Aadhaar Self Update | Change Name, Date of Birth, Address Online @ Aadhaar Self Service Update Portal

आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो हर जगह काम आता है। आजकल के समय में आधार कार्ड सबसे ज्यादा जरूरी है लगभग हर चीज से आधार कार्ड लिंक्ड है। ऐसे में यह भी जरुरी है की हमारी हर एक डिटेल सही हो आधार कार्ड में इसी को देखते हुए UIDAI (UNIQUE IDENTIFICATION AUTHORITY OF INDIA) ने एक नई शुरुवात की है पहले के जैसे अब फिर से हम आधार कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन या आधार अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए अब आपको ना ही AADHAR APPOINTMENT BOOKING की जरुरत है और ना ही AADHAR SEVA KENDRA या AADHAR ENROLLMENT CENTRE जाने की। इस नए पोर्टल Aadhaar Self Update SERVICE PORTAL की बदौलत अब आप अपने आधार कार्ड में स्वयं ही संशोधन ऑनलाइन कर सकते है।

Aadhaar Self Update | Change Name, Date of Birth, Address Online @ Aadhaar Self Service Update Portal
Aadhaar Self Update | Change Name, Date of Birth, Address Online
आर्टिकल AADHAR CARD ONLINE CORRECTION
किसने शुरू किया AADHAR AUTHORITY UIDAI के द्वारा
उद्देश्य आधार कार्ड धारको को ऑनलाइन करेक्शन की सुविधा प्रदान करना
लाभार्थी भारत के सभी आधार कार्ड धारक
लाभ ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, जेंडर, एड्रेस एंड लैंग्वेज बदलने की सुविधा
अनिवार्य ऑनलाइन करेक्शन करने के लिए आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य
ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in

Aadhaar Self Update क्या-क्या किया जा सकता है।

  1. NAME :- इस पोर्टल की मदद से अब आप अपने आधार कार्ड में अपना नाम घर बैठे बदल सकते है।
  2. DATE OF BIRTH :- AADHAR SELF SERVICE UPDATE PORTAL (SSUP) की मदद से अब आप अपने आधार कार्ड में अपनी जन्म तिथि भी सुधार या बदल सकते है।
  3. GENDER :- आप अपने आधार कार्ड में जेंडर भी बदल सकते है AADHAR SELF SERVICE UPDATE PORTAL ( SSUP) के माध्यम से।
  4. ADDRESS :- आधार कार्ड में एड्रेस ऑनलाइन अपडेट करना कभी बंद नहीं हुआ था लेकिन इस सुविधा को भी इस पोर्टल में जोड़ा गया है। यानी आप अपना एड्रेस इस पोर्टल में भी अपडेट कर सकते है।
  5. LANGUAGE :– इस पोर्टल की मदद से आप अपने आधार कार्ड में लैंग्वेज भी बदल सकते हो।

आधार सेल्फ सर्विस पोर्टल के लाभ

  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा शुरू किये गए इस अपडेट से सबसे ज्यादा लाभ आधारकार्ड धारको को मिलेगा ।
  • अब आधार कार्ड धारको को आधार कार्ड में संशोधन के लिए अब बैंक के आधार सेवा केंद्र के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे।
  • अब अपना समय लम्बी लाइनों और टाइम टेकन प्रोसेस के लिए बर्बाद करने की जरूरत नहीं है आधार करेक्शन के लिए।
  • अगर आधार कार्ड धारक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड है तो वो आसानी से aadhar self service portal पे जाकर आधार कार्ड अपडेट के लिए रिक्वेस्ट दर्ज कर सकता है और ऑनलाइन दस्तावेज अपडेट कर घर बैठे करेक्शन कर सकता है।

AADHAR CARD ONLINE CORRECTION करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना होगा।

  • आप अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन फिलहाल सिर्फ NAME,DATE OF BIRTH,GENDER,ADDRESS,LANGUAGE का ही करेक्शन कर सकते है।
  • आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट या करेक्ट करने से पहले आधार कार्ड का मोबाइल से लिंक होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक होने की स्तिथि में ही आप पोर्टल पर अपना आधार नंबर दर्ज करेंगे और भेजे गए OTP को दर्ज कर आप AADHAR SELF SERVICE UPDATE PORTAL(SSUP) को लॉगइन कर Aadhaar Card Correction की प्रक्रिया को आगे बढ़ा पाएंगे ।
  • आधार कार्ड में करेक्शन करते वक़्त आप किस प्रकार के करेक्शन कर रहे हो उस हिसाब से आपको उन दस्तावेज का चयन करना होगा और उन दस्तावेजों को अपलोड भी करना होगा।
  • आपके द्वारा अपडेट किये गए दस्तावेजों के हिसाब से ही आधार कार्ड में आगे का करेक्शन हो पाएगा।

AADHAR CARD ONLINE CORRECTION कैसे करे

  • आपको सबसे पहले AADHAR SELF SERVICE PORTAL (SSUP) की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाए।
  • AADHAR SELF SERVICE PORTAL (SSUP) की वेबसाइट पे जाते ही आपके सामने होमपेज खुलकर आजाएगा।
  • अब जैसे ही आप MY AADHAR के ऑप्शन पर जाएगे आपके सामने कई सारे विकल्प खुलकर आजाएगा।
  • आपको उनमेसे UPDATE DEMOGRAOHICS DATA AND CHECK STATUS के विकल्प पे जाना है
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर ,CAPTCHA CODE और OTP दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने सब आधार कार्ड से जुड़े विकल्प खुलकर आ जाएगे कुछ इस तरह –
  • अब इसके बाद आपको UPDATE AADHAR पर क्लिक करना होगा आपके सामने विकल्प खुलकर आ जाएंगे की आपको क्या अपडेट करना है।
  • अब जिस भी ऑप्शन में करेक्शन करना चाहते है उसको क्लिक करके प्रोसीड करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आजाएगा इसमें आप जो इनफार्मेशन सही करना चाहते है उसकी सही जानकारी लिखो और उसके लिए डाक्यूमेंट्स अपडेट करो।
  • यह सब करने के बाद आपको यहाँ पर अपडेट करने के लिए जो राशि मांगी गई होगी उसका भुगतान करो और फिर सबमिट कर दो।
  • राशि भुगतान करते वक़्त जो आपको स्लिप मिलती है उसको संभाल के रख लो क्युकी वो आपके आधार अपडेट स्टेटस चैक करने के काम आएगी।

आधार कार्ड में NAME कैसे चेंज करे ?

आप अपने आधार कार्ड में अपना नाम चेंज करवाना चाहते है या अपडेट करवाना चाहते है तो उसके 2 तरीके है पहला की आप खुद ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में NAME CORRECTION IN AADHAR करवा सकते है ऊपर दी गई प्रोसेस को पढ़कर आप आराम से नाम चेंज कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

और दूसरा तरीका है ऑफलाइन आप चाहे तो ऑफलाइन भी नाम बदलवा सकते है नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके –

  • सबसे पहले अपने AADHAR UPDATING CENTRE / NEAREST ENROLLMENT CENTRE में जाए।
  • अब AADHAR UPDATE का फॉर्म लेकर भरे।
  • जो भी आप अपने नाम में करेक्शन करना चाहते है उसको फॉर्म में सही से भरो।
  • अपने NAME CORRECTION IN AADHAR CARD करवाने के लिए आवश्यक फॉर्म के साथ संलग्न करे।
  • अपने आधार उपदेशन फॉर्म और संलग्न को aadhar enrollment centre / aadhar kendra में जमा करे।
  • वह पर उपस्थित आधार कार्ड ऑपरेटर और सुपरवाइजर आपके आधारकार्ड में सुधार करने के पश्चात आपको acknowledgement slip देगा।
  • अब आपको आधार कार्ड उपदेशन के लिए 50रु का शुल्क आधार कार्ड नामांकन केंद्र में जमा करना होगा।

आधार कार्ड में MOBILE NUMBER कैसे चेंज करे

अगर आप मोबाइल नंबर आधार कार्ड में ऑनलाइन चेंज करना चाहते है तो ऊपर आर्टिकल में दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा। और अगर आप ऑफलाइन मोबाइल नंबर चेंज करवाना चाहते है तो नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करो :-

  • सबसे पहले अपने AADHAR UPDATING CENTRE / NEAREST AADHAR ENROLLMENT CENTRE में जाए।
  • AADHAR UPDATE का फॉर्म लेकर भरे।
  • अब उस फॉर्म पर अपना नाम, आधार नंबर, NEW MOBILE NUMBER – मोबाइल नंबर कॉलम में भरो।
  • आपको आधार कार्ड पर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं है।
  • आधार कार्ड उपदेशन सेंटर पर मौजूद सुपरवाइजर अथवा ऑपरेटर आपके फॉर्म को अपने AADHAR CLIENT SOFTWARE पर FEED करेगा आवश्यक BIOMETRIC लेगा।
  • सारी प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपको एक पावती रसीद मिलेगी जिसपर आपके आधार कार्ड की अपडेशन संख्या उल्लेखित होगी।
  • आधार अपडेट करने के 50 रु आपको आधार कार्ड अपडेशन केंद्र में जमा करने होंगे।

अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ कैसे चेंज करे

अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है और आपको अपनी डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करनी है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से अपनी डेट ऑफ़ बर्थ अपने आधार कार्ड में चेंज कर सकते है उसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे otp आएगा बाकि की सारी प्रोसेस ऊपर आर्टिकल में दी गई है ।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अगर आप अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ ऑफलाइन चेंज करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़िए।

  • सबसे पहले अपने किसी नजदीकी AADHAR CARD UPDATION CENTRE या AADHAR CARD ENROLLMENT CENTRE पर जाए।
  • AADHAR CORRECTION FORM फील करे।
  • अपडेशन फॉर्म के साथ साथ वैध दस्तावेज को संलग्न करे।
  • फिर उसको आधार कार्ड ऑपरेटर और सुपरवाइजर द्वारा पूरा अपडेट करने के बाद आपको एक पावती रसीद दी जाएगी जिसपर 28 अंको की संख्या उपलब्ध होगी।
  • आपको आधार कार्ड सेंटर में अपडेट करने का 50 रु शुल्क देना होगा।
  • अपने ACKNOWLEDGEMENT SLIP पर उपस्थित 28 अंको की संख्या से आप आधार कार्ड में DOB अपडेट स्टेटस ऑनलाइन चैक कर सकते है।

AADHAR CENTER NEAR ME

  • अगर आपको अपने आस पास आधार कार्ड केंद्र या आधार एनरोलमेंट सेण्टर ढूंढ़ना है तो प्रोसेस को फॉलो करो।
  • आपको https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx इस वेबसाइट पे जाना होगा।
  • पास के आधार सेण्टर को सर्च करने के लिए आपके सामने 3 ऑप्शंस होंगे।
    • STATE
    • POSTAL(PIN )CODE
    • SEARCH BOX
  • यहां आप किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें, और मांगी गयी जानकारी भरें।
  • सब्मिट करने के बाद आपके सामने आपके नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी होगी।
आधार कार्ड GENDER अपडेट कैसे करे ?

अपने आधार कार्ड में GENDER अपडेट लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है में GENDER अपडेट करने के लिए किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है।

आधार कार्ड में अपडेट करने का क्या शुल्क होगा ?

ऑनलाइन पोर्टल में आधार कार्ड अपडेट करने का शुल्क 50 रु है। सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जेंडर चेंज करने के लिए मोबाइल OTP की जरुरत पढ़ती है।

ऑनलाइन आधार अपडेट करने पर कितना समय लगता है ?

अगर आपने ऑनलाइन आवेदन किया है तो आपको लगभग 15 दिन का समय लगेगा।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड न होने पर भी आधार ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है ?

यदि आपके आधार कार्ड में ACTIVE मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप ऑनलाइन कोई भी अपडेट नहीं कर सकते।

Leave a Comment