AIR Hostess – 12th पूरा करने के बाद अक्सर छात्राओं के मन में ये सवाल रहता है कि वे कौन सा कोर्स चुने जिस से उनके सपने पूरे हो सके। अगर आप भी कोई ऐसा कोर्स ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं air hostess course, air hostess training fees, air hostess courses after 12th इन सभी की पूरी जानकारी। अगर आप भी आसमान में उड़ने का सपने देखते हैं तो एयर होस्टेस का करियर आपके सपनों में पंख लगा सकता है। वक्त अब बदल चुका है भारतीय लड़कियां अब आसमानों में अपनी सफलता की कहानियां लिख रही हैं। हमेशा से एयर होस्टेस डिमांडिंग करियर रहा है। हर साल हजारों लड़कियां एयर होस्टेस बनने का सपना देखती हैं।
डॉक्टर (Doctor) कैसे बने – How to Become a Doctor, Career in MBBS
यह भी देखें:- How To Join CRPF After Class 12th
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
लड़कियों के लिए एयर होस्टेस बनना एक शानदार करियर विकल्प होता है। क्यूंकि एयर होस्टेस को न केवल अच्छा वेतन मिलता है बल्कि उन्हें दुनियाभर के अलग-अलग जगह घूमने और लोगों से मिलते का मौका मिलता है। वैसे यह जॉब पाना इतना आसान नहीं होता है। इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ लड़कियों को सुंदरता और अपनी हेल्थ का भी ध्यान रखना पड़ता है। एयरलाइन इंडस्ट्री के बढ़ते स्वरुप के कारण आज एयर होस्टेस की डिमांड में भी काफी वृद्धि हुई है। कैरियर के लिहाज से यह काफी उभरती फील्ड है। घरेलु एयरलाइन के साथ-साथ ही अंतरास्ट्रीय एयरलाइन्स में भी बहुत से अवसर मौजूद है
Article Contents
एयर होस्टेस किसे कहते हैं ?
अगर आपने हवाई जहाज का सफर किया है तो अपने देखा होगा, जिस विमान में आप यात्रा कर रहे हैं. उसमे आपकी किसी भी सहायता के लिए कुछ स्टाफ मेंबर मौजूद होते हैं जो आपको सर्विस देते हैं उन्हें ही air hostess कहा जाता है। इनकी ख़ास ड्रेस से आप इन्हें पहचान सकते हैं। हालाकिं ये विमान की कंपनी और देश के अनुसार अलग-अलग होते हैं। air hostess हवाई जहाज पर बैठे हर यात्री को सुरक्षा प्रक्रिया और आपातकालीन नियमों को समझाती हैं। ये लोग हवाई जहाज से जुड़े किसी भी प्रकार की परेशानियों को दूर करने में मदद करते हैं।
पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) कैसे बने ?
एयर होस्टेस बनने की योग्यता
एयर होस्टेस बनने के लिए आपको 12th पास होना ज़रूरी है। अगर अपने 12th पास करने के बाद कोई डिग्री कोर्स भी किया है या ग्रेजुएशन कम्पलीट कर लिया है तो आपके लिए ये भी बेस्ट है क्यूंकि आपकी वरीयता बढ़ जायगी। आपको इस कोर्स में प्राथमिकता दी जाएगी। 12वीं पास आपका किसी भी सब्जेक्ट से हो सकता है इसके लिए आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स किसी भी बैकग्राउंड के स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं।
कोर्स का नाम | एयर होस्टेस |
योग्यता | किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12th पास अनिवार्य |
उम्र सीमा | 18 से 30 (ट्रेड के अनुसार अलग-अलग) |
प्रवेश प्रक्रिया | रिटन, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू |
एयर होस्टेस बनने के लिए आयु सीमा
आप अगर एयर होस्टेस बनना चाहते हैं तो इसके लिए उम्र सीमा भी निर्धारित की जाती है। जानकारी के अनुसार आपकी उम्र कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 30 साल होनी चाहिए और आप शादीशुदा न हों। हालाँकि कुछ कंपनियां शादीशुदा महिलाओं को भी मौका देती है पर उसमे भी बहुत सारे पैरामीटर्स होते हैं, परन्तु अधिकतर कुवारी लड़कियों को इस पोस्ट में अप्लाई करने का मौका दिए जाता है।
आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) कैसे बने – How to become an IPS officer
एयर होस्टेस बनने की शारीरिक योग्यता
- शारीरिक बनावट अच्छी होनी चाहिए।
- चेहरा क्लीन होना चाहिए।
- फेस कट अच्छा होना चाहिए।
- आँखें बिलकुल स्वस्थ होनी चाहिए।
- आँखों में कलर ब्लाइंडनेस नहीं होना चाहिए।
- वजन 50 किलो से ऊपर होना चाहिए।
- लम्बाई 155 सेंटीमीटर से ज्यादा होनी चाहिए।
- शरीर पर कोई टैटू नहीं होना चाहिए।
- कम्युनिकेशन अच्छा होना चाहिए हिंदी, इंग्लिश दोनों भाषाओं में।
एयर होस्टेस कोर्सेस (air hostess course)
air hostess course: अगर आप एयर होस्टेस में करियर बनाना चाहते हैं तो आपका 12th कम्पलीट होना चाहिए। एयर होस्टेस का कोर्स करके इसमें करियर बनाने के लिए आपके पास ये सभी रास्ते हैं। आप इनमें से को एक कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं।
- डिग्री कोर्स
- डिप्लोमा कोर्स
- सर्टिफिकेट कोर्स
एयर होस्टेस के कार्यक्षेत्र
- एयर होस्टेस मैनेजमेंट सर्विस
- केबिन क्रू / फ्लाइट अटेंडेंट
- एविएशन कस्टमर सर्विस
- एयरलाइन हॉस्पिटैलिटी
- एविएशन मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी
एयर होस्टेस कैसे बने ? (Airhostess Kaise Bane)
एयर होस्टेस बनने के लिए आपको सभी रिक्रूटमेंट प्रोसेस से गुजरना होता है जोकि एयरलाइन्स द्वारा आयोजित किये जाते हैं। आपके मन में ये सवाल होगा कि अपने अंदर एयर होस्टेस बनने की स्किल और क्वालिटीज़ विकसित की जाय जिससे एयर होस्टेस की परीक्षा पास की जाय। जवाब यह है कि आप किसी इंस्टिट्यूट में एयर होस्टेस एविएशन के कोर्स में एडमिशन लें। जिसके बारे में इस पोस्ट में बात की जा रही है। आजकल बहुत से ऐसे इंस्टिट्यूट हैं जो एयर होस्टेस बनने की पूरी ट्रेनिंग देते हैं। आप भी किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले के अपनी ट्रेनिंग पूरी कर सकते हैं।
ये इंस्टिट्यूट सर्टिफिकेट, डिग्री, डिप्लोमा आदि कोर्स उपलब्ध कराते हैं। किसी भी एक कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है। इसके अलावा समय-समय पर कुछ एयरलाइन्स एयर होस्टेस के लिए आवेदन भी आमंत्रित करती हैं। कुछ एयरलाइन्स स्क्रीन टेस्ट और एप्टीटूट टेस्ट भी लेती हैं। इन टेस्टों में धैर्य का पता लगाया जाता है, ये पता लगाने की कोशिश की जाती है कि विपरीत परिस्थितियों में भी आपको गुस्सा ना आए और सिचुएशन को हैंडल करने की क्षमता आप में कितनी है।
CA का फुल फॉर्म व सीए कैसे बने की पूरी जानकारी।
एयर होस्टेस (air hostess) ट्रेनिंग फीस
एयर होस्टेस के कोर्स फीस की बात की जाए तो ये निर्भर करता है कि आपने किस कोर्स में एडमिशन लिया है। यदि आपने सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लिया है तो फीस कम लगती है और यदि आपका डिग्री कोर्स या फिर डिप्लोमा कोर्स है तो इसमें फीस सर्वाधिक होती है। सर्टिफिकेट कोर्स में लगभग 50000 रूपये लगते हैं और यही डिग्री कोर्स या फिर डिंप्लोमा कोर्स की बात करें तो इसमें 150000 रूपये तक की फीस लग जाती है। किसी-किसी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में स्कोलरशिप भी मिलती है। जिससे आप काम खर्च में इस कोर्स को कर सकते हैं।
समीक्षा अधिकारी क्या होता है | RO (Review Officer) कैसे बने?
भारत में टॉप एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
- एयर होस्टेस अकेडमी , नई दिल्ली
- फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयर होस्टेस, दिल्ली
- एयर होस्टेस अकेडमी, बैंगलोर
- राजीव गाँधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ एरोनॉटिक्स, जयपुर
- एयर होस्टेस अकेडमी, चंडीगढ़
- यूनिवर्सल एविएशन अकेडमी, चेन्नई
- किंगफ़िशर ट्रेनिंग अकेडमी, मुंबई
- एयर होस्टेस अकेडमी, मुंबई
एयर होस्टेस (air hostess) सैलरी
एयर होस्टेस का कोर्स पूरा करने के बाद जब आप एयर लाइन्स में जॉब करते हैं तो आपकी शुरुआती सैलरी कंपनी पर निर्भर करती है। आपको स्टार्टिंग में 25000 से 40000 रुपए प्रतिमाह मिल सकते हैं और अगर आपके पास अनुभव है तो आपकी सैलरी 60000 से लेकर 1.30 लाख तक हो सकती है। विदेशी एयरलाइन्स कंपनियां अपने कर्मचारियों को प्रतिमाह 2.5 लाख से 3 लाख रूपये तक देती है। इसके साथ ही अन्य भत्ते और इंस्युरेन्स भी मिलते हैं। एयर होस्टेस की जॉब की अवधि ज्यादा लम्बी नहीं होती, 7 से 10 साल के बाद इसमें प्रमोशन मिल जाता है तथा सीनियर पोजीशन मिल जाती है।
योग में करियर कैसे बनाएं- यहां है अवसरों की भरमार
एयरलाइन्स जिनमें एयर होस्टेस को जॉब मिलती है
- इंडियन एयरलाइन
- जेट एयरवेज
- गो एयर
- स्पाइस जेट एयरलाइन
- इंडिगो एयरलाइन
- विस्तारा एयरलाइन
- एयर इंडिया
- ब्रिटिश एयरवेज
- क़तर एयरवेज
air hostess course से सम्बंधित प्रश्न
अगर आप एयर होस्टेस बनने के लिए डिप्लोमा कोर्स का चयन करते हैं तो इसका टाइम 1 साल का होता है और अगर आप डिग्री कोर्स का चयन करते हैं तो इसका टाइम पीरियड 3 साल का होता है। अब आप अपने समय और फीस के अनुसार इसका चयन कर सकते हैं।
अगर आप एयर होस्टेस में करियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इण्टर पास होना चाहिए और आपको योग्यता की पूरी डिटेल्स ऊपर के पोस्ट में मिल जाएगी।
एयर होस्टेस बनने के लिए फीस डिग्री, डिप्लोम और सर्टिफिकेट की अलग-अलग होती है। ये मान के चलिए 50000 से 150000 तक हो सकती है।
इसमें तीन प्रकार के कोर्स होते हैं –
1. डिग्री कोर्स
2. डिप्लोमा कोर्स
3. सर्टिफिकेट कोर्स
एयर होस्टेस का कोर्से 12 महीने से लेकर 3 साल तक का होता है। यह आपके कोर्स के चयन पर डिपेंड करता है कि आप कौन सा कोर्स करते हैं।
हाँ एयर होस्टेस का कोर्स करने के बाद विदेश जाने के बहुत से अवसर मिलते हैं।