राजस्थान भामाशाह कार्ड ऐसे बनायें – Bhamashah Card Download Online

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना का आरम्भ राज्य की महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए किया गया है। जिसके अंतर्गत सरकार राज्य की महिलाओं का सशक्तिकरण करने के लिए उन्हें परिवार का मुखिया बनाकर सरकारी योजनाओं के वित्तीय व गैर वित्तीय लाभ पारदर्शी तरीके से प्रदान करती है। इसके लिए इन महिलाओं को Bhamashah Card Yojana में भामाशाह कार्ड प्रदान किए जाते हैं। भामाशाह कार्ड धारक महिलाओं के बैंक खातों को भामाशाह कार्ड से जोड़ा जाता है, जिसके लिए परिवार के बैंक खाते आवेदक महिला के नाम पर खोले जातें हैं। जिसके माध्यम से परिवार के सदस्यों को भी सरकारी योजनाओं में बिना किसी परेशानी के मिलने वाली वित्तीय राशि सीधे महिलाओं के बैंक खतों में ट्रांसफर कर दी जाती है।

राजस्थान संपर्क पोर्टल ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
राजस्थान भामाशाह कार्ड ऐसे बनायें - Bhamashah Card Download Online
राजस्थान भामाशाह कार्ड ऐसे बनायें – Bhamashah Card Download Online

राज्य की जो भी महिलाएँ भामाशाह कार्ड योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में आवेदन करना चाहती हैं, वह किस प्रकार योजना में आवेदन कर सकेंगी, योजना में उन्हें क्या-क्या लाभ प्रदान किया जाएगा, और आवेदन की क्या पात्रता व दस्तावेजों की उन्हें आवश्यकता होगी, इससे जुडी सभी जानकारी आवेदक हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

Bhamashah Card Yojana 2023 Details

योजना का नाम राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना
शुरुआत की गई राजस्थान सरकार द्वारा
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
योजना के लाभार्थी राज्य की महिलाएँ
उद्देश्य महिलाओं को बैंकिंग की सुविधा प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना
योजना की श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट bhamashahapp.rajasthan.gov.in

भामाशाह कार्ड योजना राजस्थान

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना का आरम्भ 15 अगस्त 2014 में किया गया था। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को स्थिति में सुधार व उनके माध्यम से परिवार के नागरिकों को योजना से जोड़कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार इन्हे भामाशाह कार्ड जारी करवाएगी, जिसके तहत राज्य की 21 वर्ष से अधिक आयु की महिला को ही परिवार के मुखिया के रूप में चयनित कर उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

भामाशाह कार्ड योजना में केवल राज्य की वही महिलाएँ आवेदन कर सकेंगी, जिनका राज्य की किसी बैंक शाखा में बचत खाता हो, यह खाता महिला का एकल या परिवार के किसी सदस्य के साथ जॉइंट भी हो सकता है। जिससे महिला के बैंक खाते को उसके भामाशाह कार्ड से जोड़ा जा सकेगा, इस कार्ड के माध्यम से परिवार को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे महिला के बैंक अकाउंट में ट्रंसफर किया जाएगा, जो उनके भामाशाह कार्ड से जोड़ा गया होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Rajasthan भामाशाह कार्ड योजना 2023

भामाशाह कार्ड ऐसे कार्ड हैं, जिनके माध्यम से राज्य की महिलाओं को बैंक खातों में सरकारी योजनाओं से मिलने वाला लाभ प्रदान किया जाता है, भामाशाह कार्ड योजना में राज्य की केवल 21 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के ही भामाशाह कार्ड बनवाए जाते हैं, इस योजना के अंतर्गत राज्य की डेढ़ करोड़ महिलाओं के बैंक खाते खुलवाए जाएँगे, जिसके तहत आवेदक महिलाओं के बैंक खातों से परिवार के सदस्यों के खातों को भी भामाशाह के साथ जोड़कर, उन सभी सदस्यों को 50 से भी ज्यादा सरकारी योजनाओं जैसे बच्चों को छात्रवृत्ति, पेंशन, नरेगा में कार्य, जननी सुरक्षा योजना में मिलने वाला लाभ बिना परेशानी के पारदर्शी तरीके से खातों में जारी किये जाएँगे, जिसकी सूचना लाभार्थी को एसएमएस द्वारा प्रदान कर दी जाएगी, जिसके तहत लाभार्थी बड़ी ही आसानी से भामाशाह सेण्टर (B.C) से पैसे निकाल सकेंगे।

भामाशाह कार्ड योजना राजस्थान के लाभ

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली महिलाओं को ही भामाशाह कार्ड जारी करवाए जाएँगे, इसके लिए योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं को दिए जाने वाले लाभ की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।

  • राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना के माध्यम से राज्य में महिलाओं को बैंकिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए भामाशाह कार्ड जारी करवाए जाएँगे।
  • योजना में राज्य की डेढ़ करोड़ से भी अधिक महिलाओं के बैंक खाते खुलवाए जाएँगे।
  • इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार, उन्हें ही परिवार के मुखिया के रूप में चयनित कर उनके नाम से खाते खुलवाती है।
  • योजना के माध्यम से प्रतियेक परिवारों को 56 सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • महिलाओं के बैंक खातों को उनके भामाशाह कार्ड से जोड़ा जाएगा, जिससे सरकारी योजनाओं द्वारा मिलने वाला लाभ सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाएगा।
  • इस योजना में भामाशाह कार्ड द्वारा आवेदकों को रूपये कार्ड की सुविधा भी प्रदान करवाई जाती है, जिसका इस्तेमाल आवेदक आसानी से बी.सी केन्द्रो से पैसे निकालने के लिए कर सकेंगे।
  • भामाशाह कार्ड योजना में लाभार्थियों को दिया जाने वाला लाभ पूरी पारदर्शी प्रणाली के तहत आवेदकों को बिना समस्या या ज्यादा देरी के प्राप्त हो सकेगा।
  • भामाशाह कार्ड द्वारा गरीब व कमजोर वंचित नागरिकों को 30,000 रूपये से 3 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा चिकित्सा आपात स्थति में प्रदान किया जाता है।
  • सरकार द्वारा कार्ड धारकों को लेन-देन की सभी जानकारी उनके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा जारी की जाएगी।

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना की पात्रता

इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदकों की कुछ पात्राताएँ निर्धारित की गई हैं, जिन्हे पूरा करने वाली महिलाओं को, ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा जो कुछ इस प्रकार है।

  • भामाशाह योजना में राजस्थान की स्थाई निवासी महिला ही आवेदन कर सकेंगी।
  • राज्य की सभी वर्ग की महिलाएँ योजना में आवेदन के पात्र होंगी।
  • योजना में आवेदक महिला का बैंक में खाता होना अनिवार्य है, जिनका बैंक में खाता नहीं होगा उन्हें योजना में आवेदन के लिए पहले बैंक में खाता खुलवाना होगा।

योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

भामाशाह योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है। बिना पूरे दस्तावेजों के आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी। इसके लिए आवेदक सभी दस्तावेजों की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे। ये दस्तावेज निम्न प्रकार है –

1. आवेदक का आधार कार्ड 5. परिवार के सदस्यों का आधारकार्ड
2. निवास प्रमाण पत्र 6. मोबाइल नंबर
3. पहचान पत्र (मतदाता, पैनकार्ड)7. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
4. राशन कार्ड 8. बैंक की पासबुक

भामाशाह कार्ड योजना का उद्देश्य क्या है ?

सरकार द्वारा भामाशाह कार्ड योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करना है, इसके लिए सरकार महिलाओं के नाम पर खोले गए बैंक खातों के माध्यम से उन्हें परिवार का मुखिया बनाकर बैंक की सुविधा से जोड़ती है और उन्हें व उनके परिवार को सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ को उन तक पारदर्शी तरीके से बैंक खातों में हस्तांतरित करवाती है, जिससे नागरिकों को योजना द्वारा मिलने वाले लाभ के लिए कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता ना पड़े और महिलाएँ भामाशा कार्ड द्वार अपने खातों में सरकारी योजना द्वारा मिलने वाली धनराशि से लाभ प्राप्त कर आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ सकें।

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर योजना में आवेदन कर सकेंगे। नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से हम आपको भामाशाह कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रोसेस कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है। राजस्थान-भामाशाह-कार्ड-योजना-आवेदन
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको Bhamashah के विकल्प पर क्लिक करके, आपको अपना भामाशाह आईडी नंबर दर्ज करके Next के बटन पर क्लिक करना होगा। भामाशाह-कार्ड-रजिस्ट्रेशन
  • अब अगले पेज पर आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे मुखिया का नाम, आधार रसीद संख्या, लिंग, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको भामाशाह सिटीजन एनरोलमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे पूछी गई जानकारी जैसे मुखिया का विवरण, व्यक्तिगत (Personal) विवरण, आवासीय पता, मुखिया की व्यक्तिगत जानकारी, परिवार पहचान दस्तावेज आदि दर्ज करनी होगी। राजस्थान-भामाशाह-कार्ड-रजिस्ट्रेशन-फॉर्म
  • अब सारी जानकारी दोबारा से जाँच कर लेने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपको आपकी रसीद नंबर प्राप्त हो जाएगी, जिसका इस्तेमाल आप आवेदन का स्टेटस देखने के लिए कर सकेंगे।
  • इस तरह आप योजना में आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन स्टेटस कैसे देखें ?

योजना में आवेदन करने वाले नागरिक अपने आवेदन की स्थिति की जाँच दी गई प्रक्रिया को पढ़कर देख सकेंगे।

  • आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद नए पेज पर आपको भामाशाह कार्ड स्टेटस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अगले पेज पर लॉगिन संख्या दर्ज करके सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने आपके भामाशाह कार्ड स्टेटस से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।

भामाशाह कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?

लाभार्थी ध्यान दें यहाँ हम आपको Bhamashah Card डाउनलोड करने की प्रोसेस कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। भामाशाह कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ? इसकी प्रोसेस आप नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से देख सकते है –

  • आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
  • अब आपको सिटीजन एप्प के लिंक में भामाशाह के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर भामाशाह कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा, जिसमे पूछी गई जानकारी भरकर आपके सामने भामाशाह कार्ड खुलकर आ जाएगा, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कार सकेंगे।

Bhamashah Card से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

Rajasthan Bhamashah Card Yojana में आवेदन हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Rajasthan Bhamashah Card Yojana में आवेदन हेतु आवेदक राजस्थान एकल साइन ऑन की आधिकारिक वेबसाइट bhamashahapp.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

भामाशाह योजना क्या है और इसे कब आरम्भ किया गया था ?

भामाशाह योजना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को बैंक की सुविधा से जोड़ने व उन्हें परिवार के मुखिया बनाकर भामाशाह कार्ड जारी करना है, जिससे उनके बैंक खातों में सरकारी योजनाओं द्वारा प्रदान की जाने वाली राशि को पारदर्शी तरीके से ट्रांसफर कर उन्हें लाभान्वित किया जा सकेगा।

भामाशाह योजना का लाभ किन महिलाओं को प्राप्त हो सकेगा ?

इस योजना राजस्थान के सभी वर्ग की 21 वर्ष से अधिक आयु की स्थानीय महिलाएँ जिनका राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत खाता हो उन सभी को योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

भामाशाह योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं को क्या लाभ प्रदान किया जाता है ?

भामाशाह योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं व उनके परिवार को सरकारी योजनाओं में छात्रवृति, पेंशन आदि से मिलने वाली सहायता राशि उनके बैंक खातों में प्रदान की जाती है, जिसे वह आसानी से अपने नजदीकी भामाशाह केंद्रों से जारी किए गए भामाशा कार्ड द्वारा निकलवा सकेंगे।

Bhamashah Card Yojana से संबंधित किसी भी समस्या या जानकारी प्राप्त करने हेतु इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Bhamashah Card Yojana से संबंधित समस्या या जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक इसके हेल्पलाइन नंबर :18001806127 पर संपर्क कर सकते हैं।

भामाशाह योजना में आवेदन करने के लिए इसकी आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

भामाशाह योजना में आवेदन की प्रक्रिया ऊपर लेख में प्रदान करवा दी गई है जिसे पढ़कर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

भामाशाह संख्या क्या होती है ?

भामाशाह संख्या के माध्यम से सरकारी स्कीम के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ को सभी लाभार्थी महिलाएं डायरेक्ट अपने बैंक के माध्यम से प्राप्त कर सकती है।

हेल्पलाइन नंबर

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी। इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment