असम राइफल भर्ती 2022 – Assam Rifles Bharti

असम राइफल्स का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 104 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गयी है अगर आप चाहे तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो असम राइफल्स आवेदन प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू की गयी है।आप असम राइफल्स भर्ती में 4 जुलाई तक आप आवेदन कर सकते है। असम राइफल्स भर्ती में देश के सभी महिला, पुरुष आवेदन कर सकते है।आज हम आपको बताने जा रहे है असम राइफल्स के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है। असम राइफल्स क्या है Assam rifles में आवेदन करने के लिए क्या एज लिमिट होनी चाहिए आवेदन करने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए। असम राइफल्स पोर्टल पर आवेदन कैसे करें तो आइये जानते है। अगर आप भी जानने के इच्छुक है तो आप हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे जिससे आपको जानकारी मिल सके।

असम राइफल भर्ती 2022 - Assam Rifles Bharti
असम राइफल भर्ती 2022 – Assam Rifles Bharti

Assam Rifles Recruitment 2022

अब हम आपको एक टेबल दे रहे है, जिसके माध्यम से हम आपको महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है यह टेबल हमने आपको आपकी सुविधा के लिए दिया है जिससे आप इस टेबल को संक्षिप्त रूप में पढ़ सके।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
आर्टिकल का नाम असम राइफल्स भर्ती
वर्ष 2022
लाभ के इच्छुक देश के सभी नागरिक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन अंतिम तिथि 4 जुलाई
ऑफिसियल वेबसाइट assamrifles.gov.in
पीडीएफ डाउनलोड करें

असम राइफल्स भर्ती में एज लिमिट

Assam Rifles में आवेदन करने के लिए आपकी कम से कम उम्र आपकी 18 वर्ष होनी चाहिए। जनरल ओबीसी केटेगिरी में आने वाले लोगो को 5 साल की छूट दी जाती है एसटीएससी में आने वाले लोगो को 10 साल की छूट दी जाती है। यदि आप जनरल,ओबीसी केटेगिरी में है तो 1 अगस्त 2022 को 18 से 28 वर्ष के बीच में होना चाहिए आपका बर्थ 1 अगस्त सन 1994 से पहले का होना चाहिए आपकी जन्म की तारीख 1 अगस्त से 20 अगस्त के बाद की नहीं होनी चाहिए अगर आप एसटीएससी केटेगिरी के अंतर्गत आते है तो स्थिति में आपकी उम्र 1 अगस्त 2022 को 18 वर्ष से 33 वर्ष होनी चाहिए आपका बर्थ 1 अगस्त 1989 से पहले का होना चाहिए आपकी जन्म तारीख 1 अगस्त से 20 अगस्त तक होनी चाहिए।

भर्ती में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता

अगर आप असम राइफल्स में आप भर्ती होना चाहते है तो आपका किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से आपका 10 वी पास होना अनिवार्य है, तभी आप भर्ती में आवेदन कर सकेंगे साथ ही साथ आपने कोई भी नेशनल गेम्स में भाग लिया हो और आपके पास नेशनल गेम्स का सर्टिफिकेट हो।

फिजिकली स्टेंडर्ड टेस्ट की जानकारी (असम राइफल्स )

अब हम आपको जानकारी देने जा रहे है केटेगिरी के अनुसार असम राइफल्स में भर्ती होने के लिए क्या क्या रिवायर्मेंट है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
केटेगिरी राज्य क्षेत्र हाइट मेल- हाइट फीमेल चैस्ट साइज पुरुष न्यूनतम अधिकतम
ऑल केटेगिरी पूरे भारत के लिए मेल 170 सेंटीमीटर फीमेल 157 सेंटीमीटर 5 सेंटीमीटर अधिकतम 80 सेंटीमीटर
सिड्यूल से रिलेटेड सभी लोगो के लिए मेल 162.5 फीमेल 150 सेंटीमीटर 5 सेंटीमीटर मीटर अधिकतम 76 सेंटीमीटर
उत्तरपूर्वी राज्य पूर्वोत्तर राज्य वामपंथी सिड्यूल कास्ट के लोगो के लिए मेल 160 सेंटीमीटर फीमेल 147.5 सेंटीमीटर 5 सेंटी मीटर अधिकतम 76 सेंटीमीटर
गढ़वाली मराठी कुमाऊँनी डागरा से रिलेटेड लोगो के लिए असम हिमांचल प्रदेश जम्बू यूटीएसआर कश्मीर लद्दाक मेल 165 सेंटीमीटर फीमेल 155 सेंटीमीटर 5 सेंटीमीटर अधिकतम 78 सेंटीमीटर
उत्तर से आने वाले सभी उमीदवारो के लिए पूर्व का राज्य अरुणांचल मणिपुर मेघालय नागालैंड मेल 162 .5 फीमेल 152 .5 5 सेंटीमीटर अधिकतम 80 सेंटीमीटर
गोरखा प्रादेशिक के लोग मेल 157 फीमेल 152 .5 5 सेंटीमीटर अधिकतम 77 सेंटीमीटर
  • असम राइफल्स में भर्ती होने वाली महिलाओ को छाती की माप की कोई लागू नहीं की गयी है सभी महिलाओ के निर्धारित समय से पहले दस्तावेज जमा कराने होंगे उसके बाद आपको जनरल कैटगिरो के तहत रखा जायेगा।
  • फिजिकल टेस्ट पास करने वाले लोगो को फ्री ट्रायल देना होता है।

आवेदन करने हेतु पात्रता की जानकारी

आवेदन करने के लिए किन किन पात्रताओं का होना आवश्यक है।

  • 10 वी या 12 वी का सर्टिफिकेट के नागरिक भर्ती के पात्र होंगे।
  • असम राइफल्स में आवेदन करने के लिए आपको किसी भी नेशनल गेम्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए अगर आपके पास नेशनल लेवल गेम्स का सर्टिफिकेट नहीं होगा तो आप भर्ती में आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।
  • एसटी,एससी, अदर बेकवर्ड वर्ग के अंतर्गत आने वाले लोगो को छूट के अनुसार फिक्स किये गए प्रारूप के अनुसार उन्हें डॉक्युमेंट जमा कराने होंगे आपको उसके बाद जनरल केटेगिरी के अंतर्गत माना जायेगा।
  • हेनिकेप्ट लोग इस भर्ती के पात्र नहीं होंगे।
  • अगर फिजिकली टेस्ट और फ्री ट्रायल के समय लेडिस प्रेग्नेंट होती है तो इस स्थिति में महिला का फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा।

नोट अगर आप समय से नियम शर्तो को पालन नहीं करते है तो इस स्थिति में आपका फार्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा।

Assam rifles Recruitment एप्लीकेशन शुल्क

  • जनरल ओबीसी केटेगिरी में आने वाले लोगो को मात्र 100 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा।
  • एसटी ऐसी के अंतर्गत आने वाले लोगो को और महिलाओ को कोई भी एप्लीकेशन शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया

अब हम आपको बता दे आपको आवेदन शुल्क कैसे जमा कराना होगा। आवेदन शुल्क जमा कराने के लिए जनरल ओबीसी केटेगिरी में आने वाले लोगो को शुल्क एसबीआई के एक्टिव अकाउंट को 37088046712 में भर्ती ब्रांच हेडक्वाटर डीजीआर शिलांग 793010 ब्रांच FSC कोड़ SBINOOI3883 पर ऑनलाइन माध्यम से जमा कराना होगा।

असम राइफल्स भर्ती में आवेदन कैसे करें

असम राइफल्स भर्ती में आप आवेदन आप ऑफिसियल साइट assamrifles.gov.in/onlineapp के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • असम राइफल भर्ती फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले असम राइफल की आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in/onlineapp पर जाएँ।
  • अब आये हुए पेज पर (जैसे नीचे तस्वीर में दिखाया है) भर्ती सेलेक्ट करें फिर स्टेट और बाकी जानकारिया भरने के बाद I Agree पर क्लिक करें।
    assam rifles bharti online form kaise bhare
  • अब अगले पेज पर आपका अप्लाई फॉर्म खुल के आ जायेगा, इसमें मांगी गयी जानकारी भरें, और सब्मिट कर दें। असम राइफल भर्ती 2022 - Assam Rifles Bharti
  • इस तरह से आप असम राइफल भर्ती का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।

असम राइफल्स के कर्मचारियों को सैलरी कितनी मिलेगी

Assam राइफल्स की अगर बात की जाए तो असम राइफल्स के कर्मचारियों को पे स्केल और अन्य भत्ता 7 वे सीपीसी के अनुसार दिया जाता है।

आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको काफी पसंद आयी होगी। आर्टिकल के माध्यम से आपको काफी जानकारी मिली होगी। अगर आप भी इस आर्टिकल से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताये जिससे आपको जानकारी मिल सके।

असम राइफल्स भर्ती से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

असम राइफल्स क्या है ?

असम राइफल्स पुलिस फोर्स है इसे कछार लेवी के से जाना जाता था अब इसे असम राइफल्स के नाम से जाना जाता है।

कैटेगिरी के अनुसार नागरिको को कितने साल की छूट दी जाती है ?

जनरल ओबीसी में आने वाले लोगो को 5 साल की छूट दी जाती है जबकि एसटीएससी में आने वाले लोगो को 10 साल की छूट दी जाती है।

आवेदन करने के लिए आपकी शिक्षा क्या होनी चाहिए ?

आवेदन करने के लिए आपका 10 वी पास अनिवार्य है।

Assam rifles में कौन -कौन लोग इसमें आवेदन कर सकते है ?

देश के सभी नागरिक महिला पुरुष इसमें आवेदन कर सकते है।

क्या Assam rifles में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है ?

जी हाँ अगर आप असम राइफल्स में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है पोर्टल के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

असम राइफल्स पोर्टल का हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?

असम राइफल्स पोर्टल का हेल्पलाइन नम्बर 0364-2585118 ,0364 -2585119 ,8258923003 है।

हेल्पलाइन नम्बर

अगर आप इस आर्टिकल से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है या आपके कोई डाउट्स है तो आप हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है या आप ईमेल भी कर सकते है हेल्पलाइन नम्बर 0364-2585118 ,0364 -2585119 ,8258923003 ईमेल आईडी [email protected] पर सम्पर्क करें जिससे आपको मिल सके।

Leave a Comment