तो दोस्तों नमस्कार आज के समय में सबके बैंक में खातेो होंगे ही क्योंकि बैंक में खाते होने के बहुत से फायदे होते है और बैंक में आपका पैसा सुरक्षित भी रहता है। तो जरूर आपने CIF का नाम तो सुना ही होगा ?तो क्या आप CIF का इस्तेमाल जानते हो ? क्या आप जानते है की CIF क्या होता है ? CIF क्या काम आता है और कहा काम आता है ? CIF Full Form क्या है ? अगर आप CIF के बारे में कुछ जानना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि हमने इस लेख में CIF से जुड़े लगभग सभी जानकारी प्रदान की है अगर आप CIF से जुडी हुई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो ध्यान से पढ़े।
CIF Full Form In Hindi | सीआईएफ का फुल फॉर्म
यहाँ पर हम आपको CIF की फुल फॉर्म बताने वाले है। अगर आप भी इसकी फुल फॉर्म जानना चाहते है। तो दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े।
CIF full form in English – “Customer Information File”
CIF full form in Hindi – “ग्राहक जानकारी फाइल”
इस पर भी गौर करें :-
CIF क्या होता है ?
CIF (Customer Information File) एक ऐसी फाइल है जो की बैंक के कम्प्यूटर में होती है। इसमें बैंक के बहुत से ग्राहकों की जानकारी होती है। इसको डिजिटल फाइल भी बोला जा सकता है। इसमें बैंक के ग्राहकों की बहुत सी जानकारी होती है जैसे की ग्राहकों का CIF number जो की बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसकी मदद से बैंक अपने ग्राहक की सभी जानकारी निकाल सकता है। जैसे की – ग्राहक का Account No., ग्राहक के बैंक अकाउंट का बैलेंस ,उसकी लोन की जानकारी आदि जैसी जानकारी होती है। परन्तु हर एक व्यक्ति का अपना एक अनोखा CIF नंबर होता है। और अलग अलग बैंको का अलग अलग CIF नंबर होता है किसी का 10 डिजिट का होता है तो किसी का 12 डिजिट का।
CIF number कैसे होते हैं ?
हर किसी बैंक का अपना एक CIF नम्बर का एक अलग फॉर्मेट होता है। क्योंकि हर किसी बैंक के अपने अलग अलग CIF नम्बर होते है किसी के 10 नम्बर के होते है तो किसी के 4 नम्बर के होते हैं। और किसी बैंक का CIF नम्बर 11,12 डिजिट का होता है। जैसे की :-
- Union Bank of India – 9 डिजिट
- State Bank of India – 11 डिजिट
- HDFC Bank – 8 डिजिट
- Axis Bank – 4 डिजिट
- Central Bank of India – 10 डिजिट
CIF number को कैसे खोजे ?
- अगर आपको आपका CIF नम्बर नहीं मिल रहा तो आप अपने बैंक में जाकर किसी से भी पता सकते हो की आपका CIF नम्बर कौन सा है।
- आपको आपका CIF नंबर आपकी बैंक की पासबुक की फ्रंट पेज पर ही दिखाई पद जाएगा।
- आप अपना CIF नम्बर इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भी पता कर सकते हो
- आपको आपका CIF नम्बर आपकी चेक बुक पर भी दिखाई पढ़ जाएगा।
- आप अपना CIF नम्बर बैंक के कस्टमर केयर नम्बर पे संपर्क करके उनसे अपना CIF नम्बर पूछ सकते हैं।
CIF Full Form in Hindi से सम्बंधित प्रश्न :-
CIF नम्बर को हिंदी में क्या कहते हैं ?
CIF नम्बर को हिंदी में ग्राहक जानकारी फाइल कहते हैं।
NEFT की full form बताइएं ?
NEFT की full form National Electronics Funds Transfer है।
पंजाब नेशनल बैंक का CIF नम्बर कितने अंक का है ?
पंजाब नेशनल बैंक का CIF नम्बर 16 अंक का है।
क्या सभी बैंक के CIF नम्बर एक ही होते है ?
नहीं,सभी बैंक के अलग अलग CIF नम्बर होते हैं।