केंद्र सरकार द्वारा देश के कमजोर आय वर्ग नागरिकों के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जाता है, ऐसी ही एक योजना की शुरुआत सरकार द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना के नाम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रह रहे गरीब परिवार के नागरिकों को बहुत सी योजनाओं का लाभ और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कौशल विकास की सुविधा प्रदान देने के लिए की गई है। इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकेगा और उनकी आय में वृद्धि की जा सकेगी। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को Deendayal Antyodaya Yojana-NRLM की आधिकारिक वेबसाइट aajeevika.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में ऐसे करें आवेदन
सरकार द्वारा शुरू की गई दीनदयाल अंत्योदय योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो नागरिक योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह किस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। NRLM के लाभार्थियों को सरकार द्वारा क्या लाभ प्रदान किया जाएगा और आवेदन के लिए उन्हें किन पात्रता व दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसकी पूरी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
Article Contents
दीनदयाल अंत्योदय योजना 2023
Deendayal Antyodaya Yojana का आरंभ सरकार द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग नागरिकों के आजीविका के अवसरों में वृद्धि कर रोजगार प्रदान करने के लिए किया गया है, Deendayal Antyodaya Yojana राष्ट्रीय शहरी और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से मिलकर बनाई गई है, जिसके माध्यम से सरकार गरीब परिवारों को स्थाई रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने का कार्य करेगी, जिससे नागरिकों को वित्तीय सेवाओं तक बेहतर पहुँच प्रदान कर उनकी आय में वृद्धि की जा सकेगी। दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों के जरूरतमंद व बेघर लोगों को आश्रय की सुविधा के साथ, प्रशिक्षण केंद्र और स्वयं सहायता समूह संवर्धन का कार्य भी किया जाएगा, इससे गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सकेगा और वह भी बिना किसी आर्थिक समस्या के बेहतर जीवन यापन कर सकेंगे।
Deendayal Antyodaya Yojana-NRLM 2023 : Details
योजना का नाम | दीनदयाल अंत्योदय योजना |
शुरू की गई | भारत सरकार द्वारा |
साल | 2023 |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन प्रकारिया |
योजना के लाभार्थी | देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के गरीब नागरिक |
उद्देश्य | नागरिकों को रोजगार प्रदान कर उनकी आय में वृद्धि करना |
श्रेणी | केंद्र सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | aajeevika.gov.in |
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM)की शुरुआत ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2011 में देश के गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए स्थाई आजीविका संवर्द्धन और रोजगार प्रदान कर उनकी आय में वृद्धि करने के लक्ष्य से की गई थी। जिसके माध्यम से देश में गरीब परिवार भी बेहतर जीवन यापन कर सकें इसके लिए सरकार द्वारा NRLM को देश के 29 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों के 586 जिलों के अंतर्गत 4459 प्रखंडों में लागू की गई थी। इन सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत नागरिकों की आजीविका में वृद्धि के लिए रोजगार अवसर प्रदान किया गया।
यह भी पढ़िए :- राष्ट्रीय गोकुल मिशन 2023: एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता व पंजीकरण प्रक्रिया
दीनदयाल अंत्योदय योजना के लाभ एवं विशेषताएँ
दीनदयाल अंत्योदय योजना में आवेदन करने वाले लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ की जानकारी निम्नानुसार है।
- केंद्र सरकार Deendayal Antyodaya Yojana की शुरुआत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के गरीब परिवार के नागरिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार और उनकी आजीविका में वृद्धि के लिए किया गया है।
- योजना का लाभ पात्र व जरूरतमंद नागरिकों को प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा योजना में 500 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है।
- देश के अस्थाई क्षेत्रों के कार्यरत, सड़कों में रहने वाले, ठेला चलाने वाले नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार के लिए योजना के माध्यम से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
- राष्ट्रीय आजीविका मिशन के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ कौशल विकास प्रशिक्षण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
- देश के बीपीएल कार्ड धारक परिवार योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
- योजना के तहत सरकार द्वारा प्राथमिक समर्थन देने के लिए प्रतियेक समूह को 10 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
- दीनदयाल अंत्योदय योजना के माध्यम से पंजीकृत क्षेत्रों के स्तर महासंघों 50 हजार रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत किए गए कार्य
- योजना के तहत देश के बेघर लोगों के लिए 1000 से अधिक आश्रय स्थापित किए गए हैं।
- राष्ट्रीय आजीविका मिशन के माध्यम से 60 हजार लोगों को घर प्रदान किए गए हैं।
- सरकार द्वारा योजना 16 लाख स्ट्रीट वेंडर्स के पहचान पत्र बनवाए गए हैं।
- दीनदयाल अंत्योदय योजना के माध्यम से चार लाख आवेदकों को रोजगार प्रदान किया गया है।
NRLM के प्रमुख घटक
- ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण हाट की स्थापना
- ग्रामीण स्वयं रोजगार प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना
- औपचारिक वित्तीय संस्थान तक आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों की पहुँच सुनिश्चित करना
- गैर-कृषि आजीविका को प्रोत्साहन देना
- कृषि माध्यम से आजीविका को प्रोत्साहन देना
इसपर भी गौर करें :- पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2023
राष्ट्रीय आजीविका मिशन में आवेदन हेतु पात्रता
राष्ट्रीय आजीविका मिशन में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा जो कुछ इस प्रकार है।
- Deendayal Antyodaya Yojana में आवेदन के लिए आवेदक नागरिक भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- योजना में देश के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब या कमजोर आय वर्ग नागरिक ही आवेदन के पात्र होंगे।
- आवेदक के पास योजना में आवेदन के लिए सभी दस्तावेज होने चाहिए।
Deendayal Antyodaya Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
राष्ट्रीय आजीविका मिशन में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेजों के योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, इसके लिए दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
इसको भी पढ़े :- Jan Samarth Portal – Registration
दीनदयाल अंत्योदय योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
दीनदयाल अंत्योदय योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो नागरिक योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह इसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- योजना में आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले दीनदयाल अंत्योदय योजना-NRLM की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म के नीचे Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा, यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, यूज़र नाम, ईमेल एड्रेस, पासवर्ड भरना होगा।
- अब आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके Create new account के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आप अगले पेज में रोजगार के लिए आवेदन कर रोजगार संबंधित सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया
- आवेदक सबसे पहले Deendayal Antyodaya Yojana – NRLM की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको अपना यूज़र नाम, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
- अब आखिर में आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपकी लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
वैकेंसी संबंधित जानकारी देखने की प्रक्रिया
वैकेंसी सम्बंधित जानकारी देखने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- आवेदक सबसे पहले दीनदयाल अंत्योदय योजना-NRLM की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Career के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर वैकेंसी की सूची खुलकर आ जाएगी।
- यहाँ आप लिस्ट में जिस भी नौकरी की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं आप उसके लिंक पर क्लिक करके उससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
- इस तरह आपकी वैकेंसी संबंधित जानकारी देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
लेटर/सर्कुलर देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदक Deendayal Antyodaya Yojana-NRLM की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको लेटर/सर्कुलर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर लेटर और सर्कुलर की सूची खुलकर आ जाएगी।
- यहाँ आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर लेटर/सर्कुलर संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदक दीनदयाल अंत्योदय योजना-NRLM की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Feedback के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर फीडबैक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, सब्जेक्ट, ईमेल आईडी और फीडबैक दर्ज करनी होगी।
- अब आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपकी फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
दीनदयाल अंत्योदय योजना 2023 से जुड़े प्रश्न/उत्तर
Deendayal Antyodaya Yojana केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसके माध्यम से सरकार देश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के गरीब परिवारों की आजीविका में सुधार लाने और उनकी आय में वृद्धि के लिए नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करवाती है।
दीनदयाल अंत्योदय योजना 2023 में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट aajeevika.gov.in है।
केंद्र सरकार द्वारा योजना के तहत गरीब परिवारों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत एक बेहतर जीवन यापन के लिए कौशल प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान कर रोजगार उपलब्ध करवाना है, जिससे देश में बेरोजगारी की दरों को कम किया जा सकेगा, इसके सरकार का मुख्य उद्देश्य साथ ही बेघर परिवारों को स्थाई आश्रय की सुविधा प्रदान कर उन्हें बेहतर जीवन यापन करने के लिए सहयोग करना है।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कार्यन्वयन के लिए सरकार द्वारा योजना में 500 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
NRLM में आवेदन की प्रक्रिया ऊपर लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी गई है, जिसे पढ़कर आप योजना में आवेदन कर सकेंगे।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन से संबंधित कोई जानकारी या समस्या के लिए आवेदक इसके हेल्पलाइन नंबर : 23461708 पर संपर्क कर सकेंगे।
दीनदयाल अंत्योदय योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और इसकी आवेदन प्रक्रिया के आरम्भ होने की जानकारी भी जल्द ही आपको प्रदान करवा देंगे, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।