड आपके आवेदन की प्रक्रिया और पैन कार्ड को आप तक पहुंचने के लिए लगभग 14 दिनों का समय लग सकता है।

पैन कार्ड के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

पैन कार्ड के लिए आपको पहचान पत्र ,मूल निवास प्रमाण पत्र ,मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी ,2 पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक खाता नंबर (Bank Account Number) की आवश्यकता होती है।

पैन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें ?

पैन कार्ड के लिए आपको www.tin-nsdl.com या आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाना होगा आवेदन करने की प्रक्रिया को आर्टिकल के माध्यम से स्टेप-बाई-स्टेप बताया गया है।

आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट incometaxindia.gov.in है।

पैन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित जानकारी के लिए क्या करें ?

पैन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित जानकारी के लिए आप आयकर विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-1961 पर या 020-27218080 पर कॉल कर सकते हैं,इसके अलावा आप  [email protected] पर अपना ईमेल भेज सकते हैं।

आशा करते हैं आपको हमारे इस लेख के माध्यम से पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For Pan Card)के बारे में जानकारी मिल गयी होगी साथ ही पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें इसके बारे में भी आपको जानकारी होगी। यदि आपको इससे सम्बन्धित कोई भी सवाल या आप अपना सुझाव देना चाहते हों तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।हमे आपके सुझावों का इंतज़ार रहेंगा। ऐसी ही अन्य सरकारी या गैर-सरकारी योजनाओं और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए www.crpfindia.com को बुकमार्क करना न भूलें।

Leave a Comment