बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की अलग अलग सुविधा दी जाती है, जिनमे से कुछ तो फ्री होती है लेकिन कुछ के लिए बैंक द्वारा कुछ चार्ज निर्धारित होते है जो ग्राहकों से वसूले किये जाते है। आपके साथ भी ऐसा जरूर हुआ होगा की आप बैंक स्टेटमेंट चेक करते हो तो उसमे कुछ रूपए आपके बैंक अकाउंट से कटे हुए होते है।
जिससे सम्बन्ध में आपको बैंक द्वारा कोई मैसेज भी नहीं आता। ऐसा तब होता है जब आप बैंक से डेबिट कार्ड की सुविधा लेते हो तो उसको मेन्टेन करने के लिए कुछ चार्जेज लगते है जो आपके बैंक अकाउंट से काट लिए जाते है।
तो आज हम आपको बताने वाले है कि Dcardfee क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है? और साथ ही जानेगे DCARDFEE से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारिंया। आज के लेख के विषय से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़े :-
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
DCARDFEE क्या है
सरकारी बैंक हो या निजी बैंक दोनों ही अपने ग्राहकों से डेबिट कार्ड को मेन्टेन रखने की फीस लेता है। यह फीस साल में एक बार ली जाती है। इसी फीस को आपके खाते से DCardFee के नाम से काटा जाता है।
यह बैंक द्वारा वसूला जाने वाला एक चार्ज होता है जो साल में एक बार आपके बैंक अकाउंट से काटा जाता है। यह चार्ज अलग अलग बैंक के अनुसार अलग अलग हो सकता है। अलग अलग डेबिट कार्ड पर उनकी सुविधाओं के अनुसार चार्ज लगता है
डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से आप आसानी से एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है, ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है, बाजार से खरीदारी करते समय इससे पेमेंट कर सकते है जिससे आपके पैसे भी सुरक्षित रहते है और समय की भी बचत होती है।
आपको डेबिट कार्ड की सुविधा देने के लिए ही बैंक द्वारा आपसे साल में एक बार जो चार्ज लिए जाते है उसको ही DCardFee कहते है।
Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
DCARDFEE फुल फॉर्म क्या होता है?
DCARDFEE की फुल फॉर्म Debit Card Fee होती है। जब भी डेबिट कार्ड या एटीएम से आप पैसे निकालते है तो टेक्नोलॉजी और बैंक मैनेजमेंट द्वारा चार्ज लिए जाता है। इसी शुल्क को डेबिट कार्ड फीस कहते है।
डेबिट कार्ड के जरिए ग्राहकों को बहुत प्रकार की सुविधाएं मिलती है उनको बार बार पैसे निकलवाने के लिए बैंक में जाकर लाइन में भी नहीं लग्न पड़ता जिससे उनके समय की बचत होती है।
बैंक द्वारा टेक्नोलॉजी को ओर बेहतर करने के प्रयास और नए नए एटीएम मशीन लगाने के लिए पैसो की जरुरत होती है तो इन सब जरूरतों को पूरा करने और अपने ग्राहकों को कोई असुविधा न होने देने के लिए ही ये चार्ज आपसे लिया जाता है।
वर्तमान समय में डेबिट और एटीएम कार्ड का उपयोग बढ़ने लगा है क्योंकि इनसे हमारा काम भी आसान हो जाता है और साथ ही समय की भी बचत होती है। ये इस्तेमाल करने में भी बेहद आसान होते है।
DCARDFEE क्यों जरुरी है
यदि आपका भी बैंक में अकाउंट है और आप भी डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हो तो आपको भी डेबिट कार्ड फीस देनी पड़ेगी। यह चार्ज देना इसलिए जरुरी है क्योंकि जब हम डेबिट कार्ड का यूज़ करते है तो उसमे लगने वाली टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट और मैनेजमेंट में जो खर्च लगता है वे बैंक द्वारा ही लगाया जाता है तो इसलिए हमे भी अपने डेबिट कार्ड के संतुलन के लिए ये फीस देनी पड़ती है।
D CARD FEE कितनी होती है ?
अलग- अलग बैंक में DCARDFEE भी अलग अलग होती है। कुछ बैंको की फीस निम्न प्रकार है :-
बैंको के नाम | Debit Card Fee प्रतिवर्ष |
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) | ₹125+GST |
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) | ₹100+GST |
बैंक ऑफ़ बरोदा (BOB) | ₹250+ GST |
एक्सिस बैंक (Axis Bank) | ₹250+GST |
एचडीएफसी (HDFC) | ₹600+GST |
आईसीआईसीआई (ICICI) | ₹450+GST |
डेबिट कार्ड के फायदे
- डेबिट कार्ड से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है जहाँ आपको कुछ % तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है।
- क्रेडिट कार्ड से आप बहुत से डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते है।
- अपने पास कैश रखने से बच सकते है।
- पैसे निकलवाने के लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ती है।
- आप अपने आस पास के एटीएम मशीन से ही पैसे आसानी से निकाल सकते है।
- बैंक जाने से बचेंगे जिससे आपका समय भी बचेगा।
- इससे लेन देन काफी सुरक्षित रहता है।
- डेबिट कार्ड की मदद से आप PayTm भी इस्तेमाल कर सकते हो।
DCARDFEE से संबधित कुछ प्रश्न उत्तर :-
DCARDFEE की फुल फॉर्म क्या है ?
DCARDFEE की फुल फॉर्म Debit Card Fee है।
डेबिट कार्ड फी कितनी समय अवधि के अंतराल पर लिया जाता है ?
डेबिट कार्ड फीस साल में के बार ली जाती है।
Debit Card Fee को हिंदी में क्या कहते है ?
Debit Card Fee को हिंदी में डेबिट कार्ड शुल्क कहते है।
डेबिट कार्ड शुल्क किन बैंको द्वारा काटा जाता है ?
डेबिट कार्ड शुल्क सरकारी और निजी दोनों बैंको द्वारा काटा जाता है।
डेबिट कार्ड शुल्क क्यों लिया
डेबिट कार्ड शुल्क आपके डेबिट कार्ड को मेन्टेन रखने के लिए लिया जाता है।