आजकल सभी सोशल-मीडिया के इस्तेमाल करते है। लोग फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्रग्राम और ऐसी ही अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर अपना वक्त बिताना पसंद करते है। अगर आप भी सोशल मीडिया साइट्स का इस्तेमाल करते है तो अकसर आपने भी कभी ना कभी बीएफएफ (BFF) शब्द देखा होगा। लोग अपने दोस्तों के साथ फोटो डालने या अपने किसी ख़ास मित्र के साथ किसी कार्यक्रम या दोस्तों के ग्रुप की फोटो डालते हुये कैप्शन में बीएफएफ (BFF) डालते है। इसके अतिरिक्त भी आपने कई अवसरों पर सोशल- मीडिया साइट्स पर BFF शब्द का यूज़ देखा होगा। अकसर आप सोचते होंगे की यह बीएफएफ (BFF) क्या है। ये बीएफएफ (BFF) क्या होता है। तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले है की बीएफएफ (BFF) क्या होता है, BFF Full Form in Hindi – BFF का फुल फॉर्म क्या है? और इससे जुड़ी अन्य जानकारियाँ तो चलिये शुरू करते है।
इसे भी देखें :- POV Meaning in Hindi 2022
BFF Full Form in Hindi – BFF का फुल फॉर्म क्या है?
बीएफएफ (BFF) की फुल-फॉर्म होती है :- Best Friends Forever यानी की हमेशा के लिए अच्छा दोस्त। बीएफएफ (Best Friends Forever) उन दोस्तों के लिए यूज़ किया जाता है जो की आपके दिल के करीब होते है यानी के आपके सदाबहार दोस्त ही आपके बीएफएफ (BFF) कहलाते है। अब आप समझ गए होंगे की बीएफएफ (BFF) यानी की बेस्ट-फ्रेंड फोरेवर सबसे अच्छे दोस्तों के लिए यूज़ किया जाता है।
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
क्या होता है बीएफएफ (BFF)
सोशल-मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप, ट्विटर और ऐसे ही अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर बातचीत के दौरान बीएफएफ (BFF) शब्द का यूज़ बहुतायत में किया जाता है। खासकर स्कूली बच्चो और किशोरों जिनमे से कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र प्रमुख रूप से शामिल है चैट के दौरान और फ्रेंड फोटो और ग्रुप फोटो में कैप्शन में बीएफएफ (BFF) को जरूर मेंशन करते है। BFF (Best Friends Forever) शब्द उन दोस्तों के लिए यूज़ किया जाता है जो की आपके ख़ास दोस्त होते है यानी की हर मौसम हर परिस्थिति में आपका साथ देने वाले दोस्त। जब भी आप किसी दोस्त के लिए BFF शब्द का यूज़ करते है तो इसका अर्थ है की वह दोस्त आपके लिए खास है और आपके बीच विश्वास बहुत गहरा है।
BFF (बेस्ट-फ्रेंड फोरेवर) शब्द की उत्पति वर्ष 1996 से मानी जाती है जिसे की 16 सितंबर 2010 को न्यू ऑक्सफोर्ड अमेरिकन डिक्शनरी (New Oxford American Dictionary) में भी शामिल किया चुका है। इसे डेली चैट के दौरान अकसर लोगो द्वारा अपने ख़ास दोस्तों के लिए उपयोग किया जाता है साथ ही सोशल मीडिया साइट्स भी इसके लिए आपको कई विकल्प देती है। इसके लिए आपको ख़ास स्टीकर और इमोजी मिलती है।
हम्म (Hmm) का मतलब क्या होता है | Hmm full form and Reply
यह बाते भी रखे ध्यान
हालांकि BFF (बेस्ट-फ्रेंड फोरेवर) शब्द का सोशल मीडिया में अर्थ सबसे अच्छा दोस्त ही होता है और यह शब्द सबसे अधिक इसी अर्थ के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त अलग-अलग देशो और परिस्थितियों के अनुसार इस शब्द के कुछ अन्य अर्थ भी होते है जिनकी सूची आपको नीचे दी गयी है।
- British Forces Foundation
- Backends for Frontends
- Bicycle Film Festival
- Be Faithful Forever
- Backstabbing Fake Friend
- Banners Family Farm
- Best Female Friend
- Best Feline Friend
BFF का फुल फॉर्म Best Friends Forever होती है।