D.EL.ED Full Form in Hindi: D.El.Ed का फुल फॉर्म क्या है? शिक्षक बनने के कोर्स के बारे में जानिए!

D.EL.ED Full Form: D.EL.ED का नाम तो आपने सुना ही होगा शायद आप जानते भी होंगे। D.EL.ED एक डिप्लोमा कोर्स है देश भर में बहुत लोगों का सपना होता है वह शिक्षक बने और शिक्षक बनने के लिए दिन रात कड़ी से कड़ी मेहनत करते है। जिससे वह शिक्षक बन सके और अपना ज्ञान विद्यार्थियों के साथ साझा कर सके। अच्छा शिक्षक बनने के लिए बहुत सारे कोर्सेस अवेलेबल होता है जिसे आप करके शिक्षक बन सकते है।

D.EL.ED Full Form

आज हम आपको सभी कोर्सो में से एक ऐसे कोर्स के बारे में बताना चाहते है जिसके विषय में जानकार आपको लाभ मिलेगा। बेहद ही खास टॉपिक में हम आपको बताने जा रहे है। अगर आप भी डीएलएड के बारे में जानने के इच्छुक है या जानना चाहते हैं कि D.El.Ed क्या है? D.EL.ED का हिंदी फुल फॉर्म क्या है? यह कोर्स कैसे करें? तो आप हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे जिससे आपको जानकारी मिल सके। इस कोर्स को करने के बाद व्यक्ति अपने शिक्षक बनने का सपना सच कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

D.El.Ed का हिंदी में फुल फॉर्म

डीएलएड का पूरा नाम ‘डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन’ है जोकि एक प्रकार से डिप्लोमा कोर्स है।1 डिप्लोमा कोर्स एक बहुत ही अच्छा कोर्स है और कोर्स 2 वर्ष में पूरा हो जाता है। 2 वर्ष को 4 सेमेंटर में विभाजित किया जाता है, डीएलएड कोर्स करके आप शिक्षक बनने का सपना साकार कर सकते है।

D.EL.ED कोर्स करने के लिए योग्यता

अगर आप डीएलएड कोर्स करना चाहते है उसके लिए आपको आपका 12वी पास होना अनिवार्य है। चाहे वह किसी भी सब्जेक्ट से हो लेकिन आपकी 12वी कक्षा में 50 प्रतिशत होना अनिवार्य है।

डीएलएड कोर्स कहाँ से करे

अगर आप D.EL.ED कोर्स को रेगुलर बेसेस पर करने के इच्छुक है तो आप किसी भी D.EL.ED कॉलेज से D.EL.ED आसानी से कर सकते है या आप इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से भी D.EL.ED करने के लिए एडमिशन ले सकते है।2

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
D.EL.ED

विद्यार्थियों को डीएलएड कोर्स में सेलेक्ट करने की प्रक्रिया

अगर आपकी 12वी में अच्छे अंक आते है और आपकी पर्सेंटेज काफी अच्छी है तो इस स्थिति में आपको सेलेक्ट आसानी से हो सकते है।3 कॉलेजेस में मेरिट लिस्ट लगाई जाती है उसके बाद आपको काउंसलिंग के लिए जाना पड़ता है। कुछ प्राइवेट कॉलेज ऐसे भी होते है जहां आपको इंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद ही एडमिशन दिया जाता है।

डीएलएड कोर्स पाठ्यक्रम की जानकारी

अब हम आपको बताने जा रहे है डीएलएड कोर्स करने वाले विद्याथियो को 2 वर्ष में क्या क्या पढ़ाया जाता है-

  • समकालीन सोसाइटी
  • एजुकेशन सोसाइटी
  • बचपन और बच्चो का डवलपमेंट
  • वर्क एन्ड एजुकेशन
  • खुद को समझने की और
  • इंग्लिश लैंग्वेज का शिक्षा शास्त्र
  • नेतृत्व में चेंजेस
  • इन्वोरमेंट स्टडी का शिक्षण
  • स्कूल हेल्थ और एजुकेशन
  • विविधता और एजुकेशन
  • मैथ्स एजुकेशन
  • अनुभूति समाज शास्त्रीय संदर्भ
  • फाइन आर्ट्स एन्ड एजुकेशन
  • टीचर की पहचान और स्कूल कल्चर
  • इंग्लिश

D.EL.ED कोर्स में 2 वर्षों के अंतर्गत आपको यह पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है।4

यह भी पढ़े :- LT Teacher Full Form: सहायक अध्यापक यानी एलटी की फुल फॉर्म

डीएलएड करने के बाद अवसर

आइये जानते हैं डीएलएड करने के पश्चात क्या-क्या अवसर मिलते है आप कौन-कौन सी जॉब कर सकते है-

  • अपर प्राइमरी टीचर
  • प्राइमरी टीचर
  • ट्यूशन प्वाइंट
  • होम ट्यूशन
  • कॅरियर काउंसलिंग
  • जूनियर टीचर

नोट – अगर आप जूनियर टीचर बनाना चाहते है तो उसके लिए आपके पास D.EL.ED के साथ-साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।

D.EL.ED की फुल फॉर्म में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

डीएलएड क्या होता है?

डीएलएड एक डिप्लोमा कोर्स होता है।

डीएलएड करने के लिए क्या योग्यता होनी अनिवार्य है?

डीएलएड करने के लिए आपका 12वी पास होना अनिवार्य है।

कक्षा 12वी में कितनी प्रतिशत होनी चाहिए?

कक्षा 12वी में कम से कम 50 प्रतिशत होनी चाहिए।

डीएलएड करने के बाद आपको जॉब के लिए क्या-क्या अवसर मिलते है?

डीएलएड करने के बाद आप प्राइमरी टीचर, ट्यूशन प्वाइंट, होम ट्यूशन, कॅरियर काउंसलिंग, जूनियर टीचर बन सकते है।

जूनियर टीचर बनने के लिए क्या होना आवश्यक है?

जूनियर टीचर बनने के लिए डीएलएड के साथ साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरूरी है।

इस लेख के संदर्भ:

  1. https://nios.ac.in/dled.aspx ↩︎
  2. http://www.ignou.ac.in/ignou/aboutignou/school/soe/programmes/detail/585/2 ↩︎
  3. https://scertdelhi.admissions.nic.in/document/list-of-eligible-candidates-d-el-ed/ ↩︎
  4. https://www.nios.ac.in/dled/dledstudy.aspx ↩︎

Leave a Comment