बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2024 । ऑनलाइन आवेदन, Student Credit Card

बिहार सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों-छात्राओं को उनकी उच्च शिक्षा को पूरी करने और उन्हें शिक्षा के माध्यम से बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का आरम्भ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के उन गरीब व कमजोर विद्यार्थियों को उनकी 12 वीं की शिक्षा पूरी हो जाने के बाद आगे की पढ़ाई को पूरा करने के लिए बीएससीसी द्वारा आर्थिक लाभ प्रदान करवाती है, जो अपनी परिवार की आर्थिक समस्याओं के चलते अपनी आगे की शिक्षा पूरी करने में असमर्थ होते हैं। राज्य के ऐसे सभी छात्र अपनी आगे की शिक्षा को जारी रखने के लिए Student Credit Card Yojana के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता किस प्रकार प्राप्त कर सकेंगे इससे जुडी सभी जानकारी जैसे योजना में आवेदन की प्रक्रिया, लाभ, पात्रता आदि आप हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़िए :- बिहार छात्रवृत्ति योजना

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना। ऑनलाइन आवेदन, Student Credit Card
Student Credit Card

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का आरम्भ 2 अक्तूबर 2016 में किया गया था। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के उन सभी बारहवीं पास छात्र-छात्राओं को उनकी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिये योजना के तहत चार लाख रुपये तक का ऋण बहुत ही कम ब्याज दरों पर प्रदान करवाती है, जो अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने में सक्षम नहीं होते। जिससे योजना का लाभ प्राप्त कर विद्यार्थी अपनी शिक्षा को बिना किसी आर्थिक परेशानी के पूरा कर सकेंगे। इसके लिए सरकार का मुख्य लक्ष्य योजना के माध्यम से शिक्षा की दरों को बेहतर करना है, जिससे वर्तमान में राज्य का सकल नामांकन अनुपात (GER) जो 14.3% है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 24 % है, इसे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत विद्यार्थियों को उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने में सहयोग देकर भविष्य में पूरे 30% बढ़ाना है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Bihar Student Credit Card : Details

योजना का नाम बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
शुरुआत की गई मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा
साल 2024
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
योजन की श्रेणी राज्य सरकारी योजना
योजना के लाभार्थी राज्य के बारवीं पास छात्र-छात्राएँ
ऋण राशि 4 लाख रूपये
उद्देश्य छात्र-छात्रों को उच्च शिक्षा पूरी करने हेतु आर्थिक सहयोग देना
आधिकारिक वेबसाइट 7nishchay

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना रजिस्ट्रेशन

Bihar स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी पात्र विद्यार्थियों इसका लाभ प्रदान किया जाएगा, इसके लिए आवेदक छात्रों को शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है, जिससे अब छात्र घर बैठे ही योजना में आवेदन कर सकेंगे। Student Credit Card Yojana में आवेदन करने वाले कितने लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किया गया है और कितने लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा उसकी अनुमानित जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • वर्ष 2018-19 में योजना के अंतर्गत अनुमानित लाभार्थियों की संख्या 50,000 रही।
  • वर्ष 2019-20 में योजना के अंतर्गत अनुमानित लाभार्थियों की संख्या 75,000 रही।
  • इस वर्ष 2020-21 में योजना के अंतर्गत 1,000,00 लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ

राज्य के आवेदनकर्ता विद्यार्थियों को उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने हेतु दिए जाने वाले लाभ की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • Student Credit Card योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के सभी आर्थिक रूप से कमजोर 12 वीं पास छात्रों को उनकी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करती है।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से ही अपने घर बैठे आवेदन कर सकेंगे।
  • स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से आवेदक छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए 4 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है।
  • आवेदक छात्रों को प्रदान किये जाने वाला ऋण बेहद ही कम ब्याज दरों पर लड़कियों, विकलांग छात्रों व ट्रांसजेंडर छात्रों को 1% पर और लड़कों को 4% ब्याज दरों पर प्रदान की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत ग्रेजुएशन (बीएससी, बीकॉम, बीए) के साथ-साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा करने के लिए भी छात्रों को लोन प्रदान किया जाएगा।
  • स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदक लाभार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ हॉस्टल में या बाहर किराये पर रहने पर होने वाला खर्च भी सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदक लाभार्थी पढ़ाई पूरी होने पर नौकरी लग जाने के बाद अपने लोन को 82 किश्तों में पूरा कर सकेंगे और नौकरी ना लगने पर उन्हें एक साल तक का समय भी लोन पूरा करने के लिए दिया जाएगा।
  • योजना का लाभ प्राप्त कर आवेदक विद्यार्थियों की शिक्षा पूरी हो सकेगी, जिससे राज्य में शिक्षा के दरों में सुधार आ सकेगा।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना कोर्सेज लिस्ट

इस योजना के अंतर्गत दिए गए कोर्सेज शामिल किये गए हैं, जिन्हे करने के लिए सरकार द्वारा आवेदक लाभार्थी विद्यार्थियों को ऋण प्राप्त हो सकेगा।

बीएससी, बीए, बी कॉम, इंटीग्रेटेड कोर्सेज, बीएससी लाइब्रेरी साइंस, बीसीए, बीएससी आईटी, बीएससी कृषि, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीएचएमसीटी, बीटेक, होटल मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा, आलिम, शास्त्री, बीटेक, बीएससी नर्सिंग, बैचलर ऑफ़ फार्मेसी, बीवीएमएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, बीडीएस, जीएनएम, बैचलर ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन, बीएससी इन फैशन टेक्नोलॉजी, बीई, बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर, बीपीएड, बीएड, एमएमसी, एमटेक, बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ़ ऑक्यूपेशनल थेरेपी, डिप्लोमा इन फ़ूड प्रोसेसिंग, फ़ूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फ़ूड एंड बिवरेज सर्विस, बीबीए, बीएएफ, डिप्लोमा इन फ़ूड न्यूट्रिशन, डाइटेटिक्स, एमबीबीएस, बीएल, एलएलबी।

यह भी जानिए :- बिहार विकलांग पेंशन योजना

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बिहार आवश्यक दस्तावेज

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के दस्तावेज जिन्हे आवेदक विद्यार्थी को परामर्श केंद्र में जमा करना होगा, इसकी जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

1. आवेदक का आधारकार्ड 6. विद्यार्थी/अभिभावकों की दो-दो पास पोर्ट साइज फोटो
2. निवास प्रमाण पत्र 7. परिवार का आय प्रमाण पत्र
3. पहचान पत्र (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)8. माता-पिता के बैंक खाते का विवरण
4. बारवीं पास सर्टिफिकेट 9. आवेदक का मोबाइल नंबर
5. उच्च शिक्षा संस्था में प्रवेश की फीस रसीद 10. आवेदक के बैंक की पासबुक

Student Credit Card Yojana की पात्रता

Student Credit Card Yojana Bihar में आवेदन हेतु आवेदक विद्यार्थियों को इसकी पात्रता को पूरा करना आवश्यक है, तभी उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा, इसके लिए आवेदन से पूर्व आवेदक इसकी पात्रता की जानकारी अवश्य पढ़कर आवेदन करें।

  • योजना में आवेदन हेतु आवेदक छात्र/छात्रा बिहार की स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन हेतु आवेदक छात्र बारवीं पास होने आवश्यक है।
  • योजना के अंतर्गत निर्धारित किये गए उच्च शिक्षा पाठ्यकर्मों को करने के लिए ही छात्रों को ऋण प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदक छात्र/छात्रा की आयु ग्रेजुएशन के लिए 25 वर्ष निर्धारित की गई है और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, तभी वह आवेदन हेतु पात्र माने जाएँगे।
  • आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज होने आवश्यक हैं।
  • योजना के अंतर्गत यदि कोई विद्यार्थी जो इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहें हैं और वह आधे कोर्स को करके इसे छोड़ देते हैं, तो उन्हें सरकार द्वारा आगे का बचा हुआ लोन प्रदान नहीं किया जाएगा।
  • आवेदक लाभार्थी को अपनी पहचान पत्र (पैनकार्ड) का पूरा विवरण केंद्र को आवेदन के समय देना होगा।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक विद्यार्थी दी गई प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। बिहार-स्टूडेंट-क्रेडिट-कार्ड-ऑफिसियल
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको दाई और न्यू एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा। स्टूडेंट-क्रेडिट-कार्ड-रजिस्ट्रेशन
  • अब आपके सामने नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। स्टूडेंट-क्रेडिट-कार्ड-रजिस्ट्रेशन-फॉर्म
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, ई मेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी, जिसके बाद यदि आपने अपना फॉर्म वसुधा केंद्र से भरा है तो आपको YES पर टिक करना होगा।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आपको दिए गए बॉक्स में दर करके सबमिट कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी में आपको आपका यूजर नाम और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
  • अब आपको यूजर नाम, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन कर लेना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने नया फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करके दिए गए तीन विकल्पों में से Bihar Student Credit Card के विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब आपके सामने योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करके इसे सबमिट कर देना होगा।
  • फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपको मोबाइल नंबर पर एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर भी प्राप्त होगा।
  • जिसके बाद छात्रों को आवेदन पत्र की कॉपी उनके मेल में प्रात हो जाएगी, आपको इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकलवाना होगा और इसे काउंटर पर दिखाना होगा।

Student Credit Card योजना आवेदन स्थिति जानने की प्रक्रिया

योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • आवेदक सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • यहाँ होम पेज पर आपको ऍप्लिकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा। आवेदन-स्थिति-की -जाँच
  • अब आपके सामने अगले पेज पर Application Status चेक करने के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका रजिस्ट्रशन नंबर/ आधार कार्ड जिससे भी आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना चाहते हैं, अपनी जन्म तिथि और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके आपको सबमिट कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने आपके एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी खुलकर आ जाएगा।

प्रतिक्रिया और शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Feedback and Grievance के विकल्प पर क्लिक करना होगा।शिकायत-दर्ज-प्रक्रिया
  • अब आपके सामने अगले पेज पर शिकायत दर्ज करने के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी आपको दर्ज करके इसे सबमिट कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपकी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़िए :- बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें?

Yuva Nischay मोबाइल एप्प डाउनलोड प्रक्रिया

युवा निश्चय मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • आवेदक को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करना होगा।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको डाउनलोड मोबाइल एप्प के विकल्प पर क्लिक करना होगा।युवा-निश्चय-मोबाइल-एप्प-डाउनलोड
  • अब आपके सामने गूगल प्ले स्टोर पर मोबाइल एप्प आ जाएगा, जिसमे आपको इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इनस्टॉल करते ही आपके मोबाइल पर एप्प डाउनलोड हो जाएगा, जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2024 से जुड़े प्रश्न/उत्तर

Bihar स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Bihar स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन हेतु आप शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Student Credit Card योजना क्या है ?

Student Credit Card बिहार के मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसके अंतर्गत सरकार राज्य के उन बारवीं पास छात्र/छात्राओं को उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करती है, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के कारण वह अपनी शिक्षा पूरी करने हेतु असमर्थ होते हैं, इसके लिए उन्हें योजना के अंतर्गत 4 लाख रूपये का लोन बेहद ही कम दरों पर प्रदान किया जाता है।

इस योजना के लाभ हेतु आवेदक छात्र/छात्राओं की कितनी आयु निर्धारित की गई है ?

इस योजना का लाभ हेतु आवेदक छात्र/छात्रा की आयु ग्रेजुएशन कोर्स करने के लिए 25 वर्ष निर्धारित की गई है, और यदि वह पोस्ट ग्रेजुएशन करना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनकी आयु 30 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

योजना से जुडी कोई भी अन्य जानकारी या समस्या होने पर इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

योजना से जुडी कोई भी अन्य जानकारी या समस्या के लिए या तो आप दिए गए कॉन्टेक्ट्स पर या फिर इसके टोल फ्री नंबर1800 3456 444 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत आवेदक छात्र/ छात्राओं को कितने प्रतिशत ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाएगा ?

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में लड़कियों, विकलांग एवं ट्रांसजेंडर्स को 1% व लड़को को 4 % ब्याज दर पर लोन मुहैया करवाया जाएगा।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन हेतु इसकी आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन की प्रक्रिया ऊपर लेख में प्रदान की गई है, आप दी गई प्रक्रिया को पढ़कर योजना में आवेदन कर सकेंगे।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधी कौन सी मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की गयी है ?

छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना हेतु युवा निश्चय मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है। इस ऍप की मदद से छात्र सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक इसके हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

  • आवेदक सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Contact us के विकल्प पर क्लिक करना होगा। स्टूडेंट-क्रेडिट-कार्ड-हेल्पलाइन-नंबर
  • जिसके बाद नए पेज पर आपके सामने हेल्पलाइन नम्बरों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • आप दिए गए हेल्पलाइन नम्बरों पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment