भारत में महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों की सूची | Maharatna, Navratna & Miniratna Companies in India

भारत में महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों की सूची:- उद्योग किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते है। उद्योगों के विकास पर ही विभिन देशों की अर्थव्यवस्था का आकार, प्रकार, एवं स्थिति का निर्धारण किया जाता है। भारत की आजादी के पश्चात भारत सरकार द्वारा देश के उद्योगो के विकास के लिए विभिन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (PSUs In India) की स्थापना की गयी है। देश के आर्थिक विकास में सार्वजानिक क्षेत्र के उद्यमों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सरकार द्वारा विभिन सरकारी उपक्रमों को प्रसार-क्षेत्र, वित्तीय स्थिति, संचालन, आकार एवं अन्य मानकों के आधार पर महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों की श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया है।

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारत में महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों की सूची (Maharatna, Navratna & Miniratna Companies in India) सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान करने वाले है। साथ ही इस आर्टिकल के माध्यम से आपको देश के सार्वजनिक उद्यमों से जुड़े अन्य बिन्दुओ से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्रदान की जाएगी।यदि आप अपनी कंपनी को रजिस्टर करना चाहते है तो आप आसानी से अपनी कंपनी को ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
भारत में महारत्न नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों की सूची
भारत में महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियाँ

प्रतियोगी परीक्षाओ में भी भारत में महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों (Maharatna & Navratna Companies in India 2023) से सम्बंधित विभिन प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है ऐसे में यह आर्टिकल प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भी उपयोगी रहने वाला है।

भारत में सार्वजनिक उद्यम (PSUs In India)

देश की आजादी के पश्चात उद्योगों के विकास के लिए भारत सरकार द्वारा विभिन सार्वजनिक उद्यमों की स्थापना की गयी थी। सार्वजनिक उद्यम जिन्हे की आमतौर पर पीएसयू (Public Sector Undertakings (PSU) भी कहा जाता है ऐसे उद्यम होते है जिनका निर्माण, नियंत्रण एवं संचालन सरकार के अधीन होता है। भारत सरकार द्वारा स्थापित विभिन उद्यमो ने वर्तमान में कई नवीन कीर्तिमान स्थापित किए है ऐसे में सरकार द्वारा सरकारी उद्यमों को प्रसार-क्षेत्र, वित्तीय स्थिति, संचालन, आकार एवं अन्य मानकों के आधार पर महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों का दर्जा दिया गया है।

महारत्न कंपनियाँ (Maharatna Companies)

महारत्न कंपनियाँ उन सरकारी उद्यमों को कहा जाता है जो प्रसार क्षेत्र, आकार, वित्तीय स्थिति एवं सञ्चालन क्षमता के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय कंपनी के समक्ष कार्यरत होती है यानी की भारत सरकार के सबसे वृहद् PSU को ही महारत्न का दर्जा दिया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

महारत्न कंपनी (Maharatna Companies) बनने के लिए किसी भी सार्वजनिक उद्यम को निम्न शर्तो को पूरा करना आवश्यक है :-

  • पूर्व से नवरत्न दर्जा प्राप्त
  • भारतीय शेयर बाजार में पंजीकृत
  • 15,000 करोड़ रुपये से अधिक औसत वार्षिक निवल मूल्य (Average Annual Net Worth) (पिछले तीन वर्षों में)
  • 5,000 करोड़ से अधिक औसत वार्षिक शुद्ध लाभ (Average Annual Net Profit) (पिछले तीन वर्षों में)
  • 25,000 करोड़ औसत वार्षिक व्यवसाय (Average Annual Turnover) (पिछले तीन वर्षों में)

देश की महारत्न कंपनियाँ (Maharatna Companies)

यहाँ आपको भारत की महारत्न कंपनियों के नाम की सूची (List of Maharatna Companies in India) प्रदान की गयी है :-

S. No.कंपनियाँ (Companies)स्थापना वर्ष (Establishment Year)मुख्यालय (Headquarter)
1भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited)1964नई दिल्ली
2भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Limited)1952मुंबई
3भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (Gas Authority India Limited)1984नई दिल्ली
4कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited)1975कोलकाता
5इंडियन आयल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Indian Oil Corporation Limited)1959नई दिल्ली
6हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited)1974मुंबई
7ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation Limited)1956देहरादून
8राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (National Thermal Power Corporation Limited)1975नई दिल्ली
9पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Power Grid Corporation of India Limited)1989गुडगाँव
10स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited1954नई दिल्ली
11पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power finance corporation)1986नई दिल्ली 
12. आरईसी (Rural Electrification Corporation) (REC) 1969 नई दिल्ली 
List of Maharatna Companies in India 2023

भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 के सितम्बर माह में ग्रामीण विद्युतकरण निगम (Rural Electrification Corporation) (REC) को महारत्न कंपनी का दर्जा दिया गया है जिससे की वर्तमान में महारत्न कम्पनियों की सँख्या बढ़कर कुल 12 हो गयी है।

महारत्न कम्पनियों को भारत सरकार द्वारा सञ्चालन, वित्तीय एवं निवेश की स्वत्नत्रता सम्बंधित अन्य विभिन अधिकारों में वृद्धि की जाती है।

नवरत्‍न कंपनियाँ (Navratna Companies)

देश में सार्वजनिक उद्यमों के लिए भारत सरकार द्वारा वर्ष 1997 में मूलतः नवरत्‍न कंपनियों का दर्जा ही सृजित किया गया था। प्रारंभ में यह दर्जा 9 सार्वजनिक उद्यमों के लिए आरक्षित किया गया था परन्तु कालांतर में इस लिस्ट में और भी सार्वजनिक उद्यमों को शामिल किया जाता रहा।

नवरत्‍न कंपनी का दर्जा प्राप्त करने के लिए किसी भी सार्वजनिक उद्यम को निम्न शर्तों को पूर्ण करना आवश्यक होता है :-

  • मिनीरत्न की प्रथम सूची में स्थान
  • निम्न 6 मापदंडो में 60 फीसदी स्कोर
    • शुद्ध लाभ एवं नियोजित पूंजी
    • कुल जनशक्ति लागत
    • निवल मूल्य
    • सेवा की लागत
    • PBDIT(मूल्यह्रास करों एवं ब्याज से पूर्व लाभ)
    • उत्पादन की कुल लागत

देश की नवरत्‍न कंपनियाँ (Navratna Companies)

यहाँ आपको देश की नवरत्‍न कंपनियों की सूची प्रदान की गयी है (List of Navratna Companies in India) है :-

S. No.कंपनियाँ (Companies)स्थापना वर्ष (Establishment Year)मुख्यालय (Headquarter)
1भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited)1954बंगलुरू
2हिदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited)1940बंगलुरू
3NLC इंडिया लिमिटेड (Neyveli Lignite Corporation Limited)1956चेन्नई
4नेशनल एल्युमिनिय कंपनी (National Aluminium Company Limited)1981उड़ीसा
5इंजीनियर इंडिया लिमिटेड (Engineers India Limited)1965नई दिल्ली
6राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (Rashtriya Ispat Nigam Limited)1982विशाखापत्तनम
7ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited)1959नोएडा
8रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन (Rural Electrification Corporation Limited)1969दिल्ली 
9महानगर निगम इंडिया लिमिटेड (Mahanagar Telephone Nigam Limited)1986नई दिल्ली 
10कंटेनर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड (Container Corporation of India Limited)1986नई दिल्ली
11नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन (National Buildings Construction Corporation Limited)1960नई दिल्ली
12शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Shipping Corporation of India Limited)1950मुंबई
13नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन (National Mineral Development Corporation Limited)1958 हैदराबाद 
List of Navratna Companies in India 2023

महारत्न कंपनियों की तरह ही सरकार द्वारा नवरत्‍न कंपनियों को भी प्रशासन, सञ्चालन, निवेश एवं विलय जैसे क्षेत्रों में विभिन अधिकार प्रदान किए जाते है।

यह भी जानिए

L&T किस देश की कंपनी है व L&T का मालिक कौन है?

जानिए भारत की टॉप 10 सीमेंट कंपनियों के बारे में

Top 10 Beer brands In India | भारत की टॉप 10 सबसे पॉपुलर बियर ब्रांड

मिनीरत्न कंपनियाँ (Miniratna Companies)

भारत सरकार द्वारा ऐसे सरकारी उद्यमों जो की भविष्य में नवरत्न एवं महारत्न बनने की क्षमता रखते है को प्रोत्साहन देने हेतु मिनीरत्न कंपनियों का दर्जा सृजित किया गया है। सरकार द्वारा मिनीरत्न कंपनियों (Miniratna Companies) को 2 श्रेणियों में विभाजित किया गया है जो निम्नवत है :-

  • मिनीरत्न श्रेणी – I (सीपीएसई की सूची)
  • मिनीरत्न श्रेणी- II (सीपीएसई की सूची)

यहाँ आपको मिनीरत्न श्रेणी – I एवं मिनीरत्न श्रेणी- II की सम्पूर्ण लिस्ट प्रदान की गयी है :-

मिनीरत्न श्रेणी – I (सीपीएसई की सूची)

  1. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
  2. बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड
  3. एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  4. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड
  5. बीईएमएल लिमिटेड
  6. भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
  7. भारत संचार निगम लिमिटेड
  8. केंद्रीय भंडारण निगम
  9. ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड
  10. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड
  11. चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  12. सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टिट्यूट लिमिटेड
  13. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
  14. एडसिल (इंडिया) लिमिटेड
  15. कामराज पोर्ट लिमिटेड
  16. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
  17. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड
  18. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
  19. हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड
  20. एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड
  21. हिंदुस्तान पेपर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  22. एचएससीसी (इंडिया) लिमिटेड
  23. आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड
  24. भारत पर्यटन विकास निगम लिमिटेड
  25. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  26. इंडियन रेयर अर्थ लिमिटेड
  27. भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड
  28. भारत व्यापार संवर्धन संगठन
  29. भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड
  30. इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड
  31. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
  32. केआईओसीएल लिमिटेड
  33. महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
  34. मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल लिमिटेड
  35. मॉयल लिमिटेड
  36. खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड
  37. एमएमटीसी लिमिटेड
  38. मिश्र धातु निगम लिमिटेड
  39. एमएसटीसी लिमिटेड
  40. नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
  41. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड
  42. राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड
  43. राष्ट्रीय बीज निगम
  44. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
  45. एनएचपीसी लिमिटेड
  46. ​​नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  47. ONGC Videsh Limited
  48. नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड
  49. पवन हंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड
  50. रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
  51. प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड
  52. रेल विकास निगम लिमिटेड
  53. राइट्स लिमिटेड
  54. राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड
  55. एसजेवीएन लिमिटेड
  56. सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
  57. दूरसंचार कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड
  58. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
  59. वैपकोस लिमिटेड
  60. वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
  61. टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड

मिनीरत्न श्रेणी- II (सीपीएसई की सूची)

  1. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड
  2. भारत पंप्स एंड कंप्रेसर्स लिमिटेड
  3. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम
  4. सेंट्रल रेलसाइड वेयरहाउस कंपनी लिमिटेड
  5. एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड
  6. इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड
  7. फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड
  8. इंडियन मेडिसिन्स एंड फार्मास्युटिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  9. एचएमटी (इंटरनेशनल) लिमिटेड
  10. मेकॉन लिमिटेड
  11. राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड
  12. राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड

इस प्रकार से यहाँ आपको भारत में महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों की सूची सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गयी है। आज के समय में T-series का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा। जिन लोगो को गाने सुनने का शौक है उन्होंने तो टी सीरीज का नाम अवश्य ही सुना होगा। T-Series यूट्यूब पर बहुत ही फेमस चॅनेल भी हैं जिसके बहुत ही अधिक सब्सक्राइबर्स भी हैं लेकिन क्या आप जानते है T-Series किसकी कंपनी है ?

भारत में महारत्न नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

भारत में नवरत्न कंपनियों का दर्जा कब शुरू किया गया ?

भारत में नवरत्न कंपनियों का दर्जा वर्ष 1997 से शुरू किया गया था।

देश में महारत्न कंपनियों का दर्जा कब शुरू किया गया ?

देश में वर्ष 2009 से महारत्न कंपनियों का दर्जा शुरू किया गया था। महारत्न का दर्जा नवरत्न दर्जा प्राप्त कंपनियों को ही दिया जाता है।

देश के सार्वजनिक उद्यमों को महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों का दर्जा मिलने का क्या लाभ है ?

देश के सार्वजनिक उद्यमों को महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों का दर्जा मिलने पर उन्हें विकास का अधिक अवसर मिलता है। महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों को प्रशासनिक स्वायत्तता, निवेश एवं विलय के लिए अधिकार तथा विस्तार हेतु अन्य नीतियों के निर्धारण की स्वतंत्रता प्राप्त होती है।

भारत की महारत्न कंपनियों के नाम की सूची प्रदान करें ?

भारत की महारत्न कंपनियों के नाम की सूची सम्बंधित जानकारी के लिए ऊपर दिया गया आर्टिकल पढ़े। यहाँ आपको List of Maharatna Companies in India सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की गयी है।

देश की नवरत्‍न कंपनियों की सूची सम्बंधित जानकारी प्रदान करें ?

देश की नवरत्‍न कंपनियों की सूची सम्बंधित जानकारी के लिए ऊपर दिया गया आर्टिकल चेक करें। यहाँ आपको List of Navratna Companies in India सम्बंधित सभी जानकारियाँ प्रदान की गयी है।

Leave a Comment