CRPF Bharti 2023 Upcoming Vacancy | CRPF Bharti Application Form

CRPF Bharti 2023 :- दोस्तों आज हम आपको अपने लेख के मध्यम से CRPF यानी केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की आगामी रिक्ति आवेदन पत्र से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं, देश के जो भी इच्छुक उमीदवार जो बेसब्री से CRPF की विभिन्न पदों की भर्ती का इंतज़ार कर रहे थे वह अब आसानी से CRPF की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से जारी भर्ती में पदों की योग्यता अनुसार आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए जो भी उमीदवार सीआरपीएफ की नई भर्ती प्रक्रिया में पदों की जानकारी, पात्रता, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह इसे हमारे लेख में दी गई जानकारी को पढ़कर प्राप्त कर सक्ते हैं, इसके लिए वह लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

CRPF Bharti Upcoming Vacancy | CRPF Bharti Application Form
CRPF Bharti Upcoming Vacancy | CRPF Bharti Application Form

CRPF भर्ती ऑनलाइन आवेदन 2023

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल भर्ती 2023 ने हेड कांस्टेबल व एएसआई स्टेनो के 9212 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वे सभी इच्छुक उम्मीदवार जो सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे दिनांक 27 मार्च 2023 से  2 मई 2023 के बीच अपना आवेदन सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वो आवेदन से पूर्व निर्धारित पात्रता की जांच ऑफिसियल नोटिफिकेशन में अवश्य देख लें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
आर्टिकल CRPF भर्ती
स्थापना 27 जुलाई 1939
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
साल 2023
रिक्तियों की संख्या9212
योग्यता12th
पदों के नाम हेड कांस्टेबल/ ASI
पंजीकरण शुरू 27 मार्च 2023
अंतिम तिथि  2 मई 2023
जॉब कैटेगरी डिफेन्स जॉब
आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in
नोटिफिकेशन क्लिक करें

CRPF Head Constable and ASI Steno 2023 Selection Process

सीआरपीएफ भर्ती 2023 मे अभ्यर्थी का चयन नीचे दिए गए चरण के माध्यम से होगा:-

  • PET (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट) और PMT (फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट)
  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट (स्टेनो अभ्यर्थियों के लिए)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical)

यह भी अवश्य पढ़िए

एनसीसी क्या है और NCC कैसे Join करे- जाने योग्यता व प्रमाण पत्र के बारे जानकारी

CRPF SI Recruitment Syllabus, Exam Pattern जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करिए

CRPF Head Constable Bharti 2023 Important Dates

अप्लाई करने की तिथि 27 मार्च 2023
अप्लाई करने की अंतिम तिथि 2 मई 2023

CRPF Head Constable Bharti 2023 अप्लाई प्रोसेस

सीआरपीएफ भर्ती 2023 हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल और एएसआई स्टेनो के ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया का पालन करें :-

  • सबसे पहले सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर विजिट करना है।
  • इसके बाद Recruitment वाले सेक्शन में जाना है।
  • अब आपको CRPF Head Constable (Ministerial) & CRPF ASI Steno Recruitment 2023 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब यहां पर एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना है।
  • अब आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना शुल्क का भुगतान करना है।
  • उसके बाद अंत में फॉर्म सबमिट करके प्रिंट आउट अपने पास रख लेना है जो कि भविष्य में काम आएगा।
CRPF Bharti Upcoming Vacancy | CRPF Bharti Application Form
CRPF Bharti 2023 Upcoming Vacancy | CRPF Bharti Application Form

CRPF Bharti 2023 : Eligibility

CRPF भर्ती 2023 के आवेदन हेतु रिक्त पदों की भर्ती के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि योग्यताएँ निर्धारित की गयी हैं, जिसकी जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • CRPF कांस्टेबल (GD) :- आयु सीमा – CT/DVR (ट्रेड्समेन) : 18 वर्ष से 27 वर्ष, सभी पदों के लिए : 18 वर्ष to 23 वर्ष, SC & ST Category : 5 वर्ष की छूट, OBC Category : 3 वर्ष की छूट।
    • शैक्षणिक योग्यता :- 10 वीं (हाई स्कूल) पास
    • आवेदन शुल्क :- 100 रूपये
    • चयन प्रक्रिया :- PST (फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट), PET (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट), लिखित परिक्षा ओएमआर आधारित (Written Examination) , ट्रेड् टेस्ट और मेडिकल टेस्ट।
  • हेड कांस्टेबल :- आयु सीमा – 18 वर्ष से 32 वर्ष, SCवर्ग – 5 वर्ष की छूट (Age Relaxation)
    • शैक्षणिक योग्यता :- 12 वीं (इंटरमीडिएट) पास
    • आवेदन शुल्क :- No Fees (निशुल्क)
    • चयन प्रक्रिया :- लिखित परिक्षा (Written Examination), PST (फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट), PET (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट), मेडिकल टेस्ट।
  • CRPFSI/ASI :-आयु सीमा
    • SI (सब इंस्पेक्टर) :- 21 वर्ष से 30 वर्ष
    • ASI (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) :- 18 वर्ष से 25 वर्ष
    • आवेदन शुल्क :- 200 रूपये
    • चयन प्रक्रिया :- लिखित परिक्षा, PST (फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट), PET (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट), ट्रेड टेस्ट, मेडिकल टेस्ट।

CRPF सब इंस्पेक्टर (SI) वेट कम्पाउंडर 2023

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (गृह मंत्रालय) सब इंस्पेक्टर (SI) वेट कम्पाउंडर की भर्ती प्रतिनियुक्ति (Deputation Basis) की आधार पर की जाएगी, जिसकी आवेदन प्रक्रिया अभी जारी हैं, जिससे जुडी पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया जी जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

SI (वेट कम्पाउंडर) भर्ती : Details

पद का नाम CRPF
आवेदन की आरम्भ तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि
पदों की संख्या
सैलरी (वेतन) 35000-112400 रूपये /-
CRPF Bharti

सीआरपीएफ (SI) वेट कम्पाउंडर आवेदन की योग्यता

CRPF SI Vet Compounder 2023 के आवेदन हेतु आवेदक को इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा जैसे :-

  • आयु सीमा :- प्रतिनयुक्ति द्वारा नियुक्ति के आधार पर आवेदन की अंतिम तारीख से पहले आवेदक की आयु 52 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • राष्ट्रीयता :- आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता:-(SI) वेट कम्पाउंडर योग्यता कुछ इस प्रकार हैं।
    • केंद्र सरकार या राज्य में आधिकारी सरकार या केंद्र शाषित प्रदेश।
    • एक नियमित आधार पर अनुरूप पद धारण किये हुए विभाग का मूल कैडर या
    • या फिर 10 वर्ष तक नियमित सेवा प्रदान की गई स्तर-4 में नियुक्ति के बाद रूपये 25500-81100 Pay matrix
    • दिए गए शैक्षिक को ध्यान देते हुए अनुभव और योग्यता
    • आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्था से पशु चिकित्सा सहायक पाठ्यक्रम से उत्तीर्ण होने चाहिए।
    • आवेदक को विशेष रूप से जानवरों की विभिन्न प्रजातियों का उपचार किसी भी केंद्रीय या राज्य से इक्वाइन (घोड़े) और कैनाइन पशु अस्पताल और मांगने या चलाने में सक्षम औषधालय का पशु चिकित्सालय के क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
  • चयन प्रक्रिया :- लिखित परीक्षा, PST (फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट), PET (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट), मेडिकल टेस्ट।

CRPF SI वेट कम्पाउंडर आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

SI वेट कम्पाउंडर आवेदन हेतु आवेदकों को आवेदन पत्र के साथ दिए गए सभी दस्तावेजों को संग्लन करना आवश्यक है, जिसकी जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • आवेदक के सभी अपेक्षित एजुकेशनल सर्टिफिकेट (शिक्षित प्रमाणपत्रों) की अटेस्टेड फोटोकॉपी।
  • विभिन्न जानवरों की प्रजातियों के उपचार के अनुभव प्रमाण पत्र (Experience Certificate) की फोटोकॉपी।
  • पशु चिकित्सा चिकित्सीय (veterinary therapeutic) या लाइव स्टॉक प्रबंधन से सम्बंधित डिग्री या डिप्लोमा सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी।
  • मूल विभाग (Parents Department) से एनओसी।
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा विधिवत रूप से सत्यापित किया गया, पिछले पाँच वर्षों (2014-15 से 2019-20) के लिए पूर्ण एपीएआर की फोटोकॉपी।
  • पिछले 10 साल में छोटी से बड़ी प्रदान की गयी सजा का पूर्ण विवरण।
  • साथ ही सतर्कता (Vigilance) एवं अखंडता प्रमाण पत्र।
  • सक्षम अधिकारी द्वारा नवीनतम/वैध वार्षिक मेडिकल परीक्षा रिपोर्ट जो विध्वित रूप से सत्यापित किया गया हो।

CRPF SI वेट कम्पाउंडर 2021 आवेदन प्रक्रिया

CRPF SI वेट कम्पाउंडर 2021 के आवेदन हेतु आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक CRPF की आधिकारिक वेबसाइट पर crpf.gov.in जाएँ।
  • जिसके बाद आप CRPF SI वेट कम्पाउंडर 2021 आवेदन हेतु यहाँ से आवेदन पत्र पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आवेदक को अधिसूचना की जारी तिथि से 45 दिनों पहले ही आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके उसमे पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • साथ ही फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करके डाक द्वारा दिए गए पते पर भजना होगा :-
    • IG/Director (Medical) Dte. CRPF, East Block-7, Level- 1, R.K. Puram Sector –I, New Delhi – 110066
  • जिसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
CRPF Bharti 2023 से जुड़े प्रश्न/उत्तर

CRPF का पूरा नाम क्या है ?

CRPF का पूरा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) है।

CRPF 2023 हेड कांस्टेबल भर्ती आवेदन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन कब तक जारी किया जाएगा ?

CRPF 2023 कांस्टेबल भर्ती की आवेदन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

सीआरपीआफ असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर स्टेनो की आवेदन प्रक्रिया कब तक जारी रहेंगी ?

सीआरपीआफ असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर स्टेनो की आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 2 मई 2023 तक जारी रहेंगी।

आवेदन हेतु या नोटिफिकेशन की जानकारी प्राप्त करने हेतु CRPF की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

CRPF की अधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in है।

क्या 10 वीं कक्षा के बाद CRPF की भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है ?

जी हाँ, 10 कक्षा से उत्तीर्ण छात्र भी केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के अंतर्गत कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सीआरपीएफ कांस्टेबल GD में आवेदन हेतु आवेदक की क्या पात्रता होनी आवश्यक है ?

सीआरपीएफ कांस्टेबल GD में आवेदन हेतु आवेदक की आयु CT/DVR (ट्रेड्समेन) की भर्ती के लिए 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए, जसिमे SC & ST वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए 5 वर्ष की छूट और OBC वर्ग के 3 वर्ष की छूट दी गई है, और इसमें अभ्यार्थी की शैक्षणिक योग्यता10 वीं (हाई स्कूल) पास होनी आवश्यक है।

CRPF कांस्टेबल की आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

CRPFकांस्टेबल की आवेदन प्रक्रिया हमने इस लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है, आप लेख में पढ़कर इसकी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment