10 Best Video Download करने वाला Apps Download करे

तो दोस्तों आप सभी लोग भी इंटरनेट का उपयोग तो करते ही होंगे। आजकल इंटरनेट हर किसी व्यक्ति की जरुरत बन चूका है। क्युकी आज केन समय में इंटरनेट के द्वारा हमको बहुत सी आवश्यक जानकारी प्राप्त होती है। इंटरनेट पर बहुत सी चीजों के द्वारा जानकारी प्राप्त होती है जैसे की – आर्टिकल्स, वीडियोस, पोस्ट, ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि के द्वारा बहुत सी जानकरी प्राप्त होती है। तो दोस्तों आजकल सबसे अधिक पॉपुलर होने वाली चीज वीडियो। वीडियो के द्वारा हम सभी को कोई भी चीज बड़ी आसानी से समझ में आ जाती है।

आप सभी लोगो को इंटरनेट पर बहुत सी वीडियो पसंद भी आती होगी और आप उस वीडियो को डाउनलोड करने की सोचते भी होंगे। पर आप उसको डाउनलोड करने में असमर्थ होंगे तो आज हम आपको 10 Best Video Download करने वाले apps के बारे में बताने वाले हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अगर आप भी इंटरनेट पर वायरल होना चाहते है। तो उसके लिए आपको भी अपनी कोई अच्छी सी वीडियो बनानी। अब आप यह सोच रहे होंगे की वीडियो किस अप्प से बनाये। तो आपको बतादे की आजकल बहुत से ऐसे app है। जिनकी मदद से आप वीडियो बना सकते हो।

10 Best Video Download करने वाला Apps Download करे
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स

जिनके द्वारा आप इंटरनेट से कोई भी पसंदीदा वीडियो को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हो। तो दोस्तों अगर आप भी उन apps के बारे में जानना चाहते हो तो कृपया करके इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़िए क्योंकि हमने आपको इस लेख में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है।

10 Best Video Download करने वाला Apps

तो आज हम आपको यहाँ बताने वाले हैं की किन apps के द्वारा हम अपने मोबाइल में वीडियो किस प्रकार डाउनलोड कर सकते हैं। तो जो apps हैं जो की वीडियो को डाउनलोड करने में मदद करते उनका नाम कुछ इस प्रकार है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  1. Snaptube
  2. Vidmate
  3. Tubemate
  4. Videoder
  5. Youtube Go
  6. Instube
  7. Keepvid
  8. Free Video Downloader App – FVD
  9. Video Downloader
  10. BOX Movie Browser & Downloader

1. Snaptube

10 Best Video Download करने वाला Apps Download करे

Snaptube एक ऐसा app है जिसके द्वारा हम कही से भी किसी भी प्रकार की वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। चाहे वो facebook, whatsapp, instagram, twitter पर ही क्यों न हो। इस app की मदद से आप न ही केवल वीडियो ही नहीं बल्कि आप इसके द्वारा उसको audio में भी डाउनलोड कर सकते हो। यह app आपको Google Play Store या फिर Apple Store पर नहीं मिल पायेगा। इसको डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल पर search करना होगा snaptube उसके बाद आपको इसको डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई पढ़ जाएगा। जहाँ से आप इसको अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकोगे। फिर आप भी कोई भी वीडियो या ऑडियो को डाउनलोड करने के सामर्थ्य होंगे।

2.Vidmate

Vidmate (विडमेट)

Vidmate app का नाम वीडियो downloader apps में से जाना माना नाम है। इस app को आप कई भी install कर सकते हो जैसे की कंप्यूटर, android, ios आदि जैसे डिवाइस में भी। तो और केवल कोई वीडियो ही नहीं vidmate के द्वारा आप लोग इससे मूवीज भी डाउनलोड क्र सकते हैं। यह एक फ्री app जिसको चलने के लिए आपको कोई भी subscription लेने की आवश्यकता नहीं हैं। यह app भी आपको playstore पर नहीं दिखाई देगा क्योंकि यह अप्प गूगल की पालिसी के against है। इस app का उपयोग करना बहुत ही साधारण तरीका है। इसका उपयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता है।

3.Tubemate

10 Best Video Download करने वाला Apps Download करे

Tubemate भी जाने माने वीडियो downloader app में सही एक हैं। Tubemate app के द्वारा आप केवल youtube की वीडियो को downlaod ही नहीं बल्कि आप इस अप्प के द्वारा इसमें ऑनलाइन वीडियो को देख भी सकते हो।

Tubemate app में video download करने का तरीका

  1. सबसे पहले तो आपको इस app को अपने device में install कर लेना होगा।
  2. उसके बाद आपको इस app में जाना होगा।
  3. फिर आपको वहां पर youtube search कर लेना होगा।
  4. उसके बाद आपके सामने उस एप्प के अंदर ही youtube खुल जाएगा।
  5. फिर आपको वहाँ पर अपनी पसंद की वीडियो को सर्च करना होगा।
  6. फिर आपके सामने वह वीडियो आजायेगी
  7. फिर आपको उस वीडियो के निचे उसको डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना होगा।
  8. उसपर क्लिक करने के बाद वीडियो download होना शुरू हो जायेगी।

4.Videoder

10 Best Video Download करने वाला Apps Download करे

इस app के बारे में भी आप ने सुना ही होगा। अगर नहीं सुना है तो आज जानिए। इस app की खासियत यह है की इस app को भारत में ही बनाया गया है जिसका मतलब यह एक भारतीय app है। यह अप्प भी बहुत लोकप्रिय माना जाता है।क्योंकि इस app के अंदर बहुत से अच्छे और बेहतर features है जो की सभी यूजर को आकर्षित करती हैं। बेहतर फीचर के साथ साथ इस app को चलना भी कठिन नहीं है। इसके द्वारा भी हम कोई भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। इस app में भी आप अपनी वीडियो को अपने मुताबिक़ quality में डाउनलोड कर सकते हैं।

Instagram पर Reels देखना तो सब ही पसंद करते है। लेकिन क्या आप यह जानते है की इंस्टाग्राम की रील्स डाउनलोड कैसे करते है ? तो यहाँ जाने

5.Youtube Go

10 Best Video Download करने वाला Apps Download करे

इस app की सबसे बड़ी खासियत यह है की इस app यानि के Youtube Go को लोगो दिखने में बिलकुल असली youtube की तरह दीखता है। इस app में बहुत से अच्छे फीचर्स है जैसे की इसके द्वारा आप न ही केवल यूट्यूब की वीडियो को डाउनलोड कर सकेंगे बल्कि आप इस app के द्वारा आप अपनी पसंद की वीडियो को अपने दोस्त ,परिवार आदि को शेयर भी कर सकते हैं। इस आप में भी आप अपनी पसंद की वीडियो का साइज एवं क्वालिटी के मुताबिक़ डाउनलोड कर सकते हैं। इस app का भी आपको भी आप बिलकुल फ्री में चला सकते हो।

यह भी पढ़िए

यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें

Instagram Reels Video Download Kaise Kare

Youtube Par Famous Kaise ho | यूट्यूब पर फेमस कैसे हो ?

6.Instube

इन्स्टूब (Instube)

इस app की मदद से भी आप अपने पसंद की वीडियो किसी भी platform से डाउनलोड कर सकते हो चाहे वो facebook, Instagram, Twitter, whatsapp आदि जैसे प्लेटफार्म ही क्यों न हो। यह app भी और app की तरह ही है। जो की चलने में भी बहुत ही सरल है। इस अप्प के द्वारा बॉलीवुड की कोई सी भी मूवी डाउनलोड भी कर सकते हो वो भी फ्री में। इस app के द्वारा आप 100 से अधिक वेबसाइट के द्वारा वीडियो या ऑडियो डाउनलोड कर सकते हो। इस app के द्वारा आप किसी वीडियो को audio में बदलकर डाउनलोड भी क्र सकते हो।

7.Keepvid

कीप्वीड (Keepvid)

इस कार्ड के द्वारा भी आप किसी प्रकार की वीडियो या ऑडियो को अपने मोबाइल या किसी और डिवाइस में बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। इसमें आपको कोई भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। इस app की मदद से आप अपनी मूवी को डाउनलोड करने की जगह भी बदल सकते हैं जैसे की – अगर आप मूवी डाउनलोड कर रहे हैं और वो डाउनलोड होने के बाद आपके मोबाइल की internal storage में सेव होगी पर आप इसको बदलकर उसको SD कार्ड में भी ट्रांसफर कर सकते हो। इस अप्प के द्वारा आप केवल वीडियो downloader app की तरह ही नहीं बल्कि आप इस app को वीडियो प्लेयर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हो।

8. Free Video Downloader App – FVD

Free Video Downloader App - FVD

इस app का इस्तेमाल भी आप वीडियो या ऑडियो डाउनलोड करने के लिए कर सकते हो। पर इस app का सबसे बड़ा फयदा यह है की इस app को डाउनलोड करने के लिए आपको किसी वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं है आप इसको बड़ी आसानी से यानि के Play Store के द्वारा डाउनलोड कर सकते हो। इस app को भी आप केवल ऑडियो या वीडियो downloader की तरह ही नहीं बल्कि इसको आप browser की तरह भी इस्तेमाल कर सकतें हैं। इस app में भी आप अपनी वीडियो की क्वालिटी एवं साइज को अपने मुताबिक़ बदल सकते हैं।

9. Video Downloader

इस app को भी आज के समय में काफी पसंद किया जा रहा है। इसका कारन यह है की इस app को चलना भी बहुत ही सरल है तो इसलिए इस app को कोई भी व्यक्ति उपयोग कर सकता है।इस app के द्वारा भी आप कोई भी वीडियो या ऑडियो में डाउनलोड कर सकते हैं। इस app को भी आप video player के तौर उपयोग कर सकते हैं। यह आपको Play Store पर बड़ी आसानी से मिल जाएगा।

इस app के द्वारा वीडियो डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले तो आपको इसको अपने मोबाइल में install कर लेना होगा।
  2. फिर आपको इस app को open करना होगा।
  3. इस app को ओपन करने के बाद आपको दिखाई देगा की इस अप्प में सभी फीचर बड़े ही आसान हैं जिसको कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है।
  4. उसके बाअद आपको सर्च के ऑप्शन पर अपनी पसंद की वीडियो या ऑडियो को सर्च करना होगा
  5. फिर वह वीडियो खुल जाएगी और फिर वहां पर आपको डाउनलोड

10.BOX Movie Browser & Downloader

इस app के द्वारा भी आप बड़ी आसानी से अपने पसंद की वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। इस app में भी आप browsing कर सकते हो। यह app भी आपको बड़ी आसानी से Play Store पर मिल जाएगा। और इसको आप बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस app की मदद से भी आप किसी भी प्रकार की वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।

10 Best Video Download करने वाला Apps से सम्बंधित प्रश्न

क्या सभी वीडियो downloader app play store पर आसानी से मिल जायेंगे ?

जी नहीं , सभी वीडियो downloader app play store पर नहीं मिलेंगे।

इन apps की मदद से हम किस प्रकार की वीडियो कर सकते हैं ?

सभी apps की मदद से हम इंटरनेट पर दिखाई देने वाली कोई भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

Apps के द्वारा हम कहा से वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं ?

Apps के द्वारा हम इंटरनेट और सोशल मीडिया साइट्स से डाउनलोड कर सकते हैं जैसे की – facebook,Whatsapp,Instagram,Twitter आदि जैसी जगहों से।

यह सभी app Play store पर उपलब्ध क्यों नहीं हैं ?

यह सभी apps प्ले स्टोर पर इसलिए उपलब्ध इसलिए नहीं हैं क्योंकि यह सब apps गूगल की पालिसी के खिलाफ कार्य करते हैं।

Leave a Comment