उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवार के नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के अटल आयुष्मान योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से ऐसी परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के कारण वह अस्पतालों से इलाज करवाने या स्वास्थ्य जाँच के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते, उन सभी परिवारों को राज्य सरकार द्वारा अटल आयुषमान योजना के तहत प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक के निःशुल्क चिकित्सा सुविधा योजना के अंतर्गत एम्पैनल्ड सरकारी व निजी अस्पतालों के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी। राज्य सरकार द्वारा जारी अटल आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो नागरिक Atal Aysuhman Yojana में आवेदन करना चाहते हैं।
PMJAY CSC – Registration, Login, Apply, Download
वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट या इसके मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके या फिर ऑफलाइन सरकारी चिकित्सालय या सामुदायिक सेवा केंद्र जाकर भी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके बाद पंजीकृत नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रात करने के लिए गोल्डन कार्ड जारी किए जाएँगे, जिसके माध्यम से वह अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। यदि आप भी आयुष्मान अटल योजना में आवेदन के लाभ, पात्रता, दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
Article Contents
अटल आयुष्मान योजना 2023
उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना प्रधामंत्री जी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना को आगे बढ़ाने के लिए शुरू की गई योजना है। जिसके माध्यम से सरकार आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवारों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगी, जिसके लिए आवेदक लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनवाया जाएगा, यह कार्ड एक परिवार के पाँच सदस्यों के लिए बनाया जाएगा जिसका लाभ प्रतियेक सदस्य को अलग-अलग दिया जाएगा। इसके लिए गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए सरकार द्वारा 600 केंद्रों की स्थापना की जाएगी। अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से सरकार का मुख्य लक्ष्य देश के 23 लाख परिवारों को सामान्य व गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु कवर कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करना है।
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई अटल आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकृत नागरिकों में अब तक एक वर्ष में एक लाख दस हजार मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जा चुका है, जिसके लिए सरकार द्वारा उपचार में 104.86 करोड़ रूपये का खर्च किया गया है, इसके साथ ही 27 हजार से अधिक कैंसर मरीजों को भी निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार प्राप्त हो सका है।
Atal Ayushman Yojana 2023: Details
योजना का नाम | अटल आयुष्मान योजना |
शुरू की गई | उत्तराखंड सरकार द्वारा |
साल | 2023 |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
योजना के लाभार्थी | राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवार |
उद्देश्य | निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाना |
इलाज की सुविधा | 5 लाख रूपये तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा |
आधिकारिक वेबसाइट | ayushmanuttarakhand.org |
अटल आयुष्मान योजना के लाभ एवं विशेषताएँ
योजना में पंजीकृत नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- अटल आयुषमान योजना की शुरुआत उत्तरखंड सरकार द्वारा राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए की गई है।
- योजना के माध्यम से नागरिकों को प्रतिवर्ष पाँच लाख रूपये तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ सामान्य व गंभीर बीमारियों के लिए प्राप्त हो सकेगी।
- इस योजना में पंजीकृत नागरिकों को स्वास्थ्य जाँच या इलाज के लिए गोल्डन कार्ड जारी किए जाएँगे, जिनके माध्यम से वह अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
- राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को गोल्डन कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान करने के लिए 600 केंद्रों के स्थापना की जाएगी।
- योजना के तहत स्थापित किए जाने वाले स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा मेडिकल कॉलेजों, जिला उपजिला चिकित्सालय, तहसील, विकास खडं कार्यालय में प्राप्त हो सकेगी।
- अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 23 लाख परिवारों को इलाज के लिए स्वस्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- पंजीकृत नागरिकों को स्वास्थ्य उपचार के लिए योजना के अंतर्गत एम्पैनल्ड राज्य के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में ही निःशुल्क सुविधाएँ प्राप्त होंगी, जिसके लिए उन्हें अपना गोल्डन कार्ड और आधार कार्ड साथ लेकर जाना होगा।
- योजना के माध्यम से गरीब परिवार भी बिना किसी आर्थिक समस्या के अपना इलाज अस्पतालों से करवा सकेंगे और एक स्वास्थ जीवन यापन कर सकेंगे।
योजना में इन बीमारियों के लिए इलाज के लिए मिलेगा लाभ
राज्य सरकार द्वारा अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से नागरिकों को कुल 1,350 प्रकार की स्वास्थ्य बीमारियों को इलाज के लिए चिह्नित किया गया है, जो कुछ निम्नानुसार है।
रोग अवस्था/बिमारी की जानकारी | पैकेजों की संख्या |
हड्डी रोग | 114 |
हृदय रोग | 130 |
नेत्र रोग | 42 |
महिला रोग | 73 |
नाक कान गला रोग | 94 |
मूत्र रोग | 161 |
शल्य रोग | 253 |
न्यूरो सर्जरी, न्यूरो रेडियोलॉजी एवं प्लास्टिक सर्जरी, बर्न रोग | 115 |
दन्त रोग | 09 |
बाल रोग | 156 |
मेडिकल रोग | 70 |
कैंसर रोग | 112 |
अन्य | 21 |
अटल आयुष्मान योजना की पात्रता
योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आयुष्मान योजना में आवेदन करने वाले नागरिक उत्तराखंड के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले या आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवार गोल्डन कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
- आवेदक लाभार्थी को उपचार के समय गोल्डन कार्ड और आधार कार्ड साथ में रखना आवश्यक है।
- सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में सम्मिलित नागरिक अटल आयुष्मान योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
Atal Aysuhman Yojana के दस्तावेज
अटल आयुष्मान योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेजों के योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, इसके लिए सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैन कार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
अटल आयुष्मान योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
अटल आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो नागरिक योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया घर बैठे ही ऑनलाइन अपने मोबाइल ऐप या इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- योजना में आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले आयुषमान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको I am eligible के विकल्प पद क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज में आपको लॉगिन फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, अब ओटीपी को बॉक्स में दर्ज करके आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज में आपको राज्य का चयन करके कैटेगरी में राशन कार्ड का चयन करना होगा।
- राशन कार्ड का चयन करके आप राशन कार्ड नंबर दर्ज करके Search के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर परिवार की पात्रता विवरण खुलकर आ जाएगा।
- आवेदक लाभार्थी विवरण देखने के बाद सीएससी केंद्र के माध्यम से कार्ड का प्रिंटआउट निकलवा सकेंगे।
- यदि आपका नाम सूची में शामिल किया गया है तो आप विवरण प्राप्त करें विकल्प पर क्लिक करके एच.एच.आई.डी नंबर। आर.एस.बी.वाई.यू.आर.एन के साथ एसएमएस प्राप्त कर सकेंगे।
- सूची में नाम होने पर आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा, योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को किसी भुगतान या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।
- आवेदक लाभार्थी पहचान के लिए किसी भी सार्वजनिक अस्पताल या सूची बद्ध अस्पताल जा सकते हैं। जिसमे यदि आपका या आपके परिवार का विवरण वेबसाइट पर प्राप्त हो जाता है, तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी।
- जिसके बाद लाभार्थी अपना आरोग्य या गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र जा सकेंगे।
मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया
आवेदक योजना में मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके भी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। जिसके लिए वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकेंगे।
- मोबाइल ऐप डाउनलोड के लिए आवेदक को अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा।
- अब आपको सर्च बॉक्स में अटल आयुष्मान योजना उत्तराखंड योजना टाइप करके सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर मोबाइल पर मोबाइल ऐप खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको Install के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इनस्टॉल पूरा होने के बाद मोबाइल ऐप आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगा।
- इस तरह आपके मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
अटल आयुष्मान योजना 2023 ऑफलाइन कार्ड बनाने की प्रक्रिया
आयुष्मान योजना के तहत ऑफलाइन माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदक को सबसे पहले अपने क्षेत्र के नजदीकी सरकारी चिकित्सालय या सामुदायिक सेवा केंद्र जाना होगा।
- आवेदक को चकित्सा केंद्र या सरकारी चिकित्सालय में अपने साथ सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज जैसे राशन कार्ड और आधार कार्ड साथ लेकर जाना होगा।
- यहाँ केंद्र में आवेदक को अपने दस्तावेजों और कार्ड बनवाने के लिए 30 रूपये का आवेदन शुल्क राशि एजेंट को देनी होगी।
- जिसके बाद एजेंट द्वारा आपका पंजीकरण पूरा कर दिया जाएगा और कुछ समय बाद आपको आपके गोल्डन कार्ड प्राप्त हो जाएँगे।
हॉस्पिटल लिस्ट देखने की प्रक्रिया
योजना के अंतर्गत शामिल किए गए हॉस्पिटल की लिस्ट देखने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- एम्पैनल्ड हॉस्पिटल की लिस्ट देखने के लिए आवेदक सबसे पहले आयुषमान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Empanelled के सेक्शन में Empanelled Hospitals List के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर उत्तराखंड अटल आयुष्मान हॉस्पिटल लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
- यहाँ आप अपने नजदीकी अस्पतालों की सूची चेक कर सकेंगे।
शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
अटल आयुष्मान योजना से संबंधित किसी तरह की जानकारी या समस्या होने पर आवेदक इसकी शिकायत भी पोर्टल पर दर्ज करवा सकते हैं, इसके लिए वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- आवेदक सबसे पहले आयुषमान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Beneficiary Complaints Box के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर शिकायत दर्ज करने के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शिकायत का विषय, विवरण कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- सारी जानकारी भरकर आपको सर्च करें के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपकी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
अटल आयुष्मान योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
अटल आयुष्मान योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ देने के लिए शुरू की गई योजना है।
योजना में आवेदन के लिए आवेदक आयुषमान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट ayushmanuttarakhand.org पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना में आवेदन करने वाले नागरिकों को गोल्डन कार्ड प्रदान किए जाएँगे, जिसके माध्यम से उन्हें प्रतिवर्ष पाँच लाख रूपये तक का स्वास्थ्य चिकित्सा की सुविधा एम्पैनल्ड अस्पतालों से निःशुल्क प्राप्त हो सकेगी।
योजना में आवेदन के लिए आवेदक नागरिक उत्तराखंड के स्थाई निवासी होने चाहिए, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हों और सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में सम्मिलित नहीं हैं वह सभी योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
AAY से संबंधित कोई जानकारी या समस्या होने पर आवेदक इसके हेल्पलाइन नंबर: 0135-2609522 पर संपर्क कर सकते हैं।
अटल आयुष्मान योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और इसकी आवेदन प्रक्रिया के आरम्भ होने की जानकारी भी जल्द ही आपको प्रदान करवा देंगे, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।