पैन टैन और टिन के मध्य अंतर | Difference between PAN TAN and TIN in hindi

आप सभी यह तो जानते ही हैं की आज कल हर किसी चीज पर हम सभी को टैक्स देना पढता हैं और टैक्स से सम्बंधित बहुत सी परेशानियों बहुत से लोगो को होती हैं। टैक्स से सम्बंधित नए नए निर्देश जारी किये जाते हैं जिनको समझने में लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पढता हैं। आपको यह भी बता दे की अगर आपकी स्लरी आती हैं और उसमे से जब टीडीएस कटता हैं तो टीडीएस के सर्टिफिकेट में आपका PAN नंबर भी दर्ज होता हैं और टीडीएस काटने वाले का TAN नंबर भी दर्ज होता हैं। तो क्या आप पैन टैन और टिन के बारे में जानते हो?

ट्रेलर और टीज़र में क्या अंतर होता है?

पैन टैन और टिन के मध्य अंतर
Difference between PAN TAN and TIN

अगर नहीं तो आप बिलकुल निश्चिंत हो जाइये क्योंकि आज हम आपको इस लेख में PAN TAN and TIN के बारे में बताने वाले हैं की ये क्या होते हैं और इनमे क्या अंतर होता हैं। तो अगर आप भी यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया कर इस लेख को अंत तक पढ़े

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

इसको भी अवश्य पढ़े :- गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता है?

पैन (PAN) नंबर क्या होता हैं

PAN की फुल फॉर्म होती हैं Permanent Account Number इसको स्थायी खाता संख्या भी कहते हैं। इस नंबर में कुल 10 alphanumeric नंबर होते। यह भारत के आयकर विभाग के द्वारा किसी भी आम व्यक्ति को जारी किया जाता हैं। आज के समय में यह एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज हैं। यह नंबर आपको आपके PAN कार्ड पर दिखाई देगा। स्थायी खाता संख्या हर किसी व्यक्ति की अलग अलग होती है। PAN नंबर हमारा इनकम टैक्स से सम्बंधित होता हैं और इसको किसी भी ब्यक्ति की फाइनेंसियल पहचान भी कहा जा सकता हैं।

टैन (TAN) नंबर क्या होता हैं ?

TAN नंबर की फुल फॉर्म होती हैं टैक्स डिडक्शन एकाउंट नंबर (Tax Deduction and Collection Account Number) जो भी कंपनी अपने यहाँ काम करने वाले व्यक्ति का टीडीएस काटती हैं उस कंपनी को यह टैन नंबर लेना आवश्यक होता हैं। इस नंबर में भी 10 अल्फान्यूमेरिक अंक होते हैं। टीडीएस कटने के बाद जो सर्टिफिकेट प्राप्त होता हैं उसमें उस कंपनी का टैन नंबर भी दर्ज होता जो आपके अकाउंट से टीडीएस काट रही हैं। इसको भी आयकर विभाग के द्वारा जारी किया जाता हैं।

email letter

Subscribe to our Newsletter

Sarkari Yojana, Sarkari update at one place

Android और iPhone में क्या अंतर है

टिन (TIN) क्या होता हैं ?

TIN नंबर की फुल फॉर्म होती हैं Tax Invoice Number. इस नंबर में 11 संख्या होती हैं। इसमें अल्फान्यूमेरिक संख्या नहीं होती हैं। इन उन लोगो के लिए बहुत आवश्यक मानी जाती हैं जो व्यक्ति या तो व्यापारी हो या फिर वो किसी चीज का कारोबार करता हो इस नंबर की आवश्यकता पढ़ती हैं अगर कोई व्यापारी वैट लागू करता हैं। यह उन लोगो के लिए अनिवार्य होता हैं जो व्यापारी अपने राज्य के अंदर व्यापर कर रहे हो। इस नंबर को वाणिज्यिक कर विभाग के द्वारा जारी किया जाता हैं।

पैन टैन और टिन के मध्य अंतर

तो दोस्तों यहाँ पर हम आपको पैन टैन और टिन के बीच के अंतर के बारे में बताने वाले हैं कि यह तीनों नंबर एक दूसरे से कैसे भिन्न हैं।

PAN नंबर TAN नंबर TIN नंबर
Full Form Permanent Account NumberTax Deduction and Collection Account NumberTax Invoice Number
विभाग आयकर विभाग के द्वारा जारी होता हैं आयकर विभाग के द्वारा जारी होता हैं वाणिज्यिक कर विभाग के द्वारा जारी होता हैं
आवश्यक किसके लिए हैं सभी कर देने वालों के लिए उन सभी लोगो के लिए जिनके स्रोत पर कर कटौती होती है
उन व्यापारियों के लिए जो वैट लागु करते हैं
कोड 10 अल्फान्यूमेरिक संख्या 10 अल्फान्यूमेरिक संख्या 11 संख्या
जुर्माना 10000 रुपये का जुर्माना 10000 रुपये का जुर्माना अपने राज्य के अनुसार जुर्माना

पैन टैन और टिन से सम्बंधित कुछ प्रश्न व् उनके उत्तर

TIN की फुल फॉर्म क्या हैं ?

TIN की फुल फॉर्म Tax Invoice Number होती हैं।

TAN की फुल फॉर्म क्या हैं ?

TAN नंबर की फुल फॉर्म होती हैं Tax Deduction and Collection Account Number

PAN की फुल फॉर्म क्या होती हैं ?

PAN की फुल फॉर्म होती हैं Permanent Account Number

TIN नंबर में कितनी संख्या होती हैं ?

TIN नंबर में 11 संख्या होती हैं।

TAN में किस प्रकार की और कितनी संख्या होती हैं ?

TAN में 11 अल्फान्यूमेरिक संख्या होती हैं।

Leave a Comment