(AVVNL Bill) Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd Bill Status Check,Bill Payment

AVVNL (Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited) डिजिटल भारत का सपना साकार करने के लिए प्रत्येक राज्य द्वारा अपने स्तर पर प्रयाश किया जा रहा है। नागरिकों को राज्य सरकार ऑनलाइन सुविधाएँ उपलब्ध करा रही हैं। इसी प्रकार से राजस्थान राज्य के अजमेर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड विभाग द्वारा भी अपने उपभोक्ताओं के लिए बिजली से सम्बन्धित कई प्रकार की जानकारियों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता है। Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd के उपभोक्त AVVNL Bill Status Check,Bill Payment आदि को ऑनलइन कर सकेंगे।

AVVNL Bill Status Bill Payment Online

एवीएनएल बिजली बिल स्तिथि को आप jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाकर भी देख सकते हो। अजमेर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड विभाग के बिजली उपयोगकर्ता हैं, तो आपके लिए यह आर्टिकल बड़े ही काम का हो सकता है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको  AVVNL बिजली विभाग के कार्य, AVVNL Bill Status Check, बिजली भुगतान,बिल देखना आदि से सम्बन्धित जानकारी को साझा करेंगे। Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd Bill Status Check,Bill Payment आदि के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

(AVVNL Bill) Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd

आर्टिकल सम्बंधित विवरण
आर्टिकल का नाम Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd Bill Status Check,Bill Payment कैसे करें
AVVNL पोर्टल wss.rajdiscoms.com
कंपनी का नाम
(Company Name)
Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited (AVVNL)
राज्य राजस्थान
सेवा (Service)बिजली वितरण कंपनी (Electricity Provider Company)
Distribution Circles No.12 Circles
सप्लाई 11 जिले में
avvnl कस्टमर केयर नंबर 1800 180 6565, 1800-180-6127
Phone No (office) 0145-2671860
पता (Address)Vidyut Bhawan, Makarwali Road,
Panchsheel Nagar, – 305004 (Rajasthan)

AVVNL क्या है? (What is AVVNL)

राजस्थान राज्य में तीन प्रमुख कम्पनियां है। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ,जयपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड ,जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड। इस सभी कंपनियों द्वारा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली उपलब्ध कराई जाती है। और उपभोक्ताओं से इसका चार्ज इन कंपनियों द्वारा लिया जाता है।

अजमेर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) राजस्थान राज्य में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी है। जो उपभोगताओं को बिजली उपलब्ध करती है। इसके अतिरिक्त दो अन्य कंपनी द्वारा भी राज्य में बिजली वितरण किया जाता है।इन सभी कंपनियों के द्वारा बिजली उपभोक्ता से बिजली बिल का भुगतान लिया जाता है जिसे ‘इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट’ कहा जाता है।

AVVNL Bill Status कैसे चेक करें?

Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd Bill Status check process के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • AVVNL बिजली बिल देखना देखने के लिए आपको सबसे पहले  Jan Suchna Portal पर जाना होगा।
  • इस पोर्टल के माध्यम से आप अपना AVVNL बिल चेक कर सकते हो।
  • बिजली बिल देखने के लिए जान सुचना पोर्टल पर विजिट करना होगा विजिट करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा।
  • यहाँ हमने आपको पोर्टल का लिंक दिया है इस पर क्लिक करके भी आप डाइरेक्ट वहां पहुंच सकते हो – jansoochna.rajasthan.gov.in
  • जैसे ही लिंक पर आप क्लिक करते हैं आपको advance search में “विभाग तथा योजनाओं को ढूढें”वाले बॉक्स मे Search बॉक्स में AVVNL लिख कर सर्च बटन पर क्लिक कर देना है। avvnl बिल स्टेटस चेक
  • जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करते हैं अब नए पेज पर आपको Information of Schemes पर Show Entries में 14 नंबर पर Know about Electricity Bill Information-AVVNL (विद्युत बिल का विवरण प्राप्त करे) वाले लिंक पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको, “enter your K Number” वाले बॉक्स में अपना k नंबर को को डाल देना है और इसके बाद खोजें” वाले बटन पर आपको क्लिक कर देना है। avvnl bijli bill check स्टेटस
  • जैसे ही आप खोजें (search) बटन पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर आपको सभी विवरण दिखाई देंगे;जैसे- K Number,Name,Address, Bill Number,Amount आदि।

Billdesk से AVVNL का Bill Payment कैसे करे?

AVVNL बिजली बिल भुगतान कैसे करे? इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा –

  • Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited बिल भुगतान के लिए आपको पहले Billdesk के आधिकारिक वेबसाइट के दिए हुए इस लिंक पर क्लिक करना होगा – pgi.billdesk.com
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।
  • इस नए पेज पर आपको Bill Type को चुन लेना है बिल टाइप में आपको यहाँ से ‘Bill Payment’ वाले विकल्प का चयन कर लेना है।
  • अब आपको ‘K Number’ और ‘Email ID’ को यहाँ पर दर्ज कर लेना है। ajmer vidhut vitran bill payment]
  • K Number’ और ‘Email ID दर्ज कर लेने के बाद अंत में आपको “Submit” वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर बिजली बिल विवरण प्रदर्शित (Show) हो जायेगा।
  • अब आपको अपने Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited Bill Payment (एवीवीएनएल बिजली बिल भुगतान )करने के लिए “Pay” वाले बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • आप बिल Payment करने के लिए नेट बैंकिंग या UPI ,डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड,आदि का उपयोग कर सकते है।
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपना AVVNL Bill payment कर सकेंगे।

AVVNL User Registration process

AVVNL पर उपयोगकर्ता पंजीकरण कैसे करें? इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा –

  • AVVNL User रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको AVVNL के ऑफिसियल साइट में जाना होगा आप यहाँ दिए इस User Registration लिंक भी क्लिक user पंजीकरण के पेज पर पहुंच जायेंगे।
  • अब आपको User (उपयोगकर्ता )का ‘Account Information’ और ‘Personal Information’ को यहाँ पर दर्ज कर लेना है।
  • सभी विवरण(डिटेल्स ) को सही से भर लेने के बाद “I Agree” पर चेक मार्क कर लें। avvnl registration
  • इसके बाद आपको दिए हुए Captcha कोड को सही से बॉक्स में भर लेना है और फिर “Submit”वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको User ID और Password आपके द्वारा फॉर्म पर डाले गये Mobile No और Email ID में प्राप्त हो जायेगा।
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से User Registration की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

WSS Services के क्या लाभ हैं ?

WSS सेवा से आपको निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे-

  • ऑनलाइन बिजली बिल जमा कर सकोगे।
  • आप लास्ट 6 महीनें का बिल चेककर सकेंगे।
  • कंप्लेंट स्टेटस चेक कर सकेंगे और शिकायत दर्ज कर सकेंगे।
  • प्रति माह उपयोग का कैलकुलेट।
  • पेमेंट हिस्ट्री को चेक किया जा सकेगा।
  • नया कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकेंगे।

AVVNL में अपना Feedback Submit कैसे करें ?

फीडबैक देने के लिए आपको‘AVVNLबिजली विभाग यानि अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डिपार्टमेंट को आप अपना फीडबैक दे सकते हैं जिससे उन्हें ग्राहकों की समस्याओं तथा सेवाओं से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी मिल सकेगी। आप नीचे में दिए गए स्टेप का फॉलो करके AVVNL में अपना Feedback Submit कर सकते है –

  • सबसे पहले आपको इसके लिए AVVNL पोर्टल पर जाना है आप यहाँ दिए हुए लिंक पर क्लिक करके भी इस पेज पर पहुंच सकते हैं wss.rajdiscoms.com (फीडबैक के लिए लिंक पर क्लिक करें )
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक पेज खुलेगा जहाँ आपको अपना नाम,ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर,यूजर नाम आदि को सही से भर लेना होगा। avvnl feedback submit
  • अब आपको सब्जेक्ट में जिस विषय में फीडबैक देना है उसे यहाँ लिखें और Massage में अपना प्रतिक्रिया को लिखें।
  • इसके बाद अब आपको ‘Submit’ वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आप अपना feedback सबमिट कर सकते हैं और अपनी बात को विभाग को तक पंहुचा सकते है।

AVVNL Bill Payment से सम्बन्धित सवाल जबाब

AVVNL का बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान कैसे करें ?

Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited के बिजली भुगतान के लिए आपको Billdesk की आधिकारिक साइट पर जाना है यहाँ आर्टिकल में आपको AVVNL का बिजली बिल ऑनलाइन कैसे करना है इसका पूरा प्रॉसेस बताया गया है आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

क्या उपभोक्ता ऑनलाइन बिल जमा कर सकता है ?

उपभोक्ता ऑनलाइन भुगतान कर सकता है जिसका प्रोसेस आपको बताया गया है। यदि आप ऑफलाइन बिल जमा करना चाहते हैं तो आप इसके लिए बिजली विभाग के कार्यलय में जा सकते हैं।

Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

अजमेर विधुत वितरण का नंबर 1800 180 6565, 1800-180-6127 है।

एवीवीएनएल का पूरा नाम क्या है ?

एवीवीएनएल का पूरा नाम अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड है।

यदि उपभोक्ता को बिजली विभाग से सबंधित कोई शिकायत करनी हो तो क्या करे?

इसके लिए आपको अजमेर बिजली विभाग से शिकायत के लिए ऑनलाइन कंप्लेंट या फीडबैक को दर्ज करना होगा। आप बिजली विभाग के कार्यालय में में भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Contact Details of Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का संपर्क विवरण नीचे दिया गया है.-

  • Customer Care Number: 1800 180 6565, 1800-180-6127
  • Email ID: [email protected]
  • कार्यालय का फ़ोन नंबर (office Phone No): 0145-2671860
  • पता (Address)-: Vidyut Bhawan, Makarwali Road, Panchsheel Nagar, Ajmer- 305004 (Rajasthan)

Leave a Comment